Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Interstate security review meet: Senior BSF and police officials meet in Kathua

Jul 11, 2024 11:50:04
Kathua,

Senior BSF and police officials of J&K and Punjab gathered at a high-level interstate security review meeting in Jammu and Kashmir's Kathua on Thursday, days after terrorists, who are believed to have infiltrated from across the International Border, ambushed an army patrol. The meeting was attended by Jammu and Kashmir Director General of Police R R Swain, his Punjab counterpart Gaurav Yadav and Special Director General of BSF.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
VAVINEET AGARWAL
Dec 02, 2025 04:37:33
92
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 02, 2025 04:37:06
Mathura, Uttar Pradesh:बरसाना: नशे में धुत बरातियों का तांडव, कार सवार युवकों को बेल्टों से पीटा मथुरा। बरसाना में बारात चढ़ाई के दौरान नशे में धुत बरातियों और कार सवार युवकों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। फरीदाबाद के लड़कपुर से आई बारात के कुछ युवकों ने सड़क पर आधे घंटे तक हंगामा किया और दो कार सवार युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर बेल्टों से पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। गोवर्धन के मडौरा गांव निवासी शिवचरण के अनुसार, उनके भाई राम प्रसाद और अन्य परिजन राजस्थान से शादी समारोह से लौट रहे थे। कस्बा चौकी के पास जाटव मुहल्ला में बारात चढ़ रही थी, जहाँ कुछ युवक शराब की बोतलें लिए चल रहे थे। कार सवार राम प्रसाद ने रास्ता पाने के लिए हॉर्न बजाया। इससे गुस्साए शराबी युवकों ने कार के शीशे पर हाथ मारा और गाड़ी पर शराब की बोतल फेंक दी। कार रुकते ही बरसाना निवासी प्रदीप अपने 8-10 साथियों के साथ आया और गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर, युवकों को कार से बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा गया और उनकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। पीड़ित राम प्रसाद, गजेंद्र और गोकुलेश को गंभीर चोटें आई हैं। शिवचरण का गंभीर आरोप है कि बरातियों ने उनके भाई राम प्रसाद की गले की सोने की चेन भी लूट ली। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना कस्बा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई, लेकिन कोई पुलिसकर्मी मदद के लिए बाहर नहीं आया। पीड़ितों की शिकायत पर बरसाना थाना प्रभारी चेतराम शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालाँकि, पुलिस ने पहले पाँच युवकों के खिलाफ सिर्फ शांति भंग की कार्रवाई की थी। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
95
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Dec 02, 2025 04:36:37
Lucknow, Uttar Pradesh:राजधानी लखनऊ एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है 17 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में T20 मुकाबला खेला जाएगा जिसके को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। टिकट्स लॉन्चिंग भी कर दी गई जिसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू कर गई है सबसे सस्ता टिकट 999 रुपए से लेकर सबसे महंगा ₹25000 तक का है। जोमैटो एप के जरिए टिकट की बुकिंग होगी और होम डिलीवरी भी की जाएगी इसके अलावा शहर के अलग-अलग कोनों में ऑफलाइन टिकट के काउंटर भी बनाए जाएंगे लेकिन जैसे-जैसे समय करीब आएगा टिकट महंगे होते चले जाएंगे 50000 की क्षमता वाले इस स्टेडियम के पूरे भरने की उम्मीद है ऐसे में क्रिकेट प्रेमी अभी से उत्साहित है और बुकिंग शुरू कर दी है。
42
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 02, 2025 04:35:46
Bhagalpur, Bihar:बिहार में नई सरकार के गठन के बाद शहरों में अतिक्रमण पर पिला पंजा और प्रशासन का डंडा चलने लगा है। भागलपुर में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया है। फिलहाल चेतावनी देकर हटवाया जा रहा है; जल्द ही बुलडोजर एक्शन भी यहां देखने को मिलेगा। ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बलों व नगर निगम के कर्मियों ने अतिक्रमण हटवाया। शहर के अलीगंज चौराहे से लेकर लोहिया पुल तक सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को आज चेतावनी देने के साथ-साथ सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू हो गया है। पहले दिन आज लोगों से अपील की जा रही है कि वह अतिक्रमण मुक्त अभियान में सहयोग करें और सड़क किनारे अतिक्रमित जगह को छोड़ दें, नहीं तो उनसे फाइन वसूला जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण मुक्त अभियान में नगर निगम के अतिक्रमण मुक्त प्रभारी के साथ-साथ द ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत की गई है। ट्रैफिक डीएसपी का कहना है कि लगातार शहर में जाम की समस्या से लोग परेशान हो रहे थे, जिसे देखते हुए अतिक्रमण मुक्त अभियान की शुरुआत की गई है, और पूरे शहर में यह अभियान चलाया जाएगा। अभी लोगों से अपील की जा रही है कि आगे अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी। वही अभियान को देखते हुए कई दुकानदार अपने से भी अपना दुकान हटाने में लग गए हैं。
30
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Dec 02, 2025 04:35:22
Koderma, Jharkhand:कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के बाईपास में बीती रात रेलवे ओवरब्रिज के पास धान लदे ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि तीन किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर पर सवार सभी किसान जयनगर के रहने वाले थे और ट्रैक्टर में धान लोड कर तिलैया से कोडरमा की ओर जा रहे थे, तभी एनएच 20 फोरलेन में रॉन्ग साइड से जा रहे ट्रैक्टर को सामने से आ रही टैंकर में टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रैक्टर पलट गया और उसमें एक किसान की मौत हो गई। इस घटना के कारण तकरीबन डेढ़ घंटे तक फोरलेन पर परिचालन भी बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया और शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सड़क के बीच पलटी हुई ट्रैक्टर को किनारे कर सड़क यातायात को सामान्य बनाया गया।
35
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 02, 2025 04:35:04
Jasa, Bihar:भभुआ के भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी नहर के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय पचरत्नी देवी की मौत हो गई, जबकि उनका 23 वर्षीय बेटा बबलु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका शाहपुर गांव निवासी राममूरत सिंह कुशवाहा की पत्नी थीं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बहनोई के श्राद्ध कर्म से लौटने के दौरान घटना हुई है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। एएसआई राजकुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वे पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे और घायल मां-बेटे को सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने पचरत्नी देवी को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि बबलु का इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक और पिकअप वैन के बीच टक्कर हुई थी। बताया गया कि मां-बेटा अपने बहनोई के श्राद्धकर्म में शामिल होकर शाहपुर लौट रहे थे। रास्ते में बेतरी नहर के पास अचानक सामने आई पिकअप से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि पचरत्नी देवी के तीन बेटे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोग भी अस्पताल पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करने लगे। पुलिस ने पिकअप वैन की पहचान कर ली है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
35
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 02, 2025 04:34:45
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल में यात्री बसों के संचालन में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। बिना परमिट… बिना फिटनेस… और सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर बसें चलाई जा रही थीं। यातायात विभाग की चेकिंग में ये गंभीर अनियमितताएँ पकड़ में आईं, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया है। वीओ01-शहडोल जिले में रीवा रोड पर जब यातायात विभाग ने बसों की चेकिंग शुरू की, तो कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। दादू एंड संस की बस एमपी 17 पी 1248 फिटनेस में फेल मिली। बस का इमरजेंसी एग्जिट विंडो तक नहीं खुल रहा था, जिसे ड्राइवर पाना यानी स्पैनर से खोलने की कोशिश करता नजर आया। यह साफ तौर पर यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ था। मौके पर कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 5 हजार रुपए का चालान बनाया गया। वीओ02-इसी दौरान एक और बड़ा मामला सामने आया—कैपिटल बस एमपी 18 पी 0206 का। इस बस को ब्यौहारी से प्रयागराज के लिए केवल एक दिन का विशेष परमिट दिया गया था, लेकिन यह बस नियमों को दरकिनार कर शहडोल बस स्टैंड से स्टेज कैरिज परमिट की तरह चलती हुई मिली। बस के अंदर शहडोल से गोहपारू, खानौधी और जयसिंहनगर तक जाने वाले यात्री बैठे पाए गए, जबकि इन मार्गों पर संचालन का कोई परमिट मौजूद नहीं था। बिना परमिट संचालन करते पाए जाने पर बस पर 10 हजार रुपए का चालान लगाया गया। वीओ03-इन दोनों मामलों पर कार्रवाई यातायात सूबेदार प्रियंका शर्मा द्वारा की गई। लगातार सामने आ रही ऐसी लापरवाहियों ने बस मालिकों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। वहीं परिवहन विभाग की निगरानी पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अब और सख्त अभियान की जरूरत महसू?s किया जा रहा है। वीओ04-बिना फिटनेस, बिना परमिट और सुरक्षा मानकों की अनदेखी… यह सब मिलकर यात्रियों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। सवाल यह है कि क्या परिवहन विभाग जिम्मेदारी तय करेगा… और क्या बस मालिक नियमों का पालन करने को मजबूर होंगे? फिलहाल कार्रवाई जारी है… लेकिन सिस्टम में सुधार की जरूरत और भी बड़ी है। बाइट 01-संजय जयसवाल (यातायात प्रभारी शहडोल)
19
comment0
Report
Advertisement
Back to top