Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
यमुना बैंक के वासुदेव घाट पर चhat महोत्सव शो, Khushi Singh ने गाने गाए
TCTanya chugh
Oct 26, 2025 10:46:25
Delhi, Delhi
Singer Khushi Singh, shot at Yamuna Bank at Vasudev Ghat. She sang several songs depicting the festival of Chhat and explaining the meaning. We also have drone shots from the ghat.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 26, 2025 13:45:42
Sikar, Rajasthan:रींगस सीकर एसएसबी जवान मुकेश गुर्जर की सैन्य सम्मान से हुई अंत्येष्टि, 15 वर्षीय पुत्र ने दी मुखाग्नि रींगस उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरगोठ के राजस्व गांव परसरामपुरा के रहने वाले सशस्त्र सीमा बल के जवान मुकेश कुमार गुर्जर की घर के समीप ही शहीद स्मारक के लिए चिन्हित की गई जगह पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई जहां उनके 15 वर्षीय पुत्र दीपक गुर्जर ने मुखाग्नि दी। एसएसबी के इंस्पेक्टर रमेश गुर्जर के नेतृत्व में गार्ड सलामी दी गई। इससे पहले खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला, भाजपा नेता श्याम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल, उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार, तहसीलदार महेश ओला, इंस्पेक्टर रमेश गुर्जर ने जवान की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए। वहीं एसएसबी इंस्पेक्टर द्वारा पुत्र को तिरंगा सौंपा गया तो सभी की आंखें नम हो गई। गौरतलब है कि जवान मुकेश गुर्जर बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनाव ड्यूटी के लिए गया हुआ था जहां छत से गिरने से निधन हो गया, जिसकी पार्थिव देह देर रात 2 बजे रींगस पुलिस थाने पहुंची। जवान की पार्थिव देह को तिरंगा यात्रा के साथ निवास स्थान ले जाया गया। जहां मुकेश गुर्जर अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगे। सशस्त्र सीमा बल के जवान 39 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र नानूराम गुर्जर एसएसबी की 71वीं बटालियन में बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में तैनात थे जो कुछ दिनों पहले ही बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनाव ड्यूटी में गए थे। जहां 24 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे छत से गिरकर घायल हो गए जिनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मुकेश कुमार 29 जून 2013 को एसएसबी में भर्ती हुए थे जिन्होंने 12 वर्ष 3 माह और 25 दिन पूरी शिद्दत के साथ देश सेवा की। आगामी 10 नवंबर को जवान मुकेश का 39 वां जन्मदिन था लेकिन उससे 16 दिन पहले ही जवान का निधन हो गया। जवान मुकेश गुर्जर की शहादत के बाद मां मनभरी देवी, पत्नी सुमन और बहिन पिंकी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। एसएसबी जवान के 17 वर्षीय बेटी पायल और 15 वर्षीय बेटा दीपक है। जो पढ़ाई कर रहे हैं। जवान मुकेश गुर्जर अपने पिता की चार संतानों में दूसरे नंबर का था। मुकेश के पिता नानूराम गुर्जर राजस्व विभाग से तहसील रीडर के पद से seवानिवृत्त है। मुकेश के बड़े भाई राजेश गुर्जर अरब देशों में चालक पद पर नौकरी करते हैं और छोटा भाई मनोज घर पर खेती-बाड़ी करता है। जवान की वीरगति की सूचना पर आसपास के घरों में भी चूल्हे नहीं जले। खंडेला विधायक मील ने की शहीद स्मारक की घोषणा तिरंगा रैली शुरू होने से पहले परिजनों के साथ ग्रामीणों ने विधायक सुभाष मील और उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार से शहीद स्मारक बनवाने और जवान को मिलने वाले परिलाभों में इजाफा करवाने की मांग की गई जिस पर विधायक सुभाष मील ने अपने निजी खर्चे से शहीद स्मारक बनवाने की घोषणा की और उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने जवान मुकेश के आवास के नजदीक सवाईचक जमीन में से 5 सौ वर्गमीटर जगह शहीद स्मारक के लिए आवंटित करने की घोषणा की। इसके बाद जवान की अंत्येष्टि भी उसी जगह पर सैन्य सम्मान के साथ की गई।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 26, 2025 13:45:20
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर पुलिस ने आपात स्थित से निपटने के लिए किया मmock डिल शहर आतंकवादी और आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर के संवेदन शील इलाके पुलिस चौकी सद्भावना के पास म mock ड्रिल किया गया। म mock ड्रिल के दौरान आपात स्थित से निपटने के लिए सच्ची घटना की तरह म mock ड्रिल की गई। इस दौरान जवानों को एंटी रायट गन, टियर गैस, वाटर कैनन और अन्य आधुनिक दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर डीसीपी कासिम आबदी ने जवानों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे अभ्यास समय-समय पर होते रहना जरूरी है ताकि पुलिस बल हमेशा किसी भी स्थिति में तुरंत और प्रभावी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। म mock ड्रिल में सिविल पुलिस, फायर फाइटिंग दल, चिकित्सीय दल, लाठी बल और आरक्षित बल की संयुक्त टीमें शामिल रहीं। सभी टीमों ने भीड़ नियंत्रण और बचाव कार्यों की समन्वित रूप से रिहर्सल की। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया कि अभ्यास नियमित सुरक्षा तैयारियों का हिस्सा है और इसे किसी विशेष त्योहार या आयोजन से नहीं जोड़ा गया है। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य हर स्थिति में सतर्कता बनाए रखना और शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 26, 2025 13:35:03
1
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 26, 2025 13:34:52
Sikar, Rajasthan:नीमकाथाना कोतवाली पुलिस की कार्रवाई। ट्रेवल एजेंसी के लाइसेंस व परमिट के बिना थार गाड़ी रेंट पर उपलब्ध करवाने वालों के खिलाफ की कार्रवाई। एक थार गाड़ी की जब्त व दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी थार गाड़ी से स्टंट करते हुये रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। सीकर जिले के नीमकाथाना में बिना ट्रेवल एजेंसी लाइसेंस और परमिट के थार गाड़ी किराए पर देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली है। पुलिस अधीक्षक सीकर प्रवीण नायक नूनावत के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल के पर्यवेक्षण में पुलिस निरीक्षक विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। थाना अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान, पुलिस ने थार गाड़ी (नंबर RJ 23 CG 1868) को रोका। चालक रवि सैनी (24, निवासी ढाणी डाबर, कुरबड़ा, नीमकाथाना) से पूछताछ करने पर वह गाड़ी के कागजात और परमिट नहीं दिखा पाया। उसने बताया कि उसने यह गाड़ी वाहन मालिक अमर सिंह से किराए पर ली थी। पुलिस ने वाहन मालिक अमर सिंह से भी पूछताछ की, जिसने ट्रेवल एजेंसी लाइसेंस या परमिट होने से इनकार किया। अमर सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच करने पर पाया गया कि उसने इसी वाहन के साथ स्टंट करते हुए रील बनाकर अपलोड कर रखी थी। दोनों आरोपियों को धारा 170 BNES के तहत गिरफ्तार किया गया है और थार गाड़ी जब्त कर ली गई है।
2
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 26, 2025 13:34:05
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में दवा लेने गए LLB के छात्र पर मेडिकल संचालक पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया गया। मेडिकल स्टोर संचालक और उसके साथियों ने पहले चापड़ से हमला कर दिया। इससे छात्र का सिर फट गया और वह लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा। इसके बाद पेट फाड़कर उसकी आंतें बाहर आ गईं और हाथ की दो उंगलियां काट दीं। शोर मचाते हुए युवक घर की तरफ भागा; लोगों ने उसे बचाया, आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मरीज जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। घटना के बाद आरोपियों ने पुलिस से मिलीभगत कर घायल युवक पर रंगदारी और लूट का केस दर्ज करा दिया गया। नीलम सिंह चंदेल ने बताया कि उनका 22 साल का बेटा अभिजीत सिंह चंदेल कानपुर विश्वविद्यालय से LLB प्रथम वर्ष का छात्र है, जो शनिवार देर रात विनायकपुर मां मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गया था। पैसे को लेकर संचालक अमर सिंह से बहस शुरू हुई; उसके भाई विजय सिंह और दोस्त प्रिंस राज श्रीवास्तव और निखिल ने मिलकर हमला किया। इस घटना के बाद अभिजीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। आरोपियों में एक प्रिंस श्रीवास्तव काकादेव थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती अभिजीत के खिलाफ रंगदारी और मारपीट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 26, 2025 13:33:37
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर:राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस के युवा नेता इमरान प्रतापगढ़ी बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान पहुंचे, जहां महागठबंधन द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शायराना अंदाज में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी उमैंर खान के पक्ष में वोट मांगा। जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद इमरान प्रताप गढ़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसी मंच से एक दिन पहले बड़ी-बड़ी बात कहने का काम किया। नालंदा जिलेवासियों के लोगों से पूछना चाहता हूं की क्या गुजरात के लोग बिहार का फैसला करेंगे। बिहार के तकदीर का फैसला बिहार का बेटा तेजस्वी यादव मुकेश सहनी बिहार कांग्रेस के नेता और बिहार की आवाम करेंगे। बिहार की राजनीति को अपनी उंगलियों पर नचाने की कोशिश करने वाले गुजरात के व्यापारी बिहार के तकदीर का फैसला नहीं करेंगे। इस दौरान राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी शायराना अंदाज पर पीएम नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष किया। बाइट।इमरान प्रताप गढ़ी राज्यसभा सांसद ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 26, 2025 13:33:20
Jamui, Bihar:जमुई/सोनो:छठ पूजा के दौरान बढ़ी नारियल की मांग को शराब तस्करों ने सुरक्षा कवच बना लिया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। जमुई पुलिस ने नारियल की ओट में चल रही शराब तस्करी का पर्दाफाश करते हुए 1041.84 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई है。 कैसे हुआ खुलासा? पटना मद्यनिषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब की तस्करी देवघर से जमुई के रास्ते बिहार लाई जा रही है। सूचना जैसे ही जमुई एसपी विश्वजीत दयाल को मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। उनके निर्देश पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया。 सघन वाहन जांच में मिली सफलता छापामारी टीम ने सोनो चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान WB37E5403 नंबर की पिकअप वैन देवघर की ओर से आती दिखी। रुकने का संकेत देने पर चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया और चकाई विधानसभा क्षेत्र-243 में चुनाव ड्यूटी में तैनात FST टीम, SST-04 चेक पोस्ट और CRPF (G/149 BN ADHOC 320) की मदद से वाहन को घेरकर पकड़ा。 नारियल के नीचे छुपाई थी शराब तलाशी के दौरान पिकअप में लदे नारियल की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई 5 बांड में कुल 1041.84 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो मोबाइल फोन (जियो और ACE कंपनी के) जब्त किए गए। मामला दर्ज, गिरोह की तलाश इस संदर्भ में सोनो थाना कांड संख्या 292/25, दिनांक 26.10.2025 दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई धारा 30(ए)/32 बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत की गई है। पुलिस वाहन मालिक और शराब तस्करों के गिरोह की तलाश में छापेमारी कर रही है。 चुनाव में इस्तेमाल की आशंका पुलिस ने आशंका जताई है कि बरामद शराब को विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने कहा कि जिले में चुनाव को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। राजेश कुमार, SDPO झाझा ने कहा: "गुप्त सूचना के आधार पर टीम बनाकर छापामारी की गई। नारियल की आड़ में शराब तस्करी की हो रही थी। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में लगातार विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। कानून-व्यवस्था में बाधा डालने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।" बाइट.... राजेश कुमार,एसडीपीओ झाझा
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 26, 2025 13:32:08
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में दवा लेने गए LLB के छात्र अभिजीत सिंह चंदेल पर विनायकपुर माँ मेडिकल स्टोर के संचालक अमर सिंह ने चापड़ से हमला कर दिया। इससे उसका सिर फट गया और लहुलुहान हालत में वह सड़क पर गिर पड़ा। फिर दबंगों ने उसके पेट पर चापड़ से कई वार किए, जिससे उसकी आंत बाहर आ गईं और हाथ की दो उंगलियां भी काट दीं। शोर मचाने पर युवक घर की तरफ भागा, लोग उसे बचाने पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग गए। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। घटना के बाद इधर-उधर की मिली-जुली बातों पर सवाल उठ रहे हैं और घायल के अस्पताल में भर्ती रहते हुए रंगदारी-लूट जैसे धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। नीलम सिंह चंदेल ने बताया कि उनका 22 वर्षीय बेटा अभिजीत कानपुर विश्वविद्यालय से LLB प्रथम वर्ष का छात्र था। उन्होंने अदालत में बताया कि विनायकपुर माँ मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गया था और पैसे को लेकर संचालक अमर सिंह से बहस शुरू हो गई। इसी दौरान उसकी दुकान पर बैठे उसके भाई विजय सिंह, दोस्त प्रिंस श्रीवास्तव और निखिल ने हमला कर दिया। प्रिंस श्रीवास्तव काकादेव थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने आरोपी पक्ष से मिलकर अस्पताल में भर्ती घायल अभिजीत के खिलाफ ही रंगदारी और मारपीट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top