Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Interstate security review meet: Senior BSF and police officials meet in Kathua

Jul 11, 2024 11:50:04
Kathua,

Senior BSF and police officials of J&K and Punjab gathered at a high-level interstate security review meeting in Jammu and Kashmir's Kathua on Thursday, days after terrorists, who are believed to have infiltrated from across the International Border, ambushed an army patrol. The meeting was attended by Jammu and Kashmir Director General of Police R R Swain, his Punjab counterpart Gaurav Yadav and Special Director General of BSF.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SMSandeep Mishra
Dec 29, 2025 12:02:18
Dindori, Madhya Pradesh:शहपुरा में बिजली और पानी समेत कई समस्याओं को लेकर किसानों का जंगी प्रदर्शन, भारतीय किसान संघ डिण्डौरी के बैनर तले शहपुरा में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, तहसील कार्यालय के पास वीरांगना रानी दुर्गावती स्टेडियम में धरना, शासन–प्रशासन पर वादा खिलाफी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, जिले में बने बांधों से खेतों तक नहीं पहुंच रहा पानी, नहरें क्षतिग्रस्त, सिंचाई के अभाव में फसलें बर्बादी की कगार पर, डिण्डौरी जिले में रेलवे लाइन की मांग भी कर रहे किसान, 3100 रु. धान व 2700 रु. गेहूं MSP का वादा भूलने का आरोप, बड़ी संख्या में किसानों की भारी मौजूदगी, मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज करने की चेतावनी
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Dec 29, 2025 12:02:04
Betul, Madhya Pradesh:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर घर नल से जल पहुंचाने की मंशा पर बैतूल जिले में पीएचई विभाग और ठेकेदार खुलेआम पानी फेरते नजर आ रहे हैं। जल जीवन मिशन भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ता जा रहा है. मिशन में फैले भ्रष्टाचार और उससे फैली बदहाली की तस्वीर सदियों की नहीं, बल्कि आज की कहानी है. बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के पिसाजोड़ी और कुप्पा गांव का है, जहां नल तो लगे हैं लेकिन उनमें पानी नहीं, बल्कि सिस्टम की नाकामी टपक रही है. पिसाजोड़ी और कुप्पा गांव में जल जीवन मिशन की जमीनी हकीकत बेहद चौंकाने वाली है. पिछले तीन वर्षों से पीएचई विभाग ने लाखों रुपए खर्च कर दिए लेकिन ग्रामीण पानी की गंभीर समस्या से आज भी जूझ रहे हैं. योजना के तहत ठेकेदार ने घर-घर पाइपलाइन बिछाकर नल कनेक्शन दे दिए, लेकिन हकीकत यह है कि ये नल सिर्फ दिखावे तक सीमित रह गए हैं. कहीं पानी की टंकी से लगातार लीकेज हो रहा है, तो कहीं टंकी का निर्माण सालों बाद भी अधूरा पड़ा है. कई घरों में नल कनेक्शन चालू होने से पहले ही टूट चुके हैं. टंकी से पानी की सप्लाई न होने के कारण गांव के नल आज पानी देने की बजाय मवेशियों को बांधने के काम आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के हैंडपंप धीरे-धीरे सूखते जा रहे हैं और जो चालू हैं, वे गांव से काफी दूर स्थित हैं. रोजाना पानी भरने को लेकर महिलाओं के बीच विवाद और झगड़े आम बात हो गई है. महिलाओं के अनुसार पानी की कमी के कारण उनके घरेलू काम समय पर नहीं हो पाते, वहीं स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे भी समय पर तैयार नहीं हो पाते. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार पीएचई विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. गांव में पानी की समस्या अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद ठेकेदार और पीएचई विभाग की कथित मिलीभगत के चलते हालात जस के तस बने हुए हैं. जल जीवन मिशन जैसी महत्वाकांक्षी योजना बैतूल जिले में भ्रष्टाचार और लापरवाही का शिकार बनती नजर आ रही है. कागजों में सफल दिखने वाली योजना की कीमत गांव की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग रोजाना पानी के लिए भटक कर चुका रहे हैं. यह परेशानी केवल इन दो गांवों की नहीं है जिले के अधिकतर गांवों में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों के हालात कुछ ऐसे ही हैं. सवाल यह है कि आखिर कब जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी और कब ग्रामीणों के घरों में सचमुच पानी पहुंचेगा? प्रशासन जरूर कह रहा है कि जो समस्या आ रही है उन्हें ठीक किया जा रहा है. जो ठेकेदार ठीक से काम नहीं कर रहे हैं उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है अभी तक 14 ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है और 33 टेंडर निरस्त किए गए हैं. हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए पूरी तन्मयता से कार्य किया जा रहा है.
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 12:01:58
0
comment0
Report
Dec 29, 2025 12:00:01
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 29, 2025 11:59:13
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ पुलिस ने जिले के हथुनिया थाना इलाके के जंगल में एमडी बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। इस दौरान मौके से एमडी और इसे बनाने के रयासन, संसाधन और एक मोटर साइकिल जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि मामले में मुख्य आरापी की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि हथुनिया थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मज जाब्ते के गश्त करते हुए सोमवार अलसुबह बागलिया से टकरावद जाने वाले रास्ते पर पहुंचे। बागलिया गांव से लगभग दो किलोमीटर आगे एक सूनसान क्षेत्र में पहाड़ी पर आग व धुआं उठता हुई दिखाई दिया। संदेह होने पर पुलिस टीम पैदल गश्त करते हुए पहाड़ी के ऊपर पहुंची। वहां एक पक्का पानी का कुआं तथा प्लास्टिक तिरपाल से बनी झोपड़ी मिली। झोपड़ी के बाहर चारपाई पर एक युवक आग तापते हुए बैठा था। जो पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर रोक लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम करीम पुत्र गन्नी अजमेरी निवासी बागलिया थाना हथुनिया बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 28.54 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद हुई। पुलिस ने पास स्थित झोपड़ी की तलाशी ली। जहां एमडी बनाने में प्रयुक्त उपकरणों का पूरा सेटअप मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि झोपड़ी में रखा सारा सामान हारून पुत्र मोहम्मद अजमेरी निवासी बागलिया का है। जिसने एमडी बनाने की फैक्ट्री स्थापित की थी, जबकि वह स्वयं उसकी निगरानी कर रहा था। पुलिस ने झोपड़ी में लगे एमडी निर्माण के सभी उपकरणों तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर लिया। आरोपी करीम अजमेरी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत आने वाले समय में भी ऐसी अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। एसपी आदित्य ने बताया कि मुख्य आरोपी हारून अजमेरी के विरूद्व पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत चार प्रकरण दर्ज है। वहीं पूर्व में थानाधिकारी हथुनिया द्वारा धारा 68(एफ) एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत सम्पत्ति फ्रीजिंग की कार्यवाही भी की जा चुकी है। जिसमें प्रकरण बेकरिया जिला उदयपुर, बांसनी जिला जोधपुर, हथुनिया जिला प्रतापगढ़ और श्यामगढ़ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश में दर्ज है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Dec 29, 2025 11:58:12
Kota, Rajasthan:KDA में आयोजित हुई जनसुनवाई, KDC ममता तिवारी के नेतृत्व में सुनी परिवादियों की समस्या, पूर्व की जनसुनवाई में आए प्रकरणों का हुआ निस्तारण, साथ ही कुछ गंभीर प्रकरणों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश, 25दिसम्बर को आयोजित होने वाली जनसुनवाई अपरिहार्य कारणों से निरस्त हो गई थी, दिसम्बर माह की दूसरी जनसुनवाई का आज हुआ आयोजन, आज जनसुनवाई में आए प्रकरणों का किया मौके पर ही निस्तारण, वेयरहाउस स्कीम में बिल्डिंग प्लान अप्रूवल कमेटी की मीटिंग में हुआ जारी, KDC ममता तिवारी के नेतृत्व में समयबद्ध रूप से हो रहा समस्याओं का निस्तारण, जनसमस्या समाधान शिविर में आएं आवेदन के तहत कृषि भूमि से जुड़े 107 भूमि पट्टे हुए आवंटित, लीज राशि एकमुश्त जमा कराने के डिस्पोजल के तहत 247 प्रकरणों के तहत 86 लाख की हुई आय, कुल 1.13करोड़ की हुई आय, जनप्रतिनिधि से मिले 23प्रकरणों का हुआ निस्तारण, इंजीनियरिंग सेक्शन में निर्माण कार्यों से जुड़ी समस्याओं का हो रहा निस्तारण,
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 29, 2025 11:56:55
Jaipur, Rajasthan:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत का 61वाँ प्रांत अधिवेशन 31 दिसंबर तक जयपुर में अधिवेशन का होगा आयोजन. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया ABVP जयपुर प्रांत के 61वें प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन. मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम रहे मौजूद. अधिवेशन के मुख्य सभागार का नाम “ऑपरेशन सिंदूर” में शहीद भारतीय वायुसेना के सर्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा के नाम पर रखा गया. 700 से अधिक प्रतिनिधि ले रहे हैं भाग. एबीवीपी जयपुर प्रांत का 61वां प्रांत अधिवेशन सोमवार से जगतपुरा स्थित यूनिवर्सिटी परिसर में प्रारंभ हुआ. अधिवेशन का उद्घाटन CM भजनलाल शर्मा ने किया. ये अधिवेशन 31 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें प्रदेशभर से 700 से अधिक छात्र प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. RSS के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने कहा एबीवीपी स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानती है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद अंतिम वर्षों में कहा करते थे कि यदि उन्हें अपने विचारों के 100 छात्र भी मिल जाएं, तो वे देश को बदल सकते हैं. इसी सोच से व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का कार्य प्रारम्भ हुआ. उन्होंने कहा कि संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों के करोड़ों कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य है—समाज के लिए परिवर्तन. उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों का उल्लेख کرتے हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में डाक टिकट और सिक्के जारी किए गए. विपरीत परिस्थितियों संघ का कार्य निरंतर चलता है, उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय चीन युद्ध के दौरान RSS स्वयंसेवकों के योगदान का उल्लेख किया और कहा कि विचार परिवार पर सवाल उठाने वालों को पहले आत्ममंथन करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र एकता ही राष्ट्रीय एकता का आधार है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी आज़ादी के बाद बना वह संगठन है, जिसने राष्ट्र को आगे बढ़ाने की स्पष्ट कल्पना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवेशन में आकर उन्हें अपना छात्र जीवन याद आ गया. उन्होंने कहा कि पहले डायरी और पेन लेकर साथियों के पते लिखे जाते थे, आज मोबाइल में नंबर सेव होते हैं. उन्होंने कहा कि यह केवल पाठशाला नहीं, बल्कि परिषद है. ‘ज्ञान, शील और एकता—यह नारा नहीं, बल्कि चिंतन है,’ मुख्यमंत्री ने कहा कि एबीवीपी दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. आज़ादी के बाद जब देश की बागडोर तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार करने वालों के हाथों में गई, उन्होंने कहा कि पहले छात्र राजनीति में बहनों की भागीदारी कम होती थी, लेकिन आज बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति देखकर प्रसन्नता हुई. ‘जब भारतीय युवा शक्ति की बात होती है, तो एबीवीपी का नाम सबसे पहले आता है,’ मुख्यमंत्री ने कहा. मुख्यमंत्री ने छात्रों से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन अपने कार्यों की योजना बनाएं और अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ें. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद देश में जो परिवर्तन हुआ है, वह पूरी दुनिया देख रही है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान और गरीब के नाम पर केवल नारे लगाए गए, वास्तविक काम मोदी सरकार ने किया.CAA के कानून का कांग्रेस ने विरोध किया,अब SIR के ज़रिए घुसपैठियों को निकाल रहे हैं, तो उसका भी विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस के समय में पेपर लीक होते थे। 2 साल में 296 पेपर हुए, एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के पांच साल के काम पर सरकार के दो साल भारी हैं. उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस पांच साल में नहीं कर पाई, वह वर्तमान सरकार ने दो साल में कर दिखाया.
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Dec 29, 2025 11:56:31
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर तक जल पहुंचाने के प्रयास जारी हैं। एक गांव उडना सड़क ग्राम में नल जल योजना के माध्यम से पिछले साल 66 लाख की लागत से पानी की टंकी बनवाई गई, जिसके बाद घर-घर पानी पहुंचना शुरू हो गया है और लोगों को इसका फायदा मिल रहा है। गांव के सरपंच और सचिव का कहना है कि नल जल योजना के कारण लोगों की परेशानी दूर हो रही है। वहीं पाटन कटंगी रोड पर स्थित तमोरिया गांव की कॉलोनी के वाशिंदे परेशान हैं; एक साल पहले पानी की टंकी बन चुकी है पर अब तक घर-घर पानी पहुंचना शुरू नहीं हुआ है, लोगों को दूर-दूर से पानी लाकर आना पड़ रहा है. कई बार सरपंच और सचिव से शिकायत के बावजूद समाधान नहीं निकला गया है। पीएचई के अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वे मौके पर उपलब्ध नहीं हो सके; फोन पर उन्होंने बताया कि तमोरिया गांव के हालात सुधारने के प्रयास जारी हैं.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top