Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Amroha244235

मेरठः वैंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में “मीडिया संवाद- 2024” का आयोजन, दो सौ से अधिक मीडियाकर्मी सम्मानित

Nov 28, 2024 16:01:18
Gajraula, Uttar Pradesh

बृहस्पतिवार को श्री वैंकटेश्वरा संस्थान के टैगोर भवन में “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बढ़ता मकड़जाल एवं मीडिया पर इसका प्रभाव” विषय पर आयोजित मीडिया संवाद -2024 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एडीजी. मेरठ जोन ध्रुवकांत ठाकुर, संस्थापक अध्यक्ष डाक्टर सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाक्टर राजीव त्यागी, यूपी एसो​सिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश ठाकुर, परिसर निदेशक डाक्टर प्रताप, विख्यात कवियित्री अनामिका जैन अम्बर, सौरभ जैन आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MSMrinal Sinha
Nov 20, 2025 13:57:06
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कारोडीह - धऱचांची में जमीन विवाद को लेकर आज एक बार फिर से दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ है. इस दौरान उक्त जमीन पर दावा कर रहे एक पक्ष के दबंग किस्म के लोगों के द्वारा जहां हवाई फायरिंग की गई. वंही जमकर बवाल मचाया गया है. हवाई फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंच गई है. आपको बता दे की जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत करोड़ीह - धरचांची में कल भी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. जिसके बाद आज एक बार फिर से उक्त जमीन पर घेराबंदी करने के लिए एक पक्ष के लोग पहुंचे थे. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जमकर बवाल किया. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई. फायरिंग की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर माहौल को खराब करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Nov 20, 2025 13:55:31
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 20, 2025 13:53:14
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी ज़िले में विवाहिता के साथ घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का मामला सामने आया है। मामला करारी थाना क्षेत्र के थांबा अलावलपुर गांव का है। पीड़िता कुशमा देवी ने आरोप लगाया है कि 3 बच्चो के बाद उसने अपनी मर्जी से नसबंदी करवा ली थी, यह बात जब पति लालचंद को हुई तो गुस्से में मार-पीट कर घर से निकाल दिया। और दोबारा घर नहीं आने की धमकी भी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पति लालचंद ने उसे धमकाते हुए घर से निकाल दिया और वापस न आने की चेतावनी भी दी। घटना के बाद पीड़िता करारी थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। करारी थाना पुलिस का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। नसबंदी जैसे निजी फैसले के कारण एक महिला के साथ हिंसा और उत्पीड़न का यह मामला कई सवाल खड़ा करता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और पीड़िता न्याय की मांग कर रही है।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 20, 2025 13:53:00
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Nov 20, 2025 13:51:41
Sakti, :सक्ती जिले में आम नागरिकों के मोबाइल गुम की सूचना पर साइबर नोडल अधिकारी द्वारा विशेष अभियान चलाकर साइबर सेल द्वारा कुल 70 एंड्रॉइड मोबाइल सेट बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीबन 10 लाख 50 हजार रूपये है। जिले के आम नागरिकों द्वारा अपनी एंड्रॉइड फोन के गुम होने की सूचना थानों में दिया गया था, जिसका पता तलाश व खोजबीन साइबर सेल सक्ति द्वारा किया जा रहा था। साइबर सेल सक्ति द्वारा जिले में गुम हुए मोबाइल की सूचना को सभी थाना/चौकी से एकत्र कर बरामद करने का अभियान चलाया गया। जिसके तहत 70 एंड्रॉयड मोबाइल ढूंढने में सफलता मिली है। जिले में साइबर पुलिस ने फरवरी 2023 से लेकर अब तक कुल 405 नग एंड्रॉयड फोन ढूंढ़ने में सफलता पाई है। जिनमें से 335 मोबाईल पहले ही मोबाइल मालिकों को प्रदान किया जा चुका है वहीं 70 मोबाइल आज मालिकों को प्रदान किया गया, लोगों को अपने मोबाइल फ़ोन मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन साइबर सेल की तकनीकी सहायता से बरामद कर नागरिकों को वापस करने से सक्ति पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये। वहीं सक्ति पुलिस ने आम नागरिकों से अपील है कि अपने मोबाइल को संभाल कर रखे यदि गुम या चोरी होती है तो तत्काल दस्तावेज के साथ थाना जाकर सूचना देवे।
0
comment0
Report
KAKAYESH ANSARI
Nov 20, 2025 13:51:24
Darjeeling, West Bengal:Darjeeling Hills winter started earlier. The view of Kanchanjanga is clear, attracting tourists including foreigners. Day temperature is 15 degree, evening 9-10 degree, late night 7-8 degree. Darjeeling Hills is a favorite place in both season Summer and Winter. From different parts of the world, tourists visit Darjeeling hills to enjoy these seasons. October and November are the best months for the clear view of Kanchanjanga, also known as the Sleeping Buddha; this year the view has been clear for the last 15 days. This year winter started earlier; the view is clear in the afternoon, which attracts tourists who visit Darjeeling to enjoy the view. From morning till afternoon, the view of Kanchanjanga is clear and sunny, but after 2 pm the cold wind blows, bringing the temperature down from 15 degree to 9-10 degree, and late night it drops to 5-6 degree. The sale of warm clothes has started in Darjeeling Hills, and every shop has started selling warm clothes. Tourists are buying warm clothes and locals have taken out warm clothes from godowns and started to wear them. Tourists from Kolkata or nearby areas inquire about the weather and buy warm clothes. This year foreign tourists are also visiting Darjeeling after Covid. Foreign tourists enjoying the view of Kanchanjanga find the weather very good, similar to their place in France. Kolkata tourists say they came in November before, but it was not as cold as this time; they felt good to see the clear view of Kanchanjanga. In the evening the cold weather starts and late night it remains very cold. Shop owners have started selling warm clothes; tourists and locals are buying. Weather department says this year winter will be colder than last year, as rainfall continued till November; there is a chance of snowfall in low altitude too. Total Files: 10. Visuals: 2. Local BT: 2. Tourist BT: 6.
0
comment0
Report
RRRikeshwar Rana
Nov 20, 2025 13:50:50
Dantewada, Chhattisgarh:ऐंकर - आंध्रप्रदेश के अल्लुरी सीताराम राजू जिले में हुई हालिया मुँहभेड़ को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। NIA और IB की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल रहे कुख्यात माओवादी कमांडर हिड़मा के जीजा ने इस पूरी मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए चौंकाने वाले दावे किए हैं। परिजनों के अनुसार, हिड़मा हमेशा 3 से 4 लेयर की सुरक्षा घेरे में रहता था। ऐसे में, यदि उसे लेकर असली मुठभेड़ होती, तो उसके साथ कई और साथी भी मारे जाते। जीजा का आरोप है कि— “हिड़मा को उसके साथियों सहित पकड़कर मारा गया है और बाद में पूरी घटना को मुठभेड़ का रूप दे दिया गया।” सरेंडर की तैयारी में था हिड़मा? परिजनों ने यह भी दावा किया कि कुछ दिन पहले गृह मंत्री विजय शर्मा पूर्ववर्ती गांव पहुंचे थे और हिड़मा की मां से उसे आत्मसमर्पण कराने को कहा था। बताया गया कि मां के समझाने के बाद हिड़मा सरेंडर की तैयारी में था और अपने साथियों के साथ आ रहा था। उसी दौरान, कथित तौर पर उसे और उसके साथियों को पकड़कर मार दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी के गंभीर आरोप सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी ने भी मुठभेड़ पर सवाल उठाते हुए कहा कि आंध्रप्रदेश पुलिस ने हिड़मा को पकड़कर मारा है। उनका कहना है— “सरकार और पुलिस को डर था कि यदि हिड़मा कभी सरेंडर करता या गिरफ्तार होता, तो वह बस्तर में एक बड़ा नेतृत्व बनकर उभर सकता था। इसी वजह से उसे खत्म करने का आदेश दिया गया।” गांव में उमड़ा जनसैलाब जब हिड़मा और उसकी पत्नी राजे का शव पूर्ववर्ती गांव लाया गया, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। परिजन और ग्रामीण कैमरे से बचते दिखे और किसी ने मीडिया के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। शव यात्रा के दौरान दोनों के शवों को लाल कपड़े में लपेटा गया था। अंतिम संस्कार के वक्त भी यही परंपरा निभाई गई। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी अंतिम संस्कार के दौरान किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों को गांव में पहले ही तैनात कर दिया गया था。
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 20, 2025 13:49:47
Noida, Uttar Pradesh:अलवर में 11 साल पुराने पुलिस टीम पर फायरिंग मामले में सजा तीन आरोपी दोषी करार, एडीजे कोर्ट नंबर-2 ने सुनाई 7-7 साल कैद अलवर की एडीजे कोर्ट नंबर-2 ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग करने के 11 साल पुराने मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों— बिजेंद्र उर्फ बिज्जू, जसवीर उर्फ वीरी और चरण सिंह उर्फ चुन्नू—को सात-सात साल की सजा और पांच-पाँच हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है。 सरकारी वकील महेश मीणा के अनुसार घटना 5 जून 2014 की है। उस समय अलवर में एससी/एसटी सेल में तैनात पुलिस उप अधीक्षक मोहम्मद अय्यूब गोकशी कोबरा टीम के साथ रामगढ़ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान रामगढ़ मार्ग से एक बाइक पर तीन युवक आते दिखे, जिनके पास सामान भी रखा हुआ था। पुलिस को देखकर वे अचानक मुड़कर वापस भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया。 पीछा करने के दौरान तीनों युवकों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली पुलिस वाहन का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुसी और पीछे बैठे कॉन्स्टेबल सुभाष को लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी कुछ दूरी पर बाइक छोड़कर कच्चे रास्ते से जंगल की ओर फरार हो गए。 पुलिस ने हुलिया नोट कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और बाद में सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया। गुरुवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीनों को पुलिस पर हमला और जानलेवा फायरिंग का दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई。 बाइट: महेश मीणा, एपीपी
110
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 20, 2025 13:49:31
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़, 20 नवंबर—हरियाणा सरकार ने मॉडल ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी- 2025 में अहम बदलाव करते हुए, दंपति मामलों में अधिकतम पांच मेरिट अंक देने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई है। संशोधित नीति के अनुसार राज्य सरकार के किसी भी विभाग, संगठन या किसी अन्य राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार में नियमित कर्मचारी के रूप में कार्यरत पति या पत्नी यदि हरियाणा, दिल्ली या चंडीगढ़ में कार्यरत हैं, तो संबंधित कर्मचारी को दंपति श्रेणी में अधिकतम पांच मेरिट अंक प्रदान किए जाएंगे। नई नीति के अनुसार, दंपति श्रेणी के अंतर्गत राज्य सरकार के दोनों कर्मचारियों के मामले में केवल एक को ही ये मेरिट अंक प्रदान किए जाएंगे।
73
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Nov 20, 2025 13:49:21
Begusarai, Bihar:एंकर-बेगूसराय के दियारा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से घायल बदमाश के साथ उसके तीन सहयोगियों को दो राइफल दो पिस्टल 15 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह पूरी मुठभेड़ तेघरा थाना क्षेत्र के बहरामपुर मधुरापुर दियारा में हुई है। गिरफ्तार बदमाशों में पटना जिले के रहने वाले कुख्यात नीरज सिंह,विकास कुमार और विष्णु कुमार जबकि बेगूसराय के मधुरापुर का रहने वाला कन्हैया सिंह शामिल है। दरअसल एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस को सूचना मिली थी कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के बहरामपुर मधुरापुर दियारा में हथियार के साथ बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जुटे हैं। इसी सूचना पर गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने बहरामपुर दियारा में घेराबंदी की। पुलिस घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की तो पुलिस को देखते ही बदमाशों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई जिसके बाद आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग की। दोनों तरफ से 10 से 12 राउंड फायरिंग की गई जिसके बाद कुख्यात बदमाश नीरज सिंह को पैर में गोली लगी और पुलिस ने फिर घेराबंदी कर नीरज सिंह समेत उसके तीन साथियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से एक रेगुलर राइफल , एक देशी राइफल , एक पिस्तौल एक पिस्टल ,15 कारतूस और हथियार सफाई का सामान बरामद किया है। गुरुवार की शाम एसपी मनीष ने तेघड़ा थाना में प्रेस वार्ता कर पूरे मुठभेड़ की कार्रवाई को लेकर जानकारी दी। एसपी मनीष ने बताया कि आज अहले सुबह एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस टीम ने दियारा इलाके में जॉइंट ऑपरेशन चलाया। ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान जब पुलिस पकड़ने जा रही थी तो बदमाशों में पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने गोली चलाई। दोनों ओर से 10-12 राउंड गोली चली। जिसमें नीरज सिंह के पैर में एक गोली लग गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर से एक देशी राइफल, एक रेगुलर राइफल, एक पिस्टल, एक कट्टा, 15 गोली, एक मिस फायर गोली, 7 खोखा और 9 मोबाइल बरामद किए गए हैं। पकड़े गए चारों बदमाशों का अपराधिक इतिहास है। अपराधियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहा है, एसटीएफसी के साथ में भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बाइट- मनीष-एसपी
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top