Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281403

Mathura- ट्रेन मे महिला को हुआ प्रसव दर्द, अस्पताल लें जाते ही हुआ बच्चा

Mar 07, 2025 16:48:35
Kosi Kalan, Kosikalan Rural, Uttar Pradesh
कोसीकला में चलती रेलगाड़ी के डिब्बे में गर्भवती महिला दर्द से करहा उठी तो यात्रियों ने पुलिस के सहयोग से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया यहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद महिला के परिजनों ने RPF स्टाफ और अस्पताल स्टाफ की खूब सराहना की।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SPSanjay Prakash
Dec 10, 2025 04:04:08
Noida, Uttar Pradesh:जयपुर - प्रथम 'प्रवासी राजस्थानी दिवस' आज सीएम भजनलाल शर्मा ने दी शुभकामनाएँ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा विश्व के कोने-कोने में अपनी प्रतिभा, कर्मशीलता और मूल्यों का परचम लहराने वाले सभी प्रवासी राजस्थानी भाइयों-बहनों को प्रथम 'प्रवासी राजस्थानी दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएँ! आप जहाँ भी हैं, राजस्थान की सभ्यता, मान-बान और समृद्ध विरासत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में आपकी भूमिका अद्वितीय है。 आपका समर्पण, अपनापन और मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा ही हमारे राजस्थान की सबसे बड़ी शक्ति है。 आइए, उसी प्रेरणा के साथ "विकसित राजस्थान वैभवशाली भविष्य" के संकल्प को और गति दें।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Dec 10, 2025 04:02:52
Barmer, Rajasthan:आज बाड़मेर से एक ऐसी खबर लेकर आए हैं, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। कल्पना कीजिए पुलिस की अपनी ही फायरिंग रेंज… जहाँ जवान गोलियां चलाते हैं, प्रशिक्षण देते हैं… उसी जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्ज़ा जमाने की कोशिश कर दी! जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। सुनसान इलाके में बनी इस पुलिस ट्रेनिंग रेंज पर भूमाफियाओं की नज़र इस कदर गड़ गई कि उन्होंने फर्जी पट्टे तैयार कर, जमीन को अपनी बताने का प्रयास कर डाला। मामला सामने आते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई, और अब पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और सख्ती बढ़ा दी गई है। Chaliye, seedhe chalte hain बाड़मेर, जहाँ से दिखाएंगे ये खास रिपोर्ट VO – 1 (साइट विजुअल + चेतावनी बोर्ड) VO: “यह है बाड़मेर की वह पुलिस फायरिंग रेंज… और ये बोर्ड देखिए ‘Police FIRING Range , भूमाफियाओं से सावधान’. बीते दिनों यहाँ चारों तरफ भारी-भरकम तारबंदी की गई है। कंटीले तार, लोहे के खंभे, और बड़े-बड़े चेतावनी बोर्ड… ताकि कोई घुसपैठ करने की जुर्रत ना कर सके। दूर-दूर तक फैली वीरान जमीन के बीच ये सुरक्षा इंतज़ाम बताते हैं कि मामला कितना गंभीर है। क्योंकि यही वो जगह है, जहां हाल ही में कुछ भूमाफियाओं ने फर्जी काग़ज़ दिखाकर ज़मीन पर कब्ज़ा जमाने की कोशिश की थी।” VO – 2 (फायरिंग प्रशिक्षण व पुलिस की निगरानी) VO: “अब जरा ये तस्वीरें देखिए… बाड़मेर पुलिस के जवान Target Practice कर रहे हैं। गोली की आवाज़ें, धुएं के गुबार और जवानों की सटीक निशानेबाज़ी… ये सब साफ़-साफ दिखा रहे हैं कि पुलिस अब इस इलाके को अपनी पकड़ से ढीला नहीं छोड़ने वाली। पुलिस सूत्रों के अनुसार, भूमाफियाओं की गैंग यहां कुछ समय पहले नींव डालने तक पहुंच गई थी ताकि बाद में नकली मालिकाना दावा पेश किया जा सके। लेकिन पुलिस की सतर्कता ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। फर्जी पट्टे तुरंत रद्द करवाए गए और कार्रवाई शुरू कर दी गई।” VO – 3 (गश्त, तारबंदी, वन विभाग) VO: “घटना के बाद पुलिस ने फायरिंग रेंज की सुरक्षा कई गुना बढ़ा दी है। ◼ चारों तरफ गश्ती टीमें ◼ नई तारबंदी ◼ प्रवेश निषेध बोर्ड ◼ रेंज सीमाओं पर वन विभाग की मदद से घेराबंदी वरिष्ठ अधिकारी पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं। साफ संकेत है अब इस जमीन के आसपास किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को एक सेकंड भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” BYTE – ASP नितेश आर्य (एडिशनल एसपी बाड़मेर) “यह जमीन पूरी तरह पुलिस विभाग की है और पूरी सुरक्षा में है। किसी भी भूमाफिया को यहां अवैध कब्ज़ा नहीं करने दिया जाएगा। हमने पहले ही सुरक्षा को लेकर तैयारियां बढ़ा दी थीं। वन विभाग की मदद से पूरी परिधि की घेराबंदी की जा चुकी है। जिस किसी ने भी फर्जी तरीके से पट्टा लेकर कब्ज़ा करने की कोशिश की है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। जनता से भी अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।” VO – 4 VO: “पुलिस अब इस रेंज को आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस कर रही है। ◼ नए मुख्य गेट ◼ CCTV कैमरे ◼ दिशानिर्देश चिन्ह ◼ नए टारगेट ज़ोन यहां महिला पुरुष कॉन्स्टेबलों की स्पेशल शूटिंग ट्रेनिंग भी जारी है। महिला जवानों का यह आत्मविश्वास और तैयारियाँ दिखाती हैं कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए मजबूत मोर्चा तैयार कर चुकी है。” PTC – ENDING “फायरिंग रेंज की जमीन पर नज़र गड़ाने वाले भूमाफियाओं के मंसूबों को बाड़मेर पुलिस ने पूरी तरह नाकाम कर दिया है। अब यहां 24×7 निगरानी है, सघन गश्त है और साफ संदेश है— कानून से ऊपर कोई नहीं。 पुलिस की जमीन हो या जनता की अतिक्रमण करने वाले बच नहीं पाएंगे。 बाड़मेर से दुर्गसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Dec 10, 2025 04:01:28
Ranchi, Jharkhand:झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी जहाँ राज्य सरकार को मुद्दों के आधार पर संसद के अंदर और बाहर घेरने में जुटी है तो वहीं सत्ताधारी दल के मंत्री भी विरोधियों पर हमलावर हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा जब सदन में जनता के सवाल आते हैं तो सरकार को उसका उत्तर देने देना चाहिए।जब संवाद नहीं होगा तो लोकतंत्र से लोगो का विश्वास खत्म होगा। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र आहूत होता है तो ये जन मुद्दों को केंद्र में रख कर राज्य हित देश हित में आहुत होता है ताकि राज्य को जनता के हित में योजनाएं बने और राज्य का विकास हो, पर यहां विरोध विपक्ष लगातार मुद्दाविहीन और नकारात्मक बातें करते हैं। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पलटवार करते हुए ने कहा सरकार सदन में झारखंड की बात नहीं करती , क्या काम किया नहीं बताते हैं , इस प्रकार की सरकार से विकास और सुरक्षा की उम्मीद नहीं कर सकते , आज झारखंड पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Dec 10, 2025 04:01:21
Noida, Uttar Pradesh:जसदण के आटकोट में दिल्ली में हुई निर्भया जैसी बलात्कार के प्रयास की घटना हुई है। मूल दाहोद जिले के एक मजदूर परिवार की सात वर्षीय बच्ची पर आरोपी ने बलात्कार का प्रयास किया था। हालांकि सफल न होने पर उस नीच ने बच्ची के गुप्तांग में सलिया (लोहे की रॉड) घुसेड़ दिया था। इस घटना के बाद बच्ची को राजकोट की जनाना अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।आटकोट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में बाड़ी में दाहोद क्षेत्र का एक मजदूर परिवार खेती-मजदूरी करता है। पिछले 4 दिसंबर को परिवार बाड़ी में काम कर रहा था, तब उनकी सात वर्षीय बच्ची वहाँ खेल रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची को उठाकर ले जाया और आरोपी ने बच्ची का मुंह दबाकर बलात्कार करने का प्रयास किया। उसके बाद बच्ची ने चिल्लाना शुरू किया तो उसने बच्ची के गुप्तांग में सलिया जैसा तेज धार वाला हथियार घुसेड़ दिया, जिसके कारण बच्ची गंभीर रूप से खून से लथपथ हो गई और इलाज के लिए उसे ले जाया गया।घटना को अंजाम देकर आरोपी बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया था। परिवार ने बच्ची की तलाश शुरू की तो वह पास में ही खून से लथपथ हालत में मिली। बच्ची की गंभीर हालत देख परिवार उसे तुरंत राजकोट के जनाना अस्पताल ले गया। फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है।इस पूरे मामले पर राजकोट ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस ने करीब 10 टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की थी। लगभग 100 संदिग्धों से पूछताछ की गई और बाद में 10 संदिग्धों को चाइल्ड एक्सपर्ट के साथ रखकर बच्ची के सामने पेश किया गया, जहां बच्ची ने मुख्य आरोपी 30 वर्षीय रामसिंह तेरसिंह को पहचान बताया, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपी मध्य प्रदेश के अलीराजपुर का निवासी है। यह आरोपी भी यहाँ आटकोट में भागीदार के रूप में काम करता है। आरोपी विवाहित है और उसके एक बेटी तथा दो बेटे हैं। इस घटना में गिरफ्तार आरोपी के अलावा कोई अन्य आरोपी नहीं है। जिस खेत में घटना हुई, उसके बगल के खेत से आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 10, 2025 04:00:19
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी। स्लग - कड़कड़ाती ठंड, पाला गिरने से जमीन सफेद दिखा। खूँटी में तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गयी है। खूंटी का न्यूनतम तापमान गिरकर 07 डिग्री सेल्सियस पर उतर आयी है। जिसके कारण देहाती क्षेत्रों जमीन पर पाला गिरने लगा है। सुबह में घास और पुआल में पाला जमने से सफेद हो जाता है। देहात के गरीबी क्षेत्र में कड़कड़ाती ठंड ठिठुरन ला दिया है। जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। जिससे लोगों को परेशानी बढ़ गयी है। ठंड के कारण पुआल में पाला गिरने से सफेद चादर की तरह पसर गया है। ग्रामीण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । वृद्ध लोगों के लिए परेशानी और भी बढ़ गयी है। जरियागढ़ निवासी जगन्नाथ साहू ने बताया कि इन दिनों जरियागढ़ में उसकी की बूंदें पाला बनकर गिर रही है। जो सुबह में घासो में सफेद चादर की तरह पसर जाता है कर्क राशि ठंड लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 10, 2025 04:00:08
Patna, Bihar:लोकेशन पटना पटना केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से चालक सिपाही पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा आज आयोजित किया गया है , पटना समेत प्रदेश के 315 केंद्रों पर 4361 चालक सिपाही के लिए परीक्षा ली जाएगी…. पटना के 32 सेंटरों पर चालक सिपाही पद के चयन हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की गई है । परीक्षा 12 बजे से 2 बजे तक होगी, इसमें करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे….. प्रत्येक केंद्र पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है …..परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी पहुंचना शुरू हो गए है , बिहार के अलावा उत्तरप्रदेश से भी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे है ….. सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक अभ्यर्थियों का ई-एडमिट कार्ड पर छपे फोटो और पहचान पत्र से मिलान कर एंट्री दिया जाएगा …. परीक्षा को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। यूपी से आए अभ्यर्थियों ने कहा जैसे बिहार में बहाली निकल रही है वैसे उनके राज्य में नहीं निकल रही है , उम्मीद है परीक्षा कदाचार मुक्त होगी。
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 10, 2025 03:51:04
35
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Dec 10, 2025 03:49:20
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ जिले के जोबी पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के फरार आरोपी लवलेश उर्फ रविन्द्र पटेल उर्फ लवकेश पांडे को ओडिशा के झारसुगुड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी है और एक संगठित तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ था। अगस्त 2025 में जोबी पुलिस ने ग्राम कुर्रु में दबिश देकर 64 किलो 360 ग्राम गांजा बरामद किया था। इस मामले में सरस्वती साहू को गिरफ्तार किया गया था, जबकि मनोज साहू और लवकेश पांडे फरार थे। गांजा उड़ीसा से लाकर घर में डंप किया जाता था और फिर ट्रेन से उत्तर प्रदेश भेजा जाता था। मुखबिर की सूचना पर झारसुगुड़ा में दबिश देकर पुलिस ने लवकेश को पकड़ा। उसके पास से दो मोबाइल, सिम कार्ड और 3,000 रुपये नकद बरामद किए गए। आरोपी को धारा 20(b), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
103
comment0
Report
Advertisement
Back to top