Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192303

Special Traffic Crackdown in Shopian Targets Riders Without Helmets

Jul 20, 2024 16:05:16
Shopian,

In Shopian, ARTO Mr. Arif led a special crackdown on bike riders violating traffic laws at the Old Fruit Mandi. The operation focused on riders not wearing helmets, leading to numerous fines. Mr. Arif stressed the importance of helmet use for safety and adherence to traffic regulations. The crackdown aimed to increase awareness among riders about the necessity of wearing helmets.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SKSunny Kumar
Jan 27, 2026 15:31:51
Patna, Bihar:बिहार के कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है। 16 जनवरी 2026 को हुई बैठक में कई नेताओं की सुरक्षा को लेकर निर्णय लिया गया था। इस संबंध में गृह विभाग ने डीजीपी को पत्र लिखा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को वाई प्लस श्रेणी मिलेगी, साथ ही एस्कॉर्ट गाड़ी भी रहेगी पशुपति पारस की सुरक्षा को वाई से घटकर एक्स कर दिया गया है। शकील अहमद कांग्रेस के पूर्व विधायक की सुरक्षा वाई से घटकर एक्स श्रेणी किया गया है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की सुरक्षा को वाई प्लस श्रेणी से घटाकर एक्स श्रेणी की गई है। वहीं पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की सुरक्षा को जेड श्रेणी से घटाकर वाई श्रेणी की दी गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जेड श्रेणी की सुरक्षा घटकर वाई प्लस व स्कॉट गाड़ी श्रेणी की सुरक्षा दी गई है जमुई के सांसद अरुण भारती को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा, ख्तरुल इमान को वाई श्रेणी की सुरक्षा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय शरावगी को जेड़ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है मंगल पांडे को भी जेड़ श्रेणी दी गई है भगवान सिंह कुशवाहा को वाई श्रेणी, नीतीश मिश्र को भी वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है…
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Jan 27, 2026 15:31:07
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी जयपुर RSGL द्वारा हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने का अभियान प्रदेशभर में चलाया जा रहा है। राजस्थान सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस द्वारा प्रदेश में हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करने के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया गया है। आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि यह अभियान 31 मार्च तक संचालित किया जाएगा। सिंह ने हाईब्रिड मोड़ पर बैठक लेते हुए फील्ड अधिकारियों को अधिक से अधिक नागरिकों को सीएनजी-पीएनजी की उपयोगिता बताने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि आमजन को सीएनजी-पीएनजी सेवाओं से जोड़ने के लिए समन्वित प्रयास करें। प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि भारत सरकार के पीएनजीआरबी द्वारा प्रदूषण मुक्त, सस्ती हरित ऊर्जा की सहज पहुंच बनाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने पर जोर दिया जा रहा है। आरएसजीएल द्वारा कूकस और नीमराना में सीएनजी का उपयोग बढ़ाने के लिए कहा गया है। वहीं कोटा, श्योपुर-ग्वालियर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस और पाईप्ड नेचुरल गैस के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। आरएसजीएल के उपमहाप्रबंधक विवेक श्रीवास्तव और विवेक रंजन ने बताया कि कोटा में पीएनजी कनेक्शनों के लिए जागरुकता अभियान के तहत आधारभूत संरचना विकसित क्षेत्रों में मोहल्लों में बारी-बारी से शिविर लगाकर प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए आकर्षक प्रोत्साहन भी दिया जा रहा है。
0
comment0
Report
Jan 27, 2026 15:20:27
Chandausi, Uttar Pradesh:संभल में लुटेरी दुल्हन के मामले का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा पुलिस ने दो अभियुक्ता एवं एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार पश्चिम बंगाल से लड़कियों को लाकर बेचकर मुस्लिम समुदायों की लड़कियां हिंदू समुदायों के लड़कों से करते थे शादी 50 से 70000 रुपए तक लेकर के लड़कियों को बेचा जाता था बदायूं का रहने वाला राजीव एवं बंगाल की पूजा उर्फ आयशा तथा काजल उर्फ नूरजहां को किया गिरफ्तार मुस्लिम समुदायों के आधार कार्ड बदलकर हिंदू समुदायों के बनाए जाते थे नाम अविवाहित युवको की शादी कर माल समेट हो जाती थी लुटेरी दुल्हन फरार पुलिस ने किया बड़ा खुलासा तीन को किया गिरफ्तार भेजा जेल लुटेरी दुल्हन के पास से माल भी हुआ बरामद संभल के थाना चंदौसी क्षेत्र के गांव पतरूआ का मामला महेंद्र सिंह मौर्य संभल 8126225705
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Jan 27, 2026 15:19:55
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Jan 27, 2026 15:18:30
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में सगे भाई बहन के शव नदी किनारे बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर के निवासी थे. बताया गया कि पिता और चाची के बीच जमीन को लेकर एक मुकदमा चल रहा था जिसमें चाची जीत गई और उसे दुकान व जमीन मिली. मुकदमा जीतने के बाद चाची उनके घर पहुंची थीं और कह गईं कि अगर वे पिता की औलाद हैं तो मैं जहर देकर जा रही हूं; आप लोग जहर खा लें और मेरा घर खाली कर दें. इसके बाद दोनों भाई बहन शहर से बाहर निकल कर वर्षा नदी किनारे जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां उन्हें अमृत घोषित कर दिया गया. मृतक चंचल (32) और छोटा भाई सोम (30) के रूप में पहचाने गए. पिता के अनुसार चाचा द्वारा दिया गया जहर उन्होंने खाया और सुसाइड कर लिया.
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Jan 27, 2026 15:18:11
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:शंकराचार्य व यूजीसी कानून को लेकर हो रहे विवाद पर राजनीति गर्मा गयी है. इस विवाद मे सपा नेता भी कूद पड़े है. सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा जहां तक शंकराचार्य जी की बात है। यह देश साधु सूफियों का देश है। हम लोग तो हर उस व्यक्ति का सम्मान करते हैं। जो हमसे बड़ा है। छोटा है प्यार करते हैं। यहां सब सम्मान की परंपरा है। और जो साधु और सूफी सभी का लोगों का सम्मान करते हैं। शंकराचार्य जी पूजनीय स्थान है। उनके साथ जो किया दुर्भाग्यपूर्ण है। और उन्हीं लोगों ने किया। जो रोजाना हिंदुत्व की बात करते हैं। सनातन धर्म की बात करते हैं। उन्हीं लोगों के द्वारा यह सब किया गया। अगर कोई और सरकार कर देती । अब तक यहा आहाकार मचा देते। लेकिन सत्यता यह है। हम तो बार-बार कहते हैं। असफलता को छुपाने के लिए हिंदुत्व की बात करते हैं। इनका किसी धर्म से कोई वास्ता मतलब नहीं है। इनका धर्म अडानी, अंबानी है। इसके अलावा कुछ नहीं पैसे इनके खून में है। पैसे का धर्म है। इसमें तो और भी उनको बताते हैं। कि उसको पड़कर बंधक भी बनाया लिया था। वह तो वहां के एसएसपी ने उसको छुड़वाया। यह चर्चा है। यह कंफर्म तो नहीं लेकिन यह चर्चा है। इस राज्य में यह कोई नया काम तो नहीं यहां जो कोई बोलता है। उसकी जवानी लंगडी कर देते हैं। जो जो कोई बोलता है। उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर देते हैं। यह तो अघोषित आपातकाल है।
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Jan 27, 2026 15:17:10
Katihar, Bihar:नौकरी का झांसा देकर महिला उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग मामले में मो० फंटू उर्फ आर्यन सिंह को एसआईटी ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। कटिहार जिला पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मनिहारी थाना कांड संख्या - 14 / 26 के प्राथमिक अभियुक्त को नौकरी का झांसा एवं महिला उत्पीड़न व ब्लैकमेलिंग मामले में मो. फन्टु उर्फ आर्यन सिंह को एसआईटी के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले दिन 16 जनवरी को एक महिला शिकायतकर्ता ने अपने लिखित आवेदन में जानकारी दी थी कि गैप इंस्टीयूट एवं टेक्नोलॉजी वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय में कार्यरत थीं, उसी संस्थान के निदेशक मो० फन्टु उर्फ आर्यन सिंह के द्वारा नौकरी देने व बेहतर जीवन का झांसा देकर अपने विश्वास में लिया था। आवेदन के माध्यम से बताया कि 14 जनवरी को मो० फन्टु उर्फ आर्यन सिंह के द्वारा मुझे बहला-फुसलाकर नेपाल ले जाया गया, जहाँ मुझे जबरन रखा गया और मानसिक-शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। वहां पर विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। वापस आने के बाद पंद्रह जनवरी को आरोपी अपने साथ 8 अज्ञात व्यक्तियों के साथ मेरे घर आया और गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। वहीं सोलह जनवरी को आरोपी ने मेरे भाई के मोबाइल नंबर पर कॉल कर मेरा फर्जी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस संबंध में मनिहारी थाना कांड संख्या - 14 / 26 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, कटिहार शिखर चौधरी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनिहारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर लेलहा चौक के पास से मो० फंटू उर्फ आर्यन सिंह उम्र 26 वर्ष, सा० रघुनीचक थाना मनसाही जिला कटिहार को विधिवत गिरफ्तार किया गया। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है。
0
comment0
Report
RIRamawatar Isran
Jan 27, 2026 15:16:48
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगागीड़ मंदिर में एक बार फिर बवाल हो गया जब मंदिर में मुस्लिम समुदाय के द्वारा कलमा पढ़ा जा रहा था. इसी दौरान वहां एक महिला श्रद्धालु ने इसका विरोध करते हुए हिन्दुओं की आस्था को देखते हुए गोगाजी की पूजा अर्चना की मांग कर डाली. जिसके बाद मौके पर उपस्थित मंदिर समिति ने महिला को शांत कर समझाइश की और पूरे मामले को शांत करवाया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद हिन्दू समुदाय के साधु संतों ने भी महिला को सही बताते हुए पूरे मामले में सरकार से हस्तक्षेप कर मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से पूजा अर्चना की मांग कर डाली. गौरतलब है कि पूरे मामले को लेकर न्यायालय में भी पूरा प्रकरण लंबित है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top