Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karimnagar505001

ఫార్వర్డ్ బ్లాక్ పార్టీ 85వ ఆవిర్భావ దినోత్సవం వేడుకలు జెండా ఎగురావేసిన బండారి శేఖర్

Jun 23, 2024 09:12:08
Karimnagar, Telangana

కరీంనగర్ నగరంలోని తెలంగాణ చౌక్ లో ఘనంగా ఫార్వర్డ్ బ్లాక్ పార్టీ 85 వ ఆవిర్భావ దినోత్సవ వేడుకలు ఘనంగా నిర్వహించారు. కరీంనగర్ జిల్లా కేంద్రంలో ఫార్వర్డ్ బ్లాక్ పార్టీ జెండాను కరీంనగర్ జిల్లా ప్రధాన కార్యదర్శి బండారి శేఖర్ ఎగురవేశారు. ఈ సందర్భంగా ఆయన మాట్లాడుతూ దేశంలో నాడు స్వాతంత్రోద్యమాన్ని ఎంతోగాను ముందుకు తీసుకువెళ్లిన మహోన్నతమైన వ్యక్తి నేతాజీ సుభాష్ చంద్రబోస్ ఆధ్వర్యంలో 1939 వ సంవత్సరంలో ఆనాడు ఫార్వర్డ్ బ్లాక్ పార్టీని స్థాపించడం జరిగిందని తెలిపారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
Dec 18, 2025 17:02:44
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में पिछले दिनों अपहरण के बाद जयंत की हत्या के मामले को लेकर बेरमो के कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह आज मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को आश्वस्त किया कि कानून के तहत अपराधी को सख्त से सख्त सजा मिलेगी चाहे अपराधी कितना भी पहुंच और रघुखदार वाला क्यों न हो। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि कुछ सफेदपोश उसे बचाने में लगा हुआ है जिसके शरण में वो लगातार रहा है; ऐसे में कोशिश कितना भी किया जाय उसे हर हाल में सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विनोद खोपड़ी एक शातिर अपराधी है और उसके अवैध कब्जे से बनाए गए ऑफिस को जल्द ही तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बात मुख्यमंत्री तक पहुंची है और सरकार इस मामले में गंभीर है। उन्होंने आगे कहा कि बोकारो शांतिप्रिय जिला है जहां अपराध के लिए कोई जगह नहीं है और यहां के जनता को नेता हो या सरकार को घेरने में एक मिनट का समय नहीं लगता है तो अपराधी का घर घेरने में कितना समय लगेगा। उन्होंने कहा कि यहां की जनता इतनी आक्रोशित है कि अपराधी के घर को भी घेरने में समय नहीं लगेगा और एक साथ पचास हजार लोग अपराधियों के घर को घेरने का काम करेगा। विधायक ने आगे कहा कि ये घटना शर्मसार करने वाली है और इसकी जितनी भी निंदा की जाई कम है। उन्होंने कहा कि अपराधी विनोद खोपड़ी और उसके साथी को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए सरकार का ध्यान है। इस घटना को लेकर विपक्ष और भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि अभी कहां है और चुप क्यों है इस घटना को लेकर। बताते चले कि पिछले दिनों 10 दिसंबर को हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 से एक ठेका कर्मी जयंत सिंह का पहले अपहरण किया जाता है फिर उसकी हत्या कर उसके शव को गिरिडीह के पीरटांड़ के जलेबिया घाटी में फेक दिया गया था। मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे है।इस घटना में पुलिस ने विनोद खोपड़ी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही एक व्यक्ति मुकेश राय ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर चुका है जिसे भी जेल भेजा जा चुका है। इस घटना को लेकर बोकारो में लगातार आंदोलन हो रहा है जहां आंदोलन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Dec 18, 2025 17:02:06
Shirdi, Maharashtra:शिर्डी मतदारसंघातील राहाता येथे कुदळे कृषी मॉलच्या उद्घाटन प्रसंगी मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील आणि मंत्री अब्दुल सत्तार यांच्यात चांगलीच जुगलबंदी बघायला मिळाली.. अहिल्यानगरमध्ये घोडा कोणताही असो, पण लगाम विखे पाटलांच्या हातात असतो.. शहराची नावे इतकी बदलू लागले की मला लक्षात राहत नाही, मी औरंगाबादचा आहे की संभाजीनगरचा...? आणि नाव बदलण्याचे काम विखे पाटलांच्या छातीवर आहे ( विखे पाटलांच्या शर्टवरील कमळ चिन्हाकडे इशारा करत ) अशी टोलेबाजी सत्तार यांनी केली.. तर सत्तार भाई म्हणजे मुलुख मैदानी तोफ आहे, एकदा सुटली की मागे येत नाही.. सत्तार भाईला राग आला तर मी शिव्या सुद्धा खाललेल्या आहेत.. शिव्या खाणं म्हणजे सत्तार भाईचं मन मोकळं करणं.. पण हा माणूस दिलदार मित्र असून 25 वर्षांपासून माझ्या सगळ्या अडचणीत बरोबर राहिलाय अशी फटकेबाजी मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटलांनी केली..
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 18, 2025 17:01:03
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Dec 18, 2025 17:00:28
Sithmara, Uttar Pradesh:कानपुर देहात कानपुर देहात में दर्दनाक भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारो को रौंदा,पीछे से मारी जोरदार टक्कर, मौके पर दो युवकों की मौत,एक गंभीर रूप से घायल राहगीरो ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती उपचार जारी मृतकों की पहचान शनि पुत्र मुन्ना (25) निवासी फतेपुर,दूसरा मृतक राकेश पुत्र भद्दी, निवासी घुघुवा, थाना रेउना सफाई कार्य कर मुर्तजानगर गांव से घर लौट रहे थे दोनों युवक हादसे में शामिल ट्रक को पुलिस ने हिरासत में लिया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल मूसानगर थाना क्षेत्र के मुगल रोड स्थित मुर्तजानगर मोड़ के पास हुआ हादसा
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 16:54:26
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी - गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के आनापुर लिंक मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बृहस्पतिवार देर शाम डायल 112 के पुलिस वाहन में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, वाहन में हेड कांस्टेबल जयपाल वर्मा, कांस्टेबल अनुराग पाल और चालक होमगार्ड विजय पाल सवार थे, जो कुशवैरा प्वाइंट की ओर जा रहे थे। अचानक वाहन से धुआं उठता देख तीनों पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हेड कांस्टेबल जयपाल वर्मा ने बताया कि सुबह ही वाहन में फॉग लाइट लगवाई गई थी, आशंका है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आग लगी। फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 16:50:50
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:बहराइच -कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज के अयोध्यापुरवा गांव मे गुरुवार शाम को घर के बाहर खेल रही मुनव्वर की 7 वर्षीय मासूम बालिक आलमीन को तेंदुआ जबड़े में दबोच कर भाग गया, तभी पास मौजूद परिजन और ग्रामीणों ने जोर-जोर से हांका लगाकर बालिका को बचाने के लिए दौड़े, तभी तेंदुआ बालिका को पास के गन्ने के खेत में घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया। आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक बालिका को परिजन घर ले आए इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची सुजौली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल वन विभाग की तरफ से परिजनों को तत्काल ₹2000 की अहेतुक सहायता प्रदान की गई है।
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Dec 18, 2025 16:48:53
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में छात्रा के साथ प्रोप्रेसर द्वारा अश्लील हरकत किये जाने वाले मामले में आदिवासी छात्र संगठन ने एस डी ओ पी कार्यालय के सामने फूंका आरोपी प्रोफेसर का पुतला दहन आई जी एन टी यू में पढ़ रही छात्रा वीते दो दिनों से थाना अमरकंटक का चक्कर शिकायत दर्ज कराने को ले कर काट रही है किन्तु शिकायत अभी तक दर्ज नहीं की गई है जिसको ले कर आदिवासी छात्र संगठन आगे आया है और जिला पुलिस कप्तान के नाम एस डी ओ पी पुष्पराजगढ़ को ज्ञापन सौंप कर 24 घंटो के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है अध्यानरत छात्रा ने प्रोप्रेसर नवीन साहू पर आरोप लगाए है की प्राप्त अंक दिखाने के नाम पर यौन शोषण की मंशा प्रोप्रेसर द्वारा करते हुए अशील हरकते अपने चेम्बर में बुला कर की गई है यह शिकायत अभी तक थाने में दर्ज नहीं होने से आदिवासी छात्र संगठन पुतला दहन करते हुए नारे बाजी किया है
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 18, 2025 16:48:38
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर जाटी भांडू के गुदियाल में कल दिन में युवक की करंट से मौत से जुड़ा मामला, खेतसागर निवासी सवाईराम जाट की स्टार राइजिंग कंपनी में कार्य के दौरान करंट से हुई थी मौत, देर रात से परिजन बालेसर सीएचसी में रहे मौजूद, सुबह तक कंपनी का कोई प्रतिनिधि नहीं आने पर दिया धरना,उचित मुआवजे की रखी मांग, आखिरकार दिन भर वार्ता के बाद SDM विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में शाम को 27 लाख रूपये के मुआवजे पर बनी सहमति, धरना समाप्त, 15 लाख रुपए स्टार राइजिंग कंपनी,2 लाख रुपए स्थानीय ठेकेदार, 5 लाख रुपए डिस्कॉम एवं 5 लाख रुपए चिरंजीवी बीमा सहित तमाम बातों पर बनी सहमति। बालेसर क्षेत्र में हुए हादसे के बाद मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजे को लेकर बनी सहमति के बाद धरना समाप्त हो गया। कुल 27 लाख रुपये के मुआवजे पर सभी पक्षों के बीच सहमति बनी है। सहमति के अनुसार स्टार राइजिंग कंपनी की ओर से 15 लाख रुपये, स्थानीय ठेकेदार द्वारा 2 लाख रुपये, डिस्कॉम की ओर से 5 लाख रुपये तथा चिरंजीवी बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। शेरगढ़ उपखंड अधिकारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में परिजनों, भाजपा एवं आरएलपी नेताओं तथा कंपनी व डिस्कॉम के अधिकारियों के बीच वार्ता हुई, जिसमें तमाम बिंदुओं पर सहमति बनी। SDM विक्रांत शर्मा द्वारा ठोस आश्वासन दिए जाने के बाद सर्वसम्मति से धरना समाप्त कर दिया गया। प्रशासन के अनुसार शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 18, 2025 16:48:20
Noida, Uttar Pradesh:20 दिसंबर से लगेगा दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 20 और 21 दिसंबर को विकास नगर के मिनी स्टेडियम में निःशुल्क अटल स्वास्थ्य मेला-6 आयोजित किया जायेगा। स्वास्थ्य मेला संयोजक भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता डॉक्टर नीरज सिंह ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह की प्रेरणा से विगत 5 वर्षों कि भांति इस वर्ष भी अटल जयंती के अवसर पर लखनऊ में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जो अटल जी को समर्पित है और उनको हमारी श्रद्धांजलि है। दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में राजकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों द्वारा चिकित्सक उपकरण तथा अन्य संसाधनों की सुचारू रूप से व्यवस्था के तहत निःशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण एवं निदान किया जायेगा। महिलाओं एवं बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अलग से विशेष व्यवस्था की जाएगी। दिवयाँग जन सशक्तिकरण हेतु जांच और प्रमाण पत्र वितरण के साथ ही ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंगों एवं उपकरणों का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के स्टाल लगाए जाएंगे।लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा् अन्य जांचों के साथ ही सर्वाइकल व स्तन कैंसर, मैमोग्राफी सहित दूसरे कैंसर की जांच भी होगी। खून और रेडियोलॉजी संबंधी जांच भी उपलब्ध रहेगी। दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग व अन्य आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु सभी विधानसभाओं में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कैंप का आयोजन कर के रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है। पिछले वर्ष लगभग 23 000 जरूरतमंद लोगों ने स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया था। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। अटल स्वास्थ्य मेला में एस.जी.पी.जी.आई.,मेडिकल कॉलेज सहित लगभग 100 से अधिक निजी अस्पताल और अन्य विभागों के स्टाल भी लगेंगे। जिनमें मुख्य रूप से मेदांता हास्पिटल, अपोलो मेडिक्स हास्पिटल, चंदन हास्पिटल, मेयो हास्पिटल,चरक हॉस्पिटल, मैक्स हास्पिटल,रीजेन्सी हास्पिटल, ग्लोब मेडिकेयर, वेल्सन मेडिसिटी, मिडलैंड हेल्थ केयर, चरक हास्पिटल, सहारा हास्पिटल, एरा मेडिकल कालेज, ओ.पी. चौघरी हास्पिटल, हेल्थ सिटी हास्पिटल, सरस्वती डेंटल कॉलेज, टी.एस. मिश्रा मेडिकल कालेज, इन्टीगरल मेडिकल कालेज, सन आई हास्पिटल, अवध हास्पिटल, सेवा हास्पिटल, नोवा हास्पिटल, गोयल हास्पिटल, नारायण सेवा संस्थान, शेखर हास्पिटल, जगरानी हास्पिटल, अजंता हास्पिटल, आइकन हास्पिटल, केयर डायग्नोस्टिक, एस.आर. हास्पिटल, आस्था सेंटर फॉर जेनेटिक मेडिसिन, खन्ना डायग्नostic, इप्सम हास्पिटल, एस.एच.एम. हास्पिटल, ए. एल.पी.एस. दिल्ली/लखनऊ, सी.एन.एस. हास्पिटल, टी.सी.आई. सेन्टर, टेंडर पाम सुपरस्पेस्लिटी हास्पिटल, एडवांस क्योर फिजियोथेरेपी सेन्टर, सेंट मेरी हास्पिटल, के. के. हास्पिटल, हरमैन हास्पिटल, एलँटरा कैंसर इंस्टीट्यूट, लखनऊ कैंसर हास्पिटल, मेडाक्स हास्पिटल एवं अन्य निजी चिकित्सालय सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। स्वास्थ्य मेले में मातृ ,बाल,शिशु स्वास्थ्य सेवायें, टीकाकरण ,परिवार कल्याण सेवायें ,क्षय रोग नियंत्रण ,कुष्ठ रोग ,नाक, कान एवं गला रोग, हृदय रोग, कैंसर, नेत्र, दन्त, (नेफ्रो) गुर्दा सम्बन्धित रोग, चर्म रोग, मनोचिकित्सक, श्वास, हड्डी रोग, मधुमेह रोगों के चिकित्सा मौजूद रहेंगे。 ई.सी.जी. एक्स-रे,अल्ट्रासोनोग्राफी, रक्त जाँच,ब्लड सुगर, एच.आई.वी, वी.बी.आर.एल. सहित समस्त पैथोलोजिकल जाँच भी निःशुल्क उपलब्ध रहेगी。 पोषण, परिवार कल्याण, भारतीय चिकित्सा पद्धतियाँ , आर्युवेद, यूनानी,योग, होमयोपैथी, नेचुरोपैथी, नशा उन्मूलन विभाग द्वारा भी स्टाल लगाए जाएंगे।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 18, 2025 16:46:56
Kathoomar, Rajasthan:नाबालिग की संदिग्ध मौत पर कार्रवाई की मांग, कठूमर डीएसपी कार्यालय के बाहर महिला का हंगामा.. कठूमर/अलवर नाबालिग बालिका की संदिग्ध मौत के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार दोपहर कठूमर उपखंड मुख्यालय स्थित पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ। पीड़ित पक्ष की एक महिला ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जम कर विरोध जताया , इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामला ग्राम तिगरिया का है, जहां 7 नवंबर 2025 को एक नाबालिग बालिका का शव गांव की पोखर में तैरता हुआ मिला था। मृतका का चिकित्सक बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया, पोस्टमार्टम के उपरांत विसरा सैंपल जांच के लिए एफएसएलआर विभाग को भेजे गए थे लेकिन परिजन पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठा रहे है , परिजन मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश की मांग कर रहे है । गुरुवार को मृतका की ताई सहित अन्य परिजन एफएसएल रिपोर्ट और मामले में आगे की कार्रवाई की जानकारी लेने डीएसपी कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने परिवादियों को कार्यालय के अंदर बुलाकर समझाइश की और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top