Back
किशोर लापता थाने में रिपोर्ट दर्ज
Sadabad, Uttar Pradesh
किशोर लापता थाने में रिपोर्ट दर्ज
सादाबाद। सत्यवीर सिंह ने गांव जंजरिया भाग करसौरा थाना सादाबाद ने कोतवाली में किशोर के लता होने की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया के उनका बेटा रविंद्र उम्र 14 वर्ष घर से सुबह 6:00 बजे बिना बताए कहीं चला गया है इसके बाद वापस नहीं आया है काफी गांव में तलाश की उसके सभी दोस्तों से भी तलाश की और रिश्तेदारियों में भी फोन कर तलाश किया लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Sadabad, Uttar Pradesh:
सावन का महीना: शिव मंदिरों व कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली मांस मदिरा की दुकानों को बंद कराने लिए आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था की बैठक संपन्न
आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था की पदाधिकारी ने उठाई मांग, देगी एसडीएम सादाबाद को ज्ञापन
हाथरस। शनिवार को आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था की आवश्यक बैठक कस्बा के बरी वाला मौहल्ला कूपा गली में संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हिंदुओं का पवित्र महीना सावन माह की शुरुआत होने वाली है। जिसके तहत कस्बा में शिव मंदिरों व कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली मांस मदिरा की दुकानों को बंद रखने हेतु एसडीएम संजय चौधरी को एक ज्ञापन दिया।
0
Share
Report
Kulgam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam
Mohd Abass Rather, DDC Member Qaimoh-B, Inaugurates Macadamization Work at Brazloo Jagir, Kulgam
In a significant development for the residents of Brazloo Jagir, District Development Council (DDC) Member from Qaimoh-B, Mohd Abass Rather, inaugurated the long-awaited macadamization of the village's interior roads today. The project marks a crucial milestone in fulfilling the local community's long-standing demand for improved road infrastructure.
1
Share
Report
Sidhi, Madhya Pradesh:
आदमखोर जंगली भालू ने ग्रामीण पर हुयें हमले का लाइव वीडियो आया सामने, भालू की हमले से तीन लोगों की हो चुकी है मौत दो की हालत है गंभीर,मौके पर दो की मौत सहित एक घायल की उपचार के दरमियान सीधी में हुई है मौत, आदमखोर भालू ने पहले पालतू भैंस पर किया हमला,भैंस को बचाने पहुँचें लोगों पर भालू ने सुबह हमला कर 5 लोगो को किया था जख्मी, जहाँ मौके पर दो लोगो की हो गई थी मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने एक जुट होकर भालू को भी उतारा है मौत के घाट,मौके पर पहुँचें संजय टाईगर रिजर्व का अमला समेत पुलिस जाँच में जुटी,पीड़ित ग़ायलों ने सभी उपचार नही मिलने का लगया है आरोप,घटना के बाद समय पर उपचार मिलने से बच सकती थी लोगों की जान,सजंय टाईगर रिजर्व के बफ
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी हजरत इमाम हुसैन आली मकाम की सहादत के महापर्व यौमे आशूरा रविवार को गमगीन माहौल मनाया गया. शहर क्षेत्र लक्ष्मी लाल कुंड में या हुसैन की सदाएं सुबह से ही सड़कों पर गूंजनी शुरू हो गई थीं. इमामबाड़ों से उठकर ताज़िए कर्बला पहुंचे जहां गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किए गए. शहर का प्रमुख राई का ताजिया और कुरेश नगर का ताजिया उठाया गया. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके पीछे-पीछे सैकड़ों ताज़िए चल रहे थे!
0
Share
Report
Basti, Uttar Pradesh:
बस्ती
तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुकान से टकराया। दुकानदार ने ट्रैक्टर चालक की बेरहमी से पिटाई। दुकानदार के पिटाई से नाराज़ ट्रैक्टर चालक ने सोमवार की सुबह बाइक मे लगाई आग।
शराब के नशे मे टैक्टर चालक ने दुकानदार के सामने बाइक खडा कर किया आग के हवाले। आग का गोला बनी बाइक चौराहे पर घन्टों मची अफरातफरी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हरैया पुलिस ने स्थिति को किया कन्ट्रोल, व्यक्ति को लेकर आई थाने। बिंदराम चौधरी खरथुआ चौराहे पर चलाते है दुकान रविवार की शाम हुआ था हादसा।
हरैया थाना क्षेत्र के खरथुआ चौराहे की घटना।
1
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव सुजान में एक युवक के साथ पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंग लोगों ने जमकर मारपीट कर दी। मारपीट के बाद दबंगों ने युवक को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। परिजन घायल हालत में युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा युवक का उपचार किया गया। पीड़ित युवक ने बताया के पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
4
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति को सांड ने हमला कर घायल कर दिया। सांड के हमले में गुप्तांगों पर गंभीर चोट लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद सांड के हमले से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचना दी। गंभीर हालत देखते हुए व्यक्ति को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।
4
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मथुरा बरेली नेशनल हाईवे के गांव एवरनपुर के पास सांड से टकराकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया गया। बाइक सवार घायल एक युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी दुकान से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे तभी गांव एवरनपुर के पास बाइक के आगे सांड आ गया जिससे टकराकर बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
0
Share
Report
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
मोहर्रम के अवसर पर आम आदमी पार्टी द्वारा ताजियों का स्वागत किया ताजिया जुलूस में पारंपरिक रूप से शामिल होने वाले झांसी की रानी का ताजिया एवं राई का ताजिया विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं समाजसेवी विक्की खान के सौजन्य से जुलूस में आने वाले ताजियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।
इसी क्रम में मिनर्वा चौराहे के निकट जिला अमन कमेटी के सहयोग से एवं लक्ष्मी गेट पर होर्डिंग व स्टाल लगा कर जुलूस में शामिल अकीदतमंदों एवं आम राहगीरों को शरबत, एनर्जी ड्रिंक तथा स्वल्पाहार का वितरण किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरशद खान, अमन कमेटी के अध्यक्ष रईस खान गुड्डू, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी परवेज, महिला जिलाध्यक्ष सीमा कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे।
5
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी में मुहर्रम पर शहर कोतवाली में ताजियों का जुलूस निकाला गया। का जुलूस रात गंदीगर टपरा पर ताजिया, बुर्राक, अलम और अखाड़े इकट्ठा हुए ताजिया कमेटी के सदस्यों ने सभी को जुलूस के रूप में रवाना किया। त्ताजियों और बुर्राकों का जुलूस रात में दोबारा से गंदीगर का टपरा पर जमा हुए, जिन्हें दोबार से मिसिलबद्ध होने के बाद रवाना किया गया। सराफा बाजार, मालिनों का चौराहा, 'बड़ा बाजार होता हुआ मुरली मनोहर मंदिर पहुंचा।रात में लक्ष्मीताल ताजिये ठंडा होने के और बुराक अपने इमामबाड़ों पर वापस आ गई। मोहर्रम पर्व हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है। इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे है और कर्बला की जंग में अन्याय और जुल्म के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हो गए थे l
0
Share
Report