Senior BSF and police officials of J&K and Punjab gathered at a high-level interstate security review meeting in Jammu and Kashmir's Kathua on Thursday, days after terrorists, who are believed to have infiltrated from across the International Border, ambushed an army patrol. The meeting was attended by Jammu and Kashmir Director General of Police R R Swain, his Punjab counterpart Gaurav Yadav and Special Director General of BSF.
Interstate security review meet: Senior BSF and police officials meet in Kathua
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
सिकंदरा तहसील में नवांगतुक एसडीएम शालिनी उत्तम की मौजूदगी में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया। क्षेत्र से पहुंचे फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष पहुंच कर शिकायत की। राजस्व विभाग से 41, पुलिस विभाग से 7, आपूर्ति विभाग से 1, विद्युत विभाग से 3, नगर पंचायत से 1, आर ई डी से 1 ओर विकास विभाग से 12 कुल मिलाकर 66 शिकायतें तहसील समाधान दिवस पर पहुंची। जिसमें 1 शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। सबसे अधिक राजस्व विभाग से शिकायतें पहुंची। एसडीएम ने संबंधित कर्मचारियों को समय पर शिकायतें निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के पास जुआरियों द्वारा जुआँ खेला जा रहा था, सोशल मीडिया यूजर ने हरदोई पुलिस को टैग करके वीडियो अपलोड कर दिया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और सभी जुआरियों को रंगे हाथों जुआ खेलते हुए पकड़ा और उनके कब्जे से नकदी व ताश के पत्ते बरामद किए. कोतवाली शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइन विष्णुपुरी कॉलोनी गोंडा में सफाई न होने के कारण नाली बंद है, जिससे कॉलोनी का पानी सड़कों पर आ रहा है, वहां पर रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिम्मेदार मौन है।
शुक्रवार को घने कोहरे व ठंड के चलते रुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई।वहीं एक दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटो लेट रहीहैं ।वहीं ट्रेनों की लेट लतीफी के कारण ट्रेनों का इंतजार कर रहे सैकड़ों यात्री स्टेशन पर ठिठुरने को मजबूर व परेशान हो गए।
तिगाई गांव में बाबा ब्रह्मदेव सेवा समिति के तत्वाधान में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ के तहत गुरुवार को श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक दाऊ जी महाराज ने कृष्ण लीला का प्रसंग सुनाया। कथा सुनने के लिए बच्चों, महिलाओं सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे और कथा का आनंद लिया।
कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुर्रा गांव निवाशी नौशाद ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि अपनी पत्नी के साथ घर पर था। तभी रज्जन, शहीद अरमान अली व एहसान अली ने एक राय होकर पुरानी रंजिश के चलते हुए मेरे साथ लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट करने लगे, मुझे बचाने आए छोटे भाई दिलशाद को भी बेरहमी से पीटा, वहीं डेरापुर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू की।
प्रयागराज स्थित डीएसए ग्राउंड के पास बने फ्लाईओवर पर देर रात अचानक एक कार में आग लग गयी, जिससे कार के बोनट से धुँआ निकलने पर कार में बैठे लोग कुछ समझ पाते, कार के इंजन में आग लग गई , और कुछ ही देर में कार धू धू कर जलने लगी ,गनीमत रही की कार सवार मौके से कार से सुरक्षित बाहर निकल गए , इस अफरा -तफरी में कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया।
स्थानीय कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में स्व आशालता बाजपेई क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रधानाचार्य प्रफुल्ल मिश्रा ने किया। उद्घाटन मैच बीहट गौर और मुमताजपुर के बीच खेला गया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रखर बाजपेई, अशोक बाजपेई, राजीव अग्निहोत्री, मृदुल त्रिवेदी, मझिले सिंह आदि उपस्थित रहे।
इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वाधान में मेगा नाइट शो का आयोजन किया गया, जिसमें देश के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने मंच से अपनी प्रस्तुति दी।