Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Next J&K CM will be from BJP: Ravinder Raina in Kisan Sammelan Kathua

Jul 23, 2024 06:40:01
Kathua,
Jammu and Kashmir State BJP President Ravinder Raina has proposed to gear up for the upcoming assembly elections. Apart from the state President Raina and Dr. Nirmal Singh were the main attendees. Kisan Morcha President Abhinandan Sharma organized this event in Kathua’s Hiranagar assembly constituency. Raina mentioned the efforts being made by the government regarding the protest of the farmers.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MGMohd Gufran
Dec 09, 2025 01:31:08
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी ख़बर, बलात्कार और एससी/एसटी एक्ट के आरोपियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दो आरोपीयों को जमानत पर रिहा करने का दिया आदेश, एफआईआर में 9 साल की हुई देरी के आधार पर हाईकोर्ट ने आरोपियों को दी जमानत, मामले में पीड़िता के आचरण पर भी हाईकोर्ट ने जताई हैरानी, कोर्ट ने कहा एससी एसटी एक्ट का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा, पीड़िता ने बुलंदशहर के निवासी अजनान खान और फुरकान के खिलाफ दर्ज कराया है एफआईआर, साल 2016 में धोखा देकर दुष्कर्म करने का लगाया है आरोप, याचियों ने हाईकोर्ट से कहा वह निर्दोष हैं उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया है, हाईकोर्ट ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद आरोपियों की जमानत की मंजूर।
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Dec 09, 2025 01:30:46
Satara, Maharashtra:सातारा - साताऱ्यातील वाई तालुक्यातील धोम गावात उभारण्यात येणाऱ्या प्रस्तावित समाजमंदिर बांधकामाला सध्या अडथळा निर्माण झाला आहे. सरपंच यांच्या सह्या अद्याप प्रलंबित असल्याने शासकीय कामकाज पुढे सरकू शकलेले नाही. संबंधित कामासाठी मिळणारा निधी त्यामुळे अडला असून विकासकामात विलंब होत आहे. परिणामी समाजमंदिर व्हावे या मागणी साठी धोम या गावात गेल्या 4 दिवसांपासून काही ग्रामस्थानी आमरण उपोषण चालू झाले आहे. स्थानिक नागरिकांनी काम लवकर सुरू व्हावे अशी मागणी केली आहे. समाजमंदिर उभारणीमुळे धार्मिक, सामाजिक आणि सांस्कृतिक वातावरण समृद्ध होणार असल्याने त्याकडे तातडीने लक्ष देण्याची मागणी केली जाते है।
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Dec 09, 2025 01:05:40
136
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 09, 2025 01:02:44
Katihar, Bihar:नव-निर्मित 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चालू, बेहतर मिलेगी स्वास्थ्य सेवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुरसेला को अपग्रेड करते हुए नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया कुरसेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करीब 7 करोड़ 2.5 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह अस्पताल उद्घाटन के बाद भी जनरेटर की कमी से चालू नहीं हो सका था नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, लैब टेस्ट, विशेषज्ञ डॉक्टर सहित आवश्यक सभी सुविधाएं व सेवाएं उपलब्ध रोगी का इलाज और भर्ती शुरू नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुरू होते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल अस्पताल के लिए चुनी गई जगह बेहद उपयुक्त दुर्घटनाओं के दौरान मिलेगी त्वरित सुविधा कटिहार जिला के कुरसेला प्रखंड का बहुप्रतीक्षित नव-निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औपचारिक रूप से चालू हो गया । इसके शुरू होते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। अब स्थानीय लोगों को इलाज के लिए बेहतर सुविधा यहीं उपलब्ध हो सकेगी । गौरतलब है कि करीब 7 करोड़ 2.5 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह अस्पताल उद्घाटन के बाद भी जनरेटर की कमी से चालू नहीं हो सका था। वहीं ऑन ड्यूटी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार सिंह ने बताया कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। सभी सामान को विधिवत्त तरीके से व्यवस्थित किया जा रहा है । रोगी का इलाज और भर्ती शुरू हो चुकी है। बरारी विधायक विजय सिंह ने कहा कि अस्पताल के लिए चुनी गई जगह बेहद उपयुक्त है । एनएच और स्टेट हाईवे के बीच स्थित होने के कारण दुर्घटना के अधिकतर मरीज यहां आसानी से पहुंच सकेंगे ‌।कुरसेला क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 31 और राज्य मार्ग 77 पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पहले समुचित सुविधा नहीं होने के कारण घायलों को रेफर करना पड़ता था, जिनमें कई मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते थे।अब नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, लैब टेस्ट, विशेषज्ञ डॉक्टर सहित आवश्यक सेवाएं उपलब्ध हो जाने से गंभीर मरीजों को तुरंत इलाज मिल सकेगा। उन्होंने सरकार से गुजारिश भी किया है कि कुरसेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक ट्रॉमा सेंटर भी दिया जाए । इसके लिए वह विधानसभा में भी आवाज उठाएंगे ।
133
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 09, 2025 01:02:28
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ घाट में एक होटल मालिक ने 50 रुपए को लेकर ग्राहकों से हुए विवाद में 15 से अधिक लोगों को बुरी तरह से पीट पीटकर घायल कर दिया। सभी घायल लोगों को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी अथमलगोला थाना में सरिसतापुर गांव के रहनेवाले थे, जो अपने परिजन की अंतिम क्रिया में शरीक होने के लिए उमानाथ घाट पहुंचे थे। दाह संस्कार के बाद सभी लोग रीति रिवाज के अनुसार खाना खाने अपने परिचित के होटल में पहुंचे। नेहा होटल का मालिक उमेश साव भी सरिसतापुर गांव का दामाद था। वहां के सभी लोग अंतिम संस्कार के बाद वहीं खाना खाते थे। खाना खाने के बाद होटल मालिक ने 3,650 रुपए का बिल थमा दिया। जब लोगों ने 50 रुपए कम करने के लिए कहा, तब होटल मालिक ने इसका विरोध किया। देखते देखते दोनों पार्टियों में विवाद बढ़ता चला गया। होटल मालिक और उसके लोगों ने लाठी डंडे से उनपर हमला कर दिया। हमले में 15 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से गंभीर रूप से घायल कई लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है।
119
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Dec 09, 2025 01:02:17
Patna, Bihar:किशनगंज में एक ऐसा प्रेम प्रसंग सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। हुआ यूँ कि शादीशुदा महिला और शादीशुदा युवक की इंस्टाग्राम पर हुई ऑनलाइन दोस्ती धीरे-धीरे ऑफलाइन मोहब्बत में बदल गई। करीब छह महीने की चैटिंग और कॉलिंग के बाद मामला इतना आगे बढ़ गया कि महिला घर से बकड़ी चराने निकली थी… और सीधे पटना पहुँच गई। परिजन जब लड़की को खोजने निकले तो पता चला कि वह गायब है। मामला थाने पहुँचा, पुलिस एक्टिव हुई और लोकेशन ट्रेस करते-करते लड़की को पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में बरामद कर लिया गया। लड़की के साथ मिला युवक सनी कुमार, जो पेशे से हेयर कटिंग का काम करता है। सनी ने पुलिस को बताया— “इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई, नंबर एक्सचेंज हुआ… बात करते-करते प्यार हो गया। चार दिन पहले लड़की खुद पटना आ गई और मुझे बुलाया। मैं भी शादीशुदा हूं, लेकिन मेरी पत्नी मुझे छोड़कर चली गई。” फिलहाल लड़की और युवक दोनों को गांधी मैदान थाने में रखा गया है। किशनगंज पुलिस टीम के आने के बाद आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी。 बाइट--सन्नी कुमार प्रेमी
106
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 09, 2025 01:01:48
Sagar, Madhya Pradesh:रात के अंधेरे में गांव की महिलाओं ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब और फिर लगा दिया सड़क पर जाम.. एंकर/ एमपी के बुंदेलखंड अंचल में शराब की अवैध बिक्री और जहरीली शराब का निर्माण अब नासूर बनता जा रहा है और नशे ने लोगों खास तौर पर महिलाओं का जीना दूभर कर दिया है। अंचल के सागर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे और आपको अंदाजा लग जाएगा कि इलाके में शराब किसी तरह हावी है और ग्रामीण इलाकों में किस पैमाने पर शराब बनाई और बेची जा रही है। दरअसल सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले चोरई गांव में रात के समय अचानक बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर आ गई और उन्होंने देर रात ही सड़क को जाम कर दिया, जब सड़क जाम हुई तो इलाके में हड़कंप मचा और पुलिस तक इसकी जानकारी पहुंची , वजह सामने आई शराब, सिर्फ शराब बंद करने को लेकर महिलाओं ने सड़क जाम नहीं की थी बल्कि इस गांव की महिलाएं खुद अवैध कच्ची शराब जब्त कर के लाई थी वो भी थोड़ी बहुत नहीं बल्कि तस्वीरों में देखिए कि बड़े बड़े पीपों प्लास्टिक के कुप्पों में किस तरह से शराब भरी हे और इसकी तादात देखिए। इस गांव की महिलाओं को गांव में हो अवैध शराब की भट्टी संचालित होने की सूचना मिली थी ग्रामीणों ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो फिर महिलाओं ने खुद मोर्चा संभाला और शराब की भट्टी पर छापेमар कार्यवाही की, यहां चल रही अवैध भट्टी और अड्डे से महिलाओं ने बनी हुई कच्ची शराब के डिब्बे उठाए और उन्हें मुख्य सड़क मार्ग पर लेकर आ गई, शराब के डिब्बों को सड़क पर रखा और खुद भी कड़कड़ाती ठंड में सड़क पर बैठ गई ताकि अब प्रशासन और पुलिस को ये मालूम चल जाए कि जो भट्टियां पुलिस को नहीं पता या पुलिस कार्यवाही नहीं करती उन भट्ठियों में कितनी शराब बन रही है और गांव के लोगों पर इस शराब की वजह से कितना असर पड़ रहा है। अंधेरे में सड़क पर बैठी महिलाओं की सूचना पर गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंची तो कहीं न कहीं पुलिस को नीचा देखना पड़ा क्योंकि पुलिस ये अवैध कच्ची शराब पकड़ने में नाकाम रही है। पुलिस के अफसरों ने महिलाओं को समझाइश दी और लंबी बहसबाजी के बाद आखिरकार जाम खत्म हुआ और महिलाओं द्वारा जब्त अवैध शराब को ट्रेक्टर ट्रॉली में लोड किया गया और इस शराब के साथ महिलाएं और ग्रामीण गढ़ाकोटा पुलिस थाने पहुंचे। महिलाओं के मुताबिक गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है गांव में कच्ची शराब भी बन रही है और इस शराब की वजह से बच्चे तक इसे पीने के आदी हो गए है। हर घर में लड़ाई झगड़े हो रहे है और हालात खराब है ऐसे में महिलाओं को मोर्चा संभालना पड़ा है। इस मामले में गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे का कहना है कि अवैध शराब को लेकर लगातार कार्यवाहियां हो रही है और चौरई में भी पुलिस सक्रिय है। महिलाओं ने जो अवैध शराब पकड़ी है उसके आरोपियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। बहरहाल ये तस्वीरें सामान्य नहीं है बल्कि ये बता रही है कि इलाके में शराब माफिया किस प्रकार सक्रिय है और लोग कितने पीड़ित है। बाइट/ पीड़ित महिलाएं एवं पुरुष बाइट/ रजनीकांत दुबे ( थाना प्रभारी गढ़ाकोटा सागर)
150
comment0
Report
APAnand Priyadarshi
Dec 09, 2025 01:01:25
Chaibasa, Jharkhand:चक्रधरपुर–खरसावां रोड पर 4 अपराधियों ने युवक को घेरकर लूटपाट की; मारपीट में घायल होने की घटना रात में सुनसान सड़क पर सुरक्षा पर सवाल उठाती है. पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर–खरसावां मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार शाम लगभग 6 बजे एक सनसनीखेज लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई है. चार हथियारबंद अपराधियों ने 33 वर्षीय युवक भागीरथ राव को घेरकर बेरहमी से मारपीट की और उससे नकदी व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. घायल युवक चक्रधरपुर के ब्लॉक कॉलोनी क्षेत्र का निवासी है और जमशेदपुर की एक निजी कंपनी में कार्यरत है. शादी में शामिल होने आ रहा था, तभी अपराधियों ने पीछा शुरू कर दिया! पीड़ित भागीरथ राव जमशेदपुर से अपनी मोटरसाइकिल से चक्रधरपुर अपने दोस्त की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था. इसी दौरान खरसावां–चक्रधरपुर रोड पर सिल्वर रंग की आल्टो कार में सवार चार युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. कई बार ओवरटेक के बाद अपराधियों ने उसे एक सुनसान अंधेरे स्थान पर रोक लिया. पिस्टल कटारी जैसे हथियारों के बल पर बेरहमी से की गयी पिटाई! भागीरथ पर हमला करने वाले अपराधी हथियारों से लैस थे: एक के हाथ में पिस्टल, दूसरे के हाथ में कटारी, तीसरे के हाथ में कुदाल के बेट थे. अपराधियों के द्वारा लगातार कार से पीछा करने के बाद भागीरथी ने अपनी मोटरसाइकिल को जमशेदपुर की ओर वापस मोड़ लिया. लेकिन अपराधियों ने भी अपनी कार मोड़कर फिर से उसका पीछा करना शुरू कर दिया. भागीरथी ने अपनी जान बचाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल को सड़क के किनारे झाड़ियों में घुसा दिया, पर मोटरसाइकिल के गिर जाने से वह उसके नीचे दब गया. इतने में कार सवार अपराधी कार से उतरकर उसके पास पहुँच गए. अपराधियों ने पहले गाली-गलौज की, फिर बाइक के नीचे दबे भागीरथ को बाहर निकाला. एक अपराधी ने पिस्टल उसकी पेट पर सटा दी, दूसरे ने कटारी से सिर पर हमला किया; सिर पर हेलमेट होने की वजह से वह बाल-बाल बच गया. इसके बाद कुदाल के बेट से और लात घूसों से लगातार वार किए गए, जिससे शरीर पर कई आंतरिक चोटें आईं. अपराधियों ने उसका गला दबाया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. नकद व मोबाइल फोन लूटा, गूगल पे का पिन कोड भी ले गए! मारपीट के बाद अपराधियों ने उसके पर्स से लगभग 2–3 हजार रुपये, मोबाइल फोन और गूगल पे का पिन कोड भी ले लिया. इसके बाद सभी अपराधी कार समेत फरार हो गए. मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन कोई नहीं रुका. अपराधकों के मारपीट से सुनसान सड़क पर घायल भागीरथ ने राह चलने वालों से मदद मांगी, पर रात होने के कारण कोई नहीं रुका. इसके बाद चक्रधरपुर के एक व्यक्ति ने उसे सड़क किनारे घायल अवस्था में देखा और मदद करते हुए चक्रधरपुर पहुँचाया. फिर परिजनों को सूचना दी गई और भागीरथ को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया गया. मामला मुफ्फस्सिल थाना क्षेत्र का, पुलिस ने शुरू की जांच! घटना की जानकारी मिलने पर चक्रधरपुर पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन घटनास्थल चाईबासा मुफ्फसिसिल थाना के अधीन होने के कारण केस की जानकारी मुफ्फसिल पुलिस को दी गई. अब मुफ्फसिल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर ली है. सुनसान सड़क पर सुरक्षा पर उठे सवाल. चक्रधरपुर–खरसावां रोड पर यह पहली ऐसी बड़ी घटना नहीं है. इसी मार्ग पर पिछले वर्ष एक युवक की हत्या कर उसका शव पेड़ से लटका दिया गया था, जिसकी गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई. अब इस नई वारदात ने इस सुनसान रोड पर रात के समय सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
176
comment0
Report
Advertisement
Back to top