Back
Special Traffic Crackdown in Shopian Targets Riders Without Helmets
Shopian,
In Shopian, ARTO Mr. Arif led a special crackdown on bike riders violating traffic laws at the Old Fruit Mandi. The operation focused on riders not wearing helmets, leading to numerous fines. Mr. Arif stressed the importance of helmet use for safety and adherence to traffic regulations. The crackdown aimed to increase awareness among riders about the necessity of wearing helmets.
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत में बिलसंडा के राजकीय बीज भंडार पर बीजेपी विधायक विवेक कुमार वर्मा ने पहुंचकर फीता काटकर उद्घाटन किया। गोदाम प्रभारी जसवंत सिंह सहित कई लोगों विधायक को गुलगस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। विधायक ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं के बारे में बताया साथ ही किसानों को तिली,ज्वार बाजरा,के बीज की मिनी किटें निःशुल्क वितरण की। इस मौके पर गोदाम प्रभारी जसवंत सिंह,पूर्व प्रभारी निर्भान सिंह सहित भारी संख्या में क्षेत्र से आए पुरुष और महिला किसानों ने भाग लिया।
0
Share
Report
Nirsa, Jharkhand:
धनबाद जिले के निरसा बिरला ढाल स्थित शराब दुकान का धनबाद से आई टीम ने ऑडिट किया आपको बता दें कि बीते दिनों झारखंड सरकार द्वारा आदेश दिया गया था कि राज्य की सभी शराब दुकान अगले आदेश तक बंद रहेंगे इसी आलोक में गुरुवार को धनबाद से आई टीम के द्वारा निरसा के बिरला ढाल स्थित शराब दुकान का ऑडिट किया गया जानकारी देते हुए बताया गया कि झारखंड सरकार एवं वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर राज्य के सभी शराब दुकानों का ऑडिट किया जा रहा है जिन शराब दुकानों का ऑडिट किया जा रहा है उस दूकान में रखें हुए माल का मिलान करके उसकी रिपोर्ट सरकार एवं वरीय पदाधिकारी को भेजी जाएगी और जब तक उनका आदेश नहीं आता है तब तक वह दुकान बंद रहेंगे।
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई ने आज शिक्षा व्यवस्था में अव्यवस्था और सरकारी विद्यालयों के बंद किए जाने के विरोध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। यह प्रदर्शन जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय, शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित और प्रदेश उपाध्यक्ष (OBC विभाग) शिवा पाल के नेतृत्व में किया गया। गांधी भवन से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ निकली पदयात्रा ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा प्रदेश सरकार द्वारा प्राइमरी व जूनियर स्तर के 5000 से अधिक विद्यालयों को मर्ज (विलय) करने की प्रक्रिया थी, जिसे कांग्रेस ने गरीबों के शिक्षा के अधिकार पर हमला करार दिया।जिलाध्यक्ष विक्रम पांडेय ने कहा भाजपा सरकार गरीबों के बच्चों को शिक्षा से दूर करना चाहती है।
0
Share
Report
Behti, Uttar Pradesh:
हरदोई।नगर की जल निकासी व्यवस्था को निर्बाध बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा ने अन्य अधिकारियों के साथ महोलिया नाला का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने पेनीपुरवा में जल प्रवाह को देखा। उन्होंने कहा कि नाले से कचरे की सफाई करायी जाये। नाले की गाद निकालने का कार्य कराया जाये। इसके बाद उन्होंने धियर महोलिया के पोखर को देखा और पोखर की सफाई कर जल निकासी को निर्बाध बनाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने सीतापुर रोड पर अमर नगर कॉलोनी के पास नाले को देखा। जिलाधिकारी ने सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले 10 दिनों में नालों की सफाई का कार्य पूर्ण किया जाये। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
0
Share
Report
Sadabad, Uttar Pradesh:
अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या पुलिस जांच में जुटी
सहपऊ क्षेत्र के नगला कली गांव में अवैध संबंधों के चलते एक महिला की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या। महिला का पति अपने दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
महिला का प्रेमी भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही सहपऊ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।
0
Share
Report
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद मे आज उस लोग हैरान हो गए ज़ब दिशा की बैठक से नाराज होकर बाहर निकल गये
बरहज के विधायक दीपक मिश्र उर्फ शाका। लगाया उपेक्षा का आरोप।
विधायक ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते बरहज विधानसभा क्षेत्र की लाइफ लाइन कहे जाने वाली करूअना मगहरा मार्ग का 5 वर्ष बाद भी नहीं हो पाया निर्माण।
इस बात को हर बार बैठक में सड़क निर्माण का मुद्दा उठाने के बाद भी निर्माण न होने से नाराज होकर चल दिए विधायक
0
Share
Report
रिपोर्टर रामबाबू श्रीवास सिराथू के ग्राम पंचायत बम्हरौली में सात करोड़ बाइस लाख छियानवे हजार की लागत
Andhawa, Uttar Pradesh:
रिपोर्टर रामबाबू श्रीवास/सिराथू तहसील के ग्राम पंचायत बम्हरौली में सात करोड़ बाइस लाख छियानवे हजार की लागत से ग्राम स्तर पर राज्य पेयजल योजना के अंतर्गत तीन गांवों में 1789 जल संयोजन दिया गया। टंकी का निर्माण कार्य कार्यदाई संस्था द्वार मार्च 2024 में पूरा का जल आपूर्ति किया जाना था लेकिन अभी तक कार्य अधूरा होने से लोगों को पीने के पानी की समस्या हो रही। ठेकेदार का कहना हुआ अगस्त तक में टंकी का निर्माण हो जाएगा।
0
Share
Report
Athner, Madhya Pradesh:
अंबाडा टेमनी पीएम सडक मार्ग को टेलिकॉम कंपनी के ठेकेदार ने सडक को खोद डाली।ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पीएम सडक को नुकसान पहुंचया है
0
Share
Report
Palanpur, Gujarat:
पालनपुर में अति भारी बारिश होने की वजह से सभी हाईवे ट्रैफिक जाम और 3 घंटे में 8 इंच बारिश हुई।पालनपुर में अति भारी बारिश होने की वजह से सभी हाईवे ट्रैफिक जाम और 3 घंटे में 8 इंच बारिश हुई।
1
Share
Report
Athner, Madhya Pradesh:
आठनेर नगर में गुरूवार को माँ ताप्ती जन्मोत्सव के दूसरे दिन शोभायात्रा निकाली गई। नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्ग से माँ ताप्ती की शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।
0
Share
Report