Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192303

Special Traffic Crackdown in Shopian Targets Riders Without Helmets

Jul 20, 2024 16:05:16
Shopian,

In Shopian, ARTO Mr. Arif led a special crackdown on bike riders violating traffic laws at the Old Fruit Mandi. The operation focused on riders not wearing helmets, leading to numerous fines. Mr. Arif stressed the importance of helmet use for safety and adherence to traffic regulations. The crackdown aimed to increase awareness among riders about the necessity of wearing helmets.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ADArvind Dubey
Jan 23, 2026 08:22:23
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की है। संगठित नशा तस्करी के इस नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने मुख्य अभियुक्त की करोड़ों की अवैध संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। माननीय न्यायालय के आदेश पर की जा रही इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है। पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा का सख्त संदेश भी सामने आया है। दरअसल, कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के एक बड़े मामले में सोनभद्र पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। प्रकरण के मुख्य अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित की गई करीब 28 करोड़ 50 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति को माननीय न्यायालय के आदेश पर कुर्क किया जा रहा है। यह कार्रवाई नशा तस्करी जैसे संगठित अपराधों के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा ने साफ शब्दों में कहा है कि ऐसे संगठित अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर और लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से नशा तस्करों की आर्थिक कमर तोड़ने में मदद मिलेगी।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 23, 2026 08:22:04
Mathura, Uttar Pradesh:ब्रज में होली का शंखनाद: बसंत पंचमी पर गुलाल में सराबोर हुए बिहारी जी, 40 दिन तक मचेगी धूम मथुरा: पूरी दुनिया जहां अभी कड़ाके की ठंड से उबर रही है, वहीं कान्हा की नगरी मथुरा-वृंदावन में फागुन का रंग chढ़ना शुरू हो गया है। बसंत पंचमी के पावन पर्व के साथ ही ब्रज में 40 दिवसीय होली का विधिवत आगाज हो गया। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में शनिवार को आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि हर तरफ बस 'बांके बिहारी लाल की जय' के जयकारे गूंजते सुनाई दिए। बांके बिहारी ने ओढ़ी गुलाल की चादर परंपरानुसार, बसंत पंचमी के दिन बांके बिहारी मंदिर के पट खुलते ही आराध्य देव को बसंती पोशाक धारण कराई गई और उनके गालों पर गुलाल लगाया गया। इसके बाद मंदिर के सेवायतों ने जैसे ही चांदी की परातों से भक्तों पर प्रसादी गुलाल उड़ाना शुरू किया, पूरा परिसर रंगीन हो गया। श्रद्धालु इस प्रसादी गुलाल को अपने माथे पर लगाने और पाने के लिए लालायित नजर आए। दुनिया में एक दिन, ब्रजमंडल में 40 दिन की होली ब्रज की होली की महिमा निराली है। कहा जाता है कि जहां पूरी दुनिया में होली महज एक दिन का त्यौहार है, वहीं ब्रजमण्डल में यह पूरे 40 दिनों तक मनाया जाता है। बसंत पंचमी पर होली का डांढ़ा गाड़ने के साथ ही रंगों की जो बौछार शुरू होती है, वह अब सीधे चैत्र कृष्ण द्वितीया (होरंगा) तक जारी रहेगी। भक्त बोले- धन्य हो गए हम दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के चेहरे पर एक अलग ही चमक देखी गई। दिल्ली से आए एक भक्त ने बताया, "हमारा सौभाग्य है कि हम बसंत पंचमी पर वृंदावन आए हैं। बिहारी जी के चरणों का गुलाल मिल जाना ही हमारे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है। आज से हमारे लिए होली शुरू हो गई है।
0
comment0
Report
VKVIKRANT KUMAR
Jan 23, 2026 08:21:51
Patna, Bihar:पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विस्कोमान गोलंबर कॉलोनी में दो वर्ष पहले हुए एक हत्या मामले के गवाह को डराने-धमकाने और घर पर चढ़कर पथराव किए जाने का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर पीड़ित परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत आलमगंज थाना में की गई थी, लेकिन 48 घंटे गुजर जाने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई न होने पर वे पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी-1 राज किशोर सिंह से मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ ने तत्काल पुलिस कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीपीओ राज किशोर सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल 2023 को प्रॉपर्टी डीलर अर्जुन सिंह उर्फ अशोक सिंह की हत्या के मामले में गवाह को धमकाने और केस उठाने का दबाव बनाने की शिकायत मिली है। आरोप है कि विरोधी पक्ष ने गवाह के घर पर चढ़कर पथराव किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज व टेक्निकल एविडेंस के आधार पर जांच तेजी से की जा रही है। परिजनों का आरोप मुख्य आरोपी विजय यादव उर्फ विजय पांडे करवा रहा हमला मृतक की बड़ी बहू जूही कुमारी ने बताया कि 18 अप्रैल 2023 को उनके ससुर अर्जुन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी केस के गवाहों को दबाने के लिए आरोपित विजय यादव उर्फ विजय पांडे के गुर्गे लगातार दबाव बना रहे हैं। जूही ने आरोप लगाया कि रविवार की रात उनके घर पर चढ़कर पथराव किया गया, गाली-गलौज की गई और खुलेआम केस उठाने की धमकी दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि विजय यादव विस्कोमान कॉलोनी में लोगों से घर निर्माण के नाम पर अवैध वसूली करता है और विरोध करने वालों को धमकाता है। मृतक के बेटे भारत भूषण ने बताया कि 21 जनवरी की रात 9 बजे विजय यादव अपने आदमियों के साथ घर पर चढ़ आया। कुछ लोग हथियार से लैस थे और घर पर पथराव शुरू कर दिया। भयभीत परिवार ने तत्काल आलमगंज थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित परिवार न्याय और सुरक्षा की गुहार लगा रहा है, वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस अब आरोपियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है。
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 23, 2026 08:21:34
Patna, Bihar:पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय मेगा एमडीए अभियान का शुभारम्भ... स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कार्यक्रम का किया शुभारम्भ.... 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में फाईलेरिया मुक्त अभियान चलाया जाए.... 10 करोड लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है... आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे देश में पूरे बिहार राज्य में फ़ाइलरिया मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है लक्ष्य रखा गया है कि 2027 तक पूरे देश को और बिहार को फाई लेरिया मुक्त बनाना है.... इसको लेकर जागरूकता लाने का काम कर रहे हैं जिन दवाइयां का सेवन करना होता है अभियान चलाकर उन दवाई उपलब्ध कराई जा रही है फाइलेरिया से बचने का काम बिहार सरकार लगातार कई वर्षों से कर रही है... 11 फरवरी को मेगा अभियान चलाया जाएगा एक दिन में तो 1.5 करोड़ लोगों को दवाई खिलाने का काम किया जाएगा.... सुरक्षा बढ़ जाने और तेजस्वी की सुरक्षा घटने पर कहा कि यह सरकार के तंत्र का विषय है.... मल्लिकार्जुन खड़गे में प्रधानमंत्री पर जो टिप्पणी की उसको लेकर मंगल पांडे ने कहा कि उनको इस बात की सबूत देने और जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है मल्लिकार्जुन खड़गे जिस पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं उसे पार्टी के सभी नेता चांदी का चम्मच लेकर जन्म लेते हैं पार्टी का अध्यक्ष होकर भी कुछ निर्णय नहीं कर सकते हैं अपने उन लोगों के हाथों के इशारों पर चलते हैं जो चांदी का चम्मच लेकर जन्म लिए हैं.. जन्म लेने वाली विदेश की है आज भारत की राजनीति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है नरेंद्र मोदी जी इस भारत मां की मिट्टी में जन्म लिए गरीब के घर का बेटा है..... प्रधानमंत्री जी के पिता चाय बेचते थे उन्होंने भी चाय बेचा है माता जी दूसरे के घरों में काम करती थी... गरीबी से मोदी जी निकले हैं दर्द को देखा है समझा है जाना है तभी आज देश के गरीबों के दर्द को दूर करके गरीबों के नेता बने हुए हैं.... कांग्रेस के लोग तो सब अरबपति लोग हैं... ममता बनर्जी ने SIR को लेकर विरोध और बयान पर कहा कि ममता बनर्जी पूरी तरीके से तंत्र को प्रभावित करके फिर के काम को रोकना चाहती हैं और तंत्र को प्रभावित करने के लिए अपने पॉलीटिकल सिस्टम का भी उपयोग करती हैं संगठन के ताकत का इस्तेमाल करती हैं सरकार के पूरे तंत्र का इस्तेमाल करती हैं जो सरकार के अधिकारी पुलिस तंत्र में बैठे हुए लोग हैं उन लोगों पर भी ایسا दबाव बनाती हैं मजबूरी में वह लोग वही काम करें जिसमें टीएमसी को फायदा हो और यही कारण है कि जब ऐसा यार का काम शुरू हुआ पश्चिम बंगाल में कई दुखद घटनाएं हम सब लोगों को सुनने को मिले इस ऐसा यार के काम से जुड़े कई लोगों की आत्महत्या की भी जानकारी मिली.. टीएमसी के लोग दबाव देते हैं गलत काम करने के लिए... अधिकारी इस काम को नहीं करता है तो इतना दबाव बनाते हैं
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 08:18:51
Govardhan, Uttar Pradesh:गोवर्धन गोवर्धन एक बड़ा धार्मिक स्थल है यहां देश-विदेश से श्रद्धालु व परिक्रमार्थी बड़ी मात्रा में गोवर्धन पहुंचते हैं जहां सरकार द्वारा किसी भी श्रद्धालुओं को खाने-पीने की सामग्री मैं बेहतर गुणवत्ता वाली खाद्य सामग्री मिले इसके लिए समय-समय पर सेंपलिंग व चेकिंग कराई जाती है जिसको लेकर यहां खाद लाइसेंस में कोई अशुद्धि ना हो जिसको लेकर आज गोवर्धन में p.Tech कंपनी के द्वारा कैंप लगाया गया जहां सभी रेडी पटरी फल विक्रेता जूस कॉर्नर इत्यादि खाद्य सामग्री विक्रेताओं के लाइसेंस निशुल्क बनाए गए जिसमें सभी दुकानदारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने लाइसेंस वनबाऐ
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Jan 23, 2026 08:18:44
Amroha, Uttar Pradesh:अमरोहा जिले के नौगावा सादात थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर कलां में किसान कैलाश की मौत का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। पहले इस मौत को तेंदुए के हमले का नतीजा बताया गया था, लेकिन अब मृतक की पत्नी योगमाया ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए हत्या की आशंका जताई है। योगमाया का आरोप है कि जमीन हड़पने की नीयत से उसके पति की साजिश के तहत हत्या की गई और मामले को तेंदुए के हमले का रूप दिया गया। 15 जनवरी को हुई कैलाश की मौत के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने इसे जंगली जानवर के हमले से हुई घटना बताया था, लेकिन अब सामने आए आरोपों से पूरे मामले पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मृतक की पत्नी ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। गांव अलीपुर कलां में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top