Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hapur245207

गांव बक्सर में लग रहे मेले का 15 तारीख को होने जा रहा है समापन

Sept 13, 2025 12:12:26
Simbhaoli, Uttar Pradesh
जनपद हापुड़। सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 12 साल बाद लगाए गए मेले का समापन 15 सितंबर को होने जा रहा है। यह मेला 20 अगस्त से लगातार धूमधाम के साथ आयोजित किया गया, जिसने क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह जगाया। मेले को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन और पत्रकार बंधुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 12 साल बाद गांव में सजे इस मेले ने ग्रामीणों के बीच एकता और उत्सव का अद्भुत माहौल पैदा किया। 15 सितंबर को होने वाले समापन समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति की संभ
4
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Sept 13, 2025 14:03:53
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - शहर के प्रमुख मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू एंकर इंट्रो - डूंगरपुर शहर की सडको पर अतिक्रमण करके यातायात को बाधित करने से रोकने के लिए नगर परिषद की ओर से अस्थाई अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत शहर के विभिन्न मार्गों पर आज अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए सामान को जब्त किया गया है।  बॉडी - डूंगरपुर नगरपरिषद के सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर में लगातार जाम, एक्सीडेंट और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सडक पर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया था। इसके लिए नगर परिषद अतिक्रमण प्रभारी हितेश रोत के नेतृत्व में एक माह तक अभियान शुरू किया है। जो तहसील चौराहा से बाहर और पुराने शहर की सभी सड़कों पर अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का कार्य करेगा। इसी के तहत शनिवार को रैती स्टैंड से तहसील चौराहा तक एक तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यहां पर दुकानदार की ओर से लगाए बोर्ड, होर्डिंग को हाथो—हाथ हटाया गया। इसके अलावा सड़क पर रखी बैंच, फलेक्स, साइन बोर्ड, कैरेट को जब्त किया गया। दूकानदार के सडकों पर रखे सामान को पुन: अंदर रखवाते हुए पाबंद किया। इसी दरम्यान पांच दुकानदार के वहां से करीब 60 किलो प्लास्टिक थैली को जब्त किया। उनसे 10 हजार का जुर्माना भी वसूल किया। वही जुर्माना जमा नहीं कराने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।  बाइट - अमृतलाल कलासुआ सभापति नगरपरिषद अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 14:03:30
Shahabad, Uttar Pradesh:कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनिकापुर मजरा बमियारी निवासी विवाहिता ने शाहजहांपुर जनपद निवासी पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।विवाहिता रुची देवी पुत्री हंसराम के अनुसार उसका विवाह 25 अप्रैल 24 को शाहजहांपुर जनपद के तिलहर थाना क्षेत्र के ग्राम नबियापुर निवासी प्रभाकर के साथ हुआ था। पिता ने दहेज में चार लाख पचास हजार रुपए नगद और दहेज के अन्य सामान के साथ विदा किया था। विवाह के कुछ दिन बाद से ही पति,सास सोमवती,जेठ राम सागर, जेठानी सुधा देवी और चाचा ससुर फकीरे लाल पुत्र सुमेर दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगे।
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Sept 13, 2025 14:03:26
Sultanpur, Uttar Pradesh:Name Ashish Srivastava Place Sultanpur Date 13/09/25 Slug Hungama Script Anchor-सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सरवन गांव में एक सप्ताह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में एक 12 वर्षीय छात्र का शव रस्सी के फंदे से लटका मिलने के एक हफ्ते बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है जिससे गुस्साई गांव की महिलाओं और पुरुषों ने आज देर शाम हाथ में लाठी डंडा लेकर पहले सुल्तानपुर अयोध्या राजमार्ग जाम किया फिर गोसाईगंज थाने के द्वारिकागंज चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा काटा दरअसल मामला बीते सोमवार का है जब गांव के सहजराम के घर पर उनके 12 वर्षीय बेटे किशन का शव बास के सहारे रस्सी से लटका मिला था बच्चे को चारपाई पर ईट के ऊपर पाया गया था किशन रामरती इंटर कॉलेज के कक्षा 7 का छात्र था उसकी मां का देहांत पहले ही हो गया था मृतक किशन अपनी बहन आशा और पिता सहज राम के साथ रहता था किशन की बहन आशा का आरोप है कि उसके भाई की हत्या कर शव को रस्सी से लटका दिया गया है पुलिस द्वारा कराए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बच्चे की गला दब कर मौत होने की रिपोर्ट आने के बाद भी अभी तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया जिससे गुसाईं महिलाओं ने आज चौकी जाकर जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बहन आशा का आरोप है कि पुलिस उसके भाई के हत्यारे को बचा रही है वहीं इस मामले पर गोसाईगंज थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा न ही पुलिस किसी को बचाने का काम कर रही है बाइट - आशा मृतक किशन की बहन
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 13, 2025 14:02:14
Morena, Madhya Pradesh:एंकर:- ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नारायण विहार कॉलोनी इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की लाश घर के अंदर बंद कमरे में डी-कंपोज हालत में पाई गई। इस मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के नारायण विहार कॉलोनी में यह घटना सामने आई। पड़ोसियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वहां बदबू आ रही थी, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। बदबू के बढ़ने के बाद जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर कमरे में युवक देवेंद्र कुशवाहा की लाश मिली, जो काफी समय से मृत अवस्था में थी। शव की हालत इतनी बिगड़ी थी कि उसकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था। मृतक देवेंद्र कुशवाहा पेशे से इलेक्ट्रिशियन था और शराब पीने की आदत में लिप्त था। उसकी पत्नी और छोटे बच्चे अलग रहते थे, जबकि वह अकेले घर में रहता था। पुलिस के अनुसार मृतक के कमरे में शराब की खाली बोतलें भी पाई गई हैं। प्राथमिक जांच में यह संकेत मिल रहे हैं कि मौत स्वाभाविक नहीं है, इसलिए मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोला का मंदिर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल शव की पहचान हो चुकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि कहीं हत्या तो नहीं हुई या यह कोई आत्महत्या या स्वाभाविक मृत्यु का मामला है। यह मामला अभी अनसुलझा बना हुआ है। पुलिस की जांच जारी है। बाइट:- हरेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी गोला का मंदिर
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Sept 13, 2025 14:02:00
Vijayapura, Karnataka: बीजापुर में 1 लाख के इनामी सहित 7 माओवादी गिरफ्तार बीजापुर- जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। थाना बासागुड़ा और मोदकपाल पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाही करते हुए एक लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित कुल सात सक्रिय माओवादी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से विस्फोटक, बिजली का तार, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, पावर सोर्स बैटरी, जमीन खोदने के औजार और प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद की गई है। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान इस प्रकार है: • थाना मोदकपाल अंतर्गत – गुड्डू कुड़ामी उर्फ पोकड़ी (पंगुड़ आरपीसी मिलिशिया कमांडर), उम्र 26 वर्ष, निवासी पंगुड़, थाना मोदकपाल, जिला बीजापुर। इस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था। • थाना बासागुड़ा की कार्यवाही में गिरफ्तार – 1. इरपा कोसा (मिलिशिया सदस्य), उम्र 23 वर्ष, निवासी नेण्ड्रा 2. रेंगो पिड़गा (आरपीसी नेण्ड्रा कृषि शाखा सदस्य), उम्र 40 वर्ष, निवासी नेण्ड्रा मासोडपारा 3. सन्ना कारम (मिलिशिया सदस्य), उम्र 20 वर्ष, निवासी पुजारीपारा नेण्ड्रा 4. कोसा उर्फ राजू (सीएनएम सदस्य), उम्र 28 वर्ष, निवासी मासोडपारा नेण्ड्रा 5. रेंगो गुट्टा (मिलिशिया सदस्य), उम्र 32 वर्ष, निवासी मासोडपारा नेण्ड्रा 6. जोगो हेमला (मिलिशिया सदस्य), उम्र 32 वर्ष, निवासी मासोडपारा नेण्ड्रा पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना बासागुड़ा और मोदकपाल में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Sept 13, 2025 14:01:25
Noida, Uttar Pradesh:जिला: नई दिल्लीथाना: नॉर्थ एवेन्यू वर्ष: 2025 एफआईआर संख्या: 0050 दिनांक: 13/09/2025 विषय: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) और उसकी नेताओं द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी दिवंगत माताजी की छवि को नुकसान पहुँचाने हेतु AI/डीपफेक वीडियो के माध्यम से अश्लील, असत्य और मानहानिकारक सामग्री प्रसारित करने के संबंध में शिकायत। मान्यवर, मैं संकেত गुप्ता, संयोजक, चुनाव प्रकोष्ठ, भाजपा दिल्ली, अत्यंत सम्मानपूर्वक यह शिकायत प्रस्तुत कर रहा हूँ कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” (पूर्व में ट्विटर) पर दिनांक 10.09.2025 को एक डीपफेक/AI जनित वीडियो प्रसारित किया। इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उनकी दिवंगत माताजी के साथ दिखाकर उनकी छवि, सम्मान और गरिमा को क्षति पहुँचाई गई है। यह कृत्य: • भारत की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था का अपमान है। • महिलाओं की गरिमा, विशेषकर मातृत्व का उपहास है। • लोकतांत्रिक संस्थाओं पर आघात है। • समाज में अशांति, नफरत और असत्य फैलाने का प्रयास है। इस वीडियो द्वारा: • प्रधानमंत्री और उनकी माताजी की छवि को तोड़ा-मरोड़ा गया। • महिलाओं के सम्मान, त्याग और बलिदान का अपमान किया गया। • राजनीतिक लाभ हेतु फर्जी सामग्री का उपयोग कर जनता को भ्रमित किया गया। यह कृत्य न केवल व्यक्तिगत हमले का मामला है बल्कि राष्ट्र की नैतिकता और लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ गंभीर अपराध है। मैं अनुरोध करता हूँ कि: 1. तुरंत FIR दर्ज कर जांच प्रारंभ की जाए। 2. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो हटवाया जाए। 3. तकनीकी जानकारी जैसे IP लॉग आदि का पता लगाया जाए। 4. दोषियों पर कानूनी कार्रवाई कर कठोर दंड दिया जाए। इस कृत्य के अंतर्गत निम्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का निवेदन है: • भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 356 (मानहानि), धारा 336 (इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड की जालसाजी), धारा 351 (शांति भंग करने हेतु सामग्री का प्रसार), • सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66D, • डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम, 2023, • न्यायालय द्वारा स्थापित कई नजीरें जो व्यक्तिगत गरिमा और मानहानि को संरक्षण देती हैं। अतः आपसे निवेदन है कि माननीय प्रधानमंत्री एवं उनकी माताजी की गरिमा की रक्षा हेतु शीघ्र कार्रवाई करें। भवदीय, संकेत गुप्ता संयोजक, चुनाव प्रकोष्ठ, भाजपा दिल्ली दिनांक: 12/09/2025
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 13, 2025 14:00:46
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना *मुजफ्फरपुर- तेजस्वी ने कहा कि तेजस्वी सभी 243 सीटों ओर चुनाव लड़ेगा....हर जगह से तेजस्वी चुनाव लडने का काम करेगा...आप सब लोगो से अपील है- तेजस्वी को देखकर के वोट दिजिए बिहार के आगे ले जाने का काम करेगा...डाल के चक्कर में भैंस खोने का काम नही करना रे भाई...* जिसको लेकर के बिहार में सियासत गर्म हो गई. बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि इंडिया गठबंधन के अंदर CM फेस कोई इशू नहीं है. इशु है की वोटर अधिकार यात्रा से जनता में जो उत्साह बढ़ा है. इन दोनों बिहार में जिस प्रकार से गुंडाराज है उसको खत्म करना बिहार के जनता इंडिया गठबंधन की नेतृत्व में चाहती है. जो जन सैलाब उमर करके सड़कों पर आ रहा था इससे स्पष्ट है कि नीतीश सरकार की खात्मा तय है. मुख्यमंत्री कौन होगा इंडिया गठबंधन के सभी शीर्ष नेतृत्व एक साथ बैठकर के तय करेंगे लेकिन तेजस्वी यादव तो हमारे इंडिया गठबंधन के जो कोऑर्डिनेशन कमेटी है उसके चेयरमैन है. हरदल 243 सीटों पर तैयारी कर रहा है. किसी साथी के कोटे में कौन सा सीट जाएगा यह अभी तय नहीं है. जिस साथी के कोटे में जो सेट जाएगा हम सब साथी मिलकर उसको उस सीटों पर मदद करेंगे. हम सबों की तैयारी 243 सीटों पर है. बाइट : राजेश राठौर, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि तेजस्वी यादव और महागठबंधन 243 पर लड़े या जितना मर्जी हो उतने सीटों पर लड़े. हार निश्चित है और हार के बौखलाहट में अपने लोगों के बीच इस तरह की भावना प्रकट कर रहे हैं. तेजस्वी यादव स्वयं अकेले यात्रा पर निकालकर महागठबंधन में शामिल अन्य नेताओं को डीच कर रहे हैं. जिसके कारण 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह कर और लोगों को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि तेजस्वी जी भ्र्म के शिकार हो गए हैं. बाइट : अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जेडीयू बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव जी द्वारा मुजफ्फरपुर में राज्य के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर देने से महागठबंधन में शामिल घटक दलों में फुट अब साफ-साफ दिख गया है. इसमें शामिल सभी दल अब अपनी-अपनी राहे चुनने में लगे हैं. पर्दे के पीछे इसे कांग्रेस पर प्रहार माना जाएगा. तेजस्वी जी के तस्वीर को देखकर वोट दीजिए साफ मायने है कांग्रेस की युवराज राहुल जी से दूरी बनाना. तेजस्वी जी और बिहार के लोगों ने राजद के राजपाठ के निकट से देखा है. बिहार को कुशाशन में ले जाने वाली पार्टी के सूरमा अब बिहार को आगे ले जाने का नाम ले रहे हैं. भला जनता इस पर विश्वास करेगी. एकला चलो का तेजस्वी जी का ऐलान बिहार विधानसभा चुनाव में क्या गुल खिलायेगा देखने लायक होगा. बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top