Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192303

Special Traffic Crackdown in Shopian Targets Riders Without Helmets

Jul 20, 2024 16:05:16
Shopian,

In Shopian, ARTO Mr. Arif led a special crackdown on bike riders violating traffic laws at the Old Fruit Mandi. The operation focused on riders not wearing helmets, leading to numerous fines. Mr. Arif stressed the importance of helmet use for safety and adherence to traffic regulations. The crackdown aimed to increase awareness among riders about the necessity of wearing helmets.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 17, 2026 15:47:18
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर चलाए जा रहे 'विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026' को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने शनिवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। ​18 जनवरी को जिले भर में विशेष अभियान ​जिलाधिकारी ने बताया कि कल रविवार, 18 जनवरी 2026 को जनपद की सभी विधानसभाओं (छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा और बल्देव) के समस्त 2266 मतदेय स्थलों पर विशेष मेगा कैंप और खुली बैठकों का आयोजन किया जाएगा। ​समय: प्रातः 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक। सभी मतदान केंद्र/भवन (कल खुले रहेंगे)। ​ बीएलओ (BLO) मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे और नए नाम जोड़ने, संशोधन या नाम हटाने के लिए फॉर्म प्राप्त करेंगे। ​फॉर्म 6, 7 और 8 की उपयोगिता ​जनसाधारण अपनी आवश्यकतानुसार निम्नलिखित फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं: ​प्रारूप 6: 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु। ​प्रारूप 7: मतदाता सूची से नाम कटवाने (मृतक/शिफ्टेड) हेतु। ​प्रारूप 8: पता बदलने, प्रविष्टियों में सुधार, ईपीआईसी प्रतिस्थापन या दिव्यांगजन चिह्नांकण हेतु। ​ऑनलाइन आवेदन की सुविधा ​यदि कोई व्यक्ति बूथ पर नहीं जा सकता, तो वह ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग कर सकता है: ​वेबसाइट: voters.eci.gov.in ​सत्यापन हेतु: electoralsearch.eci.gov.in ​मोबाइल ऐप: 'वोटर हेल्पलाइन ऐप' (Voter Helpline App) डाउनलोड कर आवेदन किया जा सकता है। ​प्रशासन की तैयारी और महत्वपूर्ण आंकड़े ​जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में कुल 23,142 फॉर्म-6, 600 फॉर्म-7 और 8,392 फॉर्म-8 प्राप्त हो चुके हैं। अभियान की निगरानी के लिए 136 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ​ मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा। ​बैठक में उपस्थिति ​बैठक में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) डॉ. पंकज कुमार वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज खंडेलवाल सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें वीरेंद्र यादव (सपा), बलवीर सिंह (कांग्रेस), अमन ठाकुर (भाजपा) और प्रेम प्रकाश (बसपा) शामिल थे।
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 15:34:48
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 15:33:02
Milak, Uttar Pradesh:Milak: ठंड के मौसम में राहगीरों के लिए सामाजिक संस्थाएं गर्म चाय, बिस्कुट और भोजन का प्रबंध कर रही हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर मार्ग पर उत्सव पैलेस के समीप मोनू पटेल के निर्देशन में खिचड़ी वितरण किया गया। ठंड के मौसम में मार्ग से गुजर रहे गरीब और असहाय लोगों के लिए खिचड़ी वितरण किया गया। मार्ग से गुजर रहे भूखे पेट लोगों ने खिचड़ी खाकर आनंद प्राप्त किया। सुबह 8:00 बजे खिचड़ी का वितरण प्रारंभ हुआ जो देर रात्रि तक चला। इस दौरान खिचड़ी का वितरण करने वाले प्रबंधक ने बताया कि गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करना उनकी संस्था का कर्तव्य है। ठंड के मौसम में एक वक्त का भोजन प्राप्त करना गरीब लोग के लिए बेहद कठिन हो गया है। ऐसे में उनकी संस्था मार्ग किनारे खिचड़ी का वितरण करके गरीब लोगों के लिए एक वक्त का भोजन दे रही है।
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 15:28:42
0
comment0
Report
NarendrkumardixitNarendrkumardixit
Jan 17, 2026 15:18:23
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 15:03:57
Barauli, Uttar Pradesh:*एटा जनपद के थाना जैथरा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात आयी सामने,* *मासूम बच्चों के सम्मान की आवाज उठाना एक व्यक्ति को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा,* *आरोप है कि हरबीर पुत्र गंगा सिंह, निवासी समोगर, थाना जैथरा ने बच्चों को गाली देने के विरोध पर तैश में आकर सीधे गोली मार दी,* *गोली लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई,* *घायल को आनन-फानन में एटा मेडिकल कॉलेज लाया गया जहाँ से आगरा रेफर किया गया,* *आगरा ले जाते समय टूंडला के पास रास्ते में ही तोड़ा दम,* *ग्रामीणों व जैथरा पुलिस की सतर्कता से आरोपी मौके पर ही दबोचा गया,* *सूचना मिलते ही थाना जैथरा प्रभारी रितेश ठाकुर मौके पर पहुंचे,* *पूरे मामले की बारीकी से जांच की शुरू,* *मृतक के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस एटा,* *जैथरा थाना क्षेत्र के गाँव समोगर का है पूरा मामला* *रिपोर्ट-दीपक सोनू*
1
comment0
Report
Jan 17, 2026 15:01:02
Jamin Manauli, Uttar Pradesh:मधुबन। तहसील सभागार में शनिवार को सुबह 10 बजे तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार गौरव प्रताप सिंह ने की। इस दौरान अधिकारियों ने फरियादियों की 43 शिकायतें सुनीं, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद से जुड़ी रहीं। गौरव प्रताप सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के भीतर ही शिकायतों का निपटारा हो और शिकायतकर्ता को भी निस्तारण की जानकारी दी जाए। समाधान दिवस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। नायब तहसीलदार ने सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निस्तारण में गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाए, क्योंकि शासन स्तर पर शिकायतकर्ता से वार्ता कर निस्तारण की पुष्टि की जाती है। इस अवसर पर बीडीओ अनिल मौर्य, सप्लाई इंस्पेक्टर विनोद कुमार अग्रहरी,खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल, एसडीओ सतीश चौहान,मधुबन थाना प्रभारी राजीव सिंह सहित लेखपाल, कानूनगो व अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 14:56:06
Lakhimpur, Uttar Pradesh:लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील में गरीबों को ठंड से बचाने वाला कंबल वितरित किए जाने वाले मामले में भी कोई गेम चल रहा है यह सवाल अब बड़ा होता जा रहा है मामले में पलिया बार संघ के अध्यक्ष ने आर पार का मोर्चा खोलते हुए आज लखीमपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रशासन और एसडीएम पलिया के खिलाफ जमकर हंगामा के और नारेबाजी की। पलिया बार संघ के अध्यक्ष प्रदीप मुनरो ने कहा अगर मामले में सही कार्रवाई नहीं होती तो वह मुख्यमंत्री से भी मामले की शिकायत करने के लिए जाएंगे। इससे पहले एसडीएम पलिया ने मामले को लीगल बताने की कोशिश की थी लेकिन उसके बाद बार संघ के अध्यक्ष और अधिवक्ताओं का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मामले में डीएम खीरी दुर्गा शक्ति नागपाल क्या एक्शन लेती हैं।
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 14:45:00
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर 18 जनवरी को प्रातः 11 बजे से कोतवाली परिसर में विशाल खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर किसानों और व्यापारियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।आयोजन की तैयारियों को लेकर व्यापार संगठन की बैठक में सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि संगठन अपनी परंपरा के अनुसार हर वर्ष मकर संक्रांति पर यह आयोजन करता है, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता रहती है। उन्होंने कहा कि किसान और व्यापारी समाज की रीढ़ हैं, उनके सम्मान से ही आयोजन की सार्थकता सिद्ध होती है।संगठन के संरक्षक डॉ. पवन सक्सेना ने सभी व्यापारियों, किसानों और आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।बैठक में अखिलेश सिंह, विशेष कुमार, डॉ. मोहित अग्रवाल, इंजीनियर संजय सिंह, आयुष सक्सेना, कौशिक गंगवार, राशि पाराशरी सहित अनेक प्रमुख व्यापारी गण उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top