Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184120

Mega Plantation Drive at District Court Samba

Jul 20, 2024 17:02:40
Vijaypur,

Mega Plantation Drive at District Court Samba in order to impart the awareness amongst the common masses as well to contribute for the better environment on the earth, Megha Plantation drive was organised by District Legal Services Authority Samba at District Court Complex, Samba.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 03, 2025 09:48:37
Patna, Bihar:PMCH में ब्रेन हेमरेज से वृद्ध मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनों और जूनियर डॉक्टरों के बीच बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। परिजनों का आरोप है कि जूनियर डॉक्टरों ने उनके साथ जमकर मारपीट की और कुछ देर के लिए बंधक भी बना लिया। अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष को अपने साथ थाना ले गई, जहां लिखित शिकायत दर्ज कराई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित अमन सिंह का आरोप: पीड़ित परिजन अमन सिंह ने बताया कि उनके पिता को ब्रेन हेमरेज होने के बाद तीन दिन पहले पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह मरीज की स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद ECG किया गया। अमन के अनुसार— उनकी बहन ने डॉक्टर से कहा कि रिपोर्ट को एक बार फिर से चेक कर लें। इस पर डॉक्टर ने बहन के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। विरोध करने पर पुरुष डॉक्टर ने धक्का दिया और मारपीट की। अमन के पास मौजूद एप्पल मोबाइल छीन लिया गया। उनकी जेब में रखे 1 लाख रुपये गिर गए, जिसकी जानकारी उन्हें घटना के बाद हुई। अमन के साथ उनके दो मित्र भी थे, जिन्हें भी बंधक बनाकर पीटा गया। फिलहाल पीरबहोर थाना पुलिस ने पीड़ित को अपने साथ ले जाकर लिखित बयान लिया है, और पूरे मामले की जांच जारी है। बाइट--अमन सिंह पीड़ित। बाइट--सज्जाद गद्दी थानाप्रभारी पीरबहोर
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 03, 2025 09:47:38
Sikar, Rajasthan:जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) एंकर सीकर जिला खाटूश्यामजी कस्बे के मण्डा रोड स्थित निजी होटल का विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, जिला प्रभारी मंत्री संजय शर्मा ने उद्घाटन किया। गिरीराज शरण व मनोहर शरण शास्त्री के पावन सानिध्य में आयोजित शुभारंभ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, राजस्थान सरकार के वन व पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने निजी होटल कार्यक्रम में शिरकत किया। इस दौरान प्रमोद शर्मा, हिमांशु शर्मा, हितांशु भारद्वाज, प्रियांशु भारद्वाज ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 03, 2025 09:46:49
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा श्रीकृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने किया ASI के पूर्व रीजनल डायरेक्टर के बयान का समर्थन.... 'मुस्लिमों को मथुरा-ज्ञानवापी पर दावा छोड़ना चाहिए': ASI के पूर्व अधिकारी केके मोहम्मद... केके मोहम्मद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के नॉर्थ जोन रीजनल डायरेक्टर के पद से 2012 में रिटायर हो चुके हैं.... मथुरा मस्जिद से कब्ज़ा छोड़ने और दूसरी जगह मस्जिद निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये देंगे, दिनेश शर्मा। मथुरा श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने ASI के पूर्व रीजनल डायरेक्टर के बयान का समर्थन किया है। दिनेश शर्मा ने उनके बयान का समर्थन करते हुए श्री कृष्ण जन्म भूमि की जमीन पर बनी मस्जिद को शिफ्ट करने के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा भी कर दी।
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Dec 03, 2025 09:46:32
Jaipur, Rajasthan:एंकर प्रवासी राजस्थानी दिवस की पूर्वी एशिया में धूम मची है प्रवासी जयपुर आगमन की तैयारी में जुटे हैं, तो सरकार इनकी आवभगत को आतुर है, सिंगापुर से जापान तक के प्रवासी प्रदेश के लिए कुछ बेहतर करने का मन बनाकर जल्द जयपुर पहुंचने वाले हैं त्रिभुवन खंडेलवाल अध्यक्ष राजस्थान फाउंडेशन Japan Chapter ग्राफिक्स त्रिभुवन खंडेलवाल जयपुर के त्रिपोलिया बाजार की नवाब साहब की हवेली में पले बड़े, 1965 से 1972 में मेयो कॉलेज, अजमेर में शिक्षा प्राप्त की राजस्थान विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ आर्ट्स English Literature की डिग्री हासिल की जयपुर में कलर स्टोन उद्योग का कार्य सीखा इसी काम को बढ़ाने जापान पहुँचे। यहाँ रियल जेम्स के नाम की कंपनी बनाई और आज वो टोक्यो की कलर स्टोन बिजनेस का जाना पहचाना चेहरा हैं दाऊदयाल गुप्ता पूर्वी एशियाई देशों में कारोबार की दुनियां का जाना पहचाना चेहरा हैं वो सिंगापुर में रहते हैं और यहीं से कई देशों में अपना बिजनस करते हैं भरतपुर के रहने वाले गुप्ता प्रवासी राजस्थानी दिवस में जयपुर आने की तैयारी में जुटे हैं तो जो देश में हैं, सरकार के साथ मिलकर बड़े प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए एमओयू शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं श्रुति पौद्दार प्रवासी राजस्थानी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उद्योग मंत्री जैसे-जैसे प्रवासी राजस्थानी दिवस की तारीख नजदीक आ रही है प्रवासियों का उत्साह बढ़ रहा है देश हो या दुनियाभर के कोने, इस बार रिकॉर्ड संख्या में प्रवासी जयपुर पहुंचेंगे, उनका जोश और जूनून राजस्थान को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने में मददगार साबित होगा
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 03, 2025 09:46:02
Baran, Rajasthan:भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर के 12 राज्यों में मतदाताओं का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अभियान-2 चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत राजस्थान के अंता विधानसभा में उपचुनाव के कारण शामिल नहीं किया गया था। उपचुनाव पूर्ण समाप्ति के पश्चात राजस्थान की छुटी हुई अंता विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इस कार्यक्रम के तहत 8 दिसंबर से फार्म का वितरण किया जाएगा, अभियान की समाप्ति 12 मार्च 2026 को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ होगी। अंता विधानसभा में 7 दिसंबर 2025 तक प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्रों का मुद्रण होगा, 8 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक घर-घर गणना प्रपत्र का वितरण एवं संग्रहण होगा, 12 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन होगा; इसके बाद 12 जनवरी से 11 फरवरी 2026 तक दावा एवं आपत्तियां स्वीकार की जाएगी। 12 जनवरी से 5 मार्च 2026 तक नोटिस फेज, सुनवाई एवं सत्यापन चलेगी और 12 मार्च 2026 अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा。
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Dec 03, 2025 09:45:38
Jaisalmer, Rajasthan:राजस्थान प्रदेश मंत्री भाटी का ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत फलसूण्ड, जैसलमेर। भाजपा युवा नेता आईदान सिंह भाटी के पुनः राजस्थान भाजपा प्रदेश मंत्री बनने के बाद आज उनके फलसूण्ड, भुर्जगढ़ व भिखोड़ाई आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। जैसे ही भाटी का काफिला भुर्जगढ़ पहुंचा, ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने साफा पहनाकर, फूलमालाएं अर्पित कर तथा जेसीबी मशीन से पुष्पवर्षा कर उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। यह स्वागत यात्रा भुर्जगढ़ से शुरू होकर फलसूण्ड सहित कई स्थानों पर लगातार जारी रही। प्रदेश मंत्री आईदान सिंह भाटी ने सभी ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा सौंपे गए दायित्व को वे पूरी ईमानदारी और समर्पण से निभाएंगे तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। भाटी ने कार्यकर्ताओं के सम्मान को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि वे सदैव कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहेंगे।कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top