Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fatehpur212601

टंकी के ऊपर चढ़कर बना रहे रील जान का भी खतरा नहीं

Aug 11, 2025 17:04:15
Shah, Uttar Pradesh
फतेहपुर जिला के ललौली थाना क्षेत्र के बस्तापुर गांव में जल जीवन मिशन के तहद करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी में दो बच्चे सबसे ऊपर चढ़कर मोबाइल से रील बनते हुए नजर आए इस टंकी की मुंडेर पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के चढ़े इन बच्चों को देखकर लोगों की सांस थम गई लेकिन उन्हें हादसे का डर तनिक भी डर नहीं था ग्रामीणों के मुताबिक की टंकी बनकर तो खड़ी हो गई है पाइपलाइन बिछ गई है जल पूर्ति शुरू हो चुकी है लेकिन सुरक्षा इंतजाम के अभाव के चलते यह जगह बच्चों के लिए खेल और रोमांस का ठिकाना बन गई है ।
15
comment
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 11, 2025 21:07:48
Kirandul, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। बस्तर इलाके के किरंदुल में स्थित एनएमडीसी प्लांट में कन्वेयर बेल्ट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। वार्ड नंबर 12 फाइन ओर कैंप के पास लगभग 200 मीटर से अधिक बेल्ट जलकर खाक हो गई। आग की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि कारणों की जांच जारी है। इस बेल्ट से लौह अयस्क पहाड़ों से नीचे लाया जाता है, जिससे उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया। करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है। दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। प्रोडक्शन जल्द शुरू करने के प्रयास
1
comment
Report
Aug 11, 2025 20:32:03
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति की राजधानी जगदलपुर में रविवार को होटल ग्रैंड शिल्पी इंटरनेशनल में 'चित्रकोट-कन्नड़-छत्तीसगढ़ी संगम' का आयोजन हुआ। कार्यक्रम चित्रकोट जलप्रपात से शुरू हुआ, जहां दक्षिण भारत की नदियों का पवित्र जल इंद्रावती में मिलाया गया। मुख्य वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की रायपुर से जुड़ी यादें साझा कीं और भाषाई-सांस्कृतिक एकता पर जोर दिया। वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी ने भाषा संरक्षण का आह्वान किया। बस्तर राज के महाराज कमलचंद भंजदेव और विजयनगर के महाराजा कृष्णदेव राय ने विरासत पर ग
14
comment
Report
Aug 11, 2025 19:10:09
Sultanpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर जिले के गोमती नदी के किनारे बने घाटों को जनपद के लोग इसे जुहू बीच की संज्ञा देते है और अपने परिवार के साथ घूमते है लेकिन यहां के अव्यवस्थाओं को परखना हो तो जौनपुर नगर पालिका देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाने का काम जौनपुर जिला प्रशासन और जौनपुर नगर पालिका की लापरवाही का प्रमाण है जहां लाखों रुपए से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय में दिन में भी ताले लटके आपको साफ देखे जा सकते है यह यह देखना यह है कि मीडिया में खबरें चलने के बाद नगर पालि
13
comment
Report
Aug 11, 2025 19:06:18
Sultanpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर जिले के बदलापुर विधानसभा के रपटापुर पीली नदी पर बने पुल पर पानी ओवर फ्लोर होकर पुल के ऊपर से बह रहा है जिसमें पिछले दो दिन दिनों से स्थानीय लोग और छात्र जान जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर है, बीते शनिवार को एक बैंक मैनेजर इस पुल से होकर बाइक से जा रहा था जो पानी के तेज बहाव के कारण बाइक सवार बहने लगा जिसको स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर दोनों को किसी तरह बचाया। बता दें कि जिले के बदलापुर तहसील के जपटापुर पुल पर पानी की तेज बहाव से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है यह पुल कस्तूपुर
14
comment
Report
Aug 11, 2025 19:02:17
Muzaffarpur, Bihar:
यहां आपको मिलेगा हर प्रकार का टाइल्स ग्रेनाइट और सेनेटरी का हर मॉडल का समान बिल्कुल उचित दामों पर साथ ही रिटेलिंग एवं होलसेल दोनों आपको यहां से मिलेगा, आप यहां आये और उचित मूल्य पर खरीदारी करे,
15
comment
Report
Aug 11, 2025 17:01:37
Pilibhit, Uttar Pradesh:
थाना बिलसंडा के कैचुआ गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक चालक की मौत गई दो लोग घायल हो गए। थाना करेली के मवैया गांव का सत्यपाल रिश्तेदारी से लौटकर वापस अपने घर जा रहा था। साथ में भतीजी व उसका बेटा केशव था। अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे तीनों लोग घायल हो गए। सूचना पर ईटगांव चौकी इंचार्ज नंदकिशोर टीम के साथ पहुंच गए। जिन्होंने सभी को बीसलपुर सीएचसी भिजवाया जहां डॉक्टर ने सत्यपाल को मृत घोषित कर दिया। दो लोगों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।
14
comment
Report
Aug 11, 2025 16:39:52
Jhansi, Uttar Pradesh:
वोट चोरी को लेकर इंडिया गठबंधन ने किया प्रदर्शन, अखिलेश-राहुल की गिरफ्तारी के विरोध में झांसी में ईलाईट चौराहे पर सपा और कांग्रेस नेताऔ ने किया जमकर प्रदर्शन
15
comment
Report
Aug 11, 2025 16:24:22
Sadabad, Uttar Pradesh:
चोरी की जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर सहित चोर को किया गिरफ्तार भेजा जेल सादाबाद। पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार के पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई ।कोतवाली योगेश कुमार ने फिरोजाबाद से चोरी की गई जेसीबी और मथुरा से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद किया है। आरोपी विष्णु पुत्र ओम निवासी ताजपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी ने खुद ही कबूल करके बताया के उसने जेसीबी को फिरोजाबाद से और ट्रैक्टर को मथुरा से चोरी किया था।
15
comment
Report
Aug 11, 2025 16:19:01
Basti, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से एक आश्चर्य कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पिछले 2 से 3 घंटों से बिजली पूरी तरह से गुल हो गई। बिजली की आपूर्ति ठप होने से पूरा अस्पताल अंधेरे में डूब गया है और चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था, जैसे कि जनरेटर या इन्वर्टर, उपलब्ध नहीं है। इससे मरीजों की जान जोखिम में पड़ गई है। यह स्थिति सबसे ज्यादा इमरजेंसी और ऑपरेशन थिएटर में भयावह है, जहाँ बिजली के बिना काम करना लगभग असंभव हो गया है। डॉक्टरों को मोबाइल फोन के टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
14
comment
Report
Aug 11, 2025 16:11:41
Sadabad, Uttar Pradesh:
परचून की दुकान और अंडे के गोदाम में लगी आग लाखों का नुकसान सादाबाद । महेंद्र सिंह पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी नगला मियां सादाबाद ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि मेरी मुरसान चौराहे पर काठ का खोखा है जिसमें वह परचून की दुकान और बगल में अंडे का गोदाम चलाता था रात में किसी अज्ञात ने उसमें आग लगा दी जिससे उसे लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित के पास पालन पोषण का दुकान ही साधन था।
15
comment
Report
Aug 11, 2025 16:10:30
Masaurhi, Bihar:
।।मसौढी। धनरूआ के जाैदीचक गांव में दो पक्षों के बीच के तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। घटना में एक पक्ष से एक युवक राहुल कुमार को गोली लगी है। जो पटना स्थित एक अस्पताल में इलाजरत है। वहीं दूसरे पक्ष से एक शख्स दीपक की डेडबॉडी मिली है। जिसके दोनों हाथ बंधे थे। मृतक के परिजन हत्या के आरोप लगाते हुए सड़क पर उतर आए और देर शाम तक सड़क मार्ग को जाम रखा। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना के एसएसपी और सिटी एसपी भी पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है।
14
comment
Report
Aug 11, 2025 16:09:48
Muzaffarpur, Bihar:
बोचहा विधानसभा मे विकास की गंगा बह रही है। यहां के विधायक अमर पासवान नई ऊर्जाओ के साथ बोचहा के हर गली, और स्कूल, रोड, नाला इत्यादि बहुत सारी रोडो का शिलान्याश किया है, और ये लगातार शिलान्यश का कार्यक्रम तब तक चलता रहेगा जब तक आचार संहिता लागू न हो जाये
15
comment
Report
Aug 11, 2025 15:52:45
Kanpur, Uttar Pradesh:
UP News - बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण किया गया। उन्नाव जिलाधिकारी गौरांग राठी सदर विधायक पंकज गुप्ता के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री राशन दिया गया। बाढ़ पीड़ितों को ओम प्रकाश ज्वाला देवी में हुआ राशन वितरण बाढ़ पीड़ितों को राहत मिली। डीएम ने 15 दिन के लिए 110 परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। जिला प्रशासन बाढ़ की हर स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है। आवश्यकता अनुसार आगे भी राहत कार्य जारी रखा जाएगा।
15
comment
Report
Aug 11, 2025 15:32:06
Jhansi, Uttar Pradesh:
झाँसी में आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के द्वितीय चरण में सीनियर इंस्टिट्यूट, झाँसी में तिरंगा मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती स्वेता सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा आयोजित तिरंगा प्रदर्शनी का अवलोकन मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय ध्वज को लगाने, फहराने, और उसके रख-रखाव से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियों का चित्रात्मक प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा तिरंगे विषय पर विभिन्न रचनात्मक स्टॉल लगाए गए, जिनमें चित्रकला, तिरंगा राखी निर्माण, तथा देशभक्ति से जुड़ी कलाकृतियाँ शामिल थीं।
15
comment
Report
Advertisement
Back to top