Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lalitpur284403

नवविवाहिता ने जीजा के साथ भागकर पति को किया बेघर!

ASAMIT SONI
Jul 11, 2025 12:05:07
Lalitpur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक माह पहले हुये निकाह के एक माह बाद ही नई नवेली दुल्हन अपने जीजा के साथ भाग गई , दुल्हन का अपने जीजा के साथ कार में बैठकर फरार होने का CCTV कैमरे में रिकॉर्ड वीडियो भी सामने आया है । वहीं पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुये पत्नी द्वारा घर के सभी सोने चांदी के जेवरात और करीब 2 लाख रुपये भी साथ लेकर अपने जीजा के साथ भाग जाने का आरोप लगाया है । घटना तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरफयाना मोहल्ले की है । आरोप हैं कि मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला निवासी शबनम का निकाह एक माह पहले ललितपुर जिले के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सरफयाना मोहल्ला निवासी विलाल खान के साथ हुआ था । निकाह के मात्र एक माह बाद ही नव विवाहिता अपने जीजा आशिक के साथ फरार हो गयी , जिसका देर रात कार में बैठकर भागने का वीडियो भी CCTV कैमरे में कैद हुआ है । पीड़ित पति विलाल का आरोप है कि कल रात महरौनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला उसका साढू कल उसके घर आया था । देर रात करीब एक बजे उसकी पत्नी शबनम और उसका जीजा आशिक खान घर का सारा जेवरात और नगदी लेकर भाग गये । जिसकी शिकायत आज उनके द्वारा पुलिस से की गई है , जिस पर पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है । Byte - विलाल खान (पीड़ित पति)
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top