Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Interstate security review meet: Senior BSF and police officials meet in Kathua

Jul 11, 2024 11:50:04
Kathua,

Senior BSF and police officials of J&K and Punjab gathered at a high-level interstate security review meeting in Jammu and Kashmir's Kathua on Thursday, days after terrorists, who are believed to have infiltrated from across the International Border, ambushed an army patrol. The meeting was attended by Jammu and Kashmir Director General of Police R R Swain, his Punjab counterpart Gaurav Yadav and Special Director General of BSF.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
WJWalmik Joshi
Dec 12, 2025 03:48:14
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव,जामनेर जळगावच्या जामनेर तालुक्यातील भागदरा गावात घरांमध्ये नळातून अक्षरशः मृत पक्ष्यांचे अवशेष आल्याचा धक्कादायक प्रकार समोर आला आहे भागदरा गावातील अनेक घरांत आज सकाळपासून नळातून येणाऱ्या पाण्यात मृत पक्ष्यांचे सांगाडे, पंखांचे अवशेष, आणि दुर्गंधीयुक्त कचरा दिसून आला गावाला पाणी पुरवठा करणाऱ्या जलवाहिनातून पाण्यात मृत पक्ष्यांचे सांगाडे, पंखांचे अवशेष, आणि दुर्गंधीयुक्त कचरा बाहेर येत असल्याचे समोर आले आहे! या प्रकाराबद्दल गावातील महिला तसेच ग्रामस्थांनी संताप व्यक्त करत कारवाईची मागणी केली आहे. दूषित पाण्यामुळे ग्रामस्थांच्या आरोग्य धोक्यात आले असून संपूर्ण गावात भीती आणि संतापाचे वातावरण निर्माण झाले आहे दोषींवर तातडीने कारवाई करावी आणि सुरक्षित पाणीपुरवठा सुरू होईपर्यंत पर्यायी पाणी उपलब्ध करून द्यावे— अशी मागणी गावकऱ्यांनी केली आहे..
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Dec 12, 2025 03:46:39
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 12, 2025 03:46:10
Uttarkashi, Uttarakhand:ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नदी, नालों और रास्तों में एकत्रित पानी जम रहा है क्योंकि तापमान माइनस 0 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है वहीं गंगोत्री नेशनल पार्क के उच्च हिमालय क्षेत्र से आई ताजा तस्वीरों में हमने देखा गंगोत्री नेशनल पार्क में कर्मचारी गश्त कर रहे हैं। पार्क के रास्तों में पानी जमा हुआ है। नेशनल पार्क में जंगली जानवरों की निगरानी और तमाम ट्रेक रूट पर गश्त कर रहे पार्क के कर्मचारियों का कहना है कि सुबह और शाम तापमान 0 डिग्री से नीचे जाने के कारण रास्तों, झरनों, नदी नालों में पानी जम रहा है और कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी हम लोग park के कर्मचारी गश्त कर रहे हैं और नेशनल पार्क की गतिविधियों पर गश्त कर नजर रखी जा रही है। गश्त के दौरान वन्य जीवों की चहल कदमी भी पार्क के कर्मचारियों ने कैमरे कैद की।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 12, 2025 03:45:51
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 12, 2025 03:35:04
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. शहरी क्षेत्र में लोगों को जाम से निजात मिलने के प्रयास चल रहे हैं. आगामी 14 दिसंबर से पश्चिम बंगाल का ई-रिक्सा (टोटो) अब झारखण्ड के पाकुड़ के चांदपुर सीमा तक ही सवारी ला सकेंगे. पाकुड़ का टोटो चांदपुर सीमा से सवारी को पाकुड़ शहर लाने का काम करेगा. एसडीओ साइमन मरांडी ने ऑटो एवं टोटो चालकों और मालिकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, चालक संघ के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव अनिकेत गोस्वामी, थाना प्रभारी मुफसिल गौरव कुमार सहित बड़ी संख्या में ऑटो एवं टोटो के मालिक एवं चालक ने हिस्सा लिया. चांदपुर में बने वाहन पड़ाव पर बंगाल से आने वाले वाहनों का पड़ाव सुनिश्चित करने, टोटो एवं ऑटो चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, ड्रेस कोड और पंजीयन, वाहन संचालन के दौरान साथ रखने के निर्देश दिए गए. यह निर्णय लिया गया कि बिना ड्रेस कोड के 14 दिसम्बर के बाद टोटो एवं ऑटो का परिवहन नहीं किया जाएगा. पड़ाव स्थल की सफाई, शौचालय, पानी और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाएगी. रूट परमिट की अनिवार्यता पर जोर दिया गया. वाहन मालिकों और चालकों से परिवहन नियमों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करने की अपील की गई. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सभी टोटो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला और झारखण्ड के पाकुड़ जिला के चांदपुर सीमा पर बंगाल से पाकुड़ आने वाले ई-रिक्सा पर चलने वाले अभियान के तहत बंगाल से आने वाली टोटो सवारी को चांदपुर सीमा पर रोका जाएगा और पाकुड़ के सवारी टोटो चांदपुर सीमा से सवारी को पाकुड़ शहर लाएंगे. साथ ही टोटो और ऑटो चालक बिना ड्रेस कोड और बिना लाइसेंस के पकड़े जाने पर मोटर वाहन एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. इसे पालन कराने के लिए टोटो डीलर और मालिकों के साथ बैठक की गई.
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 12, 2025 03:34:29
Ranchi, Jharkhand:क Congress की सियासत इस वक्त 14 दिसंबर की उस रैली पर टिकी है, जिसे पार्टी अपनी अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक शक्ति-प्रदर्शन बता रही है। ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ नाम से होने वाली इस रैली के लिए देशभर से लोग दिल्ली रवाना हो रहे हैं। इसी क्रम में झारखंड की राजधानी रांची से भी पूर्व कांग्रेसी मंत्री बंधु तिर्की की अगुवाई में ताना भक्तों की एक बड़ी टीम दिल्ली के लिए रवाना हुई है। टीम में रांची सहित आसपास के इलाकों से सैकड़ों समर्थक शामिल हैं। बंधु तिर्की ने कहा कि देखिए, देश की राजधानी दिल्ली में 14 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली आयोजित की जा रही है। झारखंड प्रदेश से, विशेषकर ताना भगत समुदाय के लगभग 300 लोग इस रैली में शामिल होने के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। ताना भगतों का इतिहास स्वतंत्रता आंदोलन में बेहद महत्वपूर्ण रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ ताना भगतों ने कदम से कदम मिलाकर आज़ादी की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाई थी। आज भी ताना भगत महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानते हैं और तिरंगे राष्ट्रीय ध्वज को पूजते हैं। उनका सरल जीवन, शाकाहार, नशा-मुक्ति और सत्य-अहिंसा का मार्ग अपने आप में प्रेरणा देने वाला है। महात्मा गांधी भी ताना भगतों से अत्यंत प्रभावित थे। अपने झारखंड प्रवास के दौरान उन्होंने कई स्थानों पर जाकर ताना भगतों के जीवन, सिद्धांत और संघर्ष को समझने का प्रयास किया था। देश को आज़ादी मिले दशकों बीत चुके हैं, लेकिन ताना भगत आज भी असली देशभक्त के रूप में निरंतर संघर्ष करते आ रहे हैं। अब जब दिल्ली के रामलीला मैदान में यह बड़ी रैली हो रही है, ताना भगत वहाँ पहुँचकर इसे सफल बनाएंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि उनकी मुलाकात आदरणीय राहुल गांधी और अन्य शीर्ष नेताओं से हो, ताकि वे संदेश लेकर वापस आएं और संविधान की रक्षा तथा वोट चोरी के खिलाफ आंदोलन को और मजबूत कर सकें। आज देश को दूसरी आज़ादी की जरूरत है। ऐसे लोगों को सत्ता से हटाने के लिए ताना भगत और झारखंड के लोग संकल्प लेते हैं। हमें विश्वास है कि आने वाले दिनों में हमें सफलता जरूर मिलेगी। बाइट: बंधु तिर्की (पूर्व मंत्री कांग्रेस)
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 12, 2025 03:34:12
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा । मालोला प्रशासक कालूराम बलाई ने उनकी मां सहित अन्य के नाम पर दर्जनों फर्जी पट्टे बनाने की शिकायत जिला परिषद के सीईओ से की है। फर्जी पट्टे बनाने का आरोप उप सरपंच के बेटे गोपाल गुर्जर पर लगाते हुए एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा दिलाने की मांग की है। मालोला सरपंच कालूराम बलाई ने सीईओ को दिए शिकायत पत्र में बताया कि गोपाल गुर्जर खुद को सरपंच बताता है। उसने मालोला पंचायत में कई पट्टे फर्जी बनाए हैं। कालूराम के अनुसार उस पर दबाव बनाकर कई बार फर्जी पट्टों पर हस्ताक्षर करवाए हैं। गोपाल ने ग्राम पंचायत की जमीन के फर्जी तरीके से डुप्लीकेट मोहर से पट्टे बनाकर अन्य व्यक्तियों को बेच दिए और नाजायज तौर पर लाभ कमाया। पंचायत की सिम भी गोपाल गुर्जर ने छीन ली है और ओटीपी से अवैध काम करता है। इन 5 सालों में मालोला पंचायत में जारी हुए पट्टों और विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। सरपंच कालूराम बलाई ने उसकी मां देऊबाई बलाई और एक अन्य महिला के नाम पर 20 दिसंबर 2011 की तारीख में जारी पट्टों को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की है। सामुदायिक भवन पर कब्जा करने का भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। एसपी धर्मेंद्रसिंह को भी सुरक्षा के लिए पिस्टल का लाइसेंस दिलाने को लेकर भी पत्र लिखा।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 12, 2025 03:34:02
Bhilwara, Rajasthan: भीलवाड़ा । मालोला प्रशासक कालूराम बलाई ने उनकी मां सहित अन्य के नाम पर दर्जनों फर्जी पट्टे बनाने की शिकायत जिला परिषद के सीईओ से की है। फर्जी पट्टे बनाने का आरोप उप सरपंच के बेटे गोपाल गुर्जर पर लगाते हुए एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा दिलाने की मांग की है। मालोला सरपंच कालूराम बलाई ने सीईओ को दिए शिकायत पत्र में बताया कि गोपाल गुर्जर खुद को सरपंच बताता है। उसने मालोला पंचायत में कई पट्टे फर्जी बनाए हैं। कालूराम के अनुसार उस पर दबाव बनाकर कई बार फर्जी पट्टों पर हस्ताक्षर करवाए हैं। गोपाल ने ग्राम पंचायत की जमीन के फर्जी तरीके से डुप्लीकेट मोहर से पट्टे बनाकर अन्य व्यक्तियों को बेच दिए और नाजायज तौर पर लाभ कमाया। पंचायत की सिम भी गोपाल गुर्जर ने छीन ली है और ओटीपी से अवैध काम करता है। इन 5 सालों में मालोला पंचायत में जारी हुए पट्टों और विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। सरपंच कालूराम बलाई ने उसकी मां देऊबाई बलाई और एक अन्य महिला के नाम पर 20 दिसंबर 2011 की तारीख में जारी पट्टों को फर्जी बताते हुए जांच की मांग की है। सामुदायिक भवन पर कब्जा करने का भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए पत्र लिखा। एसपी धर्मेंद्रसिंह को भी सुरक्षा के लिए प Pistol लाइसेंस दिलाने को लेकर भी पत्र लिखा है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top