शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में स्थित डायल 112 के कार्यालय से एक वीडियो सामने आया है। वहीं वीडियो में दो वर्दीधारी और एक सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी ऑफिस में शराब पीते नजर आ रहे हैं। साथ ही मेज पर शराब के जाम रखे दिख रहे हैं। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना के अनुसार पुलिस अधिकारी अभी इस मामले पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं और यह घटना ड्यूटी के दौरान हुई, जो पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक है।