Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Interstate security review meet: Senior BSF and police officials meet in Kathua

Jul 11, 2024 11:50:04
Kathua,

Senior BSF and police officials of J&K and Punjab gathered at a high-level interstate security review meeting in Jammu and Kashmir's Kathua on Thursday, days after terrorists, who are believed to have infiltrated from across the International Border, ambushed an army patrol. The meeting was attended by Jammu and Kashmir Director General of Police R R Swain, his Punjab counterpart Gaurav Yadav and Special Director General of BSF.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ANAnil Nagar1
Dec 10, 2025 17:30:55
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बड़ा बयान मैं वंदे मातरम् नहीं गा पाऊंगा.. अमित शाह की वंदे मातरम् अस्वीकार करने वाली सूची में आरिफ मसूद का नाम सूची में नाम होने के मामले पर बोले आरिफ मसूद विधायक आरिफ मसूद ने कहा देश में इंडिगो की फ्लाइट बंद है पैसेंजर परेशान है..किसान को खाद नहीं मिल रहा एक गान को लेकर देश की सबसे बड़ी संसद में चर्चा हो रही या चिंता की बात है और अफसोस की बात है प्रश्न - आपका नाम भी वंदे मातरम अस्वीकार्य करने वालों की सूची में शामिल है.. आरिफ मसूद - मैंने विरोध नहीं किया मैं इसको नहीं गा पाऊंगा वह इस गान की बात कर रहे हैं वह वंदे मातरम् की बात कर रहे हैं जो आजादी के लड़ाई में नहीं थे ना वंदे मातरम उनके मुंह पर था हम लोग हाथ में झंडा लिए थे गोलियां खा रहे थे इनका बात करने का अधिकार नहीं है
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 17:27:50
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 10, 2025 17:17:27
Barh, Bihar:पटना जिला के बाढ़ थाना अंतर्गत गुलाबबाग बिंद टोली में ससुराल पक्ष ने विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास किया। घटना दो माह पहले की है। जब विवाहिता रात में ससुराल में सो रही थी, तभी कुछ लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा बंद कर कमरे में आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। ससुराल के लोगों ने विवाहिता के परिवार को खुद से आग लगा लेने की जानकारी दी थी। विवाहिता के परिजनों ने ईंट भट्ठा मालिक से कर्ज लेकर विवाहिता का ईलाज निजी अस्पताल में करवाया। बुधवार को विवाहिता ने डायल 112 को फोन कर मामले की जानकारी दी जिसके बाद डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर विवाहिता को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने बताया कि सास और कुछ लोगों ने मिलकर उसे कमरे में बंद कर जला दिया था।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 10, 2025 17:16:40
Kishanganj, Bihar:बिहार के उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने किशनगंज में एक कार्यक्रम में भाग लिया जहां उन्होंने स्पष्ट कहा कि नीतीश सरकार की दो सबसे बड़ी प्राथमिकताएं हैं: अपराध मुक्त बिहार यानी कानून का राज, और युवाओं को रोजगार। इसके लिए प्रदेश में बड़े पैमाने पर उद्योग लगाने की कवायद तेज हो गई है। मंत्री ने कहा कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में ही उद्योग के क्षेत्र में चार बड़े फैसले लिए गए। सबसे महत्वपूर्ण उद्योगों के लिए 26 हज़ार करोड़ रुपये तुरंत रिलीज़ कर दिए गए हैं, जिसमें जमीन अधिग्रहण और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट शामिल है। आने वाले दिनों में बिहार में न्यूक्लियर प्लांट, सेमीकंडक्टर चिप्स प्लांट और बड़े आईटी हब की स्थापना की योजना है। उद्योग मंत्री ने देश के इन्वेस्टर्स को लुभाने के लिए पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है, जिसमें 19-20 दिसंबर को मुंबई में बड़े उद्योगपतियों के साथ मीटिंग, 21 दिसंबर को बेंगलुरु में निवेशकों से मीटिंग, और 22 दिसंबर को दिल्ली में देश के टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट्स के साथ अहम बैठक होगी। मंत्री ने साफ कहा कि वे वही उद्योगपति चाहते हैं जो बिहार के नौजवानों को रोज़गार दें और बिहार को खुशहाल बनाएँ। डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि सीमांचल में खाद्य प्रोसेसिंग के सबसे ज़्यादा संभावना है। पूर्णिया के मरंगा में बीआड़ा का इंडस्ट्रियल सेंटर पहले से मौजूद है, बनमनखी में बड़े उद्योगपति के साथ जल्द MoU की जाएगी। के. नगर (पूर्णिया) में 300 एकड़ में नया इंडस्ट्रियल पार्क की तैयारी, गयाजी में 1700 एकड़ में मेगा इंडस्ट्रियल पार्क का काम शुरू हो चुका है। कुल मिलाकर बिहार अब निवेश का नया हॉटस्पॉट बनने की राह पर है और उद्योग मंत्री का दावा है कि आने वाले दिनों में लाखों युवाओं को बिहार में ही रोजगार मिलेगा।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 10, 2025 17:16:04
Chapra, Bihar:सारण में शांतिपूर्ण चुनाव संचालन के लिए पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सम्मानित किया, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 को सफल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सारण जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को एसएसपी सारण डॉ. कुमार आशीष ने सम्मानित किया। यह सम्मान आज 10 दिसंबर 2025 को आयोजित अपराध निरोध गोष्ठी के उपरांत प्रदान किया गया। एसएसपी ने निर्वाचन अवधि में पुलिस बल की सजगता, अनुशासन, सतर्कता और निष्ठापूर्ण कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि जिले की प्रभावी रणनीति, समन्वित टीमवर्क और लगातार किए गए पर्यवेक्षण के कारण चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण, भयमुक्त और पारदर्शी वातावरण में संपन्न हुआ। उन्होंने इसे लोकतंत्र की मजबूती का सशक्त उदाहरण बताया। चुनाव के दौरान सारण पुलिस द्वारा विधि-व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील स्थानों पर लगातार गश्ती, मतदान केंद्रों की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर और आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई जैसे कार्यों ने मतदाताओं में भरोसा जगाया। इसका परिणाम रहा कि लोग निर्भीक होकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे और शांतिपूर्वक मतदान संपन्न किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवा भावना और उल्लेखनीय योगदान के लिए एसडीपीओ सोनपुर श्री प्रितिश कुमार, एसडीपीओ सदर-1 श्री रामपुकार सिंह, एसडीपीओ मढ़ौरा-1 श्री नरेश पासवान, एसडीपीओ मढ़ौरा-2 श्री संजय कुमार सुधांशु, एसडीपीओ सदर-2 श्री राज कुमार सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों से लेकर सिपाही संवर्ग के कर्मियों तक को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने सभी पुलिसकर्मियों को उनके अथक परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के लिए बधाई देते हुए आगे भी इसी जिम्मेदारी, उत्साह और जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 10, 2025 17:05:51
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो ग्राउंड, लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एच.एच. महाराजा उम्मेद सिंह रोड, पाबूपुरा पर 10 दिसंबर से 17 जनवरी तक होने वाले 26 वें जोधपुर पोलो सीजन 2025 का शुभारंभ हुआ। पोलो सीजन शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि मुख्य संरक्षक महाराजा गजसिंह ने किया। यह पोलो सीजन युवराज शिवराज सिंह जी के 50 वें जन्मोत्सव के तहत आयोजित हो रहा है। जोधपुर पोलो जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पोलो सीजन के शुभारंभ के अवसर पर 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले लो गोल टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा हुआ । पोलो सीजन का शुभारंभ लो गोल टूर्नामेंट से हुआ । टूर्नामेंट के मैच 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक होंगे । 13 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल होगा । टूर्नामेंट के शुभारंभ में दोपहर 3:00 पूल अ की टीम बालसमंद व मेहरानगढ़ टीम के बीच मैच हुआ । बालसमंद टीम की ओर से महेंद्र सिंह ,पराक्रम सिंह व योगेश्वर सिंह खेलेंगे एवं मेहरानगढ़ टीम की ओर से नितिन भटेर , शुभम गुप्ता व धनंजय सिंह राठौड़ खेले। पोलो सीजन में पाँच टूर्नामेंट होंगे। इसमें बुधवार 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक लो गोल टूर्नामेंट, 14 से 17 दिसम्बर तक उम्मेद भवन पैलेस कप 4 गोल, एच.एच. महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल 23 से 28 दिसम्बर , राजपूताना व सेन्ट्रल इण्डिया कप 8 गोल 4 से 11 जनवरी व 12 से 17 जनवरी के मध्य महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप 8 गोल होगा。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top