Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Next J&K CM will be from BJP: Ravinder Raina in Kisan Sammelan Kathua

Jul 23, 2024 06:40:01
Kathua,
Jammu and Kashmir State BJP President Ravinder Raina has proposed to gear up for the upcoming assembly elections. Apart from the state President Raina and Dr. Nirmal Singh were the main attendees. Kisan Morcha President Abhinandan Sharma organized this event in Kathua’s Hiranagar assembly constituency. Raina mentioned the efforts being made by the government regarding the protest of the farmers.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AAANOOP AWASTHI
Jan 23, 2026 08:35:58
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जगदलपुर शहर से सटे घाट लोहंगा क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया, तेज रफ्तार कार और टिप्पर के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हादसे में कार सवारों को मामूली चोंट आई है, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार सवार जगदलपुर से कोंडागांव की ओर जा रहे थे, जबकि टिप्पर राष्ट्रीय राजमार्ग में खड़ी थी, दुर्घटना के बाद काफी देर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में यातायात प्रभावित हुआ मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को NH से हटा कर यातायTraffic व्यवस्था को बहाल किया।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Jan 23, 2026 08:34:47
New Delhi, Delhi:नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह मौजूद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर त्यागराज स्टेडियम में आज रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह शामिल हुए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से भी मुलाकात की जो लोग अपना रक्तदान करने आए थे देखिए देश के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती जब उन्होंने यह आवाज दी कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और उसे समय जिस तरीके से युवाओं ने देश ने उनके साथ दिया आज भी उसे व्यक्तियों में इतने प्राण हैं कि हम एक आवाज लगते हैं की जनता अपना रक्तदान करें देश की सेवा करें और हजारों लोग एक आवाज पर इकट्ठे होकर के ब्लड डोनेट करते हैं देश के लिए अपने रक्त का दान देते हैं यह सच में हम भारतीयों के अंदर अपनी मातृभूमि के प्रति अपने महान नायकों के प्रति एक जो विश्वास एक जो श्रद्धा है उसी का परिचायक है मैं बहुत बधाई देता हूं अपने हेल्थ विभाग को जिन्होंने आगे ब्लड डोनेशन कैंप किया और आज के इस रक्तदान शिविर में हजारों लोग यहां पहुंचे हैं सैकड़ो लोग रक्तदान कर चुके हैं और बहुत ही शानदार आयोजन है कोई टारगेट नहीं है यह दान है रक्तदान है और जैसा मुझे बताया जा रहा है लगभग 1100 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं 600 लोग ब्लड डोनेट कर चुके हैं कि इतनी बारिश में इतनी दूरी यहां पहुंच के आज लोग यदि रक्तदान कर रहे हैं इस महानायक को नमस्कार करते हुए पुष्पांजलि देते हुए हमारे बड़ी खुशी की बात है यह एक सेवा का माध्यम है जिससे आज दिल्ली सरकार उनकी जन्मतिथि पर किया है स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह हमारे प्रेरणा स्रोत सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती है उसे पर श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर किया गया है बहुत अच्छा मैसेज जा रहा है और बारिश के मौसम में भी हर प्रकार के लोग यहां पहुंचे हैं डॉक्टर हैं वॉलिंटियर्स हैं सिविल डिफेंस है सिटीजंस भी आए हैं सब लोग रक्तदान कर रहे हैं और 1061 से ऊपर रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जहां तक आपने पूछा मैं बताना चाहूंगा कि हमारे आप लड़की कोई कमी नहीं है ब्लड बैंक में ब्लड अवेलेबल रहेगी हमारे यहां पर सफिशिएंट blood है और यह भी मदद कहीं ना कहीं करवाई जाएगी कोई टारगेट नहीं है नॉर्मल हमने सब को इनवाइट किया है अभी तक 600 लोग ब्लड डोनेट कर चुके हैं और 1061 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया है और जैसे लोगों की चाहत है लाइन लगी हुई है तो मुझे लग रहा है 1200 से ऊपर हो जाएगा जरूरतमंद की मदद होती रहे जो दिन है आज का सुभाष चंद्र बोस का महानायक है जिन्होंने कहा था मैं तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें साथी दूंगा उन महानायक के जन्मोत्सव पर हमने कार्यक्रम रखा है रक्तदान शिविर रखा है जिसका दिल्ली के लोगों ने बढ़ चढ़कर अपना सहयोग दिया जिसका वर्णन करना जबान से मुमकिन नहीं है मैं उनको नमन करता हूं और बड़ा अच्छा हो रहा है
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Jan 23, 2026 08:34:25
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Jan 23, 2026 08:33:57
New Delhi, Delhi:दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने पंजाब पुलिस से जुड़ा एक अहम पत्र जारी किया पत्र में जालंधर में दर्ज FIR को लेकर जानकारी मांगी गई है यह FIR दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी से जुड़े एक वीडियो क्लिप के संबंध में दर्ज हुई सचिवालय ने शिकायत की कॉपी और FIR की प्रति मांगी इसके साथ ही सोशल मीडिया एक्सपर्ट और फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट भी तलब की गई 28 जनवरी 2026 तक सभी दस्तावेज भेजने के निर्देश दिए गए दिल्ली विधानसभा के स्पीकर की मंजूरी से यह पत्र जारी हुआ अब इस मामले में पंजाब पुलिस की रिपोर्ट पर सबकी नजर दिल्ली विधानसभा ने पंजाब के DGP को चिट्ठी लिखकर 28 जनवरी तक FIR और FSL रिपोर्ट से जुड़ी जानकारियां देने के लिए कहा दिल्ली विधानसभा में LOP आतिशी द्वारा गुरुओं के प्रति कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी का मामला थमता नज़र नहीं आ रहा है अब दिल्ली विधानसभा के सचिव ने मामले से जुड़े वीडियो क्लिप के संबंध में जालंधर पुलिस कमिश्नरेट में FIR दर्ज को लेकर पंजाब के DGP को चिट्ठी लिखकर जानकारियां मांगी है चिट्ठी में लिखा गया है कि यह आपके लेटर नंबर 385/PS/DGP/PB, तारीख 21.01.2026 के संदर्भ में है, जो ऊपर दिए गए विषय पर है और तारीख 10.01.2026 के नोटिस के जवाब में है। आपका जवाब, साथ में जालंधर पुलिस कमिश्नर के कमेंट्स, आगे के निर्देशों के लिए स्पीकर के सामने रखा गया है हालांकि, यह देखा गया है कि तारीख 10.01.2026 के नोटिस के ज़रिए मांगी गई अतिरिक्त जानकारी / डॉक्यूमेंट्स नहीं दिए गए हैं। इसलिए, मुझे आपसे यह रिक्वेस्ट करने का निर्देश मिला है कि आप 28 जनवरी 2026 को या उससे पहले ये चीज़ें ज़रूर दें: 1. उस शिकायत और एनक्लोजर की कॉपी जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई थी। 2. इस बारे में फाइल की गई FIR की कॉपी। 3. सोशल मीडिया एक्सपर्ट, टेक्निकल सेल, पंजाब पुलिस की रिपोर्ट की कॉपी। 4. फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, पंजाब की रिपोर्ट की कॉपी।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Jan 23, 2026 08:33:43
Noida, Uttar Pradesh:काशीरामजयपुर। राज्य सरकार के राजस्व लक्ष्यों को लेकर गंभीर परिवहन आयुक्त। परिवहन आयुक्त पुरुषोत्तम शर्मा ने लिखे डीओ लैटर। राजस्व अर्जन में पीछे चल रहे अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने को लिखा। जयपुर RTO प्रथम राजेन्द्र सिंह शेखावत को लिखा डीओ लैटर। लिखा वर्ष 2025-26 में दिसंबर तक 865.42 करोड़ रहा है राजस्व। पिछले वित्त वर्ष में दिसंबर तक 853.92 करोड़ था अर्जित राजस्व। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में महज 1.35 प्रतिशत वृद्धि। दिसंबर तक के राजस्व लक्ष्य से 21.63 प्रतिशत कम रही है प्राप्ति। आयुक्त ने प्रवर्तन कार्य को प्रभावशाली बनाने, अवैध वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने और वित्त वर्ष 2025-26 के लक्ष्य को शत-प्रतिशत अर्जित करने के दिए निर्देश। दरअसल जयपुर RTO प्रथम राजस्व अर्जन में इस साल फिसड्डी। 13 RTOs की रैंकिंग में 12वें नंबर पर है जयपुर RTO प्रथम। वहीं जयपुर प्रथम DTO कार्यालय की रैंक भी 58 कार्यालयों में 45वीं।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Jan 23, 2026 08:33:16
Noida, Uttar Pradesh:पी.एम. श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आसींद (जिला भीलवाड़ा) में शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल एवं वार्षिक दिवस समारोह–2026 का भव्य आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल बुनकर द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष किया गया। इस अवसर पर वार्षिकोत्सव, खेल दिवस, पूर्व छात्र सम्मेलन, भामाशाह सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी परमजीत सिंह रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अर्जुन लाल बुनकर ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन भंवरलाल चोरड़िया, भाजपा नगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फोजमल गुर्जर, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य चुन्नीलाल खटीक, भारत विकास परिषद अध्यक्ष मानसिंह रावत, महावीर कामधेनु गौशाला अध्यक्ष दिनेश सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह के संरक्षक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आसींद अर्जुन लाल बुनकर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया तथा भामाशाहों एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। समारोह में विद्यालय की एसएमसी/एसडीएमसी, समस्त स्टाफ, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 9 की छात्र नसीमा द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने सभी का मन मोह लिया
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 23, 2026 08:33:01
Dungarpur, Rajasthan:संत मावजी की जन्मस्थली साबला में वासन्ती उल्लास और उमंग के महापर्व बसंत पंचमी को मनाया गया। साबला में माव संप्रदाय के विश्वपीठ हरिमंदिर में बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज ने सप्तरंगी ध्वजा फहराई और वागड़ में समरसता का संदेश दिया। इस मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज की मौजूदगी में साबला में स्थित माव संप्रदाय के विश्वपीठ हरिमंदिर में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। बसंत पंचमी पर्व पर शुभ मुहूर्त में बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज ने भगवान निष्कलंक सहित मां शारदे की पूजा-अर्चना की। इस दरम्यान संत मावजी के परम् भक्त साद समाज के लोगों ने वासन्ती उल्लास के इस महापर्व पर भजन-कीर्तन कर माहौल को भक्ति मय बना दिया। वही पीठाधीश्वर ने परम्परानुसार सप्तरंगा ध्वज पर आम्र पल्लव व मंजरी चढाकर आरती उतारी। बाद में माव महल के शिखर पर सप्तरंगा ध्वज को फहराकर वागड़ अंचल में बसोन्तसव पर्व का आगाज किया। इस मौके पर बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज ने देश वासियों में सप्तरंगा ध्वज की तरह हर पल उमंग उल्लास में बने रहने और समाज में शिक्षा के बढावे के साथ समरसता का सन्देश दिया। बसंत पंचमी पर्व पर पताशे और गुड का श्रद्धालूओं को प्रसाद वितरण किया गया। बसंत पंचमी के अवसर पर पूर्व गादी पति महंत देवानंद जी महाराज की प्रतिमा नवनिर्मित मंदिर में स्थापित की गई।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Jan 23, 2026 08:32:35
Jaipur, Rajasthan:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के “आपणों अग्रणी राजस्थान” विजन के तहत सचिवालय, जवाहर लाल नेहरू मार्ग और नाहरगढ़ पर सरस पार्लर की सफलता के बाद अब इस मॉडल को पूरे राजस्थान में लागू किया जा रहा है। अब मरीज को अस्पताल में शुद्ध दूध मिलेगा. छात्रों को कॉलेज कैंपस में पौष्टिक डेयरी उत्पाद मिलेंगे, और यात्रियों को बस स्टैंड पर ताजा सरस उत्पाद…वो भी वाजिब कीमत पर.. इस पहल से एक तरफ जहां पशुपालकों को स्थायी बाजार मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ शहरी उपभोक्ताओं को क्वालिटी प्रोडक्ट्स। यानी फायदा दोनों का किसान भी मजबूत, उपभोक्ता भी सुरक्षित। आरसीडीएफ लोकल फॉर वोकल के तहत राज्यभर में सरस आउटलेट्स खोलने की बड़ी योजना पर काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन ‘आपणों अग्रणी राजस्थान’ के तहत आरसीडीएफ अब सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को दूध और डेयरी उत्पादों के स्थायी हब में बदलने जा रहा है। जयपुर में सचिवालय, जवाहर लाल नेहरू मार्ग और नाहरगढ़ के पड़ाव रेस्टोरेंट में हुए सफल प्रयोग के बाद अब यह मॉडल पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। आरसीडीएफ एमडी श्रुति भारद्वाज ने बताया कि एसएमएस हॉस्पिटल और राजस्थान रोडवेज (RSRTC) के साथ एमओयू कर लिया है। इसके तहत अस्पताल परिसर में ‘सरस प्लाजा’ खोला जाएगा, जहां मरीजों, तीमारदारों और स्टाफ को दूध, दही, छाछ, पनीर के साथ-साथ सुरक्षित खाने-पीने का सामान भी मिलेगा। वहीं रोडवेज के प्रमुख बस स्टैंड्स पर भी सरस आउटलेट्स खुलेंगे, जिससे यात्रियों को सफर के दौरान ताजा और शुद्ध डेयरी प्रोडक्ट्स मिल सकेंगे। आरसीडीएफ अब सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों से भी एमओयू करेगा। इसका फायदा यह होगा कि छात्रों को कैंपस के भीतर ही पौष्टिक और सस्ता डेयरी फूड मिलेगा। जिससे जंक फूड की जगह हेल्दी विकल्प बढ़ेगा। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के मुताबिक इस योजना से दुग्ध सहकारिता से जुड़े हजारों पशुपालकों को सीधा फायदा मिलेगा। दूध और उससे बने उत्पादों के लिए स्थायी बाजार मिलने से उनकी आमदनी बढ़ेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। बहरहाल, लोकल फॉर वोकल के राष्ट्रीय संकल्प को धरातल पर उतारते हुए राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की यह पहल न केवल आम उपभोक्ताओं तक शुद्ध और गुणवत्तायुक्त डेयरी उत्पाद पहुंचा रही है, बल्कि हजारों पशुपालकों के लिए स्थायी बाजार और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित कर रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top