Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500457

ఎల్బీ స్టేడియంలో కారులో మంటలు

Jul 06, 2024 09:01:52
Hyderabad, Telangana

హైదరాబాద్: సైఫాబాద్ పోలీస్ స్టేషన్ పరిధిలోని ఎల్బీ స్టేడియం ఫతే మైదాన్ గేటు వద్ద ఒక్కసారిగా బెంజ్ కారులో చెలరేగిన మంటలు భారీగా ఎగిసేపడంతో భయాందోళనకు గురైన స్టేడియం సిబ్బంది పోలీసుల అభిమాపక సిబ్బందికి సమాచారం అందించారు ఘటన స్థలానికి చేరుకున్న అగ్నిమాపక సిబ్బంది ఫైర్ ఇంజన్ సాయంతో మంటలను ఆర్పారు. ఎలాంటి ప్రాణ నష్టం జరగకపోవడంతో స్థానికులు పోలీసులు ఊపిరి పీల్చుకున్నారు.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
APASHISH PRAKASH RAJA
Oct 25, 2025 02:48:15
Narayanpur, Jharkhand:गढ़वा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। चार करोड़ के पीडीएस लाभुकों के अनाज गबन के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मेराल मे 27 सौ क्विंटल तो केतार प्रखंड मे 9 हजार क्विंटल हुआ है अनाज का गबन। दोनों जगहों से पुलिस ने आरोपी सहायक प्रबंधक को किया है गिरफ्तार। जिले के दो प्रखंडो केतार और मेराल प्रखंड के इसी सरकारी गोदाम से ज़ब 12 हजार क्विंटल की पीडीएस लाभुकों का अनाज गायब हुआ है जिसमे चावल और गेंहू था। गढ़वा जैसे अति पिछड़ा जिले के लिए एक साथ 12 हजार क्विंटल अनाज का गबन होना एक बड़ी साजिस की ओर इशारा कर रही है जिसमे अफसर की सहभागिता दर्शाता है। पुलिस ने आज दो जिन सरकारी पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है दो प्रभारी सहायक प्रबंधक है जिनका नाम दीपक चंचल तो दूसरे का राजीव कुमार नाम है इनदोनो पर आरोप है की पीडीएस लाभुकों के बीच वितरण की जाने वाली अनाज का इनलोगो ने गबन किया है जिनका बाजार मूल्य लगभग चार करोड़ है अनाज गबन का यह मामला पुरे जिले मे चर्चा का विषय बना हुआ है। इनदोनो ही मामलो मे सरकारी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस अब इनलोगो से पूछताछ मे जुट गई है कि आखिर इतनी भारी मात्रा मे अनाज गबन मे और कौन कौन संलिप्त है। पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय ने कहा की हमलोग और इसकी गहराई से जाँच कर रहे है।
2
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 25, 2025 02:47:58
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित 8 लेन सड़क पर शुक्रवार की रात दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। धनबाद के एक ही सड़क (8 लेन), और एक ही थाना क्षेत्र (बरवाअड्डा) में शुक्रवार की शाम हुई दो अलग-अलग घटनों में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पहली घटना धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत 8 लेन सर्विस रोड स्थित एक निजी अस्पताल के समीप की है, जहाँ दो बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में मृत नन्दु राय का शव देखकर गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल में न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि doctors के साथ भी दुर्व्यवहार किया। वहीं, लोगों के आक्रोश और हंगामा को देखते हुए मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस ने मोर्चा संभालकर लोगों को शांत किया। इसी दौरान दूसरी घटना उस वक्त हुई जब किसी ग्रामीण द्वारा 8 लेन सड़क किनारे अस्पताल के समीप एक काले रंग की स्कॉर्पियो को खड़ी कर पहली घटना में घायल लोगों की सुध लेते अस्पताल के भीतर गए. उसी दौरान सड़क की विपरीत दिशा से आ रही डीवीसी की एक बोलेरो कार ने स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पास खड़ी एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है।
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Oct 25, 2025 02:47:30
Koderma, Jharkhand:नहाए खाए के साथ लोक आस्था का महापर्व आज से शुरू हो गया है। चार दिनों तक चलने वाले सूर्य उपासना के इस महापर्व में को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है। छठ में भगवान सूर्य को अर्ध्य देने वाले सुप और दउरा की विशेष डिमांड है बाजारों में बांस से बने सूप और दउरा की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ कोडरमा के झुमरी तिलैया असनाबाद वार्ड नंबर 7 में बड़े पैमाने पर तूरी समाज के लोग पिछले दो महीने से बांस के सूप और दउरा बनाने में जुटे हैं। भले ही आज बाजार में प्लास्टिक के अलावे तांबा, पीतल कांसा और चांदी के सूप विकल्प के रूप में उपलब्ध है, लेकिन बांस के बने सूप और दउरा की शुद्धता की प्रमाणिकता का कोई विकल्प नहीं है। वार्ड नंबर 7 के असनाबाद के इस इलाके में तकरीबन 40 तूरी परिवार निवास करता है, जिनमें से 30 परिवार आज भी अपने पुश्तैनी व्यवसाय को जीवित रखा है। महिलाएं जहां घर में सूप और दउरा तैयार करती हैं, वही घर के पुरुष सदस्य इसे बाजारों में बेचने का कार्य करते हैं। हालांकि अब इन परिवारों को पहले जैसा मुनाफा नहीं हो पा रहा है। पहले जंगल से बांस आसानी से मिल जाया करता था, लेकिन अब इन्हें बांस महंगे दामों पर खरीद कर लाना पड़ता है। इसके अलावा सुप और दउरा के अन्य विकल्प भी बाजार और बड़े-बड़े मॉल में उपलब्ध होते हैं, जिसके कारण इस व्यवसाय में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है। बांस का सूप और दउरा तैयार करने वाली महिलाएं कहती हैं कि वे लोग सालों से इस व्यवसाय को कर रही है। छठ और शादी विवाह के महीने में इनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की डिमांड बढ़ जाती है, लेकिन आम दिनों में स्थिति अच्छी नहीं रहती। अगर सरकार की ओर से कुछ मदद की जाए तो इनका व्यवसाय सालों भर चलेगा और इन्हें अच्छी आमदनी भी होगी। वहीं वार्ड नंबर 7 के निवर्तमान वार्ड पार्षद घनश्याम तूरी का कहना है कि इस क्षेत्र में तूरी समाज के लोग कुटीर उद्योग के रूप में अपने इस पुश्तैनी व्यवसाय को जीवित रखे हुए हैं, ऐसे में अगर सरकार की थोड़ी मदद मिल जाए तो इनकी जिंदगी बदल जाएगी। बाइट :- सुप और दउरा तैयार करने वाली महिलाएं बाइट :- घनश्याम तूरी, निवर्तमान पार्षद, असनाबाद
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 25, 2025 02:46:18
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल शहर की 50 से ज्यादा कॉलोनियों में आज होगी बिजली कटौती विभागीय कार्य के चलते कॉलोनियों में होगी बिजली कटौती सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय पर होगी सुबह 11 से शाम 4 बजे तक ओम नगर, सावन नगर, हलालपुर बस स्टैंड, बैरागढ़ रोड, लेक लैंड गार्डन, आरके रेजीडेंसी, सिटी वॉक और आसपास के इलाके में कटौती सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हनुमान मंदिर टीला, गणगौर की बावड़ी, पुराना नाका, काजी कैंप, आदमपुर, छावनी, ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुर कोकता में बिजली गुल दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक गायत्री मंदिर, एसबीआई बैंक, यूनियन बैंक, सरकारी प्रेस और आसपास के इलाकों में कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रविशंकर नगर, रविशंकर मार्केट, इंद्रा मार्केट, ई-1, ई-2, अरेरा कॉलोनी, रिजर्व बैंक, 7 नंबर स्टॉप, भाजपा कार्यालय और आसपास के इलाकों में कटौती होगी सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कोकता गांव, ट्रांसपोर्ट नगर में गुल रहेगी बिजली सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक -चांदबड़, हिनोतिया, विजय नगर, पटेल की चाय, दुर्गा नगर, सेमरा, गैस राहत अस्पताल और आसपास के इलाकों में कटौती
0
comment0
Report

PCPranay Chakraborty
Oct 25, 2025 02:45:34
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 02:38:28
Dullapur, Uttar Pradesh:रुदौली, अयोध्या। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अंतर्गत हिंदू इंटर कॉलेज के समीप शारदा सहायक नहर में एक नवजात शिशु का शव मिलने की दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।शुक्रवार की सुबह नहर के किनारे पहुंचे कुछ ग्रामीणों की नजर पानी में पड़े मासूम पर पड़ी। दृश्य देखकर सभी दंग रह गए तथा इसकी सूचना नयागंज पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही नयागंज चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नवजात को नहर से बाहर निकलवाया। इस संबंध में नयागंज चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शिशु की उम्र लगभग दो से तीन दिन बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि जन्म के तुरंत बाद किसी ने निर्दयता से बच्चे को नहर में फेंक दिया।
2
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 25, 2025 02:34:06
Sikar, Rajasthan:सीकर चलती कार में लगी आग कार सवार सभी सकुशल जिले के दादिया थाना और नवलगढ़ थाना इलाके की सीमा पर बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार सभी लोग सकुशल है। जानकारी के अनुसार, कार में सवार परिवार डबवाली से जयपुर जा रहा था। दादिया थाना क्षेत्र की नवलगढ़ सीमा के पास गोवर्धन होटल के पास अचानक कार के इंजन से धुआं उठने लगा, कुछ ही क्षणों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी में तीन मासूम बच्चों सहित परिवार के कुल छह सदस्य सवार थे, जिन्होंने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। और सामान भी गाड़ी से निकाल लिया। तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची नवलगढ़ और दादिया पुलिस के साथ दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 25, 2025 02:33:47
Korba, Chhattisgarh:कोरबा के गायत्री नगर मानिकपुर बस्ती के एक घर से दो चोरों ने टमाटर के कैरेट की चोरी को अंजाम दिया है. चोरों ने घर के आंगन में रखे टमाटर के कैरेट के साथ घर में रखे गाड़ी से पेट्रोल और थैले में रखे 800 रुपये नगदी को भी चुरा लिया. चोरों की पूरी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है. बताया जा रहा है की शहर के बाज़ारों में सब्जी का व्यापार करने वाला शंभू टंडन रोज की तरह मंडी से टमाटर के कैरेट लाकर गायत्री नगर मानिकपुर बस्ती के अपने घर पर लाकर रखा था ताकि उन्हें बाजार में बेचा जा सके. लेकिन जब सुबह उन्होंने कैरेट गिने, तो एक कैरेट कम पाया. साथ ही, उनकी गाड़ी से पेट्रोल भी चोरी हो गया था. चोरी का अंदेशा होने पर जब शंभू टंडन ने अपने घर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब दो युवक चोरी करते हुए दिखाई दिए. इनमें से एक युवक ने अपने चेहरे को ढक रखा था जबकि दूसरे का चेहरा साफ नज़र आ रहा था. दोनों बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर सब्जी व्यापारी ने मानिकपुर चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 25, 2025 02:33:14
Farrukhabad, Uttar Pradesh:पाँचाल घाट पर खड़ी कार में लगी आग… ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान… देखिए हादसे का वीडियो… फर्रुखाबाद से आई ये तस्वीरें किसी डरावने सपने जैसी हैं। गंगा तट के पांचाल घाट इलाके में खड़ी एक कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि पूरी कार धूं-धूं कर जल उठी। गनीमत रही कि चालक ने वक्त रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। फर्रुखाबाद के थाना कादरीगेट क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट का। शुक्रवार की देर रात अचानक एक खड़ी कार में आग लग गई। चंद ही सेकंडों में लपटें इतनी तेज़ हुईं कि कार पूरी तरह आग के गोले में बदल गई। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही चालक ने दरवाजा खोल कर बाहर छलांग लगा दी और बाल-बाल बच गया।अचानक आग की लपटें तेज़ हो गईं। ड्राइवर ने कूद कर जान बचाई, वरना हादसा बड़ा हो सकता था।इस घटना की सूचना फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच जारी है, प्रारंभिक आशंका है कि यह शॉर्ट सर्किट का मामला हो सकता है。 गंगा तट जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर ये हादसा किसी बड़ी त्रासदी में भी बद‌ल सकता था। फिलहाल राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन यह हादसा फिर एक बार सावधानी की जरूरत का एहसास कराता है—कि थोड़ी सी लापरवाही, बड़ी मुसीबत बन सकती है।
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 25, 2025 02:32:50
Korba, Chhattisgarh:कोरबा के गायत्री नगर मानिकपुर बस्ती के एक घर से दो चोरो ने टमाटर के कैरेट की चोरी को अंजाम दिया है. चोरों ने घर के आंगन में रखे टमाटर के कैरेट के साथ घर में रखे गाड़ी से पेट्रोल और थैले में रखे 800 रुपये नगदी को भी चुरा लिया. चोरो की पूरी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है. बताया जा रहा है की शहर के बाजारों में सब्जी का व्यापार करने वाला शंभू टंडन रोज की तरह मंडी से टमाटर के कैरेट लाकर गायत्री नगर मानिकपुर बस्ती के अपने घर पर लाकर रखा था ताकि उन्हें बाजार में बेचा जा सके. लेकिन जब सुबह उन्होंने कैरेट गिने, तो एक कैरेट कम पाया. साथ ही, उनकी गाड़ी से पेट्रोल भी चोरी हो गया था. चोरी का अंदेशा होने पर जब शंभू टंडन ने अपने घर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब दो युवक चोरी करते हुए दिखाई दिए. इनमें से एक युवक ने अपने चेहरे को ढक रखा था जबकि दूसरे का चेहरा साफ नज़र आ रहा था. दोनों बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर सब्जी व्यापारी ने मानिकपुर चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है.
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 25, 2025 02:31:46
Ambala, Haryana:अंबाला शहर के गांव धुलकोट में तेंदुआ या बाघ देखे जाने की सूचना के बाद एयरफोर्स द्वारा अलर्ट किया गया. जिसके बाद गांव वालों के साथ पुलिस व वन विभाग की टीम ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. एक CCTV भी सामने आया है जिसमें एक जंगली जानवर दिखाई दे रहा है. फिलहाल पुलिस का कहना है सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन जानवर कौन सा है इसका पता नहीं चल पाया है. धुलकोट गांव एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक है. उसी के एक कैमरे में जंगली जानवर कैद हुआ और एयरफोर्स ने ग्रामीणों को अलर्ट किया. ग्रामीण भी डंडे व हथियारों के साथ जानवर को ढूंढने में जुट गए. पुलिस व वन विभाग ने जंगली जानवर की ट्रेल को ढूंढने की पूरी कोशिश की पूरे इलाके को खंगाला गया. लेकिन अंधेरे के चलते कोई कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस ने कहा सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन जानवर कौन सा है अभी क्लियर नहीं हुआ है. वहीं वन विभाग का कहना है सुबह साफ हो पाएगा अभी कोई ट्रेल नहीं मिली है. अगर तेंदुआ हुआ तो पिंजरे लगाए जाएंगे.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top