Back
एसएसबी जवान मुकेश गुर्जर की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि, पुत्र दीपक ने मुखाग्नि
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 26, 2025 13:45:42
Sikar, Rajasthan
रींगस सीकर
एसएसबी जवान मुकेश गुर्जर की सैन्य सम्मान से हुई अंत्येष्टि, 15 वर्षीय पुत्र ने दी मुखाग्नि
रींगस उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरगोठ के राजस्व गांव परसरामपुरा के रहने वाले सशस्त्र सीमा बल के जवान मुकेश कुमार गुर्जर की घर के समीप ही शहीद स्मारक के लिए चिन्हित की गई जगह पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई जहां उनके 15 वर्षीय पुत्र दीपक गुर्जर ने मुखाग्नि दी। एसएसबी के इंस्पेक्टर रमेश गुर्जर के नेतृत्व में गार्ड सलामी दी गई। इससे पहले खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला, भाजपा नेता श्याम चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल, उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार, तहसीलदार महेश ओला, इंस्पेक्टर रमेश गुर्जर ने जवान की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए। वहीं एसएसबी इंस्पेक्टर द्वारा पुत्र को तिरंगा सौंपा गया तो सभी की आंखें नम हो गई। गौरतलब है कि जवान मुकेश गुर्जर बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनाव ड्यूटी के लिए गया हुआ था जहां छत से गिरने से निधन हो गया, जिसकी पार्थिव देह देर रात 2 बजे रींगस पुलिस थाने पहुंची। जवान की पार्थिव देह को तिरंगा यात्रा के साथ निवास स्थान ले जाया गया। जहां मुकेश गुर्जर अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगे। सशस्त्र सीमा बल के जवान 39 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र नानूराम गुर्जर एसएसबी की 71वीं बटालियन में बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में तैनात थे जो कुछ दिनों पहले ही बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनाव ड्यूटी में गए थे। जहां 24 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे छत से गिरकर घायल हो गए जिनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मुकेश कुमार 29 जून 2013 को एसएसबी में भर्ती हुए थे जिन्होंने 12 वर्ष 3 माह और 25 दिन पूरी शिद्दत के साथ देश सेवा की। आगामी 10 नवंबर को जवान मुकेश का 39 वां जन्मदिन था लेकिन उससे 16 दिन पहले ही जवान का निधन हो गया। जवान मुकेश गुर्जर की शहादत के बाद मां मनभरी देवी, पत्नी सुमन और बहिन पिंकी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। एसएसबी जवान के 17 वर्षीय बेटी पायल और 15 वर्षीय बेटा दीपक है। जो पढ़ाई कर रहे हैं। जवान मुकेश गुर्जर अपने पिता की चार संतानों में दूसरे नंबर का था। मुकेश के पिता नानूराम गुर्जर राजस्व विभाग से तहसील रीडर के पद से seवानिवृत्त है। मुकेश के बड़े भाई राजेश गुर्जर अरब देशों में चालक पद पर नौकरी करते हैं और छोटा भाई मनोज घर पर खेती-बाड़ी करता है। जवान की वीरगति की सूचना पर आसपास के घरों में भी चूल्हे नहीं जले।
खंडेला विधायक मील ने की शहीद स्मारक की घोषणा
तिरंगा रैली शुरू होने से पहले परिजनों के साथ ग्रामीणों ने विधायक सुभाष मील और उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार से शहीद स्मारक बनवाने और जवान को मिलने वाले परिलाभों में इजाफा करवाने की मांग की गई जिस पर विधायक सुभाष मील ने अपने निजी खर्चे से शहीद स्मारक बनवाने की घोषणा की और उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने जवान मुकेश के आवास के नजदीक सवाईचक जमीन में से 5 सौ वर्गमीटर जगह शहीद स्मारक के लिए आवंटित करने की घोषणा की। इसके बाद जवान की अंत्येष्टि भी उसी जगह पर सैन्य सम्मान के साथ की गई।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADAnup Das
FollowOct 26, 2025 16:49:223
Report
Stiotion, Gajraula, Uttar Pradesh:अमरोहा जनपद के गजरौला में
मधुरम साहित्य संस्था के तत्वावधान में राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका, कवि साहित्यकार एवं कंपोजिट विद्यालय गजरौला की प्रधानाध्यापिका रेखा रानी द्वारा कृत प्रकृति की छाॅंव में एवं शिव चालीसा दो पुस्तकों का विमोचन किया गया।
0
Report
0
Report
ADAnup Das
FollowOct 26, 2025 16:47:520
Report
NMNitesh Mishra
FollowOct 26, 2025 16:44:360
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowOct 26, 2025 16:44:130
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowOct 26, 2025 16:44:020
Report
KAKapil Agarwal
FollowOct 26, 2025 16:43:340
Report
PPPraveen Pandey
FollowOct 26, 2025 16:43:220
Report
DSdevendra sharma2
FollowOct 26, 2025 16:43:010
Report
KAKAYESH ANSARI
FollowOct 26, 2025 16:42:440
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowOct 26, 2025 16:42:250
Report
SASALMAN AMIR
FollowOct 26, 2025 16:41:530
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowOct 26, 2025 16:41:320
Report
PMProsenjit Malakar
FollowOct 26, 2025 16:41:220
Report
