Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Interstate security review meet: Senior BSF and police officials meet in Kathua

Jul 11, 2024 11:50:04
Kathua,

Senior BSF and police officials of J&K and Punjab gathered at a high-level interstate security review meeting in Jammu and Kashmir's Kathua on Thursday, days after terrorists, who are believed to have infiltrated from across the International Border, ambushed an army patrol. The meeting was attended by Jammu and Kashmir Director General of Police R R Swain, his Punjab counterpart Gaurav Yadav and Special Director General of BSF.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DRDamodar Raigar
Dec 22, 2025 13:15:31
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– प्रदेश के शीर्ष औद्योगिक संगठनों ने विद्युत भवन और उद्योग भवन के घेराव का फैसला किया है. औद्योगिक इकाइयों के बिजली बिल में सरचार्ज और अन्य कई तरह के शुल्कों के विरोध में प्रदेश के सभी शीर्ष औद्योगिक संगठन एक मंच पर जमा हुए. विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में औद्योगिक संगठनों की साझा बैठक हुई. जिसके में यूकोरी फोर्टी, चैंबर आफ राजस्थान, लघु उद्योग भारती, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, राजस्थान सोलर एसोसिएशन के साथ सभी औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में उद्योगपतियों ने सरकार पर स्थानीय उद्योगपतियों की अनदेखी का आरोप लगाया. उद्यमियों का कहना है कि सरकार राइजिंग राजस्थान और प्रवासी सम्मेलन के माध्यम से नए निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित कर रही है जबकि पहले से स्थापित उद्योगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा. यहां पड़ोसी राज्यों की तुलना में उद्योगों के लिए बिजली महंगी है जिससे उद्योगों की लागत लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा औद्योगिक इकाइयां पिछले 2 साल में बंद हो चुकी हैं. अगर हफ्ते भर में सरकार ने बिजली सरचार्ज को वापस नहीं लिया तो अगले हफ्ते में प्रदेश भर में प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा. इसकी शुरुआत जयपुर में विद्युत भवन और उद्योग भवन के घेराव से की जाएगी. बाइट –जगदीश सोमानी, अध्यक्ष VKI एसोसिएशन बाइट –नीलेश अग्रवाल अध्यक्ष UCORI
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 22, 2025 13:09:47
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: अपनी आगामी फिल्म 'किस्मत की चाबी राहु केतु' के सॉन्ग लॉन्च से पहले फिल्म की मुख्य स्टार कास्ट और क्रू बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुँचे। अभिनेता पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा के साथ फिल्म के 'राहु केतु' टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज देने वाली प्रसिद्ध सिंगर रजा कुमारी ने भी महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन किए। सॉन्ग प्रमोशन इवेंट से पहले पूरी टीम ने मंदिर परिसर में बाबा महाकाल के समक्ष फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की। मीडिया से बात करते हुए टीम ने बताया कि उज्जैन और महाकाल के प्रति उनकी गहरी आस्था है, इसलिए फिल्म के संगीत की शुरुआत के लिए इस पावन नगरी को चुना गया। कलाकारों के अनुसार, यह फिल्म राहु-केतु के ज्योतिषीय प्रभाव और इंसान के कर्मों के बीच के संबंध को एक कॉमेडी और मनोरंजक ढंग से पर्दे पर पेश करेगी। सोमवार के विशेष अवसर पर दर्शन पाकर पूरी टीम उत्साहित नजर आई। महाकाल के दर्शन के बाद अब शाम को उज्जैन के प्रशंसकों के बीच फिल्म का गाना लॉन्च किया जाएगा। बाइट -वरुण शर्मा,सिंगर रजा कुमारी, पुलकित सम्राट
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 22, 2025 13:08:02
Udaipur, Rajasthan:फलासिया क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से उमेश पुरी गोस्वामी ने सन 1995 में स्वामी विवेकानंद विद्यालय की स्थापना की। 30 वर्षों से विद्यालय से पास आउट 5000 से अधिक बच्चे विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। उमेश पुरी ने क्षेत्र में सैकड़ो गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी प्रदान की है। वर्तमान में विद्यालय में 1200 छात्र-छात्रा अध्यनरत हैं। विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान रखता है। प्रतिवर्ष अधिकांश छात्र-छात्रा जिला एवं तहसील स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त करते हैं। बोर्ड परीक्षा में प्रोत्साहन स्वरूप 90% से अधिक प्राप्तांक वाले बच्चों को लैपटॉप और 95% से अधिक वाले बच्चों को स्कूटी प्रदान करता है.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 22, 2025 13:07:15
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में सड़क दुर्घटना लगातार हो रही है। बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के NH19 खरनी मोड़ के समीप सड़क के दूसरी ओर जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने चपेटे में ले लिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान खरनी पंचायत के केन्दुआटांड निवासी 48 वर्षीय अनिल कुम्हार के रूप में हुई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया, जिसकी वजह से NH19 पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई। हालांकि बरवाअड्डा पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया। वही गोविन्दपुर सीओ मौके पर पहुँच सरकारी नियम अनुसार मुवावजा मृतक आश्रित को देने की बात कही।
0
comment0
Report
ADAnup Das
Dec 22, 2025 13:06:33
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 22, 2025 13:05:43
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष एवं सांसद आदित्य साहू, प्रदेश प्रभारी एवं सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग तथा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह उपस्थित रहे। बैठक के दौरान प्रदेश भाजपा की ओर से आगामी दिनों में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर नेताओं ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर से एक वर्ष तक चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश के साथ-साथ झारखंड प्रदेश में भी इस अवसर पर एक वर्ष का व्यापक और जनसंपर्क आधारित कार्यक्रम तय किया गया है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों और उनकी दूरदर्शी सोच को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, जिसकी मजबूत नींव उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान रखी थी। बाइट: बाबूलाल मरांडी ( नेता प्रतिपक्ष) बाइट: आदित्य साहू (कार्यकारी अध्यक्ष)
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Dec 22, 2025 13:05:35
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले में नक्सल उन्मूलन और विकास को गति देने के उद्देश्य से नारायणपुर पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में “माड़ बचाओ अभियान” के अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित ग्राम कोड़नार में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप की स्थापना की गई है। घनघोर जंगलों के बीच सड़क मार्ग बनाते हुए पुलिस जवान कोड़ नार पहुंची पुलिस के साथ-साथ जी मीडिया की टीम भी कैंप पहुंची जहाँ जवानों द्वारा नवीन कैंप को मूर्त रूप दिया जा रहा था, यह कैंप नक्सलियों के अघोषित राजधानी कुतुल के भीतर स्थित कोड़नार ग्राम में खोला गया है, जो अबूझमाड़ क्षेत्र को शांत, सुरक्षित और विकासोन्मुख बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। नवीन कैंप की स्थापना नारायणपुर पुलिस, डीआरजी तथा आईटीबीपी की 53वीं, 41वीं, 29वीं एवं 45वीं वाहिनी के संयुक्त प्रयासों से की गई है। वी. ओ. 01 कोहकामेटा–कच्चापाल–कुतुल–कोड़नार–धोबे एक्सिस तक सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करना तथा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में सहयोग करना है। नवस्थापित कोड़नार कैंप जिला मुख्यालय नारायणपुर से लगभग 50 किलोमीटर, थाना कोहकामेटा से 22 किलोमीटर, कच्चापाल से 13 किलोमीटर तथा कुतुल से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कैंप की स्थापना से कोड़नार सहित आसपास के गांव वरकुर, टेहनार, धुरबेडा, बसुटपारा, परपा, कोडतामरका आदि क्षेत्रों में सुरक्षा का माहौल सुदृढ़ हुआ है, जिससे ग्रामीणों में उत्साह और विश्वास का वातावरण बना है। इस कैंप के माध्यम से क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा। सुरक्षा बलों की मौजूदगी में विकास कार्यों को अब निर्बाध रूप से आम जनता तक पहुंचाया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2025 में नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सलियों के प्रभाव वाले कुतुल, कोडलियर, बेडमाकोटी, पदमकोट, कान्दुलपार, नेलांगूर, पांगूड, रायनार, एडजुम, ईदवाया, आदेर, कुड़मेल, कोंगे, सितरम, तोके, जाटलूर, धोबे, डोडीमरका, पदमेटा, लंका, परियादी एवं कोड़नार सहित कई क्षेत्रों में सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं। नवीन कैंप की स्थापना को अबूझमाड़ को नक्सलमुक्त कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक और निर्णायक कदम माना जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top