Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182204

Annual Yatra of Shri Ashtadash Bhuja Mata Sarthal Devi Ji Begins in Kishtwar

Jul 15, 2024 08:28:56
Kishtwar,

The revered annual yatra of Shri Ashtadash Bhuja Mata Sarthal Devi Ji started in Kishtwar. The event began with a grand hawan ceremony held at Gori Shankar Mandir in Sarkoot, marking the beginning of this joyous and spiritually significant occasion.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 13, 2026 15:56:13
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी लाजपत नगर स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा और रामजानकी मंदिर में आज पंजाबी व सिख समाज ने लोहड़ी का पर्व पूरे उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया। सुबह से ही पर्व की रौनक दिखाई देने लगी, जो देर रात तक जारी रही। पंजाबी लोकगीत 'सुंदरिये मुंदरिये हो… दुल्ला भट्टी वाला हो' की धुनों पर ढोल-नगाड़ों की थाप गूंजती रही और लोग भांगड़ा व गिद्दा करते नजर आए। लोहड़ी के अवसर पर नवविवाहित जोड़ों ने अग्नि की परिक्रमा कर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। घर-घर में विशेष पकवानों की तैयारी की गई। गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में हजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह द्वारा कीर्तन-भजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर केसरिया दूध का वितरण हुआ, जिसे संगत ने एक साथ बैठकर ग्रहण किया। वहीं रामजानकी मंदिर में पंडित सोनू तिवारी ने श्रीराम भगवान का विधिवत पूजन कराया। श्रद्धालुओं द्वारा कीर्तन-भजन किया गया। शाम को लाजपत नगर में लोहड़ी जलाकर पूजा-अर्चना की गई। तिल, गुड़, मूंगफली और रेवड़ी का प्रसाद बांटा गया। महिलाओं और बच्चों ने लोहड़ी की अग्नि की परिक्रमा कर तिल, रेवड़ी और मूंगफली अर्पित की। जिन घरों में इस वर्ष विवाह हुआ या संतान का जन्म हुआ, वहां विशेष उत्साह और धूम देखी गई। इस अवसर पर सरदार चरणजीत सिंह, प्रधान भूपेंद्र सिंह, अनिल अग्रवाल, विनोद गाबा, राजदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, राकेश उप्पल, तनप्रीत सिंह, मालकीत सिंह, तनमीत सिंह, अरुण अग्रवाल और करण पुरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 15:46:45
Imam Nagar Gadrahwa, Uttar Pradesh:बहराइच जिले के वन रेंज नानपारा के बागपुरवा गांव के पास रविवाऱ,ग्रामीणों को पेड़ पर बैठा एक तेंदुआ दिखा । पेड़ पर बैठे तेंदुए को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना नानपारा वन रेंज कार्यालय मैं उपलब्ध कराई डिप्टी रेंजर पीयूष गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। वन विभाग की टीम ने आसपास के गांव के लोगों को जागरुक करते हुए उसे जगह से के पास न जाने की सलाह दी है तथा पास के गांव के ग्रामीणों को वन्य जीव से सावधान रहने के लिए जागरूक कराया जा रहा है। ग्रामीण अश्लोक वर्मा ने बताया कि वन्य जीव के आमद की सूचना गांव में शाम को मिली है ग्रामीण सतर्क हैं।
1
comment0
Report
Jan 13, 2026 15:45:40
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 15:39:44
Muskara, Uttar Pradesh:आज हम उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की दो तस्वीर दिखाते है आपको जहां एक तरफ सैकड़ों बच्चे अपने हाथों में तख्ती लेकर लापता विकास को खोजने की कोशिश कर रहे हैं जी हा हमीरपुर मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित चंदपुरवा गांव सहित लगभग पंद्रह गांवों में देश के आजाद होने के बाद भी इन गांवों में आज तक विकास नहीं हुआ ,इन 77 सालों में कई सरकारें आई और चली गई और बस ने विकास का झुनझुना बजाया लेकिन किसी ने इन गांवों में रहने वाले इंसानों की परेशानी को खत्म नहीं किया ,इन पंद्रह गांवों में आज तक सड़क नहीं बनी ,वही दूसरी तरफ हमीरपुर जिले पी डब्लू डी विभाग ने पंद्रह लाख के खर्च में एक ऐसी सड़क का निर्माण कराया जहां सड़क बनते ही उसमें घास उग आई, इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि जिले में विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है जबकि तस्वीरें कुछ और बयां कर रही है।
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 15:36:33
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 15:31:55
Firozabad, Uttar Pradesh:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में जनपद में आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली जनशिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु शुरू किया गया है विशेष अभियान इस अभियान के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को नामित किया गया है विशेष अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतकर्ता के मौके पर जाकर किया जा रहा है शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक क्षेत्राधिकारी अपने सर्किल के थाना क्षेत्र में कम से कम 01 स्थान व थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में कम से कम 02 स्थानों पर प्रतिदिन मौके पर जाकर निस्तारण कर रहे हैं इस विशेष अभियान से लोगों को अब आसानी हो गई है उन्हें भी थाने या किसी उच्च अधिकारी के दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा उनकी समस्या का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है आज फिरोजाबाद जनपद के समस्त थानों पर प्राप्त शिकायतों में से कुल 26 शिकायतों का किया गया मौके पर निस्तारण
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 15:30:14
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस के सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक रंग गुलाल संयंत्र में बॉयलर फटने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा हसायन कोतवाली क्षेत्र में स्थित 'तोता ब्रांड' रंग गुलाल फैक्ट्री में हुआ। यह घटना सुबह करीब 2 बजे उस समय हुई जब संयंत्र में गुलाल बनाने का काम चल रहा था। हावड़ा बॉयलर मशीन का तापमान अपनी सीमित क्षमता से अधिक हो जाने के कारण वह तेज धमाके के साथ फट गया। बॉयलर के क्षतिग्रस्त होने से वहां काम कर रहे मजदूर उसकी गर्म पाइपों की चपेट में आ गए। घायलों की पहचान हसायन के मोहल्ला किला खेड़ा निवासी महेश (पुत्र कन्हैयालाल), सासनी के गांव कौमरी खिटौली निवासी तेजपाल (पुत्र जवाहर सिंह) और एटा के जलेसर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला धनी निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। महेश लाल गुलाल सुखाने का काम कर रहे थे, तेजपाल गुलाल की माप-तौल कर रहे थे, जबकि राहुल मशीन से गुलाल के पैकेट काटने का कार्य कर रहे थे। हादसे के समय रात की शिफ्ट में लगभग 35 से 40 मजदूर काम कर रहे थे। बॉयलर मशीन पर भोपतपुर के एक ठेकेदार के अधीन कार्य चल रहा था।घटना के बाद संयंत्र में हड़कंप मच गया। घायल मजदूरों को तुरंत हाथरस ले जाया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, संयंत्र संचालक और ठेकेदार उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। तीनों मजदूरों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
0
comment0
Report
SANTOSH KUMARSANTOSH KUMAR
Jan 13, 2026 15:10:48
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 15:07:46
Babugarh, Uttar Pradesh:हापुड़ जनपद के क्षेत्र में शराब की दुकानों पर खुलेआम शराब बिक्री की शिकायतें सामने आती रही हैं, जहां केंटीन जैसी व्यवस्था की जरूरत न होने के बावजूद अवैध गतिविधियां चल रही हैं। पुलिस एक ओर असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगा रही है, लेकिन स्थानीय स्तर पर सफेदपोशों या मिलीभगत के साए से कार्रवाई में कमी दिखती है। शराब दुकानों की स्थितिहापुड़ में 2025 की नई आबकारी नीति के तहत 252 दुकानों का आवंटन हुआ, जिसमें कंपोजिट शॉप्स पर शराब व बीयर बिक्री होती है। बाबूगढ़ जैसे क्षेत्रों में अवैध बिक्री की पुरानी घटनाएं दर्ज हैं, जैसे 2020 में पुलिस छापेमारी। पुलिस कार्रवाई व चुनौतियांपुलिस ने अवैध शराब के भंडाफोड़ किए हैं, लेकिन महिलाओं द्वारा ठेके बंद कराने जैसे हंगामे भी हुए। ऑफर स्कीम्स पर पुलिस बुलानी पड़ी, जो मिलीभगत के संदेह को बढ़ाते हैं। संभावित मिलीभगतआबकारी विभाग व स्थानीय ठेकेदारों के बीच संरक्षण की शिकायतें अन्य जिलों में भी मिलती हैं, जो हापुड़ में भी लागू हो सकती हैं। युवाओं पर नशे का असर बढ़ रहा है, फिर भी सख्ती कम दिखती है।
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 15:03:19
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 14:56:20
Kunserwa, Uttar Pradesh:एक तरफ जहां लोहड़ी का पर्व आज पंजाब सहित पूरे देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात देश की सुरक्षा में लगे एसएसबी जवानों ने हर्षोल्लास के साथ इकट्ठा होकर मनाया । इस दौरान सरहद पर जवान इकट्ठा होकर देशभक्ति और पंजाबी गानों पर आग जला कर लोहड़ी दहन कर डांस करते नजर आए । आपको बता दें महाराजगंज जनपद की 84 किलोमीटर भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी के जवान जहां बॉर्डर पर देश की सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ आज लोहड़ी के पर्व पर हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए दिखे । ज़ी मीडिया से बातचीत में कमांडेंट जगदीश धवाई ने बताया कि रवि की फसल पकने के बाद पंजाब और नॉर्थ इंडिया समेत पूरे देश में लोहड़ी मनाया जाता है
0
comment0
Report
Jan 13, 2026 14:54:39
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top