Back
UP NEWS : पीलीभीत के मलिकापुर में 20 दिन से नहीं बना एमडीएम,शिक्षक 12 दिन से बगैर छुट्टी गायब
Pilibhit, Uttar Pradesh
सरकार करोड़ों रुपए खर्चकर स्कूली बच्चों के लिए एमडीएम बनवा रही है। वहीं पीलीभीत के बिलसंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत रौतापुर के मजरा मलिकापुर के प्राथमिक विद्यालय में 20 दिन से एमडीएम न बनाए जाने का बच्चों व ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है। आरोप है इंचार्ज संदीप कुमार 12 दिन बगैर छुट्टी लिए गायब रहे। साथ ही आरोप है 15 अगस्त को संदीप कुमार ने विद्यालय में ध्वजारोहण भी नहीं किया सूचना पर ग्राम प्रधान डॉक्टर दीप माला व शिक्षा विभाग के अन्य लोगों ने ध्वजारोहण किया। मामले में हिंदू संगठनों ने निंदा की है।
5
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी की ऐतिहासिक धरती पर एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। स्वच्छता एवं पर्यावरण जनजागरूकता के क्षेत्र में डा. जितेन्द्र कुमार तिवारी, केंद्रीय अध्यक्ष, जिला जनकल्याण महासमिति, झांसी एवं रानी झांसी फाउंडेशन, झांसी ने ऐसा विश्व कीर्तिमान बनाया है, जिसे न केवल देश बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी गौरवपूर्वक स्वीकार किया गया है। 15 अप्रैल 2025 को झांसी में आयोजित हस्ताक्षर अभियान में मात्र 6 घंटे में 1,28,000 नागरिकों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और कचरा प्रबंधन के पक्ष में हस्ताक्षर कर एक नया इतिहास रच दिया। इस रिकॉर्ड को अब आधिकारिक रूप से निम्नलिखित चार अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा मान्यता प्राप्त हो चुकी हैl
5
Report
Raniapur, Uttar Pradesh:
विशुनपुर विश्राम में जीरो पॉवर्टी कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों का चयन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। कैंप में10 लाभार्थियों का चयन किया गया।
1 लाभार्थी मुख्यमंत्री आवास का चयन किया गया।
मुख्यमंत्री बालसेवा योजना*: 2 लाभार्थियों का चयन किया गया, जिसमें 1 लाभार्थी स्पॉन्सर योजना के तहत है।वृद्धा पेंशन*: 8 लाभार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया।निराश्रित महिला पेंशन*: 4 लाभार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया।विकलांग व्यक्तियों के लिए ट्राइसाइकिल*: 2 विकलांग व्यक्तियों के लिए ट्राइसाइकिल का आवेदन प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी संजय मिश्रा, हरेंद्र सिंह आदि लोगों की उपस्थिति में दर्जनों थारू जनजाति के लोग उपस्थित रहे।
2
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अवैध वेंडर बहुत ज्यादा बढ़ते जा रहा है आपको बता दे कि खुले में खाना परोसा जा रहा है उसे खाने के ऊपर मक्खियों भी भिनक रही हैं जिससे यात्री खाकर बीमार पड़ सकते हैं और रेलवे प्लेटफार्म पर अंडे भी बिक रहे हैं और स्टॉल पर भी अधिक भार सामान अवैध रूप से लगाया जा रहा है और यह काम रेलवे की मिली भगत से काम चल रहा है।
3
Report
Kullu, Himachal Pradesh:
जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष अमित सूद ने बताया कि देश में अभी तक जीएसटी की 4 दरें हैं जो क्रमश 5%, 12%, 18% और 28%. है। नए फैसले से अब नई व्यवस्था होगी जिसमें सिर्फ दो स्लैब होंगे। नए 2 स्लैब में 5% टैक्स जरूरी सामान और सेवाओं पर लगेगा और 18% टैक्स आम कैटेगरी के सामान और सर्विसेज पर लगेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सिन गुड्स यानी जुआ, सॉफ्ट ड्रिंक, फास्ट फूड, कॉफी, शुगर जैसी चीजों पर 40% टैक्स जारी रहेगा।
2
Report
Kullu, Himachal Pradesh:
बंजार के युवा योगप्रतिभा देवाशीष शौरी और उनके छोटे भाई आदित्यशीष शौरी ने हाल ही हमीरपुर के भोरंज में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए। दोनों भाइयों की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार का बल्कि पूरे कुल्लू जिले का नाम भी गौरवान्वित किया है।
3
Report
Kullu, Himachal Pradesh:
बिजली महादेव रोपवे के विरोध में अब दिल्ली के जंतर मंतर में आवाज बुलंद होगी। बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति इस संदर्भ में अब दिल्ली कूच करेगी और 29 अगस्त को अपना विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी। एपीएमसी के पूर्व चेयरमेन राम सिंह ने दिल्ली में किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।
0
Report
Kullu, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश की सभी सब्जी मंडियों में जल्द से जल्द एपीएमसी एक्ट को लागू किया जाना चाहिए। क्योंकि एपीएमसी एक्ट लागू न होने के चलते किसानों और बागवानों को समय पर उनका पैसा नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में अगर एपीएमसी एक्ट को लागू किया जाए तो इससे प्रदेश की सभी मंडियों में 24 घंटे के भीतर ही किसान और बागवानों का भुगतान होगा। जिससे उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलेगा। यह बात पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला कुल्लू के बंदरोल में सब्जी मंडी के दौरे की दौरान कही।
0
Report
Bhaljuriya, Jharkhand:
पश्चिम बंगाल स्थित बांकुडा पातपुर से बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए बाबोन क्योरा नामक युवक निकला है बाबोन ने जानकारी देते हुए बताया कि 24-7-2025 को अपनी यात्रा पश्चिम बंगाल स्थित बांकूड़ा पातपुर से प्रारम्भ की और निरसा पहुंचने मैं उसे 30 दिनों का समय लगा है रास्ते में लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है इस सफर को पूरा करने में लगभग 3 साल का समय लगेगा।
0
Report
Majhaulia, Bihar:
बेतिया:-मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के
जौकटिया बड़ा मलाही टोला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने कुश्ती का दमखम दिखाते हुए दर्शकों का मन मोह लिया,दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया,फीता काटने वालों में मत्स्य जीवी संघ के प्रखंड के मंत्री धर्मराज सहनी,मुखिया प्रत्याशी रूपलाल सहनी , समाज सेवी अर्जुन सहनी,मुमताज मियां आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट दंगल प्रतियोगिता शुभारंभ किया।
5
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी शिवा पथरोल की प्रथम जयंती के अवसर पर उनके परिजनों द्वारा बीकेडी चौराहे स्थित मंदिर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप सरावगी को आमंत्रित किया गया, डॉक्टर संदीप ने शिवा पथरोल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात भंडारे का प्रारंभ हुआ डॉक्टर संदीप एवं पथरोल परिवार द्वारा सैकड़ों की संख्या में लोगों को भोजन वितरित किया गया। इस अवसर डॉ० संदीप ने कहा आज हम सब यहाँ शिवा पथरोल की प्रथम जयंती के अवसर पर एकत्रित हुए हैं यह दिन हम सबके लिए प्रेरणा का क्षण है। किसी भी व्यक्ति का वास्तविक मूल्यांकन केवल उसके जन्म या बाह्य आकर्षण तक सीमित नहीं होता, बल्कि उसके कार्य, विचारधारा और आदर्शों में होता हैl
9
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
जनपद गोंडा में कजरीतीज जलाभिषेक के दृष्टिगत पृथ्वीनाथ मंदिर पर चल रही तैयारियों का निरीक्षण के संबंध में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की बाइट। 👇
6
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झांसी मेला जलविहार समिति झांसी ने जिलाधिकारी को ग्यापन दिया। इसमें कहा गया कि गणेश उत्सव सहित आगामी धार्मिक पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिमा विसर्जन कुंड की सफाई, महानगर की सड़कों का सुधार, स्वच्छता एवं प्रकाश व्यवस्था बेहतर हो।अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री पीयूष रावत सहित अन्य पदाधिकारियों ने दिए ग्यापन में बताया कि मेला जल विहार, डोल ग्यारस पर्व, अनंत चतुर्दशी एवं दुर्गा उत्सव जैसे प्रमुख धार्मिक पर्व मनाए जाएंगे। डोल ग्यारस पर परंपरागत रूप से मंदिरों से भगवान की विमान यात्रा नगर भ्रमण करेंगी तथा गणेश प्रतिमाओ का विसर्जन लक्ष्मी तालाब स्थित लक्ष्मी कुंडपहूज नदी ,सिमरदा बंदा में संपन्न होगा। नगरवासी इन धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
5
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
अमरोहा जनपद के गजरौला में भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य डा.सोरन सिंह चौधरी के आवास पर पहुंचे प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक विभाग राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने स्वागत किया। जिला पंचायत सदस्य डा.सोरन सिंह चौधरी ने उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया। यहां राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने सभी से 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में डटे रहने का आह्वान किया।
2
Report
Banda, Uttar Pradesh:
बाँदा में बालू चोरों कें हौसले सातवे आसमान में, दिनदहाड़े नदी से चुराते है बालू, सरकारी भवन और सरकारी जमीन का बेधड़क करते है उपयोग,दिन में नदी से बालू चुराकर सरकारी जमीन में करते है डंप, अंधेरा होते ही ट्रक में लादकर हो जाते है रफूचक्कर, खनिज निरीक्षक व एसडीएम नैरैनी बने है मामले से अनजान,स्थानीय पुलिस पर भी बालू चोरों से साठगांठ का आरोप,थानाध्यक्ष गिरवा को मामले की नही जानकारी,बालू चोर सरकार को लगा रहे राजस्व को चुना,गिरवा थाना के जरर गांव का मामला
Report - rahul dwivedi
3
Report