शामली में ऑफिस में पुलिसकर्मियों की शराब पार्टी का हुआ वीडियो वायरल
शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में स्थित डायल 112 के कार्यालय से एक वीडियो सामने आया है। वहीं वीडियो में दो वर्दीधारी और एक सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी ऑफिस में शराब पीते नजर आ रहे हैं। साथ ही मेज पर शराब के जाम रखे दिख रहे हैं। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूचना के अनुसार पुलिस अधिकारी अभी इस मामले पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं और यह घटना ड्यूटी के दौरान हुई, जो पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक है।
शामली में रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक की गई जान, बाकी हुए घायल
शामली के थाना भवन क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी। वहीं इस लड़ाई में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें एक महिला भी शामिल है। साथ ही एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी। आपको बता दें कि मृतक के परिजनों ने पुलिस पर रिश्वत मांगने और डॉक्टर पर समय पर उपचार न करने का आरोप भी लगाया था और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
नशे में धुत पुलिसकर्मी ने गालियां दी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के कांधल थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई है जिसमें एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान नशे में धुत मिला हुआ है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह लोगों को गालियां दे रहा है। इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। अभी तक पुलिस अधिकारी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दे पाए हैं।
शामली में विधवा महिला से छेड़छाड़ का मामला हुआ
शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में एक विधवा महिला के साथ दबंगों द्वारा छेड़छाड़ करने और घर से बाहर निकलने पर उसका पीछा किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने तत्काल कानूनी कार्रवाई शुरू की। हालांकि आरोपी अब पीड़िता को उल्टा धमकी भी दे रहे हैं जिसके चलते पुलिस मामले की जांच कर रही है।