Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kurukshetra136118

डेंगू का खतरा बढ़ा: जिले में 12 एक्टिव केस, टीमें पग-पग पानी चेक

DKDARSHAN KAIT
Sept 13, 2025 11:00:55
Kurukshetra, Haryana
जिले में डेंगू के 12 केस एक्टिव,स्वास्थ्य विभाग की 135 टीमें जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर ले रही पानी के सैंपल,जिले में अब तक 14 लाख घरो की जांच,18000 घरो में मिला लारवा,1100 लोगो को दिया नोटिस कुरुक्षेत्र:- जिले के कई हिस्सों में जलभराव हो गया था जिसके बाद से बीमारियां फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। उसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। इस समय डेंगू के जिले में 12 केस एक्टिव है। जिसमें से दो मरीज अस्पताल में दाखिल है।जिले में स्वास्थ्य विभाग की 135 टीमें जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर पानी के सैंपलले रही है। और अब तक जिले में 14 लाख घरो की जांच की जा चुकी है। और जिसमे 18000 घरो में दडेंगू का लारवा भी मिला है। और 1100 लोगो को विभाग के द्वारा नोटिस भी दिया गया है जिन लोगों ने अपने घर के आसपास गंदकी फैलाई हुई थी और डेंगू लारवे को खत्म नहीं करने दिया था। जिला मलेरिया एवं सर्वेक्षण अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर पानी के सैंपल ले रही है और लार्वा की स्थित को जांचा जा रहा है। जलभराव से प्रभावित क्षेत्र में एंटी लार्वा एक्टिविटी बनने और मच्छरों के प्रजनन की संभावना अधिक होती है, इसलिए इन क्षेत्रों में एंटी लार्वा एक्टिविटी का महत्व बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन को मिलकर इन क्षेत्रों में लार्वा नियंत्रण और मच्छर प्रजनन रोकने के प्रयास करने में लगा हुआ है। नागरिकों को डेंगू और मलेरिया के खतरे और लार्वा नियंत्रण के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है, ताकि बीमारियों को फैसला से समय पर रोका जा सके। बाईट:- जिला मलेरिया एवं सर्वेक्षण अधिकारी प्रदीप कुमार
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVISHAL SINGH
Sept 13, 2025 12:50:41
Noida, Uttar Pradesh:Special story पारिजात वृक्ष और कुंटेश्वर महादेव मंदिर का रहस्य Story --- एक पेड़ का फूल जिसने पांडवों को दिलाई थी महाभारत में जीत जिस शिवलिंग पर चढ़ाया गया था फूल आज भी पहली पूजा करती है उस शिवलिंग पर अदृश्य शक्ति Dopesheet---पारिजात वृक्ष के अच्छे अच्छे शॉट्स,सफेद फूल के शॉट्स,सुनहरे फूल के शॉट्स,ओपनिंग पीटीसी,वहां के पुजारी से बातचीत,तमाम श्रद्धालुओं से बातचीत,पारिजात वृक्ष से कुंटेश्वर मंदिर के बारे में बताते हुए वाक थ्रू,कुंटेश्वर मंदिर के शॉट्स,शिवलिंग के शॉट्स,मंदिर के महंत के साथ बातचीत,मिड और फाइनल पीटीसी मंदिर से, Story डिटेल साढ़े पांच हजार वर्ष सुनने में तो काफी कम लगते है. मगर सोचों तो ना जाने कितनी पीढ़ियां काल के कपाल में समां चुकी है. इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी दुनिया में अगर कहीं कोई महाभारत काल का जिन्दा गवाह मौजूद है तो वह सिर्फ और सिर्फ उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में है.देवासुर संग्राम के समय हुए समुन्द्र मन्थन से परिजात वृक्ष निकला था. उसे देवताओं के राजा इन्द्र अपने साथ स्वर्गलोक लेकर गए थे. द्वापर युग में भगवान कृष्ण के आदेश पर महाराजा पाण्डु के पुत्र धनुर्धारी अर्जुन उसे पृथ्वी पर लाये थे. ये वही देव वृक्ष पारिजात है. कहा जाता है विद्वानों के मतानुसार महाभारत काल में पाण्डवों के अज्ञातवास के दौरान माता कुन्ती को भगवान शिव ने स्वर्ण के सामान दिखने वाले पुष्प अर्पित करने को कहा था.माता कुन्ती ने भगवान शिव की इस इच्छा को अपने पुत्र अर्जुन से बताया और फिर अर्जुन ने भगवान् कृष्ण के परामर्श से इन्द्रलोक जाकर इसे पृथ्वी पर रोपित किया. इसके पुष्पों को जब माता कुन्ती ने शिव को समर्पित किया तो प्रसन्न होकर भगवानशिव ने महाभारत युद्ध में विजय का आशीर्वाद दिया. आज भी वर्ष में एक बार इस वृक्ष में पुष्प आते हैं. सावन के महीने से पहले ही इन पुष्पों का आना तय माना जाता है. यह चमत्कारिक देव वृक्ष है बाराबंकी जनपद के तहसील राम नगर इलाके के बदोसराय क्षेत्र में.बाराबंकी मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग पचास किलोमीटर है.ऐसा माना जाता है कि पाण्डवों ने अपना अज्ञातवास यहीं बराहवन (बदला हुआ नाम बाराबंकी ) के इसी इलाके में गुजारा था.अज्ञातवास के दौरान पाण्डवों की माता कुन्ती को भगवानशिव ने स्वप्न में आकर उनसे स्वर्ण के समान दिखने वाले पुष्पों को समर्पित करने की इच्छा व्यक्त की थी.भगवान शिव की इस इच्छा को उनका आदेश मानकर माता कुन्ती ने अपने पुत्र अर्जुन को ऐसे पुष्प लाने को कहा.माता के आदेश पर अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण से इस बारे में परामर्श लिया. तब भगवान कृष्ण ने अर्जुन को बताया कि ऐसे पुष्प देने वाला वृक्ष समुन्द्र मन्थन से प्राप्त हुआ था जो अब इन्द्रलोक में ही है.भगवानकृष्ण का आदेश पाकर अर्जुन इन्द्रलोक से पारिजात वृक्ष को पृथ्वी पर लेकर यहांबाराबंकी में स्थापित किया.इस वृक्ष के स्वर्ण के समान दिखने वाले पुष्पों को माता कुन्ती ने इसी क्षेत्र में एक शिवलिंग स्थापित कर जो आज कुन्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है.भगवान् शिव ने तब प्रसन्न होकर पाण्डवों को महाभारत युद्ध में जीत का आशीर्वाद दिया. परिणाम स्वरुप कौरवों की करोड़ों की सेना पर पाण्डवों की जीत हुयी.इस पुष्प की विशेषता यह है कि जब यह वृक्ष में होता है तो यह सफेद रंग सा दिखता है. लेकिन जब यह वृक्ष से टूटता तो यह स्वर्ण के समान सुनहरा दिखता है. कुंतेश्वर महादेव के बारे में कहा जाता है कि कोई भी व्यक्ति पहले पूजा नहीं कर सकता है। माना जाता है कि, यहां शिवलिंग पर अदृश्य शक्ति ब्रह्म मुहूर्त के आसपास सबसे पहले पूजा अर्चना कर जाती हैं। यह रहस्य कुंतेश्वर महादेव मंदिर को और अहम बना देता है।पौराणिक मान्यता के अनुसार, महाभारत काल में माता कुंती अपने पांच पांडव पुत्रों के संग अज्ञातवाश के दौरान यहां आईं तो उन्होंने महाबली भीम से यहां पर शिवलिंग की स्थापना को कहा था। इस पर भीम ने मां की आज्ञा का पालन करते हुए यहां पर दो शिवलिंग की स्थापना कर दी।
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 12:50:36
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Sept 13, 2025 12:50:34
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- बाराबंकी में एक अनोखा मामला आया सामने एक ही युवती को 41 बार सांप ने डसा, परिजनों ने किया अनोखा दावा बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में इलाज के लिए पहुंची एक युवती जिसे सांप ने काटा था परिजनों का दावा है की सांप ने उसे 41वीं बार काटा है हर बार उसे सांप काटता है और उसका इलाज होता है और महिला बच जाती है यह कोई किताबी कहानी नहीं है बल्कि दावा है बाराबंकी जिले के जवाहरपुर गांव की रहने वाली रहमतुल बानो पुत्री मुनव्वर अली के भाई का आजाद ने बताया कि उसकी बहन को इससे पहले 40 बार सामने काटा है जिसको च से लेकर राम मनोहर लोहिया और लखनऊ के ट्रामा सेंटर तक इलाज कराया गया सांप सिर्फ उसी इकलौती लड़की को निशाना बनाता है घर के अन्य परिजनों को अब तक आपने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया आज शाम करीब 5:00 बजे जब लड़की को सांप ने काटा तो परिजनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा 6:35 पर लेकर पहुंचे जहां पर उसका अभी बेहोशी की हालत में इलाज चल रहा है मौके पर मौजूद डॉक्टर इसे अचंभा मान रहे हैं
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 13, 2025 12:50:23
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन मे रिश्तो को शर्मसार करने का मामला आया सामने, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का 32 घंटे के अंदर किया खुलासा, सिलबट्टे से सिर कुचलकर अपनी बुजुर्ग दादी की हत्या करने वाली नातिन गिरफ्तार, नाजायज प्रेम संबंधों को छुपाने के लिए नातिन ने अपनी ही 75 वर्षीय दादी की सिलबट्टे से सिर कुचलकर की थी हत्या, प्रेमी को रात में घर बुलाने के बाद दादी के देखने पर नातिन ने प्रेमी संग मिलकर सिर कुचलकर की थी निर्मम हत्या, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर सिलबट्टे से सिर कुचलकर की थी हत्या, पुलिस ने हत्यारिन नातिन को आलाकत्ल समेत गिरफ्तार कर भेजा जेल, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा का घटना। बाइट:- परमेश्वर प्रसाद--सीओ कोंच
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 13, 2025 12:49:54
Kushinagar, Uttar Pradesh:प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug- 11 साल के मासूम की संदिग्ध मौत, हॉस्टल में मचा हड़कंप एंकर/विओ:- कुशीनगर में एक छात्रावास में पढ़ने वाले सातवीं के 11 वर्षीय एक छात्र का शव विद्यालय के लोहे की सीढ़ी पर एक कपड़े के फंदे से लटकता मिला...मामला संदिग्ध है... परिजन इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बता रहे हैं... पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है.. हाटा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर दो,अब्दुल हमीद नगर स्थित संस्कृत विधा प्रबोधनी पाठशाला की हैं.. देवरिया जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र के रामपुर दूबे गांव का रहने वाला छात्र कक्षा सात में पढ़ता था और हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई करता था..सुबह भोर में जब छात्र अपने कमरे में पहुँचे तो उन्होंने कृष्णा का शव फंदे से लटकता देखा..इसके बाद तुरंत पूर्व प्रधानाचार्य व कोटेश्वर महादेव मंदिर के महंथ प्रभुनाथ पांडेय को सूचना दी गई..पुलिस को बुलाने से पहले ही शव को हॉस्टल के छात्रों और पूर्व प्रधानाचार्य की मौजूदगी में नीचे उतारकर बाहर रख दिया गया...सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है...मामला बेहद संदिग्ध है... पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच का इंतजार कर रही है... ताकि साफ हो सके कि ये आत्महत्या है या हत्या। लेकिन फिलहाल 11 साल के मासूम की मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर छात्रावास में सुरक्षा के इंतज़ाम क्यों नाकाफी साबित हुए?" बाइट- कुंदन सिंह,सीओ बाइट- छात्र बाइट- मृतक के दादा
1
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 13, 2025 12:49:22
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1309ZRJ_PRTP_POLICE_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में बीते 10 सालों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में बीते 10 सालों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को प्रतापगढ़ की अरनोद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार इस आरोपी को अब अदालत में पेश किया जाएगा। अरनोद थाना अधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि 10 साल पहले 2015 में पुलिस ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में तस्करों को सहयोग करने वाले गुजरात के राजकोट निवासी जुनेजा महबूब का नाम भी सामने आया था। जिस पर पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी लेकिन यह हाथ नहीं आ रहा था। मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इसे राजकोट से गिरफ्तार कर लिया गया जिसे अब अदालत में पेश किया जाएगा।
3
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 13, 2025 12:48:54
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में खूब गरजे तेजस्वी यादव, बोले - बिहार में चूहों की सरकार, यहाँ सिर्फ चूहें कर रहे मजे, हर तरफ़ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है Anchor - मुजफ्फरपुर के कांटी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंच से संबोधित करते हुए एक बार फिर से सरकार को घेरा है. तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह चूहा की सरकार है यहां सिर्फ चूहे मजे करते हैं. यहाँ चूहें बांध तोड़ देते हैं, पुल काट देते हैं, और शराब पी जाते हैं, बिहार में असली मजे चूहें करते हैं. तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा सरकार अब सिर्फ नकल करती हैं, इनके पास विजन नही हैं. ये हमारी नकल करते हैं, भले ही चाचा का उम्र बहुत ज्यादा हैं, तजुर्बा बहुत हैं, लेकिन ये तेजस्वी का नकल करते हैं. तेजस्वी आगे आगे है और सरकार पीछे पीछे. मैंने पेशंन बढ़ाने का वादा किया तो इन्होने बढ़ा दिया, ये मेरी वजह से बढ़ा. महिलाओं को 2500 देने का वादा किया तो ये 10 हजार देने की बात कही, लेकिन ये पैसा लोन देंगे, और सूद सहित वापस लेंगे, लेकिन हम जो देंगे वो हर महीने देंगे और वापस भी नही लेंगे. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने 80 हजार करोड़ का हिसाब नही दिया. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर अपराध का केंद्र बन गया हैं, यहाँ अपराधियों का बोलबाला हैं. बिहार में अपराधी कर रहे तांडव, वहीं पुलिस भी शराब के नाम पर गरीबो को टॉर्चर कर रही हैं. हमें ऐसा मुजफ्फरपुर और बिहार चाहिए जहाँ अपराधियों पर कार्रवाई हो. वहीं तेजस्वी ने कहा कि तेजस्वी सभी 243 सीटों ओर चुनाव लड़ेगा. तेजस्वी यादव मंच से सम्बोधन *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 13, 2025 12:48:41
Jaipur, Rajasthan:\\Bडोटासरा की बाइट रिकॉर्ड है जवाहर बेढम की बाइट रिकॉर्ड हुई है घनश्याम तिवाड़ी की बाइट उनकी प्रेस कांफ्रेस से लें \\B anchor विधानसभा में निजता के हनन के मामले को लेकर जारी सियासत में आज शब्दों की मर्यादा टूट गई,,,,,पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने स्पीकर वासुदेव देवनानी पर अमर्यादित टिप्पणियां की,,,जिस पर बीजेपी ने भी कड़ा पलटवार किया,,,, vo विधानसभा में जासूसी कैमरे लगाने का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है,,,,पहले सदन और अब विधानसभा के बाहर कांग्रेस और बीजेपी इस मुददे पर आमने सामने हैं,,,,आज पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने स्पीकर वासदेव देवनानी पर आरोपों की बौछार की,,,,उन्हें हिटलर और तानाशाह तक बता डाला,,,,डोटासरा यही नहीं रूके,,,यहां तक कह गये कि विधानसभा में लगाये गये कैमरों से स्पीकर कांग्रेस की महिला विधायकों पर नजर रखते हैँ,,,, byte गोविंद डोटासरा पीसीसी चीफ vo विधानसभा का पूरा परिसर कैमरे की जद में है,,,लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर युवकों के छलांग लगाने की घटना के बाद देश के पूरे विधानमंडलों में सुरक्षा की दृष्टि से तीसरी आंख से पूरी निगाह रखी जाने लगी है,,,,विधानसभा में पहले से ही कैमरे थे,,,पर विवाद दो नये कैमरे लगाने को लेकर शुरू हुआ है,,विपक्ष का आरोप है कि इन हाई क्वालिटी कैमरों से ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड होता है,,,,पर स्पीकर विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह नकार चुके हैँ,,,,,पर विपक्ष कहां मानने वाला है,,,,नेता प्रतिपक्ष पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम अशोक गहलोत तक सब इस मुददे पर सत्तापक्ष को घेरने में जुटै हैं,,,पर आज जिस तरह की टिप्पणियां आसन पर डोटासरा की ओर से की गई,,,शायद ही किसी स्पीकर पर इस तरह के हमले किसी जिम्मेदार पार्टी के अध्यक्ष की ओर से आज तक बोले गये हों,कांग्रेस पार्टी ने आज राज्यपाल के साथ इस मामले की सीबीआई से जांच कराने तक की मांग कर डाली,,,,,, byte गोविंद डोटासरा पीसीसी चीफ बाइट टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष बाइट अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री वीओ भाजपा अपने स्पीकर पर इस तरह की अपमानजनक भाषा को आखिर कब तक बर्दाश्त करती,,,,राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कांग्रेस पर हमला बोला,,तिवाड़ी बोले,,,प्राइवेसी बेड रूम और वॉश रूम में होती है,,,,स्पीकर पर जिस तरह के आरोप लगाये जा रहे हैँ,,,ये अज्ञानी लोगों का काम है,,,उन्होंने विधानसभा में कैमरे लगाये जाने का समर्थन किया,,,तो जवाहर बेढम ने भी डोटासरा को जमकर आड़े हाथ लिया ,,, बाइट घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा सांसद बाइट जवाहर सिंह बेढम गृह राज्यमंत्री vo बहरहाल,,,,,बीजेपी और कांग्रेस की जुबानी जंग अब पराकाष्ठायें पार करती हुई दिख रही हैं,,,,,डोटासरा के ये बयान क्या कांग्रेस पार्टी के अंदरूनी हालात की वजह से है,,,या फिर वो स्पीकर की ओर से पिछले सत्र में उन पर की गई टिप्पणी से आहत हैं,जिसमें देवनानी ने कहा था,,,,कि डोटासरा विधायक बनने के लायक नहीं है,,,,,तभी से डोटासरा स्पीकर से उस टिप्पणी को कार्यवाही से निकलवाने की मांग कर रहे हैँ,,,तो स्पीकर इसे किसी भी सूरत में वापस लेने को तैयार नहीं है,,,जाहिर है कांग्रेस और भाजपा में जंग बढती ही जा रही है,,,विधानसभा के कैमरे तो बहाना मात्र लग रहे हैँ,,,,,जासूसी के आरोप लगाकर विपक्ष सरकार पर दबाव बनाना चाहता है,,,ताकि उसके अध्यक्ष के खिलाफ की गई टिप्पणी कार्यवाही से निकलवाई जा सके,,,पर जिस तरह का माहौल बीजेपी और कांग्रेस के बीच बन गया है,,उससे लगता है,,,,कि ये बात अभी बहुत दूर तक जाएगी,,,, Babulal धायल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 13, 2025 12:48:16
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1309ZRJ_PRTP_DODACHURA_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : पुलिस ने फरार चल रहे एक अफीम डोडा चूरा सप्लायर को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो :प्रतापगढ़ में पुलिस ने फरार चल रहे एक अफीम डोडा चूरा सप्लायर को गिरफ्तार किया है। इस मामले में इसके साथी तस्कर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है,पुलिस अब इससे तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। देवगढ़ थाना अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि एक पखवाड़े पहले पुलिस द्वारा प्रतापगढ़ धरियावद रोड पर पुंगा तालाब चौकी के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति के कब्जे से बड़ी मात्रा में अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को जप्त कर तस्कर बड़ी लाक निवासी मनोज थोरी को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में उसने यह अफीम डोडा चूरा पांच इमली निवासी रायचंद थोरी से लाना बताया जिस पर पुलिस रायचंद की तलाश में जुटी थी,आज मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर रायचंद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इससे पूछताछ में जुटी है।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 13, 2025 12:47:58
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 13, 2025 12:47:44
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के मावली कस्बे में बदमाशो ने जैन मोहल्ले के चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश शंभू सिंह के सुने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि वह किसी कार्य को लेकर बाहर गए हुए थे। रात्रि को उनके घर का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी में रखें पचास हजार रूपए नगद, 8 चांदी की पायल, चार चांदी के सिक्के चोरी कर लिए। घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। उनकी पुत्री गांव से मावली आई तो ताला टूटा हुआ मिला तब घटना के बारे में जानकारी मिली। सूचना पर मवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुवायना कर मामला दर्ज किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी। इधर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि मावली क्षेत्र में कई कई चोरियां हुई, लेकिन पुलिस ने अभी तक कुछ चोरियों का हीं खुलासा किया है। बाईट- पीड़ित
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 13, 2025 12:47:32
Etawah, Uttar Pradesh:स्लग:-शिवपाल का बयान/इटावा/अन्नू चौरसिया/13/09/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि ग्राम सभा के चुनाव में हम भाग नहीं लेंगे वो फ्री छोड़ दिया है जिला पंचायत चुनाव होंगे वो हमारी जिला पार्टी रिकमंड करेगी और फिर उसमें से जो समिति बनेगी व्व निर्णय करेगी,ब्लाक प्रमुखी में भाग लेंगी, बीडीसी के चुनाव में कोई दखलअंदाजी नहीं रहेगी। विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रत्याशी भी कर दिए है सपा की पूरी तैयारी है अब हम लोगों को फर्जी वोट डालने से बचाना है असली वोट बच ना पाए और फर्जी वोट पड़ने ना पाए। यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है जो वादा किया था महिलाओं को लेकर क्या महिलाएं रात में घूम सकती है महिलाओं के साथ घटनाएं बढ़ी है अस्पताल की हालत खराब बनी हुई है। बाइट:- शिवपाल सिंह यादव सपा महासचिव
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top