Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Next J&K CM will be from BJP: Ravinder Raina in Kisan Sammelan Kathua

Jul 23, 2024 06:40:01
Kathua,
Jammu and Kashmir State BJP President Ravinder Raina has proposed to gear up for the upcoming assembly elections. Apart from the state President Raina and Dr. Nirmal Singh were the main attendees. Kisan Morcha President Abhinandan Sharma organized this event in Kathua’s Hiranagar assembly constituency. Raina mentioned the efforts being made by the government regarding the protest of the farmers.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MKMANISH KUMAR
Dec 14, 2025 06:20:28
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 14, 2025 06:20:08
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - बैतूल जिले में ठंड ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बीते एक सप्ताह में तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। जिले का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं और इससे बचने के लिए लोग अपने-अपने तरीके से इंतजाम कर रहे हैं। ठंड का एक हैरान करने वाला मामला बैतूल जिले के आरुल गांव से सामने आया है। यहां गन्ना कटाई और परिवहन में लगे मजदूर कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बैलगाड़ी में ही अलाव जलाकर सड़क पर चलते नजर आए। सुबह-सुबह शुगर मिल तक गन्ना पहुंचाने के लिए मजदूर बैलगाड़ी से परिवहन का काम करते हैं। ठिठुरन भरी ठंड में लंबे समय तक खुले में काम करना मजदूरों के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। ऐसे में ठंड से बचाव के लिए मजदूरों ने बैलगाड़ी पर ही अलाव जलाने का सहारा लिया। चलते वाहन पर जलता अलाव जहां एक ओर ठंड से राहत दे रहा है, वहीं यह दृश्य हर किसी को हैरान कर रहा है। आरुल गांव का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो कड़ाके की ठंड और मजदूरों की मजबूरी दोनों को बयां कर रहा है। ठंड के इस बढ़ते असर ने आम जनजीवन के साथ-साथ मेहनतकश मजदूरों की चुनौतियों को भी सामने ला दिया है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 14, 2025 06:18:10
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 14, 2025 06:17:04
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Dec 14, 2025 06:16:23
0
comment0
Report
Dec 14, 2025 06:16:00
1
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 14, 2025 06:15:23
Damoh, Madhya Pradesh:दो पक्षों में जमकर विवाद, दो महिलाएं गंभीर घायल.. एंकर/ दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले शास्त्री वार्ड में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ और इस विवाद में दो महिलाएं गंभीर घायल हुईं हैं जिन्हें हटा के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ये दोनों पक्ष पड़ोसी है और लंबे समय से विवाद चल रहा है। आज एक पक्ष की महिलाएं पानी भरने निकली थी इसी बीच दोनों पक्षों ने पुरानी बातों को लेकर कहासुनी हुई और फिर डंडे और पत्थर चले इसमें दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई हे। इसके पहले भी इन पक्षों में महिलाओं के विवाद हुए है जिनकी रिपोर्ट पुलिस में हुई है और अब एक बार फिर इस विवाद की सूचना पुलिस को दी गई है。 बाइट/ पीड़ित महिला
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 14, 2025 06:09:07
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद खनन विभाग ने चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुष्पा लाज के सामने एक गोदाम में चल रहा अवैध बालू भंडारन और तस्करी की सूचना पर देर रात शनिवार देर रात छापेमारी की है। खनन विभाग की टीम ने छापेमारी दो ट्रक समेत एक जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया है। जप्त दोनों ट्रक में बालू लोड किया हुआ है। जिसे जेसीबी मशीन से लोड किया गया था। इस संबंध में खनन विभाग के इंस्पेक्टर श्यामनन्दन सिंह ने बताया की उन्हें गुप्त सुचना मिली थी की चिरकुंडा थाना क्षेत्र पुष्पा लाज के सामने एक गोदाम में अवैध रूप से बालू का भंडारन किया जा रहा है। उसी सुचना पर छापेमारी की गई। यहां पर दो ट्रक जिसमें बालू लदा हुआ था को जप्त किया गया है। तथा जिस जेसीबी मशीन से बालू को लोड किया गया है उसे भी जप्त किया गया है। छापमारी टीम में ब्रह्मदेव कुमार यादव, राजकुमार दास सहित पुलिस बल मौजूद थे।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 14, 2025 06:08:50
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी । स्लग - जरिया गढ़ थाना क्षेत्र में अपहरण मामले में छह अभियुक्त गिरफ्तार। खूँटी जिले में बंगाल के दो लोगों के अपहरण मामले पर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना जरिया गढ़ थाना क्षेत्र का है। जिसमें अपहरण के मामले का त्वरित कार्रवाई करतें हुए पुलिस प्रशासन ने एक ही दिन में छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करके खूँटी जेल भेज दिया और अपहृत दो लोगों का सुरक्षित वापस घर भेजा गया। जिन्होंने बंगाल से मजदूर लेने के लिए आए एक व्यक्ति हारूं मुखर्जी और एक विजय उरांव की तिलमी से अगवा कर लिया गया था। जिसकी पुलिस को जानकारी मिली। इतने में ही पुलिस प्रशासन तत्परता से छापामारी की। इतने में खबर मिला कि अपहरणकर्ताओं ने रोड़ो जंगल में दोनों को पकड़कर ले गये हैं। फिर जंगल में अनुसंधान करते हुए सभी छह अपहरणकर्ताओं को पकड़कर उनके वाहनों को भी जब्त कर लिया गया। साथ ही, दोनों अपहृत व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर लिया गया। तथा सभी छह अपहरणकर्ताओं को जेल भेज दिया गया। एसडीपीओ तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि तिलमी से अपहृत वर्दमान पश्चिम बंगाल से आए हारूं मुखर्जी एवं विजय उरांव का अपहरण कुछ अपराधियों के द्वारा कर लिया गया हैं और तोरपा थाना क्षेत्र के रोडो जंगल में छिपा कर रखा गया हैं। तथा फिरौती की मांग कर रहे हैं.इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक खूंटी को गुप्त सूचना मिली. उसकी सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा के नेतृत्व टीम का गठन किया गया. त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 घंटे के अंदर दोनों अपहर्ताओं को रोड़ो जंगल से बरामद किया गया एवं कांड में संलिप्त छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें अभियुक्त मकबूल मियां 28 वर्ष पिता स्वर्गीय मोहम्मद मिया ग्राम लिमडा बरकाटोली,राजेश्वर गोप उर्फ राजू उर्फ बहरा उम्र 39 वर्ष पिता खिलेश्वर गोप गांव जोरको दोनों थाना जरियागढ़, जिला खूंटी, सुखु मुंडा उम्र 34 वर्ष पिता स्वर्गीय धुंधा मुंडा, श्याम सिंह उम्र 24 वर्ष पिता स्वर्गीय ननका सिंह, शशि दास उम्र 24 वर्ष पिता जगतारन दास, सुनिल मुंडा उम्र 28 वर्ष पिता जोरा मुंडा चारों कर्रा थाना क्षेत्र के सुवारा जलटंडा खूंटी के निवासी हैं. एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि अपहृत वर्दमान पश्चिम बंगाल से आए हारूं मुखर्जी ईट्टा भट्ठा में काम करने के लिए लेवर लेने बरवादाग के विजय उरांव के घर आया था.जहां वो रूका हुआ था. वहां से दोनों का अपहरण कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास अपहरण में प्रयुक्त एक बोलेरो गाड़ी जे एच जीरो वन डी यू 3590, काला सिल्वर रंग का टी वी एस स्टोर्म स्कुटी जे एच जीरो वन जी जी 7942, काला रंग का टी वी एस अपाची मोटरसाईकिल जीरो 10बी वी 9552, हिरो ग्लेमर मोटरसाइकिल जे एच जीरो वन सी जेड 2006 अपहृता का , विभिन्न कम्पनी का पांच मोबाईल फोन सिम सहित एवं शिबू उर्फ शिवनाथ होरो का आधार कार्ड एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का नोटिस बरामद किया गया है ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top