Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

तेजस्वी का 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान, बिहार में ہड़कंप

SKSundram Kumar
Sept 13, 2025 14:00:46
Patna, Bihar
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना *मुजफ्फरपुर- तेजस्वी ने कहा कि तेजस्वी सभी 243 सीटों ओर चुनाव लड़ेगा....हर जगह से तेजस्वी चुनाव लडने का काम करेगा...आप सब लोगो से अपील है- तेजस्वी को देखकर के वोट दिजिए बिहार के आगे ले जाने का काम करेगा...डाल के चक्कर में भैंस खोने का काम नही करना रे भाई...* जिसको लेकर के बिहार में सियासत गर्म हो गई. बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि इंडिया गठबंधन के अंदर CM फेस कोई इशू नहीं है. इशु है की वोटर अधिकार यात्रा से जनता में जो उत्साह बढ़ा है. इन दोनों बिहार में जिस प्रकार से गुंडाराज है उसको खत्म करना बिहार के जनता इंडिया गठबंधन की नेतृत्व में चाहती है. जो जन सैलाब उमर करके सड़कों पर आ रहा था इससे स्पष्ट है कि नीतीश सरकार की खात्मा तय है. मुख्यमंत्री कौन होगा इंडिया गठबंधन के सभी शीर्ष नेतृत्व एक साथ बैठकर के तय करेंगे लेकिन तेजस्वी यादव तो हमारे इंडिया गठबंधन के जो कोऑर्डिनेशन कमेटी है उसके चेयरमैन है. हरदल 243 सीटों पर तैयारी कर रहा है. किसी साथी के कोटे में कौन सा सीट जाएगा यह अभी तय नहीं है. जिस साथी के कोटे में जो सेट जाएगा हम सब साथी मिलकर उसको उस सीटों पर मदद करेंगे. हम सबों की तैयारी 243 सीटों पर है. बाइट : राजेश राठौर, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि तेजस्वी यादव और महागठबंधन 243 पर लड़े या जितना मर्जी हो उतने सीटों पर लड़े. हार निश्चित है और हार के बौखलाहट में अपने लोगों के बीच इस तरह की भावना प्रकट कर रहे हैं. तेजस्वी यादव स्वयं अकेले यात्रा पर निकालकर महागठबंधन में शामिल अन्य नेताओं को डीच कर रहे हैं. जिसके कारण 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह कर और लोगों को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि तेजस्वी जी भ्र्म के शिकार हो गए हैं. बाइट : अरविंद निषाद, प्रवक्ता, जेडीयू बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव जी द्वारा मुजफ्फरपुर में राज्य के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर देने से महागठबंधन में शामिल घटक दलों में फुट अब साफ-साफ दिख गया है. इसमें शामिल सभी दल अब अपनी-अपनी राहे चुनने में लगे हैं. पर्दे के पीछे इसे कांग्रेस पर प्रहार माना जाएगा. तेजस्वी जी के तस्वीर को देखकर वोट दीजिए साफ मायने है कांग्रेस की युवराज राहुल जी से दूरी बनाना. तेजस्वी जी और बिहार के लोगों ने राजद के राजपाठ के निकट से देखा है. बिहार को कुशाशन में ले जाने वाली पार्टी के सूरमा अब बिहार को आगे ले जाने का नाम ले रहे हैं. भला जनता इस पर विश्वास करेगी. एकला चलो का तेजस्वी जी का ऐलान बिहार विधानसभा चुनाव में क्या गुल खिलायेगा देखने लायक होगा. बाइट : प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता, बिहार बीजेपी
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 13, 2025 15:45:11
Sikar, Rajasthan:स्वर्णिम राजस्थान प्रोग्राम सीकर विज्ञापन दाता का नाम श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी अध्यक्ष श्री पृथ्वी सिंह चौहान  मंत्री श्री मानवेंद्र सिंह चौहान  कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान  करोड़ों लोगों की आस्था केंद्र खाटू श्याम जी मंदिर 1 श्याम भक्तों की सुविधा के लिए खाटू श्याम कस्बे में तमाम व्यवस्था  2 श्याम भक्तों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था 3 खाटू श्याम कस्बे में सुलभ शौचालयों की व्यवस्था 4 खाटू श्याम कस्बे में 600 सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी 5 जगह जगह श्याम भक्तों के लिए छाया के लिए शेड बनवाए 6 रींगस से खाटू श्यामजी तक 14 किलो मीटर तक पद यात्रियों के लिए कारपेट की व्यवस्था 7 जगह जगह पेयजल की व्यवस्था 8 मंदिर कमेटी की और से सड़को के निर्माण  9 सुरक्षा के लिए 500 से अधिक गार्ड तैनात 10  मंदिर कमेटी जन कल्याण में करोड़ो रूपए खर्च करती है  11 सीकर जिले में जितने भी टीबी रोगीयो हर महीने पोषण सामग्री के किट वितरण  12 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के जर्जर भवन का पुनर्निर्माण में छह करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।  13 आर्थिक रूप से कमजोर पढ़ने वाले बच्चों को  अठारह लाख बानवे हजार चार सो अस्सी रुपये की सहायता प्रदान की जाती है  14 खेल  प्रतिभाओं को चोदह लाख पचास हजार रूपये का सहयोग किया गया है 15  श्री श्याम मंदिर कमेटी पेयजल की व्यवस्था हेतु दस बोरिंग का निर्माण करवाया है।  16  गो रक्षा हेतु श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा एक गौशाला संचालित की जा रही है  17 गौशालाएं के लिए सतहत्तर लाख छियानवे हजार दो सो चोरासी मंदिर कमेटी द्वारा गौशालाएं में खर्च किए गए 18  आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के सदस्यों को लड़कियों की शादी हेतु करीबन अठावन लाख का सहयोग  19 सफाई का कार्य में सालाना खर्चा  एक करोड़ तीन लाख दो हज़ार आठ सौ पैंतीस रुपए खर्च किए जाते   20 हिंदू धार्मिक स्थलों में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम के  वार्षिक रूप से तैंतालीस लाख रुपए का सहयोग किया  21  फाल्गुन मेले पर लगभग साढ़े दस करोड़ व्यवस्था मे खर्च किए गये 
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 15:41:51
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी थाने में आयोजित सितंबर महीने के पहले समाधान दिवस में क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों से अपनी भूमि विवादों से संबंधित समस्याएं लेकर कुल 8 फरियादी पेश हुए। नायब तहसीलदार अशोक कुमार के साथ आयोजन की अध्यक्षता कर रहीं क्षेत्राधिकारी खजनी शिल्पा कुमारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए लेखपालों व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर पहुंचकर जांच और समाधान कराने का निर्देश दिया। इस दौरान खोरठा, कस्बा संग्रामपुर उनवल, खुटहना, गहना, तालनवर, रूद्रपुर, छपिया, भिलेंदरी, बरी आदि गांवों से लोग जमीनी विवादों से जुड़ी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए। जिसमें बरी गांव की समस्या को ग्राम प्रधान की सहमति से सुलझा दिया गया। सभी मामलों में टीम बना कर जांच और कार्रवाई के बाद आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Sept 13, 2025 15:33:52
Pendra, Chhattisgarh:पेंड्रा पेंड्रा से बिलासपुर जा रही बस बंजारी घाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, दुर्घटना के वक्त बस में लगभग 35 यात्री सवार थे, जब बस दुर्घटनाग्रस्त हुई तो कार्यम घाट से बस केंदा की ओर उतर रही थी, दुर्घटना से बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली खरोचे ही आई है, सभी यात्री सुरक्षित, घाट में खराब रास्ता होने की वजह से बस काफी कम गति से चल रही थी... जब ड्राइवर को बस का स्टेरिंग फेल होने का एहसास हुआ उसने तुरंत होशियारी से ब्रेक लगाते हुए बस को कंट्रोल कर लिया, यदि बस ज्यादा तेज गति में होती तो उसे संभालना मुश्किल होता और निश्चय ही एक बड़ा हादसा हो सकता था, जहां ड्राइवर की सूझबूझ काम आई, खराब रास्ता आए दिन दुर्घटना का कारण भी बनता रहा है पर इस बार खराब रास्ता की वजह से एक बड़ी दुर्घटना टल गई...
3
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 13, 2025 15:33:31
Nagaur, Rajasthan:जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 राष्ट्रीय लोक अदालत में 8 हजार से अधिक मामलों का निस्तारण कर वशूले 1 करोड़ 26 लाख रुपये नावां में राष्ट्रीय लोक अदालत में हजारो मामलों का हुआ निस्तारण बेंक, बिजली के 112 प्री लिटिगेशन प्रकरण व 7924 राजस्व न्यायालय के मामलों का किया निस्तारण एंकर_डिडवाना जिले के नावा में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण जयपुर एंव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण मेड़ता के निर्देशानुसार वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एंव अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह जाखड़ आरजेएस की अध्यक्षता में किया गया। लोक अदालत बेंच के सदस्य एडवोकेट मोहनलाल कुमावत व तालुका विधिक सेवा समिति की सचिव प्रियंका मीणा ने लोक अदालत में उपस्थित रहकर आमजन को न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी देते हुए न्यायालय में दर्ज मामलों में राजीनामे के लिए प्रेरित किया। न्यायालय के कर्मचारियों एंव अधिवक्ताओं ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी देकर लोक अदालत को सफल बनाने में योगदान दिया। न्याय को आमजन तक पहुचाने की दिशा में लोक अदालत काफी कारगर सिद्ध हुई है। जिसके कारण काफी सालों से चल रहे विवादित मामलों में राजीनामे हो रहे है । आज लोक अदालत में राज्य सरकार की ओर से एक प्रकरण का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर उसे वापिस लिया गया जो अभियोजन पक्ष की सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है। लोक अदालत में आज न्यायालय से जुड़े कुल 56 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक व बिजली विभाग से सम्बंधित कुल 112 प्री लिटिगेशन प्रकरणों का भी समाधान किया गया। राजस्व न्यायालय से सम्बंधित 7924 प्रकरणों का भी सफलतापूर्ण निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से आज 8 हजार से अधिक प्रकरणों का समाधान करते हुए 1 करोड़ 26 लाख 41 हजार 220 रुपये की राशि वशूल की गई जो इस आयोजन कि सबसे बड़ी उपलब्धि रही। लोक अदालत आमजन को सुलभ व त्वरित ओर सस्ती न्यायिक सहायता उपलब्ध कराने में सहायत प्रदान करती है।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 13, 2025 15:33:20
Nagaur, Rajasthan:डीडवाना : थानू ग्राम में अनियंत्रित होकर घर की दिवार से टकराया ट्रक हादसे में ड्राइवर और दो बच्चे को आई हल्की चोटें निजी वाहन की सहायता से पहुंचा राजकीय बांगड़ जिला चिकित्सालय ट्रक ड्राइवर थानू गांव का ही निवासी बताया जा रहा है थानू ग्राम के मोड़ में आये दिन होते रहते हादसे प्रशासन हादसों से नहीं ले रहा कोई सबक एंकर - डीडवाना उपखंड क्षेत्र के नजदीकी ग्राम थानू में मोड़ की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो कर घर की दीवार से टकरा गया घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक दीवार में टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक ड्राइवर और दो बच्चे घायल हो गए निजी वाहन की सहायता से बांगड़ अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया यह घटना थानू ग्राम के मोड़ पर हुई, जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। प्रशासन को इस मोड़ पर सुरक्षा के उपाय करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 13, 2025 15:33:10
Nagaur, Rajasthan:ASSEMBLY - MERTA LOCATION - MERTA ROAD DISTRICT - NAGAUR INFORMER - KAWALJEET SINGH REPORTER - DAMODAR INANIYA ==================== HEADLINE - वृद्ध महिला की कंठी तोड़ लूट करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी की कंठी को किया बरामद आरोपी को न्यायालय में किया पेश न्यायालय ने आरोपी को भेजा जेल BODY - मेड़ता रोड के पुराना कोर्ट बस्सी मोहल्ले में 9-10 तारीख की दरमियानी रात अपनी दुकान में सो रही वृद्ध महिला के गले से सोने की कंठी तोड़कर लूट करने वाले आरोपी ऋतिक सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घर के बाड़े में गड्ढा खोदकर छुपाई गई कंठी बरामद कर ली। बाइट - रामकरण मलिंडा पुलिस उप अधीक्षक धीक्षक मेड़ता KAWALJEET SINGH MERTA CITY 9530258066
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 15:32:30
Tulsipur, Uttar Pradesh:बलरामपुर में पुलिस ने गुरुवार देर शाम बस स्टॉप के पास स्थित अमन लॉज में चल रहे एक लंबे समय से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने कुछ महिलाओं और पुरुषों को हिरासत में लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस लॉज में काफी समय से अवैध गतिविधियां चल रही थीं, जिसकी शिकायतें भी की गई थीं। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। ​छापेमारी के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री और नगर कोतवाल सुधीर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने पकड़े गए लोगों की आधिकारिक संख्या और उनकी पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top