Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झाँसी सनकी पति ने बीच बाजार पत्नी पर धारदार हथियार से हमला वीडियो वायरल

Sept 18, 2025 04:28:52
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh
झाँसी उल्दन थाना क्षेत्र के बँगरा तिराहे पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक ग्राम कगर निबासी 26 वर्षीय वंदना अहिरवार की शादी पांच साल पहले झाँसी निवासी दीपक अहिरवार से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था और मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। इसी कड़वाहट के चलते आज पति दीपक ने पत्नी पर ब्लेड से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में महिला लहूलुहान होकर गिर पड़ी। घटना का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ADAnkush Dhobal
Sept 18, 2025 06:17:25
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 18, 2025 06:16:50
Delhi, Delhi:पानी खरीद कर बुझानी पड़ रही है अपनी प्यास। खरीदे हुए पानी से ही घर के रोजमर्रा के कर रहे काम। नहाने, व कपड़े धोने के लिए अपने रिस्तेदारो के यहाँ जाना पड़ता है यह के लोगो को। 5 महीनों से सांफ पानी की इलाके में नहीं हो रही सप्लाई इलाके की जनता अपने जनप्रतिनिधि से नाराज। मजबूरन लोगो को अपनी टँकी में गन्दा पानी भरना पड़ता है। एंकर -- यमुनापार उत्तर पूर्वी दिल्ली सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में लगने वाले मौजपुर बजरंगबली मोहल्ला इलाके में पिछले 5 महीने से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है 5 महीने से इलाके में रह रहे लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे स्थानीय निवासियों में स्थानीय दिल्ली सरकार, इलाके के विधायक द्वारा नाराजगी दिखाई दे रही है, वीओ -- 1 - घरों में लगे नलों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है लेकिन साफ पानी इन लोगों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है जी मीडिया की टीम इस इलाके में पहुंची तो देखा इन लोगों को पीने के पानी न मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे इन लोगों को अब पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है और साथ ही पीने के पानी जो खरीदा जा रहा है उसे यह अपने घर के रोजमर्रा के काम भी इन्हें खरीदे हुए पानी से करने पड़ रहे हैं, या इन लोगो को अपने दूसरे इलाके में रिश्तेदारों के यहां जाकर नहाना वह कपड़े धोने पड़ते हैं, वीओ -- 2 - स्थानीय विधायक से कई बार इन लोगों ने शिकायत की है पर इन लोगों को पीने की पानी की समस्या दूर नहीं हो पाई है आपको बताते चलें कि यमुनापार उत्तर पूर्वी जिला सीलमपुर विधानसभा इलाके में कई ऐसे इलाके हैं जहां साफ पानी नही पहुंच पा रहा है और गंदे पानी की सप्लाई से कई इलाके भी प्रभावित हैं। 121 -- स्थानीय जनता rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 06:16:27
Delhi, Delhi:

दिल्ली- विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "कर्नाटक में अलंद एक निर्वाचन क्षेत्र है. किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की. हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में अलंद में कुल कितने वोट हटाए गए. ये संख्या 6,018 से कहीं ज़्यादा है, लेकिन कोई उन 6018 वोटों को हटाते हुए पकड़ा गया, और यह संयोग से हुआ. वहाँ के बूथ लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट हटा दिया गया है, तो उसने जाँच की कि उसके चाचा का वोट किसने हटाया, और उसने पाया कि वोट हटाने वाला एक पड़ोसी था. उसने अपने पड़ोसी से पूछा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने कोई वोट नहीं हटाया. न तो वोट हटाने वाले व्यक्ति को और न ही जिसका वोट हटाया गया था, उसे इस बारे में पता था. किसी और ताकत ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट हटा दिया..."

0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 18, 2025 06:16:03
Srinagar, :महबूबा मुफ्ती ने X पर लिखा:- उन्हें अपने घर में नजर बंद किया गया हैं:- प्रोफेसर अब्दुल गनी भट के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए हमें सोपोर जाने से रोकने के लिए आज राजनीतिक नेतृत्व को नज़रबंद करने का फैसला जम्मू-कश्मीर की कठोर और अलोकतांत्रिक सच्चाई को उजागर करता है। हज़रतबल दरगाह में जो कुछ हुआ, वह स्वतःस्फूर्त, अपरिपक्व जनाक्रोश का विस्फोट मात्र एक अकेली घटना नहीं थी। यह हाशिये पर धकेले गए लोगों का एक स्पष्ट और स्पष्ट संदेश था। हालाँकि, भाजपा इस सच्चाई से जानबूझकर अनजान बनी हुई है और वर्षों से पनप रही गहरी पीड़ा और दबी हुई भावनाओं से कुछ भी सीखने से इनकार कर रही है। यह स्पष्ट होता जा रहा है कि भाजपा को कश्मीर में शांति या सुधार में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसके बजाय, वे देश के बाकी हिस्सों में राजनीतिक लाभ के लिए दर्द और अशांति को हथियार बनाकर इस क्षेत्र को लगातार अशांति की स्थिति में रखने के लिए दृढ़ हैं। यह सनकी रवैया न केवल गैर-जिम्मेदाराना है; बल्कि खतरनाक और पूरी तरह से निंदनीय भी है।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Sept 18, 2025 06:15:56
Noida, Uttar Pradesh:करीब बीस दिन तक लापता रहने के बाद एक सातवीं कक्षा की आदिवासी छात्रा की सड़ी-गली लाश बरामद हुई। छात्रा को अगवा कर हत्या करने का आरोप उसी स्कूल के एक शिक्षक पर लगा है। मृत छात्रा का नाम बाहा किस्कू था। वह पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बारोमेशिया गांव की रहने वाली थी। वह रामपुरहाट श्यामपहाड़ी श्री रामकृष्ण शिक्षापीठ की सातवीं कक्षा की छात्रा थी। इस घटना में उसी स्कूल के भौतिक विज्ञान के शिक्षक मनोज कुमार पाल पर छात्रा को अगवा कर हत्या करने का आरोप मृत छात्रा के परिवार ने लगाया है।परिवार के सूत्रों से पता चला है कि 28 अगस्त को ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली श्यामपहाड़ी श्री रामकृष्ण शिक्षापीठ की सातवीं कक्षा की छात्रा बाहा किस्कु घर वापस नहीं आई। परिवार के लोग रामपुरहाट थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। बाद में परिवार के सदस्यों को पता चला कि श्यामपहाड़ी श्री रामकृष्ण शिक्षापीठ के भौतिक विज्ञान के शिक्षक मनोज कुमार पाल ने उसे अपहरण किया है। इस बात की सूचना पुलिस को देने पर रामपुरहाट थाने की पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया। इसके बाद बीती रात रामपुरहाट थाना के कालिडंगा गांव के पास जलजमीन से उसका सड़ा हुआ शव बरामद किया गया। बाइट (1) नीलिमा बेसरा (छात्रा की दीदी) बाइट (2) दीदिमनी किस्कु (छात्रा की बड़ी बहन)
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 06:08:17
Purjagir, Prajapatipur, Uttar Pradesh:चील्ह मिर्जापुर के पुरजागीर पावर हाउस बाजार में विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम का समापन हुआ और धूमधाम से देव शिल्पी विश्वकर्मा की मूर्ति को विसर्जित किया गया। इस अवसर पर गाजे-बाजे के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु मूर्ति विसर्जन में साथ चल रहे थे। *मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम* तमाम भक्त इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना की। मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे और बाजे के साथ अबीर-गुलाल उड़ाया गया। विष्णु पट्टी में स्थित पोखरे में विश्वकर्मा जी की मूर्ति का विसर्जन किया गया। *प्रमुख लोग* इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार विश्वकर्मा, रामसभा विश्वकर्मा, हरिशंकर सरोज और रिंकू विश्वकर्मा ने बताया कि आज डीजे बाजे के साथ और अबीर-गुलाल के साथ विश्वकर्मा जी को विदाई दी गई। उन्होंने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरा
2
comment0
Report
AKAlok Kumar
Sept 18, 2025 06:07:59
Sithmara, Uttar Pradesh:स्लग – युवक की आत्महत्या पर बवाल : परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर रोड जाम किया रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात 15 सितंबर को मिली धमकी के बाद 16 सितंबर को पेड़ पर लटका मिला शव, तीन नामजद व एक अज्ञात पर केस दर्ज, परिजन बोले – चौकी के पास रहते हैं आरोपी, फिर भी पुलिस खामोश कानपुर देहात जिले में आत्महत्या के एक मामले को लेकर गुरुवार को माहौल गरमा गया। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया। उनका कहना है कि धमकी देने वालों पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक, 15 सितंबर को चार लोग एक युवक के घर पहुंचे और उसे जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, बाद में सड़क पर भी उसे धमकाया गया। अगले दिन यानी 16 सितंबर की सुबह युवक गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि चारों लोगों ने या तो युवक की हत्या कर शव पेड़ पर टांग दिया या उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व एक अज्ञात युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। बावजूद इसके किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजन रोड पर उतर आए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। परिजनों का आरोप है कि जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ है, उनका घर पुलिस चौकी के बगल में है, फिर भी कार्रवाई नहीं की गई। सूचना पाकर कई थानों की फोर्स के साथ एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और किसी तरह समझा-बुझाकर हालात को नियंत्रण में लिया। बाइट – सुमित ( मृतक का भाई )
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 18, 2025 06:07:47
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमन्द की साइबर थाना पुलिस की कार्रवाई,,,, म्यूल अकाउंट खोलने वाले तीन युवक को किया गिरफ्तार,,,, राजसमंद। राजसमंद साइबर थाना पुलिस के बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि साइबर पुलिस टीम ने ठगी की रकम जमा करवाने के लिए खुलवाए गए म्यूल अकाउंट्स के तीन खाताधारकों को गिरफ्तार किया है।इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने खुद के बैंक अकाउंट साइबर ठगों को ठगी की रकम जमा करवाने के लिए दिए और फिर नकद निकासी कर ठगी की रकम को आगे पहुंचाया। जांच में सामने आया है कि ये युवक पैसों के लालच में आकर बैंक अकाउंट्स खुलवाते थे और फिर उन्हें साइबर अपराधियों को सौंप देते थे। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा म्यूल अकाउंट्स की सूची तकनीकी जांच और आसूचना संकलन के आधार पर इन खाताधारकों की पहचान की गई। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top