Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022
हरियाणा में पराली जलाने में 77% कमी; अगले दो साल में और नियंत्रण
VRVIJAY RANA
Nov 07, 2025 16:48:11
Chandigarh, Chandigarh
चंडीगढ़, 07 नवम्बर-हरियाणा अगले दो साल में पराली जलाने की समस्या को जड़ से खत्म कर देगा। गत 6 नवम्बर, 2025 तक राज्य में पराली जलाने की 206 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह संख्या 888 थी। इस प्रकार राज्य में 77 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। यह जानकारी मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक के पश्चात दी। बैठक की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष श्री राजेश वर्मा ने की。 श्री वर्मा ने इसके लिए हरियाणा सरकार के अधिकारियों और किसानों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पराली जलाने की घटनाओं में कमी लाने के लिए खास तौर पर करनाल और कुरुक्षेत्र जिलों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अगले दस अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए जिला प्रशासन कड़ी निगरानी रखे ताकि पराली जलाने की घटना न हो。 बैठक के बाद मुख्य सचिव ने बताया कि हरियाणा ने फसल अवशेष प्रबंधन के लिए त्रि-आयामी रणनीति अपनाई है, जिसमें पराली का इन-सिटू, एक्स-सिटू और पशु चारे के रूप में उपयोग शामिल हैं। राज्य के कुल 39.31 लाख एकड़ धान क्षेत्र में से 44.40 लाख टन अवशेष इन-सिटू, 19.10 लाख टन एक्स-सिटू, और 22 लाख टन चारे के रूप में उपयोग किया जा रहा है। अब तक 19,670 एकड़ क्षेत्र का धान से फसल विविधीकरण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, 1,74,064 एकड़ क्षेत्र में डायरेक्ट सीडिंग ऑफ राइस तकनीक अपनाई गई है, जिससे पानी की बचत और पराली उत्पादन में कमी आई है。 राज्य सरकार ने पर्यावरण-अनुकूल कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहनों में उल्लेखनीय वृद्धि की है। इन-सिटू और एक्स-सिटू प्रबंधन के लिए 1,200 रुपये प्रति एकड़, फसल विविधीकरण के लिए 8,000 रुपये प्रति एकड़, और डीएसआर के लिए ’4,500 रुपये प्रति एकड़ की सहायता दी जा रही है। इन योजनाओं हेतु कुल ’471 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। किसानों को बायो-डीकम्पोजर पाउडर निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा 2 लाख एकड़ क्षेत्र में यह परियोजना लागू की जा रही है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 94 करोड़ रुपये की लागत से 7,700 से अधिक नई मशीनें स्वीकृत की गई हैं। इस योजना पर इस वर्ष कुल 250.75 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिसमें केंद्र सरकार का अंशदान 150.45 करोड़ रुपये और राज्य का 100.30 करोड़ रुपये है。 राज्य में इस समय 8.17 लाख टन क्षमता के 31 पेलेटाइजेशन/ब्रीकेटिंग संयंत्र,  111.9 मेगावाट क्षमता के 11 बायोमास पावर प्लांट, एक 2जी एथेनॉल संयंत्र, 2 सीबीजी प्लांट और 5 थर्मल पावर प्लांट संचालित हैं, जो संयुक्त रूप से 16.64 लाख टन धान के पराली का उपयोग कर रहे हैं। गैर-एनसीआर जिलों में ईंट भट्ठों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 2025 तक 20 प्रतिशत और 2028 तक 50 प्रतिशत तक पराली आधारित पेलेट्स का उपयोग करें。 राज्य में 10,028 नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं और हरसेक की सैटेलाइट निगरानी से वास्तविक समय में पराली जलाने की घटनाओं का पता लगाया जाता है। प्रत्येक सत्यापित घटना में एफआईआर दर्ज की जा रही है तथा पर्यावरण मुआवजा भी लगाया जा रहा है। अब तक 87 मामलों में 4.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जिसमें से 3.20 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। इसके अलावा, 87 किसानों के रिकाॅर्ड में रेड एंट्री की गई है। जनवरी से अक्टूबर, 2025 के बीच एनसीआर क्षेत्र मंे वैध पाॅल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट न होने के कारण 3,25,989 वाहनों के चालान जारी किए गए हैं。 इस वर्ष दर्ज कचरा जलाने की 169 घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की गई है। गुरुग्राम और फरीदाबाद में 86 सीसीटीवी कैमरों से डंपसाइट्स की निगरानी की जा रही है ताकि आग की किसी भी घटना पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके। बैठक में एनसीआर में वाहनों और धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए भी विस्तार से चर्चा की गई।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 07, 2025 18:32:49
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर में एक बार फिर अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा सब्जी मंडी के पास झाड़ियों में शुक्रवार सुबह एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हत्या कर शव को जलाने की आशंका जताई जा रही है। शुक्रवार सुबह तिफरा सब्जी मंडी के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने झाड़ियों से धुआं उठते देखा। पास जाकर जांच करने पर उन्हें एक अधजला शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां से जले हुए कपड़ों के टुकड़े, अन्य सामान और साक्ष्य जब्त किए हैं। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि घटनास्थल से सटीक सबूत जुटाए जा सकें। पुलिस का मानना है कि युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास में जुटी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इंदिरा सेतु पुल के नीचे भी एक अधजली लाश मिली थी। लगातार मिल रही अधजली लाशों ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल सिरगिट्टी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है。
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 07, 2025 18:32:33
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अकलतरा रेलवे स्टेशन पर हुई वारदात के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने स्टेशन पर अकेली मौजूद युवती से मोबाइल और पर्स छीनने की कोशिश की, और जब असफल रहा,तो उसने उससे गलत हरकत करने की कोशिश की। युवती की सूझबूझ और हिम्मत से आरोपी की सफल नहीं हो सका। यह घटना अकलतरा रेलवे स्टेशन की है। जानकारी के अनुसार, एक युवती ट्रेन छूट जाने के बाद स्टेशन पर अकेली रुकी हुई थी। तभी आरोपी व्यास नारायण प्रजापति उर्फ लक्की वहां पहुंचा। उसने युवती को अकेला देखकर पहले उससे मोबाइल और पर्स छीनने की कोशिश की, लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाई और विरोध किया। आरोपी की यह कोशिश नाकाम रही। इसके बाद उसने युवती के साथ गलत हरकत करने की नियत से उस पर झपट्टा मारा, लेकिन युवती ने शोर मचाया और आरोपी वहां से भाग निकला। इस घटना के बाद युवती ने तुरंत बिलासपुर जीआरपी थाना पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने आरोपी की पहचान की और अकलतरा से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जीआरपी पुलिस की तत्परता से जहां आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया, वहीं युवती की हिम्मत ने एक बड़ी वारदात को होने से बचा लिया।
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 07, 2025 18:32:14
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में धर्मशाला जहाँ एक शादी का रिसेप्शन चल रहा था उसी दौरान दूल्हे गौरव ने पानी को लेकर फ़ोटोग्राफ़र से विवाद किया उसके बाद स्टेज पर खड़ी दुल्हन के साथ विवाद करने लगा यह सब देख दुल्हन के पिता मौक़े पर पहुँचे और दूल्हे को शांत करने की कोशिश की पर वह नहीं माना उसी दौरान दहेज को लेकर गौरव की माँ और गौरव ने भी विवाद करना शुरू कर दिया यह सब देख दुल्हन के पिता आश्चर्य में पड़ गए उसके बाद वहाँ पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई वहीं दुल्हन के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई इस पूरे मामले में एडिशनल DCP ने बताया कि शादी के रिसेप्शन के दौरान दूल्हे और उसकी माँ द्वारा दुल्हन और उसके पिता के साथ मारपीट कर दहेज को लेकर विवाद किया गया था जिसके बाद मारपीट और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है दुल्हन के पिता ने मौक़े पर ही शादी तोड़ दी.
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 07, 2025 18:31:55
Noida, Uttar Pradesh:Jaipur बिना फूड लाइसेंस के संचालित पाई गई संस्कृत विश्वद्यालय की छात्रावास मेस जयपुर के मुहाना स्थित जगतगुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय की मेस के खाने में मृत छिपकली मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जांच करने पर मेस संचालनकर्ता फर्म बिना फूड लाइसेंस के कार्यरत पाई गई。 डॉ मनीष मित्तल CMHO सेकंड ने बताया कि संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित बिना लाइसेंसशुदा फर्म से इंफोर्समेंट के तहत विभिन्न सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गये हैं। इस फर्म द्वारा खाद्य निर्माण में इस्तेमाल पानी, फूड हैंडलर्स के प्रशिक्षण और स्वास्थ्य प्रमाणन, पेस्ट कंट्रोल, स्वच्छता, भवन के इंफ्रास्ट्रक्चर आदि से संबंधित विभिन्न नियमों की अवहेलना किए जाने पर नोटिस दिया जा रहा है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 07, 2025 18:31:40
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 07, 2025 18:31:19
Delhi, Delhi:केरल से JNU तक का सफर, एक लड़की कैसे बनी छात्रनेता JNU छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, चारों सीटों पर लेफ्ट का कब्जा, जबकि ABVP का पूरी तरह सूपड़ा साफ हो गया। खास तौर पर उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाली गोपिका बाबू केरल से हैं JNU में दाखिला लेते ही उन्होंने SFI जॉइन कर लिया, छात्रा रहते हुए उन्होंने समय-समय पर JNU के छात्रों की आवाज बुलंद की SFI ने 2025 के छात्र संघ चुनाव में उन पर भरोसा जताया और उपाध्यक्ष पद के लिए उतारा छात्रों ने भी पूरा साथ दिया – गोपिका ने 1,300 से ज्यादा वोटों के अंतर से धमाकेदार जीत हासिल की इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए-"हम RSS, BJP और ABVP के खिलाफ नारे क्यों लगाते हैं, इसका भी दिया जवाब- क्योंकि ये छात्र हितों के खिलाफ हैं"
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 07, 2025 18:31:04
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन — भारत की सांस्कृतिक राजधानी उज्जैन में नौ दिवसीय 67वां अखिल भारतीय कालिदास समारोह आज गरिमामय रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शासकीय संगीत महाविद्यालय के दल द्वारा नान्दी मंगलाचरण से हुई। इसके बाद लोकमान्य टिळक शिक्षण समिति के विद्यार्थियों ने घोष पथक और लेजिम पथक की आकर्षक प्रस्तुति दी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि सभापति कलावती यादव और अध्यक्ष सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय चित्र एवं मूर्तिकला प्रतियोगिता के विजेताओं को एक लाख रुपये, शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कालिदास की नगरी उज्जैन में साहित्य, कला और संस्कृति का यह नौ दिवसीय उत्सव एक बार फिर अमिट छाप छोड़ गया।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 07, 2025 18:30:52
Noida, Uttar Pradesh:Jaipur बिना फूड लाइसेंस के संचालित पाई गई संस्कृत विश्वद्यालय की छात्रावास मेस जयपुर के मुहाना स्थित जगतगुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय की मेस के खाने में मृत छिपकली मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा जांच करने पर मेस संचालनकर्ता फर्म बिना फूड लाइसेंस के कार्यरत पाई गई। डॉ मनीष मित्तल CMHO सेकंड ने बताया कि संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित बिना लाइसेंसशुदा फर्म से इंफोर्समेंट के तहत विभिन्न सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गये हैं। इस फर्म द्वारा खाद्य निर्माण में इस्तेमाल पानी, फूड हैंडलर्स के प्रशिक्षण और स्वास्थ्य प्रमाणन, पेस्ट कंट्रोल, स्वच्छता, भवन के इंफ्रास्ट्रक्चर आदि से संबंधित विभिन्न नियमों की अवहेलना किए जाने पर नोटिस दिया जा रहा है।
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Nov 07, 2025 18:30:36
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर दवा बाजार में काम करने वाले मेडिकल कर्मचारी की संदिग्ध मौत इंदौर के दवा बाजार में काम करने वाले एक मेडिकल कर्मचारी की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कर्मचारी धर्मेंद्र (32) पुत्र प्रकाश कुमायु, हीरा मेडिकल पर काम करता था और गुरुवार दोपहर दुकान की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में अचानक गिर पड़ा。 सीसीटीवी फुटेज में धर्मेंद्र खुद गिरते हुए दिखाई दिए हैं। आशंका जताई जा रही है कि मौत हार्ट अटैक से हुई है। मौके पर पहुंचे साथियों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया。 संयोगितागंज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और जांच जारी है। धर्मेंद्र पिछले 3 साल से दवा बाजार स्थित हीरा मेडिकल में कार्यरत था। उनके परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं。
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 07, 2025 18:30:22
Delhi, Delhi:केरल से JNU तक का सफर, एक लड़की कैसे बनी छात्रनेता JNU छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है, चारों सीटों पर लेफ्ट का कब्जा, जबकि ABVP का पूरी तरह सूपड़ा साफ हो गया。 खास तौर पर उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाली गोपिका बाबू केरल से हैं JNU में दाखिला लेते ही उन्होंने SFI जॉइन कर लिया, छात्रा रहते हुए उन्होंने समय-समय पर JNU के छात्रों की आवाज बुलंद की SFI ने 2025 के छात्र संघ चुनाव में उन पर भरोसा जताया और उपाध्यक्ष पद के लिए उतारा छात्रों ने भी पूरा साथ दिया – गोपिका ने 1,300 से ज्यादा वोटों के अंतर से धमाकेदार जीत हासिल की इस दौरान उन्होंने कई बड़े खुलासे किए-"हम RSS, BJP और ABVP के खिलाफ नारे क्यों लगाते हैं, इसका भी दिया जवाब- क्योंकि ये छात्र हितों के खिलाफ हैं"
0
comment0
Report
Nov 07, 2025 18:29:21
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top