Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Next J&K CM will be from BJP: Ravinder Raina in Kisan Sammelan Kathua

Jul 23, 2024 06:40:01
Kathua,
Jammu and Kashmir State BJP President Ravinder Raina has proposed to gear up for the upcoming assembly elections. Apart from the state President Raina and Dr. Nirmal Singh were the main attendees. Kisan Morcha President Abhinandan Sharma organized this event in Kathua’s Hiranagar assembly constituency. Raina mentioned the efforts being made by the government regarding the protest of the farmers.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RRRikeshwar Rana
Dec 06, 2025 07:35:46
Dantewada, Chhattisgarh:अति नक्सल प्रभावित बीजापुर और अबूझमाड़ क्षेत्र के लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दंतेवाड़ा पुलिस और CRPF 165वीं वाहिनी ने संयुक्त रूप से ग्राम पल्लेवाया में एक नया फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस—यानी F.O.B.—स्थापित किया है। यह कैंप उस इलाके में बनाया गया है, जिसे कभी माओवादियों का कोर जोन माना जाता था। कैम्प शुरू होने के साथ ही आसपास के ग्रामीणों को सड़क संपर्क, बिजली, मोबाइल नेटवर्क, स्वास्थ्य केंद्र, पीडीएस दुकानें, स्कूल-कॉलेज और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य शुरू हो गया है। पहले जहां सड़क, बिजली, संचार या स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना लगभग असम्भव था, वहीं अब पल्लेवाया कैंप की स्थापना से इस पूरे वनांचल में एक नई उम्मीद जगी है। दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों की सीमा से लगे जिन गांवों तक अब तक शासन की योजनाएं नहीं पहुंच पाई थीं, वे अब सुरक्षा बलों की मौजूदगी के कारण तेज़ी से विकसित हो सकेंगे।
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Dec 06, 2025 07:35:22
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी- नकली किन्नर बन लोगों को परेशान कर रुपये एठ रहे व्यक्ति को नंगा कर किन्नरों ने कर दी पिटाई। राजपुर में आज नकली किन्नर बन आए व्यक्ति के साथ नगर के किन्नरों ने भर बाजार उसे नंगा कर उसकी पिटाई कर दी। किन्नरों ने बताया के उन्हें सूचना मिली थी के जुलवानिया में एक व्यक्ति जो नकली किन्नर लग रहा है लोगों को धमका कर उनसे अवैध वसूली कर रहा है। सूचना मिलते ही नगर के किन्नर जुलवानिया के लिए निकल गए। तभी फोन आया के राजपुर आ रहा है। व्यक्ति जैसे ही राजपुर आया किन्नरों ने उसे दबोच लिया और उसकी साड़ी सहित तक के कपड़े उतार कर उसकी पिटाई कर दी। जब व्यक्ति गिड़गिड़ाने लगा तो किन्नरों उसे हिदायत देकर जाने दिया।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Dec 06, 2025 07:35:04
Lucknow, Uttar Pradesh:यूपी में 70% शिया वर्क बोर्ड ने उम्मीद पोर्टल पर अपनी संपत्तियों को दर्ज किया वक़्फ़ उम्मीद पोर्टल आज आखिरी दिन है 6 दिसंबर ऐसे में शिया सेंट्रल हक़्फ़ बोर्ड की 8000 संपत्ति जो उत्तर प्रदेश में है उसमें से 70% संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज कर दिया गया है शिया सेंट्रल वर्क बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने बात करते हुए बताया कि सरकार ने उन लोगों को राहत दी है जिन्होंने अपना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है 3 महीने तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी हम लोगों ने 70% संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर दर्ज कर लिया है कोशिश है कि 100% तक की रात आज कर लिया जाए बाकी जो लोग रह जाएंगे उनको ट्रिब्यूनल जाना पड़ेगा जो नया कानून लागू किया गया है वक़्फ़ संशोधन उसमें भी यह प्रक्रिया है कि ट्रिब्यूनल को अधिकार है वह समय 6 महीने बढ़ा सकता है हर राज्य का ट्रिब्यूनल अलग-अलग है आज जब पोर्टल बंद हो जाएगा उसके बाद हम लोग भी ट्रिब्यूनल कोर्ट में जाएंगे वहां पर याद कर सकते हैं कि जो संपत्तियां रह गई है उसके लिए जनरल डेट बढ़ाई जाए अगर जनरल डेट नहीं बढ़ाई जाएगी तो अलग-अलग मुतवल्लियों को लोगों को ट्रिब्यूनल कोर्ट में जाना पड़ेगा वहां से उनको राहत मिल सकती है जो भी जुर्माना है अब यह उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में है
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Dec 06, 2025 07:34:11
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Dec 06, 2025 07:33:10
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की। एंकर - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मंगलौर पहुँचे जहाँ कांग्रेस विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन के आवास पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि धामी सरकार राज्य में पूरी तरह विफल हो चुकी है भाजपा ने सत्ता संभालते ही जो बड़े-बड़े वादे किए थे वे सिर्फ जुमले बनकर रह गए। गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है युवा रोज़गार की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने दावा किया कि 2027 के चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और कहा कि कांग्रेस हमेशा सभी वर्गों का सम्मान करती है हर तबके को साथ लेकर आगे बढ़ने का काम करती रहेगी Byte — गणेश गोदियाल ( प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस )
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 06, 2025 07:32:54
Amethi, Uttar Pradesh:राहुल शुक्ला, अमेठी अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर अमरपुर गांव के रहने वाले शहीद सीआरपीएफ जवान केदारनाथ मिश्र की छोटी बेटी सुषमा मिश्रा का विवाह शुक्रवार को पूरे रीति रिवाज़ से संपन्न हुआ। शादी के मौके पर सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान बड़ी संख्या में गांव पहुंचकर शादी में शामिल हुए। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद पिता की जिम्मेदारी को निभाते हुए दुल्हन के सिर पर चुनरी थामकर 'साया' की रस्म पूरी की। आपको बता दें कि शहीद केदारनाथ मिश्र बीते 17 अगस्त 2006 को जम्मू-कश्मीर के लाल चौक के पास गश्त के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे। शहीद केदारनाथ मिश्रा को क्षेत्र के लोग आज भी उनके बलिदान को गर्व से याद करते हैं। शहीद की पत्नी उषा मिश्रा परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं। उनकी बड़ी बेटी पुष्पा का विवाह पहले ही हो चुका है। सुषमा का विवाह 5 दिसंबर को कुलदीप शुक्ला से हुआ, जो वार्ड नंबर 10, पूरे मानसिंह, हरखपुर, गौरीगंज अमेठी के निवासी हैं। परिवार में एक अविवाहित बेटा शशिकांत मिश्र भी हैं। जवानों की तरफ से शादी में गिफ्ट व आर्थिक मदद हुई--- बेटी की शादी समारोह में सीआरपीएफ के जवानों विभिन्न पारंपरिक रस्मों में शामिल हुए। संगठन की ओर से नवदंपति को चेक और उपहार भी भेंट किए गए। सीआरपीएफ अधिकारियों ने कहा कि शहीद परिवार उनकी जिम्मेदारी है और शहीद की बेटी उनकी अपनी बेटी है। सीआरपीएफ के जवानों की क्षेत्र में हुई सराहना--- शहीद के चाचा राम किशन मिश्र ने सीआरपीएफ द्वारा निभाए गए इस जिम्मेदारी की सराहना की। वहीं सीआरपीएफ जवानों ने अपने शहीद साथी केदारनाथ मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और नवदंपति के सुखद दांपत्य जीवन की कामना की
0
comment0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
Dec 06, 2025 07:32:04
Sonipat, Haryana:जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने जींद में होने वाली रैली को लेकर बरोदा हल्के के कई गांवों में कार्यकर्ताओं को रैली में आने को लेकर निमंत्रण देने पहुंचे थे। इसी बीच दिग्विजय ने मीडिया से बातचीत की उन्होंने बीजेपी सरकार के साथ,अभय चौटाला और कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। दिग्विजय चौटाला बोले जींद में होने वाली पार्टी के 8 वें स्थापना दिवस पर एक बड़ी विशाल रैली होगी। एक हल्के से पांच हजार से भी ज्यादा लोग पहुंचेंगे। इनलो की रोहतक में रैली को लेकर भी तंज कसते हुए बोला कि एक टीन के नीचे रैली को रिकॉर्ड तोड़ बताना नासमझ ही बता सकते है एक टिन के नीचे मैथ के हिसाब से लाखों लोग नहीं आ सकते उनकी रैली में दस हजार से ज्यादा लोग नहीं थे नासमझ ही इस प्रकार के बयान दे सकते है। हमारी जींद में होने वाली रैली में रिकॉर्ड तोड़ लोग आयेंगे। हमारी कोई रैली एक टीन के नीचे नहीं है बल्कि खुले आसमान में कई एकड़ में होगी। जो हरियाणा की राजनीति में बदलाव का आगाज करेगी। नायब सैनी ने विपक्ष और एक विशेष समुदाय की राजनीति करने का बयान दिया है। इस बोले सैनी की जाति क्या हम तो नहीं कहते है मगर वो इस प्रकार से बयान दे रहे है जिससे प्रदेश के भाईचारा टूटे। हमारा नायब सैनी सरकार टारगेट है हम इस सरकार को हटा कर ही दम लेंगे। जिस प्रकार से उनके नेता विधायक बयान दे रहे यह RSS की विचारधारा के लोग है यह समाज को तोड़ने की बात करते है हम जोड़ने की हमारी एक जाति है केमेरा वर्ग की।प्रदेश में कांग्रेस तो कहीं है नहीं कांग्रेस मुद्दों पर कहीं नहीं दिखतीकांग्रेस तो कौमा में है सदमे है 70 सीट आनी थी 37 सीट कैसे आई कांग्रेस ने गिविंग अप कर लिया जिला हैडक्वार्टर पर पचास सत्तर लोग वोट चोरी वोट चोरी करते वोट चोरी तो आपने देवीलाल के साथ की थी। रोहतक के इलेक्शन में 300 वोट डस्टबिन में डाल कर हरवाये थे,यह एक माला में नहीं है,राहुल गांधी भी हरियाणा में आते है चले जाते और कहते है इन हरियाणा वालो का इलाज नहीं है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top