Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
जयपुर रैली: गौ माता के लिए राज्य माता का दर्जा मांग तेज भगवा हुंकार
DGDeepak Goyal
Sept 14, 2025 12:18:07
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED- :::::::::::::::::::::::::::::::: एंकर- गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर राजधानी जयपुर भगवा रंग में रंग गई। जलमहल से साधु-संतों ने भगवा ध्वज दिखाकर विशाल वाहन रैली का शुभारंभ किया। हजारों दोपहिया और चारपहिया वाहनों के काफिले में राम रथ सबसे आगे रहा, जिसके पीछे गौ माता की झांकी ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा। रैली का समापन आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान पर हुआ। :::::::::::::::::::::::::::: राजधानी में गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की मांग एक बार फिर गूंज उठी। युवा शक्ति मंच राजस्थान की ओर से निकाली गई विशाल भगवा वाहन रैली ने जयपुर के प्रमुख मार्गों को भगवामय कर दिया। तेज गर्मी में साधु-संतों ने जल महल से भगवा ध्वज दिखाकर रैली को रवाना किया, जिसके बाद राम रथ और गौ माता की झांकी ने पूरे काफिले को धार्मिक रंग दे दिया। इसे स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। आयोजकों का कहना है कि यह सिर्फ गाय को राज्य माता का दर्जा दिलाने की मांग नहीं है, बल्कि हिंदू राष्ट्र निर्माण के संकल्प को भी मजबूत करने की पहल है। रैली मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई और दंगा नियंत्रण वाहनों के साथ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए संगठन ने 1 हजार वालंटियर्स तैनात किए गए। मंच से साधु-संतों ने कहा की गाय को पशु सूची में देखना गोभक्तों के लिए वेदना है। जिसे माता कहा जाता है, उसे संविधान और आस्था के आधार पर राज्य माता का दर्जा मिलना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार ने यह कदम उठाया है, अब राजस्थान भी इसका अनुसरण करे। :::::::::::::::::::::::::::: वॉक थ्रू--दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर :::::::::::::::::::::::::::: वीओ-2-राजनीतिक दृष्टि से भी यह रैली अहम रही, क्योंकि इसमें साधु-संतों के साथ सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया। रैली आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान पर समाप्त हुई, जहां हिंदुत्व की जयघोष और गौ माता के जयकारों के बीच यह मांग जोर पकड़ती दिखी कि राजस्थान में जल्द ही गाय को राज्य माता का दर्जा दिया जाए। रैली में सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित कई साधु-संत और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजन में दोपहिया और चारपहिया वाहन शामिल रहे। :::::::::::::::::::::::::::: वीओ-3- रैली स्वामी लक्ष्मणानंद बलिदान दिवस के रूप में आयोजित की गई है। उद्देश्य केवल गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाना ही नहीं, बल्कि हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को मजबूत करना भी है। महाराष्ट्र की तरह राजस्थान में भी गौ माता को राज्य माता घोषित किया जाए। आयोजकों ने साफ किया कि उन्हें सरकार से धन या अनुदान की कोई मांग नहीं, बस इतना चाहते हैं कि जिस गाय को शास्त्रों और संविधान में विशेष स्थान दिया गया है, उसे राज्य माता का दर्जा मिले। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 14, 2025 14:02:30
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 14, 2025 14:02:01
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-छाण स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- छाण गांव में हनुमान प्रतिमा खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश, दोषियों की गिरफ्तारी की उठी मांग। एंकर:- सवाई माधोपुर जिले के छाण गांव के निकट हनुमानजी मंदिर में अज्ञात समाजकंटकों द्वारा मूर्ति खंडित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा। घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है और पुलिस प्रशासन से दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जा रही है आपको बता दे कि छाण गांव के पास पहाड़ी की तलहटी में स्थित खोहरा का हनुमानजी मंदिर में समाजकंटकों ने धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाई है। शनिवार सुबह ग्रामीण जब मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि हनुमान प्रतिमा और माताजी की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और आक्रोश का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वा, सीओ ग्रामीण पिंटू सिंह, खंडार थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह नाथावत छाण पुलिस चौकी इंचार्ज मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा ले रहें है। पुलिस ने मंदिर का मुआयना कर घटना संबंधी तथ्य जुटाए। मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के चलते हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मंदिर पहुंचे और एकजुट होकर समाजकंटकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। खबर - ग्रामीणों का कहना है कि छाण क्षेत्र में दोनों समुदाय आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं, लेकिन इस तरह की हरकतें माहौल बिगाड़ने की साजिश प्रतीत होती हैं। फिलहाल मंदिर पुजारी और हिंदू संगठनों की ओर से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ खंडार थाने में मामला दर्ज कराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इधर, गौसेवक दल, गणेश मंडल सहित कई संगठनों व ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि यदि मूर्ति खंडित करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। घटना से पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। बैकग्राउंड:- छाण गांव के निकट स्थित खोहरा हनुमान मंदिर लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है श्रद्धालु दूर दूर से दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते है और मनोतिया मांगते है ऐसे में समाज कंठको द्वारा धार्मिक आस्था को चोट पहुचाने वाली शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया जिसमें श्रद्धालुओं सहित स्थानीय ग्रामीणों, हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त है। प्रशानिक अधिकारी की वाइट नही। विजुअल /फोटो अटैच अटैच। बाइट- 1. जुनैद खान स्थानीय निवासी(ब्लैक टीशर्ट) बाइट 2. रामविलास मीणा गणेश मंडल अध्यक्ष छाण (सिर पर कैप) बाइट 3. लक्ष्मीकांत सैनी, मंदिर पुजारी (पिंक शर्ट) बाइट-4 लखन सिंह गुर्जर, गौसेवक दल (सफेद टीशर्ट)
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 14, 2025 14:00:58
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर रूमित ठाकुर का बयान आया सामने. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार और खेल मंत्रालय द्वारा भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच करवाने का निर्णय इस देश की जनता की भावनाओं के साथ किया गया सीधा विश्वासघात है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जो बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं पूरे देश को यह भरोसा दिलाया था कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समाप्त नहीं करता और भारत को लहूलुहान करने की अपनी नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आता, तब तक भारत-पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट मैच नहीं होगा। लेकिन हाल ही में पहलगाम में निर्दोष भारतीयों को गोलियों से भूनकर पाकिस्तान ने एक बार फिर अपने खूनी इरादों का प्रमाण दिया। इन शहीदों के लहू की आहट अभी देश भूल भी नहीं पाया था कि उसी समय भारत सरकार और अनुराग सिंह ठाकुर ने अपनी मजबूरियों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का निर्णय लिया। भारतीय जनता पार्टी ने सिंदूर और भावनाओं की राजनीति कर देश को वर्गों में बाँटने का कार्य किया और अब उसी सिंदूर का अपमान करते हुए भारतीयों की आस्था और देशभक्ति की भावनाओं को रौंदा जा रहा है. आज देश यह जानना चाहता है कि ऐसी कौन-सी मजबूरी है, जिसने मोदी सरकार और अनुराग सिंह ठाकुर को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने पर विवश कर दिया? जबकि सबको विदित है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का अध्यक्ष कोई और नहीं, बल्कि गृह मंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह है। क्या यह निर्णय जनता की भावनाओं के विपरीत व्यक्तिगत और राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए लिया गया. राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी भारत सरकार से यह स्पष्ट करने की मांग करती है कि शहीदों की शहादत और जनता के विश्वास को ताक पर रखकर पाकिस्तान से खेलना आखिर किन दबावों या सौदों का परिणाम है। बाइट- रूमित सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी.
0
comment0
Report
SMSanjay Mohapatra
Sept 14, 2025 14:00:25
Puri, Odisha:Child_marriage () ବାଲ୍ୟ ବିବାହ ବନ୍ଦ କରିବା ପାଇଁ ବିଶ୍ୱ ଅନ୍ତଃ ବିଶ୍ୱାସ ଶପଥ ପାଠ ସପ୍ତାହ ପୁରୀ ସିଂହଦ୍ୱାର ଠାରେ ପାଳିତ ହୋଇଛି.ସେପ୍ଟେମ୍ବର ୧୨ରୁ ୧୪ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ଏହି ଶପଥ ସପ୍ତାହ ଆଜି ଶେଷ ହୋଇଛି। ତେବେ ଧର୍ମଗୁରୁ ବି ବାଲ୍ୟ ବିବାହ ବନ୍ଦ ଓ ସଚେତନତା ଉପରେ ମଧ୍ୟ ଜନସାଧାରଣଙ୍କୁ ଅବଗତ କରିଛନ୍ତି। ତେଣୁ ବାଲ୍ୟ ବିବାହ ହେଉଛି ଶିଶୁ ବଳାତ୍କାର ସହ ସମାନ। ତେଣୁ ୨୦୧୧ ଜନ ଗଣନା ଅନୁଯାୟୀ ପ୍ରତି ମିନିଟରେ ଭାରତରେ ତିନୋଟି ଝିଅକୁ ବିବାହ କରାଯାଏ। ଜାତୀୟ ଅପରାଧ ରେକର୍ଡ ଅନୁଯାୟୀ ୨୦୨୨ ମସିହାରେ ସାରା ଦେଶରେ ପ୍ରତିଦିନ ବାଲ୍ୟ ବିବାହ ତିନୋଟି ମାମଲା ପଞ୍ଜିକୃତ ହୋଇଛି. ତେବେ ୭୩୫୦୧ବାଲ୍ୟ ବିବାହ ବନ୍ଦ ହୋଇଛି। ଆସାମରେ ୨୦ଜିଲାରେ ବାଲ୍ୟ ବିବାହ ୮୧ପ୍ରତିଶତ ହ୍ରାସ ପାଇଛି।ତେବେ ଫେଥ ଲିଡର ସ୍ବେଛାସେବୀ ଅନୁଷ୍ଠାନ ପକ୍ଷରୁ ଶ୍ରୀମନ୍ଦିର ସିଂହଦ୍ୱାର ସମ୍ମୁଖରେ ସେବାୟତ ଓ ସମାଜସେବୀ ଏବଂ ଅନେକ ବୁଦ୍ଧିଜୀବୀ ଏଥିରେ ସାମିଲ ହୋଇ ବାଲ୍ୟ ବିବାହ ବନ୍ଦ ପାଇଁ ଶପଥ ଗ୍ରହଣ କରିଛନ୍ତି। ବାଇଟ୍- ଫେଥ ଲିଡର ଅନୁଷ୍ଠାନ କର୍ମକର୍ତା ବାଇଟ୍- ଫେଥ ଲିଡର ଅନୁଷ୍ଠାନ କର୍ମକର୍ତା
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 14, 2025 14:00:15
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर के कौलारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसे पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। पीड़िता के परिजनों ने 12 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि आरोपी ने बाजरे के खेत में उनकी नाबालिग बेटी के साथ रेप किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी इसी तरह के अपराध में जेल जा चुका है। करीब एक साल पहले भी उसने एक नाबालिग के साथ रेप किया था। उस मामले में वह जमानत पर बाहर था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 14, 2025 13:51:34
Bhilwara, Rajasthan:LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 धर्म से बड़ी इंसानियत, गाँधी नगर में मुस्लिम युवाओ ने हिंदू महिला का कराया अंतिम संस्कार भीलवाड़ा। शहर के गाँधी नगर में रविवार 14 सितम्बर 2025 को सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल देखने को मिली है. जहां 67 साल की एक बुजुर्ग हिंदू महिला की मौत के बाद जब उसके परिवार में अंतिम संस्कार करने वाला कोई नहीं था तो उसे मां की तरह प्रेम करने वाले जंगी चौक गांधी नगर के मुस्लिम युवा आगे आए. उन्होंने ना सिर्फ बुजुर्ग महिला की अर्थी को कंधा देकर शमशान तक पहुंचाया. बल्कि हिंदू रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार भी किया! गांधीनगर निवासी निसार सिलावट ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के गांधीनगर,जंगी चौक के पास गली में सलीम कुरेशी के मकान में लगभग 15 वर्षों से अकेली बुजुर्ग औरत शांति देवी (67) रहे रही थी! शांति देवी काफी समय से बीमार चल रही थी और जिले के सबसे बड़े हॉस्पीटल महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाजरत थी और उसकी देखभाल मुस्लिम समाज के असगर अली कर रहे थे! 14 सितम्बर 2025 को अलसुबह शांति देवी की उपचार के दौरान मौत हो गयी! ऐसे में शांति देवी की मौत के बाद सबसे बड़ी परेशानी यही थी किऊ उनकी अर्थी को कांधा कौन देगा? अंतिम संस्कार की रस्में कौन निभाएगा? गाँधी नगर के जंगी चौक में शांति देवी को अपनी मां की तरह प्रेम करने वाले इलाके के मुस्लिम युवा अशफाक कुरैशी, शाकीर पठान, फिरोज कुरैशी कांचा, आबीद कुरैशी अजगर पठान, अशफाक, इनायत भाई जाबिद कुरैशी सहित मोहल्ले के लोग आगे आए! और सभी ने मिलकर बुजुर्ग शांति देवी के लिए की तैयारी की, फिर उनकी अंतिम यात्रा को कंधा देते हुए शमशान तक पहुंचाया! बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया गया। दिवंगत शांति देवी को अजगर अली खान ने मुखाग्नि दी।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 14, 2025 13:51:19
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने 22 करोड़ 36 लाख 20 हजार रूपये की लागत से बनने वाले करीब 9 किलोमीटर लंबे मार्ग जो की बोरिंग रोड से पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पश्चिमी बोरिंग कैनल रोड तक मार्ग का चौड़ीकरण का शिलान्यास किया. शिलान्यास के समय सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. इस दौरान बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन ने कहा कि आज हम लोग के लिए बहुत ही सुखद दिन है. 9 किलोमीटर की मार्ग जो की आनंदपुरी से लेकर राजा पुल तक पूरी तरह से सड़क की चौरीकरण और जहां-जहां नाले की रिक्वायरमेंट है वहां पर उसको पूरा करेंगे. लगभग 22 करोड़ की लागत से यह योजना स्वीकृत हुई है. मुझे आज बहुत खुशी है कि अगले दो-तीन महीने में हम इसे पूरा कर लेंगे. बाइट : नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री बिहार
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 14, 2025 13:50:18
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा में जिला एवं सत्र न्यायालय के नए कोर्ट भवन का भव्य लोकार्पण शनिवार को मुख्य न्यायाधिपति श्रीराम कल्पाती राजेंद्रन द्वारा किया गया। 29.91 करोड़ की लागत से बने इस चार मंजिला अत्याधुनिक भवन का निर्माण न्यायिक कार्यों को सुगम बनाने के उद्देश्य से किया गया है। लोकार्पण समारोह में न्यायाधिपति सुनील बेनीवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम सुरेश प्रसाद सहित जिले के सभी न्यायिक अधिकारी, जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव और पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी विशेष रूप से मौजूद रहे। नए भवन में वकीलों और आमजन के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति ने कहा कि न्यायालय भवन केवल ढांचा नहीं, बल्कि न्याय और विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए भवन से न्याय प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी व त्वरित होगी। कार्यक्रम में अधिकारी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हुए। वीओ - नए भवन का लोकार्पण
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 14, 2025 13:49:59
Karauli, Rajasthan:करौली में कोली समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, मेधावी विद्यार्थियों व कार्मिकों का हुआ सम्मान, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  कोलियान समाज विकास संस्थान एवं कोली समाज शिक्षा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को शहर के निजी लाडली पैलेस में झलकारी बाई कोली चतुर्थ जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर रहे। समारोह में कक्षा 10वीं व 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 72 छात्र-छात्राओं, समाज के नवनियुक्त कार्मिकों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर करौली डीएसपी अनुज शुभम सहित कोलियान समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। सम्मान समारोह के दौरान समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, संगठन को मजबूत करने और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने का भी संदेश दिया।   आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 14, 2025 13:49:51
Jaipur, Rajasthan:Note पैकेज में WT लगाए प्लीज, *1409ZRJ_JPR_7DEAD_4PM_R TVU141* एवज पांचाल जयपुर अस्थि विसर्जन से लौटते वक्त हादसा – एक ही परिवार की 7 जिंदगियां खत्म। शिवदासपुरा के रिंगरोड के बीच बनी अंडरपास में गिरी कार,दो बच्चों सहित 7 की दर्दनाक मौत। प्रहलादपुरा के पास अंडरपास में भरा बारिश के पानी में गिरी कार। हरिद्वार से लौटते समय देर रात हुआ हादसा, दो परिवार तबाह। वाटिका निवासी रामराज, पत्नी मधु व 14 माह का बेटा रुद्र ने तोड़ा दम। पुलिया कला अजमेर निवासी कालूराम, पत्नी सीमा, बेटा रोहित और पोता गरजराज की भी मौत। देर रात की घटना, आज दोपहर 12:30 बजे पुलिस को मिली सूचना। FSL टीम मौके पहुंच, जांच में जुटी। अस्थि विसर्जन से लौट रहे थे परिवार, एक ही झटके में दो परिवार तबाह। एंकर जयपुर में रविवार की सुबह जैसे ही लोगों ने चैन की सांस ली थी, दोपहर एक दिल दहला देने वाली ख़बर ने पूरे शहर को झकझोर दिया। शिवदासपुरा थाना इलाके में रिंग रोड के नीचे बने एक अंडरपास में कार गिरने से दो परिवारों के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा देर रात हुआ, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना दोपहर करीब 12:30 बजे मिली। जब तक राहत पहुंची, कार में सवार सभी लोग दम तोड़ चुके थे। Vo ये लोग हरिद्वार से अपने दादा और पिता की अस्थियों का विसर्जन कर लौट रहे थे। परिवार की धार्मिक यात्रा अचानक एक कब्रगाह में बदल गई। हादसा जयपुर के गोवर्धनपुरा इलाके के पास प्रहलादपुरा के पास उस जगह हुआ, जहां रिंग रोड पर बना अंडरपास पिछले कुछ दिनों से बारिश के पानी से लबालब भरा हुआ था। इस जलभराव में गाड़ी सीधे एक नीचे अंडरपास में जा गिरी और उलट गई। कार में करीब एक फीट तक पानी भरा हुआ था, लेकिन वो मौत का समंदर बन चुका था। शिवदासपुरा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जब सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। वहां कार पूरी तरह पानी में डूबी हुई थी और शव कार में फंसे हुए थे। तुरंत क्रेन बुलाकर कार को बाहर निकाला गया। बाइट - सुरेन्द्र सिंह, शिवदासपुरा SHO FSL की टीम मौके पर पहुंची, टायर के निशान, कार के टूटे हिस्सों और स्पीड का अंदाजा लगाने के लिए हर साक्ष्य को बारीकी से जांचा जा रहा है। बाइट - कैलाश चंद शर्मा, FSL कार में सवार वाटिका निवासी रामराज, उनकी पत्नी मधु और 14 महीने का बेटा रुद्र, साथ ही पुलिया कला, अजमेर निवासी कालूराम, उनकी पत्नी सीमा, बेटा रोहित और 3 साल का पोता गजराज – ये सातों अब इस दुनिया में नहीं हैं। मौके पर पहुंचे ग्रामीण राहुल की आंखें नम थीं। उन्होंने बताया, “दो बॉडी को मैंने अपने हाथों से एम्बुलेंस में रखवाया… बच्चे ऐसे जकड़े हुए थे मानो नींद में ही दम घुट गया हो।” बाइट - राहुल ग्रामीण एक छोटे से पानी के गिलास ने सबको झकझोर दिया, जो शायद किसी मां ने अपने बच्चे को पिलाने के लिए रखा था। वहीं सड़क पर गिरा हुआ चिप्स का पैकेट, जिसे गजराज के पापा ने शायद उसके ज़िद करने पर लिया होगा – अब इन चीज़ों से सिर्फ सवाल उठते हैं, जवाब देने वाला कोई नहीं। ये वही परिवार था जो अपनों की अस्थियाँ विसर्जित कर शांति की कामना कर लौटा था, लेकिन कुदरत को कुछ और मंजूर था। एक झपकी, एक चूक, एक भरा हुआ अंडरपास और सात जिंदगियाँ खत्म। जयपुर की इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया है। एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
2
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 14, 2025 13:49:20
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:Exclusive,,,,,, Note,,,, महोदय दो खबरों के दो 121 भेजे हैं,,,दोनों 121 में से थोड़ा-थोड़ा काट लीजिएगा क्योंकि परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने आरोप लगाए हैं,,,, राजसमंद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025, राजसमंद जिले में दोनों पारियों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई संपन्न, दूर दराज से यानि अन्य जिलों से परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने प्रशासन की व्यवस्था पर उठाए सवाल, अभ्यर्थियों को नहीं मिल रही रोडवेज की बसें, काफी देर से बस के इंतजार में खड़े हैं अभ्यर्थी, जयपुर, जोधपुर, चूरू, सीकर सहित अन्य जिले के अभ्यर्थी राजनगर बस स्टैंड पर हो रहे हैं परेशान अन्य जिलों से आए अभ्यर्थियों जी मीडिया से की खास बातचीत,अपनी अपनी परेशानियों को किया साझा, बोले, बिना किसी निर्णय के अभ्यर्थियों का काफी दूर दिया गया सेंटर,जो की गलत है, तो वहीं एक अभ्यर्थी ने एग्जाम पेपर को बताया एआई जनरेट पेपर, वन,2,वन,,,अभ्यर्थी जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 14, 2025 13:49:06
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:Exclusive,,,,,, Note,,,, महोदय दो खबरों के दो 121 भेजे हैं,,,दोनों 121 में से थोड़ा-थोड़ा काट लीजिएगा क्योंकि परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने आरोप लगाए हैं,,,, @devendra_jpr राजसमंद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025, राजसमंद जिले में दोनों पारियों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई संपन्न, दूर दराज से यानि अन्य जिलों से परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने प्रशासन की व्यवस्था पर उठाए सवाल, अभ्यर्थियों को नहीं मिल रही रोडवेज की बसें, काफी देर से बस के इंतजार में खड़े हैं अभ्यर्थी, जयपुर, जोधपुर, चूरू, सीकर सहित अन्य जिले के अभ्यर्थी राजनगर बस स्टैंड पर हो रहे हैं परेशान अन्य जिलों से आए अभ्यर्थियों जी मीडिया से की खास बातचीत,अपनी अपनी परेशानियों को किया साझा, बोले, बिना किसी निर्णय के अभ्यर्थियों का काफी दूर दिया गया सेंटर,जो की गलत है, तो वहीं एक अभ्यर्थी ने एग्जाम पेपर को बताया एआई जनरेट पेपर, वन,2,वन,,,अभ्यर्थी जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top