Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Awantipora: सरकारी चावल की अवैध रीब्रांडिंग पर पुलिस ने उजागर किया गोरखधंधा
WMWaqar Manzoor
Oct 03, 2025 13:16:10
In a major action against illegal trade practices, Police Station Awantipora today received credible information regarding unlawful rebranding of government-issued rice at Shaltokuna Awantipora. Acting promptly on the input, a police party led by Inspector Ajaz Hmad and Inspector Bilal Ahmad conducted a raid at the identified location. During the operation, a vehicle Tata Mobile bearing registration number JK06-5469 was intercepted and seized. On inspection, the vehicle was found loaded with 80 bags of rice falsely packed in apple-branded bags, 37 additional rice bags, along with other incriminating articles. The accused, involved in the commission of crime has been identified as Fayaz Ahmad Dar S/o Ab. Aziz Dar R/o Shaltokuna. Accordingly a case vide FIR No. 207/2025 under section 318(4) and 316(5) Bharatiya Nyaya Sanhita has been registered at Police station Awantipora . Police Awantipora reiterates its commitment to act firmly against black-marketing, hoarding, and illegal profiteering that exploit public distribution supplies meant for the common people.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar
Oct 03, 2025 14:48:45
Delhi, Delhi:पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला किया। पति ने पत्नी के शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। यमुनापार इलाके में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है; इस बार मामला पति और पत्नी के बीच हुए विवाद और विवाद इतना बढ़ जाता है कि वह खूनी खेल में बदल जाता है। यमुनापार के उत्तर पूर्वी जिला थाना न्यू उस्मानपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में एक पति ने पत्नी को तलाक के कागज साइन कराने के बहाने बुलाकर चाकू से हमला कर दिया; हमले में पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गईं। घायल अवस्था में उन्हें जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। यमुनापार के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना न्यू उस्मानपुर स्थित ब्रह्मपुरी इलाके में शुक्रवार दोपहर पारिवारिक विवाद में एक महिला को चाकू से गोद दिया गया। प्रतिप्रयोगियों का दावा है कि आरोपी ने महिला के पेट, कमर, हाथ और पैर में 17-18 चाकू मारे। घायल पीड़िता अलीशा (21) को पहले जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गुरुतेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि अलीशा का अपने पति फैसल खान से विवाद चल रहा था; वह तलाक चाहिए। शुक्रवार को आरोपी ने तलाक के पेपर साइन कराने के बहाने वारदात को अंजाम दिया। बाद में आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक अलीशा अपनी बुआ के घर गली नंबर-1, ब्रह्मपुरी में रहती है; माता-पिता की तलाक हो चुकी थी; दोनों ने शादी भी कर ली थी; बुआ ने ही अलीशा को पाला था। करीब दो साल पहले अलीशा ने गली-18 के रहने वाले फैसल खान से प्रेम विवाह कर लिया था। शुरुआत में सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में पति ने अलीशा के साथ मारपीट शुरू कर दी थी; अलीशा ने पाँच-छह महीने बाद ही पति को छोड़कर वापस बुआ के घर पर रहना शुरू कर दिया था। अलीशा के बार-बार अनुरोध करने पर भी आरोपी उसे तलाक नहीं दे रहा था; मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि शुक्रवार दोपहर को आरोपी ने अलीशा को कॉल कर गली नंबर-23 में उसकी मां के घर के पास बुलाया; वहां पहुंचते ही आरोपी ने अपनी एक अन्य साथी के साथ मिलकर अलीशा पर चाकू से हमला कर दिया; बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में अलीशा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 03, 2025 14:48:28
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर के गोदाम से करोड़ों से ऊपर की शराब की बड़ी खेप बरामद की गई। उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से एक मिनी ट्रक और एक पिकअप जप्त कर पांच लोगों को हिरासत में लिया। बताया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब की इस खेप को स्टॉक किया गया था; गोदाम थुम्हा क्षेत्र के तुर्की स्थित बताए गए स्थान पर शराब के कार्टूनों के ढेर थे। टीम ने मौके पर 960 कार्टून शराब बरामद की जो बाजार कीमत के हिसाब से लगभग एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और गोदाम के मालिक व इसे किन्हें दिया गया, इसकी भी जांच हो रही है। Inspector दीपक कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान शराब की निविड़न निगरानी के लिए यह कार्रवाई की गई है।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Oct 03, 2025 14:48:18
Bhiwani, Haryana:मोबाइल कॉल डिटेल खोलेगी राज CBI एम्स से बिसरा रिपोर्ट लेकर लौटेगी भिवानी बेटी की आखिरी कॉल नहीं उठा पाए थे पिता भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी लेडी टीचर मनीषा की मौत की जांच कर रही CBI फिर भिवानी जल्द ही लौट रही है। इस बार दिल्ली एम्स से मनीषा के शव की बिसरा रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डेल लेकर आ रही है। इस केस में CBI तीन अहम सबूत जुटा रही है。 पहली, बिसरा रिपोर्ट, दूसरी मनीषा के मोबाइल की कॉल व डेटा डेल और क्राइम स्पॉट की फोरेंसिक रिपोर्ट। इसके अलावा मौके के गवाहों, परिजन, स्कूल, नर्सिंग कॉलेज संचालकों व दवा विक्रेता से 2 से 4 बार पूछताछ हो चुकी है。 सीबीआई अब सभी रिपोर्ट के साथ जल्द ही आ रही हैं। मनीषा के शव का 3 बार पोस्टमॉर्टम हुआ। पहली बार भिवानी के सिविल अस्पताल में, फिर रोहतक पीजीआई में और आखिरी बार दिल्ली एम्स में। एम्स की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं हुई है। पोस्टमॉर्टम के बाद डॉक्टर्स ने बिसरा सैंपल भिवानी पुलिस को सौंप दिए थे। पुलिस ने इन्हें सुनारिया लैब में प्रिजर्व रखा और बाद में CBI को सौंपा था। इन्हीं सैंपलों की जांच एम्स में करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट अब आ रही है。 सीबीआई की टीम ने बिसरा सैंपलों की लैब में जांच करवाई है। CBI रिपोर्ट मिलने के बाद भिवानी आएगी। सीबीआई की पहले लगातार 23 दिन जांच की 13 अगस्त को गांव सिंघानी के खेतों से शव मिलने के बाद से परिजन मर्डर का अंदेशा जता रहे हैं। पुलिस ने पहले मर्डर की धारा में केस दर्ज किया। हालांकि बाद में दावा किया कि यह सुसाइड केस है। परिजनों ने शव का संस्कार करने से मना कर दिया था। उनकी 2 मांग थी, केस की जांच सीबीआई से कराई जाए और एम्स में पोस्टमॉर्टम हो। 20 अगस्त को मनीषा के शव का एम्स में पोस्टमॉर्टम हुआ था। उसके बाद 25 अगस्त को करीब CBI टीम भिवानी पहुंच गई थी। लगातार 23 दिन भिवानी में रहकर जांच की। गवाहों और परिजनों से लगातार पूछताछ : इस मामले में CBI मनीषा के परिजनों से 3 बार पूछताछ कर चुकी है। इनके अलावा जिन दो लोगों ईश्वर व सत्यपाल ने सबसे पहले शव देखा था, उनसे 2 बार पूछताछ हुई है। जिस प्ले वे स्कूल में मनीषा एक महीने से पढ़ा रही थी, उसके संचालक रोहित दहिया व स्टाफ से 4 बार पूछताछ हुई। आइडियल नर्सिंग कॉलेज के संचालकों व स्टाफ, कीटनाशक विक्रेता से भी पूछताछ हो चुकी है। दिल्ली से स्पेशल FSL टीम की रिपोर्ट तैयार : CBI ने दिल्ली से स्पेशल फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम घटनास्थल पर बुलाकर जांच कराई थी। क्राइम सीन भी क्रिएट किया गया था। FSL की रिपोर्ट भी तैयार हो चुकी है। हालांकि अभी यह रिपोर्ट सीबीआई को मिली है या नहीं, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। मनीषा की कॉल डिटेल निकलवाई : पिता संजय कुमार ने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों से बातचीत हुई है। जिसमें सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि मनीषा की कॉल डिटेल भी निकाली है। जिसके आधार पर सीबीआई जांच करेगी। उससे भी कुछ सुराग मिलने की संभावना है। मनीषा के शव के पास से मोबाइल बिखरी हालत में मिला था। उसकी बैटरी अलग पड़ी थी। आखिरी कॉल रिसीव नहीं कर पाए थे पिता : भिवानी पुलिस को दिए बयान में पिता संजय ने कहा था कि 11 अगस्त को जिस दिन मनीषा लापता हुई, इस दिन शाम 6:26 बजे मनीषा के मोबाइल नंबर से कॉल आई थी। हालांकि वो कॉल रिसीव नहीं कर सके। उसके कुछ देर बाद मनीषा के नंबर पर कॉल बैक की तो कॉल डिस्कनेक्ट हो गई। उसी समय परिवार को किसी अनहोनी का अंदेशा हो गया। पुलिस की थ्यूरी और मौके गवाहों के बयानों में कुछ अंतर लोकल पुलिस की थ्यूरी रही कि यह सुसाइड का मामला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मनीषा के शरीर में कीटनाशक के अंश मिले। गर्दन पर मिले घावों को लेकर पुलिस की थ्यूरी है ये जानवरों ने नोचा होगा। सबसे पहले लाश देखने वाले ईश्वर व सत्यपाल ने भी ये बात तो कही कि शव के आसपास कुत्तों का झुंड था। हालांकि यह भी कहा गया कि कुत्ते शव को नोंच नहीं रहे थे। बताया जा रहा है कि जांच टीम ने चश्मदीदों से कुत्तों की संख्या तक पूछी। 3 बार घटनास्थल पर गई सीबीआई, विशेष फोरेंसिक टीम बुलाई CBI टीम तीन बार सिंघानी में घटनास्थल पर भी जा चुकी है। दिल्ली से स्पेशल फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई। हालांकि लोकल पुलिस ने भी फोरेंसिक रिपोर्ट तैयार की थी। जांच टीम ने नर्सिंग कॉलेज, दवा विक्रेता, चश्मदीदों व खेत मालिक से भी पूछताछ की है। अब SP रैंक के अधिकारी भी आ चुके भिवानी करीब 22 दिन से सीबीआई की टीम भивानी में जमी है। पहले इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी जांच कर रहे थे। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी और कुछ नए पहलू सामने आए, उसके बाद SP रैंक के अधिकारी भी भिवानी पहुंचे। सीबीआई टीम मीडिया से दूरी बनाए हुए है। लोकल पुलिस को भी कम ही जगह इन्वॉल्व किया है।
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Oct 03, 2025 14:48:04
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Oct 03, 2025 14:47:07
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Oct 03, 2025 14:46:59
Katihar, Bihar:सावधानी हटी दुर्घटना घटी - कटिहार रेल मंडल की वंदे भारत ट्रेन से दुर्घटना होने के बाद लोगों से अपील रेल प्रशासन कटिहार मंडल द्वारा जनहित में अपील कटिहार रेल मंडल के तहत पूर्णिया कस्बा रेल खंड के बीच वंदे भारत ट्रेन से चार लोगों की मौत और एक घायल पर डीआरएम ने किया लोगों से अपील घटनाएं होती है परंतु इस तरह की घटना अविश्वसनीय पूर्णिया-जोगबनी रेलखंड के यात्रियों एवं आमजन से अपील कटिहार रेल मंडल के द्वारा क्षेत्रीय जनमानस से विशेष अपील की गई है कि रेलवे ट्रैक को सावधानी से पार करें तथा किसी अनाधिकृत स्थान पर रेलवे पटरी को पार करने की कोशिश न करें । अन्यथा इससे जानमाल के नुकसान का खतरा हो सकता है और यह संभावित दुर्घटनाओं की आशंका को भी बढ़ाता है । वहीं रेल लाइन पार करते समय निर्धारित फाटक का ही उपयोग करें । रेलवे ट्रैक पर कभी न चलें और न ही उस पर भीड़भाड़ करें । कटिहार रेल मंडल ने वहीं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कटिहार रेल मंडल सुरक्षित, सुगम एवं मंगलमय यात्रा की कामना करती है ।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 03, 2025 14:46:37
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर में एक गोदाम से पकड़ी गई एक करोड़ से ऊपर की शराब की बड़ी खेप, उत्पाद विभाग की कार्रवाई में पांच लोग हिरासत में, विधानसभा चुनाव को लेकर शराब की की जा रही थी स्टॉक बिहार विधानसभा चुनाव में शराब को खपाने के लिए एक गोदाम के अंदर स्टॉक की गई थी एक करोड़ की शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने बरामद कर लिया है. उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से 1 मिनी ट्रक, एक पिकअप और पांच लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में चुनाव के दौरान शराब और पैसे की खेल चलती है इसी को लेकर एक करोड़ से ऊपर की शराब खेप को मुजफ्फरपुर पटना हाईवे के तुर्की स्थित एक गोदाम में स्टॉक करके रखा गया था. इसी बीच उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह को मुखबिर की ओर से सूचना दी गई की तुर्की थाना क्षेत्र के थुम्हा स्थित एक गोदाम में लगातार कई दिनों से ट्रक से शराब की खेप को उतार कर रखा जा रहा है. उसके बाद उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और जब वह टीम उसे गोदाम में छापेमारी करने पहुंची तो शराब की कार्टून देखकर दंग रह गई. उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से एक मिनी ट्रक, एक पिकअप को जप्त कर मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि उत्पाद विभाग शराब की इस सिंडिकेट की भी कुंडली खंगाल रही है और गोदाम किस व्यक्ति का है और किसे दिया था उसके बारे में भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है. उत्पादन विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब कारोबारी पर विशेष नजर रखी जा रही है इसी करी में गुप्त सूचना मिली तुर्की थाना क्षेत्र के एक गोदाम में भारी मात्रा में शराब छुपाई गई है, जहां छापेमारी की गई तो 960 कार्टून शराब को बरामद किया गया. जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 1 करोड़ से ऊपर बताई जा रही है. मौके से पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.जिससे पूछताछ किया गया है. वही एक मिनी ट्रक और एक पिकअप को भी जप्त किया गया है. बाइट - दीपक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर उत्पाद विभाग
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 03, 2025 14:45:32
Vijayapura, Karnataka:बीजापुर जिले के गमपुर-पुरंगेल के जंगलों में फोर्स और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए माओवादी की पहचान गंगालूर एरिया कमेटी मेंबर आयतु पोड़ियाम के रूप में हुई है, मारे गए माओवादी के ऊपर 5 लाख रुपए का ईनाम घोषित था, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया मुठभेड़ में मारे गए माओवादी के पास से फोर्स ने 01- बीजीएल लाँचर, 01 नग सिंगल शॉट बंदूक एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है, बता दें कि गुरुवार को गंगालूर थाना क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर एवं एसटीएफ की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन लांच किया था, मुठभेड़ के बाद इलाके में रेनफोर्समेंट टीम के रूप में सीआरपीएफ कोबरा के जवानों के द्वारा सर्चिंग की जा रही है。
0
comment0
Report
Oct 03, 2025 14:44:42
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिनांक 17 सितंबर 2025 को वर्चुअल माध्यम से किया गया। यह विशेष स्वास्थ्य अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में संचालित किया गया, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।मंडल रेल चिकित्सालय, झाँसी में भव्य शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्घाटन के साथ मंडल रेल चिकित्सालय, झाँसी में इस कार्यक्रम की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के निर्देशन में तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप स्वरूप मिश्रा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) डॉ. महेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में की गई।
0
comment0
Report
Oct 03, 2025 14:43:57
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी स्व निरंकार नाथ पांडे की स्मृति में दो दिवसीय उत्तर प्रदेश स्टेट वॉलीबॉल टूर्नामेंट माउंट लिट्रा जी स्कूल में संजीव सरावगी सचिव ऋषभ सरावगी मेमोरियल फाउंडेशन के मुख्य अतिथ्य में बृजेंद्र यादव खेल विशेषज्ञ रामकिशन निरंजन सचिव विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन,आदित्य तिवारी बॉबी,योगेंद्र रिछारिया सचिव जिला वालीबाल संघ,इब्राहिम ख़ान राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, के विशिष्ट आथित्य में एवं अवधेश निरंजन अध्यक्ष विवेक निरंजन खेल अकादमी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। टूर्नामेंट में प्रयागराज स्पोर्ट्स हॉस्टल ,विवेक निरंजन खेल अकादमी,रॉयल क्लब कानपुर,मैनपुरी,चित्रकूट,बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी आदि टीमें में प्रतिभाग कर रहीं हैं।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top