Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

राहुल गांधी ने समझाया वोट का गणित, आप भी समझिए....

Sept 18, 2025 06:16:27
Delhi, Delhi

दिल्ली- विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "कर्नाटक में अलंद एक निर्वाचन क्षेत्र है. किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की. हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में अलंद में कुल कितने वोट हटाए गए. ये संख्या 6,018 से कहीं ज़्यादा है, लेकिन कोई उन 6018 वोटों को हटाते हुए पकड़ा गया, और यह संयोग से हुआ. वहाँ के बूथ लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट हटा दिया गया है, तो उसने जाँच की कि उसके चाचा का वोट किसने हटाया, और उसने पाया कि वोट हटाने वाला एक पड़ोसी था. उसने अपने पड़ोसी से पूछा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने कोई वोट नहीं हटाया. न तो वोट हटाने वाले व्यक्ति को और न ही जिसका वोट हटाया गया था, उसे इस बारे में पता था. किसी और ताकत ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट हटा दिया..."

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 18, 2025 08:03:06
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 18, 2025 08:02:59
Pakur, Jharkhand:सलग - चोरी / 18 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के खक्सा नावाडीह गांव में स्थित एक काली मंदिर में भीषण चोरी की वारदात हुई है...जहाँ स्थित काली मंदिर में अज्ञात चोरो ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है...चोरो ने लाखों रूपये की सोने, चांदी की जेवरात की चोरी की है... जिसमे दो भरी सोने के जेवरात, दो किलो चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान है... चोरी की घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर पहुंचे... बताया की पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र स्थित खख्सा नावाडीह गांव के काली मंदिर में चोरी की वारदात हुई है...अज्ञात चोरों ने मंदिर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया...घटना का पता उस समय चला, जब पुजारी पूजा करने मंदिर पहुंचे...मंदिर के पुजारी ज्योतिन रविदास ने बताया कि जब वे पूजा के लिए पहुंचे, तो मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था...अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि गर्भगृह का ताला भी टूटा है...जांच करने पर पता चला कि मां काली की प्रतिमा से लगभग 1 किलो चांदी का मुकुट, चांदी की माला, चार चांदी के कंगन, और दो भरी सोने के कान व नाक के गहने गायब थे...इसके अलावा, मंदिर में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा से भी आभूषण चोरी हुए हैं...पुजारी के अनुसार, कुल मिलाकर लगभग 2 किलो चांदी और दो भरी सोने के गहने चोरी हुए हैं...चोरी की सूचना मिलते ही पाकुड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है...पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है...इस चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है...पुजारी के परिजनों में भी दुख का माहौल है...पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है... बाइट-1-ज्योतिन रविदास,मंदिर के पुरोहित
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 18, 2025 08:02:41
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन अभी ही अलर्ट मोर्ड पर है, जिला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने दुर्गा पूजा के बाद माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन को लकर शहर के सभी नदी घाटों का निरिक्षण किया, बारिडीह का भोजपुर घाट, भुइयाँडीह का पांडे घाट, मानगो घाट, सोनारी का दोमुहानी घाट, कदमा का नदी घाट और बगबेडा का बड़ोंदा नदी घाट का निरिक्षण किया गया, इस दौरान डीटीओ, नगर उपआयुक्त, एसडीओ एवं कई अधिकारी मौजूद थे, वंही उपायुक्त ने घाटों पर पूजा समिति के सदस्यों को भी रहने को कहा और किस घाट पर क्या कमी है क्या क्या व्यवस्था करना है, सभी विसर्जन घाटों पर बिजली पानी और सुरक्षा को लेकर तमाम व्यवस्था मुहैया करवाई जाएगी, साथ ही जिस घाट पर भी कमियाँ होगी उसे समय पर दुरुस्त कर लिया जाएगा। बाईट.... कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त, जमशेदपुर।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 18, 2025 08:02:24
Bikaner, Rajasthan:Assign desk feed through TVU Rounak vyas bikaner Story - यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीकानेर में , उदयभानु चिब पहुचने पर कांग्रेस नेताओ ने किया एयरपोर्ट पर स्वागत, ज़ी मीडिया संवाददाता रौनक़ व्यास से खास बातचीत में दिया बड़ा बयान, कहा - पीएम वोट चोरी करके सरकार में आए है,राहुल गांधी ने तथ्यों के साथ एक्सपोज़ किया,ये लोग वोट चोर है, इलेक्शन कमीशन में कमिश्नर बैक डोर एंट्री करके बने है,बीजेपी का काम कर रहे है, राजस्थान में नशाखोरी और बेरोजगारी पर सरकार के ख़िलाफ़ लड़ रहे, बीजेपी को आँखे खोलनी चाहिए,किस नशे में रहते है, इनकी चोरी हमने एक्सपोज़ है ये कुछ बोलने लायक नहीं Intro - यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब बीकानेर के दौरा पर है जहाँ नाल एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया प्रदेश महासचिव सुरेश तेतरवाल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया जहां विधायक अभिमन्यु पूनिया, जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, बिशनाराम सियाग, कांग्रेस नेता अरुण व्यास, जिया-उर-रहमान, सुशीला सिवर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भंवर कूकना और लीडर शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे। ज़ी मीडिया संवाददाता रौनक व्यास से खास बातचीत में उदयभानु चिब ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पीएम वोट चोरी करके सत्ता में आए हैं और राहुल गांधी ने इसे तथ्यों के साथ एक्सपोज़ किया है। चिब ने आरोप लगाया कि इलेक्शन कमीशन में कमिश्नर बैक डोर एंट्री से बने हैं और बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। राजस्थान में नशाखोरी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस लगातार लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को आंखें खोलनी चाहिए कि वे किस नशे में हैं, क्योंकि उनकी चोरी को कांग्रेस ने बेनकाब कर दिया है और अब उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा। Logsheet Shorts बाईट - 121 - उदयभानु चिब (राष्ट्रीय अध्यक्ष,यूथ कांग्रेस )
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 07:54:54
2
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Sept 18, 2025 07:49:51
Jaipur, Rajasthan:पांच साल पहले बसाया, अब बिजली-पानी के लिए तरस रहे नोट फीड 1809ZRJ_JPR_BASTI_R जयपुर vishnu करीब पांच साल पहले अलग अलग कच्ची बस्तियों से चार सौ से पांच सौ परिवारों को जयसिंहपुरा खोर की बेसिक सर्विस फॉर अरबन पुअर (बीएसयूपी) आवासीय योजना में मकान दिए गए। अब इन घरों में पीने के पानी की समस्या के साथ ही बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। साथ ही इस बस्ती में कचरे का ढेर लगा हुआ है। जिससे यहां रहने वाले परिवार परेशान है। उनका आरोप है कि इससे तो कच्ची बस्ती में ही अच्छे थे। कच्ची बस्ती से यहां लाकर बसाया गया था तब बिजली पानी सहित सब सुविधा होने का दावा किया था। अब विभाग बिजली के बिल मांग रहा है। शहर से दूर होने के कारण रोजगार का भी संकट है, जिससे खाने के भी लाले पड़े हुए हैं। ऐसे में पहने खाना खाएं या बिजली का बिल चुकाएं ? मजबूरी में जीना पड़ रहा है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top