Back
Mohammad Azharuddin gave a big statement on PINEWZ
Hyderabad, Telangana
After the Grand success of PINEWZ event in Hyderabad, Former Indian Cricket Team Captain & Former MP Md. Azharuddin have openly praised PINEWZ. He said, "This is a great platform for those voices whose problems doesn't reach the main stream media…
4
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
NKNikhil Kumar Soni
FollowJul 08, 2025 07:19:07Athner, Madhya Pradesh:
आठनेर नगर क्षेत्र में किसानों द्वारा खेती में भरपूर फसल उत्पादन के लिए अंबा देवी मंदिर में भजन कीर्तन कार्यक्रम सम्पन्न किए गए । इस धार्मिक अयोजन में बढ़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा माँ अंबा देवी की विशेष पूजन कार्यक्रम किए गए।
0
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत के पूर्ति विभाग के अधिकारियों की कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई जिसमें कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि कार सवार दोनों अधिकारी सुरक्षित है। गौरतलब है पीलीभीत के जिला पूर्ति
अधिकारी विकास कुमार व तहसील बीसलपुर के एआरओ मनोज कुमार शर्मा कार में सवार होकर कही जा रहे थे। बताया जा रहा है तभी ट्रक वाले ने कार में टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। दोनों अधिकारी सुरक्षित है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना जनपद लखीमपुर के गोला कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है।
0
Share
Report
Sheopur, Uttar Pradesh:
बलिया के रेवती थाना क्षेत्र के खरिका गांव में ताजिया जुलूस के दौरान हिंसक घटना सामने आई। रविवार की शाम को खरीका से निकले जुलूस में तार हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। पुलिस ने तत्काल मामला शांत करा दिया।
लेकिन रात करीब 11 बजे जुलूस की वापसी के दौरान दोनों पक्षों में फिर झड़प हो गई। इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई। हिंसा में चार लोग घायल हो गए। घायलों में सहतवार थाना क्षेत्र के कुसौरीकला निवासी नौसाद अंसारी (21), खारिका निवासी टीपू अंसारी (20), मोहम्मद इंतजार (18) और अर्श मोहम्मद (16) शामिल हैंl
0
Share
Report
SSandeep
FollowJul 08, 2025 02:35:24Deoria, Uttar Pradesh:
सलेमपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है...
जहां पिपरा मोहन गांव में बहू ने पहले दीवार में धक्का देकर सास को गंभीर रूप से घायल किया... और फिर मौत के बाद शव को बंद कमरे में ले जाकर आग के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि बहू ने मृतक सास के बेटे से प्रेम विवाह किया था, जिससे सास नाराज रहा करती थी।
पुरानी रंजिश में बदले की आग ऐसी भड़की कि बहू ने खौफनाक साजिश रच डाली।
पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया है।
0
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में बिजली कटौती से नाराज काशीराम टाउनशिप के निवासियों ने जलेसर रोड पर प्रदर्शन किया... स्थानीय लोगों ने विद्युत सब स्टेशन का घेराव भी किया... प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुईं और नारेबाजी की... लोगों के आक्रोश को देखते हुए विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी मौके से गायब हो गए... प्रदर्शन के कारण सड़क पर यातायात बाधित हो गया... कुछ वाहन चालकों ने जब रास्ता निकालने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों से उनकी बहस हो गई.... सूचना मिलने पर कोतवाली सदर पुलिस मौके पर पहुंची... पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और जाम खुलवाया... इसके बाद यातायात सामान्य हो गया... इस दौरान करीब 1 घंटे बाद यातायात सुचारू हो सका...
0
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
पुण्यतिथि के एक वेदिक यज्ञ का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गईयज्ञ के माध्यम से विद्यालय परिवार ने नूतन सत्र में विद्यालय की प्रगति, सुख, शांति व समृद्धि की मंगलकामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्या, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने यज्ञ में आहुतियाँ प्रदान कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
प्रधानाचार्या ने संस्थापक दुर्गा प्रसाद जी को स्मरण करते हुए कहा कि, उन्होंने वर्ष 1915 में इस विद्यालय की स्थापना की थी।
0
Share
Report
Jamin Manauli, Uttar Pradesh:
मधुबन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक लड़की को दवा लेकर आते समय दो लड़कों ने छेड़खानी किया तथा मना करने पर लाठी डंडा से मारने के लिए दौड़ा लिए तथा जान से मारने की धमकी दिए। पुलिस ने पीड़िता के तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती ने पुलिस से शिकायत किया कि बीते रविवार को रात 9 बजे वह मिश्रौली बाजार से दवा लेकर लौट रही थी कि रास्ते में उसी गांव के रहने वाले अभिषेक यादव व मनीष यादव मिलकर उसके साथ छेड़खानी करने लगे । उसने जब विरोध किया तो लाठी डंडा से मारने के लिए दौड़ा लिए व जान से मारने की धमकी दिए। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0
Share
Report
पालनपुरमूंगफली व बाजरा की फसल के नुकसान को लेकर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंच
Palanpur, Gujarat:
मूंगफली व बाजरा की फसल के नुकसान को लेकर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।बारिश की अनिश्चितता के कारण किसानों को मूंगफली और बाजरा की फसलों में भारी नुकसान हुआ है।यदि सरकार मांग पूरी नहीं करती है तो भारतीय किसान संघ निकट भविष्य में उग्र आंदोलन की राह पर चलेगा।
0
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत की तहसील बीसलपुर के पहाड़गंज में मोहर्रम का त्यौहार भारी संख्या में बच्चे बूढ़े नौजवानों और महिलाओं ने पहुंच कर नियाज़ फातेहा कर मनाया। जिसके बाद करबला में ताजियों को दफन कर दिया गया। वहीं अन्य ताजियों की लंबाई से बंजारा समुदाय के लछिया के ताजिया की कम लंबाई रही जिसकी पुलिस प्रशासन ने सराहना की। वहीं अंधेरा होता देख रात होने से पहले पुलिसकर्मियों ने दुकानों को हटवा दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ईटगांव चौकी इंचार्ज नन्द किशोर के निर्देशन में कई थानों की पुलिस मेले में मूमेंट करती रही।
0
Share
Report
PNPREM NIRMALKAR
FollowJul 07, 2025 14:55:51Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है।MP से रायपुर लाई जा रही शराब को पकड़ने के लिए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया।पुलिस ने चंदनिडीह ओवरब्रिज के पास पीछा कर तीन आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के नाम भावेश पांडेय, सुजीत तिवारी और दीपेश भंसाली बताए गए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से मध्यप्रदेश के 20 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 240 बोतलें दो लग्जरी वाहन जप्त किए है
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज अपना दल एस कीं राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार बहिन श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के निर्देशानुसार सर्किट हाउस झाँसी में दोपहर 12 बजे मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें पदाधिकरियों की घोषणा की श्रीमती शोभा कुशवाहा w/o दीपचंद्र ( जिला अध्यक्ष महिला मंच झांसी ),श्रीमती अंजना जैन w/o मनोज जैन
( जिला उपाध्यक्ष महिला मंच झांसी ),श्रीमती शुभी बबीता राव ( जिला उपाध्यक्ष महिला मंच झांसी ),श्रीमती चंचल कुशवाहा w/o विजय कुशवाहा ( जिला महासचिव महिला मंच झांसी ) आए हुए सभी अपना दल एस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
0
Share
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद एवं पुलिस अधीक्षक हापुड़ कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे, बृजघाट चौकी आदि मार्गो का निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं उनकी यात्रा को सुगम बनाने पर चर्चा की गई। इस दौरान मंडी धनौरा की सीओ अंजलि कटारिया, गढ़ कोतवाल नीरज कुमार, गजरौला इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान, बृजघाट चौकी इंचार्ज एसआई नितेंद्र वशिष्ठ आदि भी मौजूद रहे।
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में डूडा व निकाय कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत धनराशि की उपलब्धता के अनुसार प्रस्ताव तैयार किये जाएं। कार्यों की एक वरीयता सूची बनाई जाये। जिन निकायों के प्रस्ताव नहीं मिले हैं उसमे 20 जुलाई तक प्रस्ताव लिए जाएं। निर्माण कार्यों में शासनादेशों का पालन किया जाये। नगर निकायों को उन्होंने निर्देश दिए कि निकायों में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाये। पेयजल की व्यवस्था एक निश्चित समयावधि के मेंटीनेन्स के साथ स्थापित की जाये। नगर निकायों के पिछड़े इलाकों में पाईप पेयजल की व्यवस्था टाइड फंड से की जाये, यदि ये क्षेत्र अमृत 2 योजना से आच्छादित न हों।
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
कौशाम्बी:कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर मल्लाही टोला का किशोर अनूप 14 साल पुत्र तेजी सोमवार को दोपहर के बाद जानवर चराने के लिए गंगा के कछार की तरफ गया हुआ था। शाम करीब पांच जब घर आने के लिए सोच रहा था उसी के पहले वह गंगा जी में नहाने लगा। नहाते नहाते वह गहरे पानी की तरफ चला गया और डूब गया। उसे डूबता देख खेतों में काम कर रहे लोगों ने गंगा में घुसकर उसे निकाला। मौत की सूचना पर स्वजनों में रोना पिटना मच गया।
0
Share
Report
Masaurhi, Bihar:
।।मसौढ़ी।। गौरीचक थाना क्षेत्र में जैवर गांव स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा के गायब होने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 10 साल से ऊपर से अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित थी। रविवार की रात गांव के सभी लोग अपने अपने घरों में सोने चले गए। अगली सुबह देखा कि स्थापित प्रतिमा अपने जगह से गायब थी। सभी इस घटनाक्रम में चौंक गए। सूचना पुलिस को दी गई। गौरीचक थाना के एसएचओ अरुण कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।
0
Share
Report