Back
Next J&K CM will be from BJP: Ravinder Raina in Kisan Sammelan Kathua
Kathua,
Jammu and Kashmir State BJP President Ravinder Raina has proposed to gear up for the upcoming assembly elections. Apart from the state President Raina and Dr. Nirmal Singh were the main attendees. Kisan Morcha President Abhinandan Sharma organized this event in Kathua’s Hiranagar assembly constituency. Raina mentioned the efforts being made by the government regarding the protest of the farmers.
0
Share
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Prithvipur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग // निवाड़ी // निवाड़ी जिले में पिछले चौबीस घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते जिले के कई नदी नाले उफान पर हैं तो वहीं ओरछा स्थित सातार नदी भी उफान पर है पुल पर पानी होने के बावजूद कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कर पुल पार कर रहे हे सैकड़ों लोग कई घंटे से पुल से पानी नीचे जाने का इंतजार कर रहे हे कब पुल से पानी कम हो ओर हम निकल सके तो वही कई लोग बहुत जल्दबाजी में ओर अपनी जानजोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हे लेकिन स्थानीय प्रशासन नहीं दे रहा है
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
प्रतापगढ़ ( राजस्थान ) जिले की कृषि उपज मंडी में इन दिनों प्याज की रिकॉर्डतोड़ आवक देखने को मिल रही है। बीते तीन दिनों से रोजाना ढाई से तीन हजार बोरी प्याज की आमद हो रही है, जिससे मंडी परिसर में चहल-पहल बनी हुई है।
1
Share
Report
Kadipur, Uttar Pradesh:
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पावन धाम बिजेथुआ महावीरन में दक्षिणमुखी हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आज मंगलवार को सुबह सवेरे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मन्दिर परिसर में जहां श्रद्धा भक्ति समर्पण भाव से लोग हनुमानजी के दर्शन करने के लिए आतुर हैं तो वहीं जेबकतरे, चेन स्नेचर श्रद्धालुओं की जेबों गहनों को साफ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।आज सुबह कनेरी फूलपुर आजमगढ़ के रहने वाले चंद्रभान बिंद और अपनी पत्नी सुमन के साथ बिजेथुआ धाम दर्शन करने आए थे।मंदिर के पश्चिम गेट दर्शन के लिए पति के साथ पत्नी अंदर घुसी तभी पीछे से कोई उनका बाल खिंचा और चैन कट लिया जब तक वाह समझ पाते तब तक चैन उनका गायब हो गया था।
0
Share
Report
Bamharavli, Uttar Pradesh:
कौशांबी जनपद के सिराथू तहसील के प्राथमिक विद्यालय उलाचू पुर ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई से बच्चों के लिए परिषदीय स्कूल खुल गए। इसको लेकर बच्चों व शिक्षकों में उत्साह देखा गया। सिराथू के प्राथमिक विद्यालय उलाचुपुर में जनपद के एस आर जी ओमप्रकाश सिंह विद्यालय पहुंचकर बच्चों को रोली व चन्दन का टीका लगाकर स्वागत किया। उसके बाद शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य शुरू किया गया।
0
Share
Report
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव के ज़ेर खिड़की मोहल्ले में बुधवार को बीच सड़क पर दो सांडों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई। दोनों सांडों की भिड़ंत से इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सांड सड़क पर एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं और लोग दूर खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं। इस दौरान करीब आधे घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह जाम रहा।
0
Share
Report
रिपोर्ट बीरेंद्र केसरवानी/स्कूल खुलने पर रोली व चन्दन से टीका लगाकर बच्चों का शिक्षकों ने किया स्वाग
Hishampur Pershakhi Uparhar, Uttar Pradesh:
गर्मी की छुट्टियों के बाद एक जुलाई से बच्चों के लिए परिषदीय स्कूल खुल गए। इसको लेकर बच्चों व शिक्षकों में उत्साह देखा गया। कड़ा के प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में शिक्षकों ने बच्चों को रोली व चन्दन का टीका लगाकर स्वागत किया। उसके बाद शिक्षण कार्य शुरू किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक गुलाबसिंह, शिक्षिका माया सिंह, रिया सेठी, संध्यदेवी पटेल व बीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की तरफ से नोडल बनकर आए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विकास कुमार शर्मा ने भी बच्चों का स्वागत किया।
1
Share
Report
Sasaram, Bihar:
कोचस नगर पंचायत के मतदान के मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शुरू। सासाराम सदर एसडीएम के द्वारा बताया गया कि विधि व्यवस्था को लेकर हर चौक चौराहे पर पुलिस बल के तैनाती की गई है।
0
Share
Report
Nawabganj, Uttar Pradesh:
उन्नाव। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान सरदारखेड़ा गांव में अंडरपास न बनाए जाने से किसानों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। गांव के किसानों को मजबूरी में लगभग दो किलोमीटर घूमकर बिछिया ब्लॉक से अचलगंज रोड पहुंचना पड़ रहा है, जिससे उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर आज दर्जनों किसानों ने एकत्र होकर किसान संगठन के माध्यम से उन्नाव डीएम कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा।
0
Share
Report
Bhilai, Chhattisgarh:
दुर्ग के व्यस्त इंदिरा मार्केट स्थित "सुयश कलेक्शन" नामक लेदर प्रोडक्ट्स की दुकान में कल रात लगभग 9:30 बजे भयंकर आग लग गई। दुकान के संचालक ललित कुमार चंदेल के अनुसार, उन्होंने दुकान बंद करके घर जाने की तैयारी की थी, तभी अंदर से धुएं और आग की बड़ी लपटें देखीं। उन्होंने तुरंत शोरूम का ताला खोला, लेकिन अचानक लगी आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई । फ़ायर ब्रिगेड टीम में देर से पहुँचने पर आसपास के दुकानदारों ने नल व बोर की पानी की सहायता से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि सब बेकार गया। — स्थानीय दुकानदार । ललित कुमार ने बताया कि लगभग 10–15 लाख रुपए मूल्य के लेदर बैग, बेल्ट और अन्य सामान आग में जलकर नष्ट हो गए, साथ ही दुकान में रखी
2
Share
Report
New Delhi, Delhi:
स्टोरी -- उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर सुरघाट के पास नाले के ऊपर बनी पुलिया में हुआ बड़ा होल । जिसे रिपेयर करने के बजाय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सिमेंटिड बेरिगेटिंग कर वाल पर लिख दिया गया यह पुलिया क्षतिग्रस्त है कृपया धीरे वाहन धीरे चलाए। बैरी गेटिंग के चलते सड़क संक्रिया हुई तो कई बार यहां वाहन चालक होते हैं हादसों के शिकार तो सुबह-श्याम ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग हो रहे हैं परेशान लेकिन नही हो रहा समस्या का कोई समाधान नहीं हैँ।
1
Share
Report