Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
गुलमर्ग गोंडोला 22-29 सितंबर बंद: वार्षिक निरीक्षण की राह आसान!
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 12, 2025 07:02:57
Gulmarg,
Gulmarg Gondola to remain closed from Sep 22-29 due to annual inspection. The Gulmarg Gondola will remain closed from September 22 to 29 for annual inspection and maintenance, the Jammu and Kashmir Cable Car Corporation (JKCCC). An official of JKCCC informed that the temporary closure is a routine safety measure undertaken every year to ensure smooth and secure operations of the world-famous cable car service. “The Gondola shall remain closed from 22nd September to 29th September due to scheduled annual inspection and maintenance. Inconvenience caused is regretted”, the official statement read. The Gulmarg Gondola, Asia’s largest and highest cable car project, attracts hundreds of tourists daily and is considered one of the prime attractions in Kashmir
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAMIT SONI
Sept 13, 2025 11:02:42
Lalitpur, Bagmati Province:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस टीम ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अलग अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गये , वहीं 4 आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । दोनों मुठभेड़ नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत और तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुई है । पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में एक बुजुर्ग के साथ टप्पेबाजी करने वाले गिरोह द्वारा टप्पेबाजी करते हुये 20 हजार रुपये उड़ा दिये थे । जिन आरोपियों को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पाकर संगठित गिरोह के तीन सदस्यों को घेर लिया । जिन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ,जिनमे से एक आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया वहीं दो अन्य आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया । वहीं इसी तरह नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल से मुठभेड़ के दौरान एक व्यापारी का अपहरण की कोशिश करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । इस दौरान भी एक अजय आदिवासी नाम के आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है । Byte - मोहम्मद मुश्ताक (SP ललितपुर)
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 13, 2025 11:02:30
Haridwar, Uttarakhand:ब्रेकिंग न्यूज/हरिद्वार हरिद्वार में प्राथमिक विद्यालय की जर्जर बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा टला, मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम। हरिद्वार के अपर रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 34 की बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी यह बिल्डिंग लगातार हो रही बारिश के चलते पूरी तरह ढह गई। गनीमत रही कि स्कूल में पढ़ रहे करीब 120 बच्चों को प्रशासन ने समय रहते दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना स्थल पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। विद्यालय का स्टोर रूम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे संभावित नुकसान और बड़ा हो सकता था। इस हादसे ने एक बार फिर प्राथमिक शिक्षा संस्थानों की बिल्डिंग संरचना की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। जिला प्रशासन ने बिल्डिंग की गहन जांच कराने के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे की पुनरावृत्ति न हो। बच्चों और अभिभावकों में प्रशासन की तत्परता को लेकर राहत की भावना देखने को मिल रही है।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 13, 2025 11:02:15
Chapra, Bihar:RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: पूर्वी भारत का सबसे बड़ा आंख अस्पताल कहे जाने वाले अखंड ज्योति अस्पताल में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे जहां केंद्र स्वास्थ्य मंत्री ने अखंड ज्योति अस्पताल के विभिन्न वार्डों और उनके कार्यशैली को जनता से देखा और बच्चों से मिले उन्होंने अस्पताल के टॉप मैनेजमेंट के साथ एक बैठक की और अस्पताल के संचालन की जानकारी ले मीडिया से बातचीत करने उन्होंने कहा कि यह अस्पताल सारण नहीं बल्कि बिहार के लिए गौरव का विषय है और उन्होंने बहुत सारी शुभकामनाएं भी अस्पताल मैनेजमेंट को दे और कहा कि इस तरह के प्रयास समाज के हम लोगों को करना चाहिए ससुराल को अन्य सभी मदद देने के लिए आश्वासन दिए BYTE जेपी नड्डा WT राकेश कुवक
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 13, 2025 11:02:01
Ayodhya, Uttar Pradesh:Anchor - प्रदेश के औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी शनिवार को अयोध्या पहुंचे। अपने परिवार के साथ उन्होंने रामलला का दर्शन-पूजन किया और इसके बाद सर्किट हाउस में विभागीय बैठक की। बैठक के उपरांत मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया आरोपों पर पलटवार किया। राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाया था, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए जसवंत सैनी ने कहा कि राहुल गांधी देश की संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने इस बयान को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि भारत में चुनाव आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराता है। जहां कांग्रेस जीतती है वहां उन्हें कोई शिकायत नहीं होती, लेकिन हारने पर वे वोट चोरी का मुद्दा उठाते हैं। उन्होंने जोड़ा कि 2014 से 2024 के बीच कांग्रेस कई राज्यों और केंद्र की सत्ता से बाहर हो गई है, यही उनकी बेचैनी और निराशा का कारण है। जनता लगातार उन्हें जवाब दे रही है। औद्योगिक विकास पर बोलते हुए जसवंत सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। कानून में संशोधन, उद्योगपतियों को जमीन उपलब्ध कराना और सिंगल विंडो प्रणाली से समाधान उपलब्ध कराना इसके प्रमुख प्रयास हैं। नतीजतन, आज बड़ी संख्या में उद्योगपति उत्तर प्रदेश को निवेश के लिए बेहतर स्थान मान रहे हैं। Byte - जसवंत सैनी, औद्योगिक विकास राज्य मंत्री
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 13, 2025 11:01:46
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार में जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। शासन के निर्देशों और जिलाधिकारी के आदेश पर तहसील प्रशासन ने ग्राम फूलगढ़ में रास्ते की भूमि पर बने चार अवैध भवनों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन का कहना है कि यह कार्यवाही जनहित में की गई है। ताकि आम नागरिकों को आने-जाने में किसी तरह की दिक़्क़त न हो। वीओ -: कार्यवाही के दौरान प्रशासनिक टीम मौके पर मौजूद रही और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए। अधिकारियों का कहना है कि, सार्वजनिक भूमि पर किसी भी तरह का कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और आने वाले दिनों में भी ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 13, 2025 11:01:37
Noida, Uttar Pradesh:बारां में शुरू होगी 69वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता एंकर:- बारां जिले में खेलों का महाकुंभ सजने जा रहा है। बारां में 15 से 21 सितम्बर तक 69वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 19 वर्ष आयु वर्ग आयोजित होगी। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों की 41 टीमों के साथ संस्कृत निदेशालय, एसएसबी बीकानेर,जोधपुर एकेडमी कोटा छात्रावास और जनजाति वास सहित कुल 48 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में लगभग 864 खिलाड़ी मैदान में अपने हुनर का जौहर दिखाएंगे। खिलाड़ियों और कोचों के ठहरने के लिए शहर के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में व्यवस्था की गई है। मैच श्रीराम स्टेडियम, कोटा रोड स्कूल ग्राउंड, पुलिस लाइन खेल मैदान और सेंट पॉल स्कूल मैदान में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह 15 सितम्बर को स होगा। मुख्य अतिथि विधायक राधेश्याम बैरवा और ललित मीणा जबकि जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर अध्यक्षता करेंगे। पेरा ओलंपिक खिलाड़ी किरण टॉक रहेंगी विशेष आमंत्रित अतिथि, ।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 13, 2025 11:00:55
Kurukshetra, Haryana:जिले में डेंगू के 12 केस एक्टिव,स्वास्थ्य विभाग की 135 टीमें जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर ले रही पानी के सैंपल,जिले में अब तक 14 लाख घरो की जांच,18000 घरो में मिला लारवा,1100 लोगो को दिया नोटिस कुरुक्षेत्र:- जिले के कई हिस्सों में जलभराव हो गया था जिसके बाद से बीमारियां फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। उसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस समय डेंगू के जिले में 12 केस एक्टिव है। जिसमें से दो मरीज अस्पताल में दाखिल है।जिले में स्वास्थ्य विभाग की 135 टीमें जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर पानी के सैंपलले रही है। और अब तक जिले में 14 लाख घरो की जांच की जा चुकी है। और जिसमे 18000 घरो में दडेंगू का लारवा भी मिला है। और 1100 लोगो को विभाग के द्वारा नोटिस भी दिया गया है जिन लोगों ने अपने घर के आसपास गंदकी फैलाई हुई थी और डेंगू लारवे को खत्म नहीं करने दिया था। जिला मलेरिया एवं सर्वेक्षण अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर पानी के सैंपल ले रही है और लार्वा की स्थित को जांचा जा रहा है। जलभराव से प्रभावित क्षेत्र में एंटी लार्वा एक्टिविटी बनने और मच्छरों के प्रजनन की संभावना अधिक होती है, इसलिए इन क्षेत्रों में एंटी लार्वा एक्टिविटी का महत्व बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन को मिलकर इन क्षेत्रों में लार्वा नियंत्रण और मच्छर प्रजनन रोकने के प्रयास करने में लगा हुआ है। नागरिकों को डेंगू और मलेरिया के खतरे और लार्वा नियंत्रण के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है, ताकि बीमारियों को फैसला से समय पर रोका जा सके। बाईट:- जिला मलेरिया एवं सर्वेक्षण अधिकारी प्रदीप कुमार
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 13, 2025 10:51:33
Doda, :Spl Exclusive Story;Restrictions Continue across Doda for Fifth Day with 6 hours relaxation, Internet Services Suspended Slug-1309ZS_DODA_RELAX_CONT_R By Raja Rehber Jamal  Location-Doda VO: Amid heightened security, uneasy calm prevailed in Doda district of Jammu and Kashmir on the fifth consecutive day of restrictions following the arrest of Aam Aadmi Party MLA Mehraj Malik under the Public Safety Act (PSA). Internet and Wi-Fi services also remained suspended as a precautionary measure.   Authorities said several people were detained after violent clashes earlier this week between security forces and protesters demanding Malik’s release. The MLA, arrested for disturbing public order, has been lodged in Kathua jail.   To restore peace, the administration and Police led by ADC Bhaderwah Sunil Kumar Bhutiyal held a series of meetings with community leaders, including members of Anjuman-e-Islamia Bhaderwah, Sanatan Dharam Sabha, senior citizens, and social activists. Similar initiatives were taken in Doda, where IGP and DIG chaired joint peace meetings.   Following the talks, relaxation in restrictions was announced: from 10 a.m. to 6 p.m. in Bhaderwah and from 12 noon to 6 p.m. in Doda. Shops reopened during the relaxation hours, with people stepping out to buy essentials.   DIG Shridhar Patil assured that the situation is “by and large under control” and appealed to residents of Chenab Valley to cooperate with authorities.   Security has been further tightened across Doda town, Bhaderwah, Gandoh, and Thathri. Concertina wires have been placed near key government offices and police patrols intensified, with announcements urging people to remain indoors.   Officials confirmed that protests had broken out on Monday and Wednesday, forcing security forces to resort to baton charges in several areas. Eight policemen, including a deputy superintendent of police and a station house officer, were injured in the clashes.   Though normalcy has begun to return in Bhaderwah, prohibitory orders remain in force across the district. The Chief Education Officer has ordered all schools closed until Sunday, while business establishments remain shut. Feed.  Shots  Bytes.  1. Jugal Kotwal, local  2. Mohit, Local.  3. Walk through Raja Rehber Jamal.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Sept 13, 2025 10:51:12
Nashik, Maharashtra:Feed send by 2c Reporter-sagar gaikwad Slug-nsk_chein_senching_pkg अँकर - नाशिकच्या पंचवटीत भरदिवसा धक्कादायक घटना घडली आहे. पाणी पिण्याचा बहाना करत दोन अज्ञातांनी घरात प्रवेश करून महिलेच्या गळ्यातील सोनसाखळी खेचली आणि पोबारा केला. या संपूर्ण प्रकारामुळे परिसरात भीतीचे वातावरण निर्माण झाले आहे. त्यामुळे पोलिसांचा धाक शिल्लक राहिलाय की नाही हा सवाल यानिमित्ताने उपस्थित झालाय. Vio/01 या आहेत नंदिनी नारायण नायक, या खाजगी रुग्णालयात रिसेप्शनिस्ट म्हणून काम करतात. नेहमीप्रमाणे आपले काम उरकून त्या घरी परतल्या. यावेळी दोन अज्ञात संशयित घराजवळ आले. त्यांनी पत्ता विचारला आणि पाणी मागितले. पाणी दिल्यानंतर संशयितांपैकी एकाने अचानक नंदिनी नायक यांच्या गळ्यातील सोनसाखळी खेचली. नायक यांनी विरोध केला मात्र अर्धी साखळी खेचून आरोपींनी पोबारा केला. या वेळी नायक यांची या चोरट्यांबरोबर हातापाई देखील झाली यात एकाने  नायक यांच्या हातावर मारून अडीच टोळ्यांचे मंगळसूत्र खेचून नेले....हा संपूर्ण प्रकार सीसीटीव्हीत कैद झाला. बाईट - नंदिनी नायक - तक्रारदार VIO/02 पुढे या प्रकारानंतर नंदिनी नायक यांनी आपल्या मुलीला सर्व सांगितलं आणि थेट पंचवटी पोलीस ठाण्यात धाव घेतली. पोलिसांनी तत्काळ गुन्हा दाखल केला असून पुढील तपास सुरू आहे...या साठी पोलिसांनी 3 पथक तयार केले असून या चोरांचा शोध सुरू केलाय... बाईट - सुनील वाघ - पोलीस निरीक्षक, पंचवटी गुन्हे शाखा Vio/03- भरदिवसा घडलेल्या या घटनेनं पंचवटी परिसरात भीतीचं सावट पसरलं आहे. नागरिकांमध्ये संताप असून पोलिसांकडून आरोपींना लवकरात लवकर पकडण्याची मागणी होत आहे. मात्र, या घटनेने चोरांची मजल किती वाढली आहे रस्त्यावरची चैन असण्याची आता थेट घरापर्यंत पोहोचले आहे...यामुळे पोलिसांचा धाकच उरला नसल्याची  चर्चा शहरात रंगू लागलीये....
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Sept 13, 2025 10:51:01
Chhattisgarh:स्लग : तीसरी नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर में किया गया आयोजन 30 हज़ार 650 प्रकरणों का किया गया निपटारा,,,, एंकर : जांजगीर-चांपा जिले में आज वर्ष 2025 की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर जांजगीर में किया गया जिसका शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत ने किया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर-चांपा द्वारा आयोजित इस लोक अदालत में न्यायिक खंडपीठ की कुल संख्या 17 और राजस्व न्यायालय में 21 खंडपीठ बनाई गईं जिनमें मिलाकर कुल 30,652 प्रकरणों की सुनवाई और निपटान के लिए रखे गए, लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य त्वरित और किफायती न्याय उपलब्ध कराना है साथ ही आपसी समझौते और मध्यस्थता के जरिए लंबित मामलों का समाधान सुनिश्चित करना है, इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य विभागों ने भी अपने-अपने स्टॉल लगाए जिनमें बच्चों और महिलाओं को लाभ पहुँचाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं को रोजगारोन्मुखी सहायता दी गई तो बच्चों को छात्रवृत्ति योजना के तहत चेक प्रदान किए गए, विकलांगजन को ट्राईसाइकिल वितरित की गई, वहीं छोटे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार और टीकाकरण भी इस अवसर पर किया गया, खास बात यह रही कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शक्ति सिंह राजपूत ने स्वयं स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर जाकर अपना हेल्थ चेकअप कराया और फिर बच्चों व महिलाओं को चेक प्रदान करने और दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल सौंपने में सक्रिय रूप से भागीदारी की, लोक अदालत के जरिए आपसी सहमति से प्रकरणों का निपटारा किया जाता है जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों की बचत होती है, आज जांजगीर-चांपा में आयोजित इस विशेष लोक अदालत के जरिए 30,652 प्रकरणों के निपटारे की प्रक्रिया शुरू की गई और जिला न्यायालय की अलग-अलग खंडपीठों में केसों की सुनवाई कर पक्षकारों को न्याय और राहत दिलाई गई, यह आयोजन न केवल न्यायपालिका की पारदर्शिता और त्वरित न्याय का प्रतीक बना बल्कि सामाजिक सरोकार और जनकल्याण का भी सुंदर उदाहरण पेश किया। बाइट : मनोज कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर बाइट : अजय केशवानी अधिवक्ता संघ जांजगीर अध्यक्ष
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top