Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212207

मंझनपुर- कौशांबी में रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय की बैठक

Oct 09, 2025 12:03:07
Manjhanpur, Uttar Pradesh
कौशांबी जिले के करारी में आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय पहुंचे। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में रालोद अकेले दम पर मैदान में उतरेगा। रामाशीष राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ को लेकर मायावती का धन्यवाद दिया और कहा कि सियासत में अच्छे कार्यों की सराहना होनी चाहिए। वहीं, अखिलेश यादव और आज़म खां की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह उनका आंतरिक राजनीतिक मामला है। प्रदेश अध्य
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Oct 09, 2025 16:06:19
Nuh, Haryana:Story :- दि राजस्व पटवार एवं कानूनगो संगठन ने अपनी मांगों को लेकर डीसी के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन। सरकार ने बात नहीं मानी तो होगा बड़ा आंदोलन इस बार दिवाली को काली दिवाली मनाने का भी लिया जा सकता है निर्णय। दि राजस्व पटवार एवं कानूनगो संगठन हरियाणा ने प्रदेश भर में आज अपनी मांगों को लेकर डीसी के मार्फत ज्ञापन सौंपा। नूंह डीसी को भी पटवार एवं कानूनगो संगठन की जिला इकाई के द्वारा डीसी को ज्ञापन दिया गया। जिला इकाई के प्रधान साबिर ने बताया कि जनवरी में हुए पंचकूला के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि सभी नवनियुक्त पटवारी को प्रशिक्षण अवधि में पूरा वेतन, प्रशिक्षण अवधि को सेवा अवधि मानने , प्रशिक्षण अवधि को डेढ़ साल की बजाय एक साल करने की घोषणा की थी, परंतु उसका नोटिफिकेशन अभी त
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 09, 2025 16:04:33
Jalore, Rajasthan:जालोर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता कर जिले में चल रही खाद्य सुरक्षा योजनाओं की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार 1 नवम्बर 2024 से ‘गिव-अप अभियान’ चलाया जा रहा है, जिसके तहत सक्षम लोगों को स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ त्यागने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। मंत्री गोदारा ने बताया कि जालोर जिले में एनएफएसए से 2,18,124 व्यक्तियों को हटाया गया है, जबकि 26 जनवरी 2025 के बाद 1,93,987 नए लाभार्थियों को योजना में जोड़ा गया है। वर्तमान में जिले में 2,63,555 परिवारों को राशन कार्ड जारी किए गए हैं। साथ ही 12,01,868 लाभार्थियों में से 96.62% आधार सीडिंग और 91.27% ई-केवाईसी कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने उचित मूल्य दुकानों का कमीशन 10% बढ़ाया है और उम्रजनित बायोमैट्रिक दिक्कतों के निवारण हेतु जिला कलक्टरों को विशेषाधिकार प्रदान किए गए हैं। प्रेस वार्ता में सांसद लुम्बाराम चौधरी, विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे सहित कई जनप्रतिनिधि एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 09, 2025 16:03:31
Alwar, Rajasthan:खेड़ली कालोनी के बाईपास रोड स्थित एक कालोनी में रहने वाले मुनेश मीणा के भांजे तनिष्क मीणा उम्र तीन साल की घर के बाहर बने गंदे पानी के गहरे गड्ढे में डूबने से दर्दनाक मौत हों गयी. जानकारी के अनुसार मृतक तनिष्क मीणा अपनी मां के साथ अपनी मामी के बच्चा होने के कारण हालचाल जानने हिंडोन के महूं के समीप गांव मुंढेरी से खेड़ली आया हुआ था. जो मामा के घर के बाहर खेल रहा था और गहरे गड्ढे में गिर गया. परिवार वाले अंदर काम व्यस्त थे. काफी देर बाद उसकी मां ने देखा तो नहीं मिला. चिंतिंत होकर आसपास तलाश किया, तों काफी देर बाद गड्डे में तैरता हुआ मिला. जिसे तुरंत खेड़ली उपजिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. दुखद बात यह है कि मृतक अपने पिता तथा चाचा ताऊ के इकलौता पुत्र था. क्योंकि पुरे परिवार में सभी के लड़कियां हैं.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 09, 2025 16:03:15
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर ओसियां में पारिवारिक विवाद के बीच बेटी नारी निकेतन भेजी गई — माता-पिता और बेटी के बीच बढ़ा तनाव ओसियां (जोधपुर) ओसियां थाना क्षेत्र के सामराऊ ग्राम पंचायत में एक पारिवारिक विवाद ने तूल पकड़ लिया। परवरिश में कोई कमी न छोड़ने वाले माता-पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को हर सुख-सुविधा और बेहतर शिक्षा दी, लेकिन अब वही बेटी अपने फैसले पर अडिग होकर घर छोड़ने पर अड़ी है। जानकारी के अनुसार मामला तब बढ़ा जब बेटी और माता-पिता के बीच लगातार विवाद और तनाव की स्थिति बनी रही। मामला थाने तक पहुंचा तो प्रशासन ने हस्तक्षेप किया। उपखंड अधिकारी रामनिवास मेहता और पुलिस अधिकारी राजेंद्र चौधरी की मौजूदगी में परामर्श के बाद युवती को नारी निकेतन भेजा गया। परिवार का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को प्यार से पाला-पोसा, पढ़ाया-लिखाया, लेकिन अब वह परिवार के निर्णयों से सहमत नहीं है। दूसरी ओर, युवती ने भी साफ कहा है कि वह अब अपनी मर्ज़ी से अपना जीवन जीना चाहती है। प्रशासन ने दोनों पक्षों को सुना और फिलहाल युवती की सुरक्षा को देखते हुए उसे नारी निकेतन भेजा गया है। इस घटना से इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला पूरी तरह पारिवारिक है, जिसे समझदारी और संवाद से सुलझाया जाना चाहिए。
0
comment0
Report

PCPranay Chakraborty
Oct 09, 2025 16:02:57
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
VSVARUN SHARMA
Oct 09, 2025 16:02:52
Kapurthala, Punjab:ਫਗਵਾੜਾ ਚ ਕਰਵਾਚੋਥ ਦੀ ਖਰੀਦ ਤੋਂ ਇਕ ਦਿਨ ਪਹਿਲਾਂ ਬਹੁਤ ਹੀ ਔਰਤ ਨਾਲ ਵਾਪਰਿਆ ਭਿਆਨਕ ਹਾਦਸਾ ਫਗਵਾੜਾ ਬੱਸ ਸਟੈਂਡ ਤੇ ਸਰਕਾਰੀ ਬੱਸ ਨੇ ਕੁਚਲਿਆ ਇੱਕ ਔਰਤ ਨੂੰ, ਚੀਕਾਂ ਮਾਰਦੀ ਰਹੀ ਔਰਤ ਔਰਤ ਦੇ ਦੋਨੋਂ ਪੈਰ ਹੋਏ ਡੈਮੇਜ ਬਸ ਸਟੈਂਡ ਤੇ ਹੀ ਔਰਤ ਤੜਫਦੀ ਰਹੀ ਐਂਬੂਲੈਂਸ ਲਈ ਫਿਰ ਰਾਹ ਜਾਂਦੇ ਇਹ ਰਿਕਸ਼ਾ ਚਾਲਕ ਨੇ ਤੁਰੰਤ ਔਰਤ ਨੂੰ ਆਟੋ ਵਿੱਚ ਲਿਆ ਕੇ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਕਰਾਇਆ ਦਾਖਲ ਫਗਵਾੜਾ ਚ ਕਰਵਾਚੋਥ ਦੀ ਖਰੀਦ ਤੋਂ ਇਕ ਦਿਨ ਪਹਿਲਾਂ ਬਹੁਤ ਹੀ ਭਿਆਨਕ ਹਾਦਸਾ ਮਹਿਲਾ ਨਾਲ ਵਾਪਰਿਆ ਹੈ, ਫਗਵਾੜਾ ਦੇ ਬੱਸ ਸਟੈਂਡ ਦੇ ਸਾਹਮਣੇ ਸਰਕਾਰੀ ਬੱਸ ਨੇ ਮਹਿਲਾ ਦਿਆਂ ਪੈਰਾ ਨੂੰ ਕੁਚਲ ਦਿੱਤਾ ਹੈ, ਜਦੋਂ ਇਹ ਹਾਦਸਾ ਵਾਪਰਿਆ ਤਾਂ ਫਗਵਾੜਾ ਦੇ ਬੱਸ ਅੱਡੇ ਤੇ ਭਾਰੀ ਇਕੱਠ ਹੋ ਗਿਆ ਮੌਕੇ ਤੇ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਅਤੇ ਮੌਕੇ ਤੇ ਪੋਹੰਚੀ ਪੁਲਸ ਨੇ ਬੱਸ ਦੇ ਡਰਾਈਵਰ ਨੂੰ ਕਾਬੂ ਕੀਤਾ ਹੈ, ਬੱਸ ਨੂੰ ਕਬਜ਼ੇ ਵਿੱਚ ਲਿਆ ਹੈ, ਮੌਕੇ ਤੇ ਜਕਮੀ ਮਹਿਲਾ ਨੂੰ ਫਗਵਾੜਾ ਦੇ ਸਿਵਿਲ ਹਸਪਤਾਲ ਵਿੱਚ ਭਰਤੀ करवਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ ਅਤੇ ਮੌਕੇ ਤੇ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਲੈਕੇ ਆਏ E ਰਿਕਸ਼ਾ ਚੱਲਾਕ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਹਾਦਸੇ ਦੌਰਾਨ ਸਰਕਾਰੀ ਐਂਬੂਲੈਂਸ ਨੂੰ ਕਾਫੀ ਵਾਰ ਫੋਨ ਕਰਨ ਤੇ ਵੀ ਐਂਬੂਲੈਂਸ ਨਹੀਂ ਆਈ, ਤਾਂ ਰਾਹਗੀਰਾਂ ਨੇ ਹੀ ਜਖਮੀ ਮਹਿਲਾ ਨੂੰ ਫਗਵਾੜਾ ਦੇ ਸਿਵਿਲ ਹਸਪਤਾਲ ਚ ਭਾਰਤੀ ਕਰਵਾਇਆ ਹੈ ਅਤੇ ਫਗਵਾੜਾ ਸਿਵਿਲ ਹਸਪਤਾਲ ਦੇ ਡਾਕਟਰ ਵਲੋਂ ਦਸਿਆ ਗਿਆ ਮਹਿਲਾ ਦੀ ਹਾਲਤ ਨੂੰ ਦੇਖਦਿਆ ਮਹਿਲਾ ਨੂੰ ਰੈਫਰ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 09, 2025 16:01:39
Hajipur, Bihar:बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहाँ वैशाली पुलिस और सीएपीएफ बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर स्मैक की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम चंदन कुमार है जिसके पास से 296 ग्राम स्मैक और 2 लाख 65 हजार नगद बरामद किया गया है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 59 लाख 20 हजार रुपये है। इस बारे एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में स्मैक के खरीद बिक्री किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएपीएफ बल और मजिस्ट्रेट के साथ गंगाब्रिज थाना की पुलिस ने सैदपुर गांव में छापेमारी की जहाँ से चंदन कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 296 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का पूरा परिवार इस धंधे में शामिल है और उसने इस तस्करी के पूरे चेन का खुलासा किया है जिसके आधार पर पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 09, 2025 16:01:21
Patna, Bihar:केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ट्विटर पोस्ट पर लिखा है कि बेटा लालटेन और साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा है कि गधे के सर पर कभी भी सिंघ नहीं हो सकता है तो इसी पर जवाब देते हुए कांग्रेस के पूर्व सांसद उदित राज ने कहा कि वह अपने पहले दुर्गति को बचाए, पहले अपनी इज्जत बचा ले, अपना सम्मान बचा ले और किसी की कृपा पर या कंधे पर बैठकर उनकी नैना चल रही है तो वह डूब ना जाए। इस बार राजद बहुत मजबूत पार्टी है, जमीन की पार्टी है, जन आधार की पार्टी है, तो ऐसा ना हो कि उनका मजाक उड़ाने लग जाए। सुनने में आ रहा है कि बड़ी आहत है और मूर्छित पड़े हुए हैं, वह जो मूर्छा है और जो आहत है और जो फ्रस्ट्रेशन है, शायद राजद के हमला करके बीजेपी से मिलना चाह रहे हैं, लेकिन बीजेपी उनको घास नहीं दे रही है। दूसरे के बैसाखी पर समय-समय पर मंत्री बनते रहते हैं या जोड़-तोड़कर खुद ही बन जाते हैं, वह क्या दूसरे के बारे में बोलेंगे। आज के बैठक पर उदित राज ने कहा आज 20 साल के विनाश का दस्तावेज जारी किया है, जिसमें कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल थे, जो 20 साल इंडिया के विनाश के थे। अगर पहले सरकार ने कुछ नहीं किया, तो कर्पूरी ठाकुर जी भी आते हैं। 20 साल निर्माण के लिए काफी होता है; चीनी मिल जो बंद थी, सीमेंट की फैक्ट्री जो बंद थी, वह कहां खुली? कोई बड़ा उद्योग भी नहीं लगा। पलायन लगभग 60 लाख लोगों को पलायन करना पड़ता है, यह सब 20 साल में ही हुआ। एनडीए सिर्फ एक बात पकड़ कर कहता है कि जंगल राज है, लेकिन NDA इंडिया ने भी विकास नहीं किया है। तेजस्वी यादव के आज की घोषणा जिसमें उन्होंने कहा कि सब घर में एक सरकारी नौकरी तो उसे पर पूर्व सांसद उदित राज ने कहा कि अगर वह कह रहे हैं तो पूरा करेंगे; अगर मौका मिला तो हर घर में नौकरी देंगे। जेडीयू थोड़ा बहुत कर सकता था लेकिन बीजेपी-आरएसएस के समर्थन से बना सरकार का मकसद सरकारी नौकरियां खत्म करना है, एजेंडा है। जंगल राज का भय दिखाते हैं और जाति-समीकरण की ताकत दिखाकर सत्ता में बने रहते हैं। तेजस्वी यादव में करिश्मा है; राहुल गांधी ने दिखाया है, तेजस्वी यादव भी कुछ नया कर सकते हैं। हमारी रणनीति है कि कब तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा करते हैं या नहीं करते, मध्य प्रदेश और दिल्ली में राजस्थान में क्या मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा की गई थी, हाई कमान डिसाइड करता है और समय पर बताना जाएगा कि मुख्यमंत्री चेहरे कौन होंगे.
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Oct 09, 2025 16:00:32
Jalna, Maharashtra:जालना :मी आणखीनही पवार साहेबांवर टीका केली नाही मग अनिल देशमुखांना बोलायची काय गरज आहे तुम्ही लई वेड्यावानी करायला लागले तर मला मग गबाळ काढावं लागेल ज्या माणसानं 16 टक्के आरक्षण दिलं त्याला तुम्ही घोडे लावता छगन भुजबळला मोठं करणारे तेच आरक्षण देणारे तेच आणि आज तेच सोबत नाहीत अँकर- ज्या माणसानं 16 टक्के आरक्षण दिलं त्याला तुम्ही घोडे लावता. छगन भुजबळला मोठं करणारे तेच, आरक्षण देणारे तेच आणि आज तेच सोबत नाहीत.. असं म्हणत जरांगे यांनी भुजबळांवर पुन्हा निशाणा साधलाय.. 1994 च्या जीआरमध्ये आमचं वाटोळं झालं आता आम्ही आमचं बघू. मात्र सोळा टक्के आरक्षण ज्यांना दिलं त्या लोकांनी उपकार नाही ठेवला त्यांचा.. म्हणून माझा म्हणण्याचा उद्देश हा होता की त्यांना पश्चाताप झाला असेल.. असं जरांगे यांनी म्ह़टलय.. त्याचबरोबर शरद पवारांवर आणखीन टीका केली नाही.. मग अनिल देशमुखांना बोलायची गरज नव्हतील. तुम्ही लई वेड्यासारखं करायला लागले तर मग तुमचं गबाळ बाहेर काढेल असं जरांगे यांनी म्हंटलंय... बाईट- मनोज जरांगे
0
comment0
Report
SSandeep
Oct 09, 2025 15:59:36
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top