Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Interstate security review meet: Senior BSF and police officials meet in Kathua

Jul 11, 2024 11:50:04
Kathua,

Senior BSF and police officials of J&K and Punjab gathered at a high-level interstate security review meeting in Jammu and Kashmir's Kathua on Thursday, days after terrorists, who are believed to have infiltrated from across the International Border, ambushed an army patrol. The meeting was attended by Jammu and Kashmir Director General of Police R R Swain, his Punjab counterpart Gaurav Yadav and Special Director General of BSF.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MIMohammad Imran
Dec 13, 2025 15:46:34
Jaipur, Rajasthan:मालवीय नगर ज़ोन में अवैध निर्माण बेलगाम, नियम-कानून ताक पर नगर निगम और RERA की चुप्पी पर उठते सवाल जयपुर। राजधानी के मालवीय नगर ज़ोन में भवन निर्माण नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। आवासीय क्षेत्रों में तय मानकों से अधिक मंज़िलें, बिना स्वीकृति नक्शों के निर्माण, सेटबैक और पार्किंग नियमों की अनदेखी—सब कुछ दिन-dahāडे हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि नगर निगम जयपुर और RERA जैसे जिम्मेदार नियामक संस्थान मानो आंखें मूंदे बैठे हैं। कानून स्पष्ट है। राजस्थान नगर पालिका अधिनियम और भवन उपविधि (Building Bye-Laws) के तहत बिना स्वीकृत नक्शा निर्माण अपराध है। वहीं RERA अधिनियम, 2016 के अनुसार बिना पंजीकरण या गलत विवरण देकर परियोजना बेचना दंडनीय है—जिसमें भारी जुर्माना और कारावास तक का प्रावधान है। इसके बावजूद मालवीय नगर ज़ोन में कई बहुमंज़िला इमारतें बिना वैध अनुमति खड़ी हो रही हैं, और कुछ परियोजनाओं में भूमि उपयोग (Land Use) की स्थिति भी संदिग्ध बताई जा रही है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि शिकायतों के बावजूद न तो प्रभावी जांच होती है, न ही सीलिंग/ध्वस्तीकरण जैसी सख्त कार्रवाई। कहीं-कहीं तो नोटिस के बाद भी निर्माण जारी है। सवाल उठता है—क्या नियम केवल कागज़ों के लिए हैं? अगर कानून लागू नहीं होंगे तो शहर की सुरक्षा, यातायात, जल-निकासी और आपदा प्रबंधन का क्या होगा? नियमों के अनुसार प्रोजेक्ट की सही जानकारी, स्वीकृतियाँ, लेआउट और भूमि उपयोग का खुलासा अनिवार्य है। फिर भी यदि गलत या अधूरी जानकारी के साथ बिक्री हो रही है, तो निगरानी की विफलता किसकी है? क्या बिल्डरों को राजनीतिक या प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है? शहरवासियों की मांग है कि नगर निगम जयपुर और RERA तत्काल संयुक्त विशेष अभियान चलाकर अवैध निर्माणों की सूची सार्वजनिक करें, दोषियों पर सीलिंग, जुर्माना और एफआईआर दर्ज करें, तथा लापरवाह अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। जब तक नियमों पर सख्ती नहीं होगी, तब तक मालवीय नगर ही नहीं—पूरे जयपुर में अवैध निर्माण का यह खेल यूं ही चलता रहेगा।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Dec 13, 2025 15:46:20
Noida, Uttar Pradesh:15 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त; बिजली चोरी पर कड़ी कार्रवाई. डिस्कॉम का प्रदेश के कई जिलों में सघन विजिलेंस चैकिंग अभियान. झालावाड़ के अकलेरा में जब्त किए 15 अव banned ट्रांसफार्मर. जयपुर विद्युत वितरण निगम ने बकाया राजस्व संग्रहण. विद्युत चोरी के खिलाफ कई जिलों में सघन विजिलेंस चेकिंग. अकलेरा उपखंड में विद्युत सुरक्षा, निगम राजस्व के लिए हानि का कारण बन रहे अवैध ट्रांसफार्मर जब्त. एक दर्जन से अधिक गांवों में पुलिस जाब्ते के सहयोग से विद्युत चोरी के खिलाफ कार्रवाई. कई किलोमीटर लम्बी विद्युत लाइन खोली गई. ट्रांसफार्मर विभागीय अनुमति के बिना ही लगाए गए थे, जिससे विद्युत सुरक्षा एवं राजस्व, दोनों को नुकसान हो रहा था. ऑपरेशन ऊर्जा प्रहार के तहत विद्युत निगम और जिला पुलिस के सहयोग से की गई संयुक्त कार्यवाही. अकolleरा सहित, घाटोली, असनावर थाना प्रभारी मौजूद थे. निगम की ओर से करीब एक दर्जन अभियंता सम्मिलित रहे. खैरथल-तिजारा जिले में Friday को बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में 51 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी. 42 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया. इस अभियान के लिए भिवाड़ी और किशनगढ़ बास के 13 अभियंताओं की टीम गठित की गई थी.
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 13, 2025 15:46:01
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 15:44:01
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 15:40:39
1
comment0
Report
Dec 13, 2025 15:36:16
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 13, 2025 15:31:35
Katihar, Bihar:कटिहार के उदामारहिका फोरलेन के समीप आम बगान से बंगाल निर्मित विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, दो गिरफ्तार. कटिहार जिला के कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका फोरलेन के समीप एक बगान में भारी मात्रा में बंगाल निर्मित बीयर बरामद की गई. पुलिस ने पिकअप वाहन पर बोरे में लदे बीयर के कई कार्टून जब्त किए और चालक समेत एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया. शराब के कार्टून बोरे में छुपाकर ले जाए जा रहे थे ताकि शक न हो. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जंगल और झाड़ियों में पहले से छुपाकर रखे शराब के कार्टूनों की लूटमार शुरू हो गई थी. किसी ने शराब छुपाकर भागना देखा, तो किसी ने बोरे में कार्टून भरकर मौके से फरार होना बताया. एएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी कर पिकअप गाड़ी जप्त की गई और मुकेश ओझा और राहुल ओझा को गिरफ्तार किया गया. पिकअप में 507 लीटर विदेशी शराब बीयर बरामद की गई. जांच जारी है कि शराब कहां से आई थी और किसको देने के लिए लाया गया था.
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Dec 13, 2025 15:31:17
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर: पीलीभीत के बिलसंडा सीएचसी में आशा कार्यकर्त्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। पल्स पोलियो अभियान शुरू होने से ठीक एक दिन पहले समय पर मानदेय न मिलने और बकाया भुगतान की मांग को लेकर उन्होंने अधीक्षक को घेरा और अनिश्चितकालीन बहिष्कार की धमकी दी। वीओ 01: बड़ी संख्या में पहुंची आशा कार्यकर्त्रियों ने बकाया मानदेय, निश्चित वेतन और राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न हुईं तो पोलियो अभियान में हिस्सा नहीं लेंगी। अधीक्षक डॉ. छत्रपाल सिंह ने कहा- बजट आ गया है, समस्या जल्द हल होगी और मांग पत्र सीएमओ को भेजा जा रहा है। कल 14 दिसंबर से शुरू हो रहे राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान पर संकट मंडरा रहा था, लेकिन अधीक्षक के अनुसार आशा कार्यकर्त्रियां मान गई हैं और सभी अभियान में सहयोग करेंगी। बाइट: आशा कार्यकर्त्रियां बाइट: डॉ. छत्रपाल सिंह, सीएचसी अधीक्षक
0
comment0
Report
Dec 13, 2025 15:31:07
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top