Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
184102

Interstate security review meet: Senior BSF and police officials meet in Kathua

Jul 11, 2024 11:50:04
Kathua,

Senior BSF and police officials of J&K and Punjab gathered at a high-level interstate security review meeting in Jammu and Kashmir's Kathua on Thursday, days after terrorists, who are believed to have infiltrated from across the International Border, ambushed an army patrol. The meeting was attended by Jammu and Kashmir Director General of Police R R Swain, his Punjab counterpart Gaurav Yadav and Special Director General of BSF.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ADArjun Devda
Dec 09, 2025 03:30:52
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Dec 09, 2025 03:30:38
Harda, Madhya Pradesh:हरदा में छीपानेर रोड स्थित स्वागत गेट के पास एक युवक को चाकू मार दिया गया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर किया गया है। विकास नगर निवासी विशाल पिता संतोष अंकले (23) पुताई का काम करता है। श्रीनगर कॉलोनी निवासी रोशन गोड़ ने उसे फोन कर स्वागत गेट के पास मिलने बुलाया। विशाल जब पैदल वहां पहुंचा, तो आरोपी रोशन ने गाली-गलौज करते हुए पीछे से उसके पेट के दाहिनी ओर चाकू मार दिया। चाकू लगने से विशाल की आंतें बाहर आ गईं। घटना के बाद लोगों ने विशाल के परिजनों को सूचना दी। उसके पिता उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 09, 2025 03:18:53
Jaunpur, Uttar Pradesh:फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले पार्टी नेता पर दबंगों का हमला, हालत गंभीर पुलिस पर लापरवाही का आरोप, वीडियो वायरल जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र स्थित कोरीडिहा–लपरी मार्ग पर समाज विकास क्रांति पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं महासचिव जंग बहादुर उर्फ जेबी राठौर पर हुए हमले ने इलाके में सनसनी फैला दी है। फर्जी डॉक्टरों और अवैध अस्पतालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाने वाले जंग बहादुर पर आधा दर्जन लोगों ने घात लगाकर जानलेवा हमला किया, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है。 जानकारी के अनुसार जंग बहादुर अपने घर अर्जनपुर (थाना खेतासराय) जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ दबंग कार सवारों ने उनकी गाड़ी रोक ली। हमलावरों ने उन्हें वाहन से बाहर घसीटकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए गए और उन्हें अधमरा कर छोड़ दिया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल नेता को अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया。 पीड़ित जंग बहादुर ने सरायख्वाजा थाने में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन आरोप है कि पुलिस एक आरोपी शिक्षक को बचाने में लगी हुई है और मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल कर रही है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी है। ग्रामीणों का कहना है कि जंग बहादुर लंबे समय से फर्जी डॉक्टरी और बिना लाइसेंस चल रहे अस्पतालों के खिलाफ अभियान चला रहे थे, जिनमें भ्रूण परीक्षण, गैरकानूनी ऑपरेशन और अन्य गंभीर अनियमितताएँ उजागर हुई थीं। कई अस्पतालों पर कार्रवाई भी की गई थी, जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकियाँ मिल रही थीं। जंग बहादुर का कहना है कि इसी रंजिश में आरोपितों ने संगठित होकर उन पर हमला किया।
45
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 09, 2025 03:18:18
138
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 09, 2025 03:18:10
Udaipur, Rajasthan:इंदिरा ग्रुप का कंपनी के डायरेक्टर डॉक्टर अजय मुर्डिया से धोखाधड़ी के आरोप में मुम्बई से गिरफ्तार हुए फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को पुलिस की टीम रात करीब 9:30 बजे उदयपुर लेकर पहुंची। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को कल दोपहर तक ट्रांजिट डिमांड पर ले रखा है। कल दोपहर तक उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसके बाद पुलिस उन्हें विधिवत रूप से रिमांड पर लेकर विक्रम भट्ट और श्वेतांबरी भट्ट से धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ करेगी। आपको बता दे कि इस मामले में पुलिस ने विक्रम भट्ट के को प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी सहित दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। मामले में चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।
121
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 09, 2025 03:17:03
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन ने खिलाड़ियों और कोचों के लिए जारी किया कड़ा आदेश हाल में सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने, हिंसक वीडियो डालने और अनुचित व्यवहार के मामलों के बाद लिया फैसला एडवाइजरी के मुताबिक, कोई भी खिलाड़ी या कोच सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो या वीडियो डालता है तो उसे राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित किया जा सकता है। इसके साथ निलंबन, अनुशासनात्मक कार्रवाई और कानूनी जांच जैसे कदम भी उठाए जाएंगे। कुछ खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों द्वारा बंदूकें और हिंसा से जुड़े वीडियो पोस्ट किए जाने पर दिग्गज खिलाड़ियों और अधिवक्ता राजनारायण पंघाल ने कड़ा विरोध जताया था। शिकायत और विरोध के बाद एचओए ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नई एडवाइजरी की जारी एचओए अध्यक्ष कैप्टन जसविंद्र सिंह मीनू बेनीवाल ने दिया निर्देश हिंसा, हथियारों का प्रदर्शन और भड़काऊ सामग्री किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर जिले में साल में एक बार अनिवार्य जागरूकता Sत्र भी होंगे, जिनमें सोशल मीडिया व्यवहार, कानूनी पहलू और खिलाड़ी की सार्वजनिक छवि जैसे विषय शामिल रहेंगे।
141
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 09, 2025 03:16:47
Damoh, Madhya Pradesh:भारत सरकार के सीसीआरटी में पहुंचे सात राज्यों के टीचर्स, ट्रेनिंग के दौरान अलग अलग संस्कृतियों का हुआ आदान प्रदान, टीचर्स ने जाने एमपी के स्कूल और व्यवस्थाएं. एंकर/ विविधताओं और अलग अलग संस्कृतियों के समावेश वाले भारत में संस्कृतियों का आदान प्रदान बड़ी विशेषता है और देश के समृद्ध होने में इन संस्कृतियों और विरासत की महत्वपूर्ण भूमिका भी है। भारत सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है और देश के अलग अलग राज्यों की संस्कृतियों कला शिल्प और इतिहास को एक दूसरे से जानने के लिए विशेष अभियान भी चला रही है। भारत सरकार द्वारा देश में चार जगहों पर स्थापित किए गए सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्रों सीसीआरटी में एमपी का दमोह केंद्र इन दिनों देश के अलग अलग राज्यों की संस्कृतियों से सराबोर है और यहां सात राज्यों के चुनिंदा टीचर्स आकर सांस्कृतिक विरासत की जानकारी ले रहे है। दरअसल सीसीआरटी द्वारा दमोह में देश के सात राज्यों उत्तर प्रदेश ,जम्मू कश्मीर राजस्थान,पाण्डुचेरी , उत्तराखंड,मिजोरम, और नागालैंड के टीचर्स का एक विशेष कैंप आयोजित किया गया। विद्यालयीन शिक्षा में हस्त कला कौशल का समावेश विषय पर आयोजित ट्रेनिंग कैंप में इन सात राज्यों की संस्कृति कला कौशल साफ देखने मिला जब यहां ट्रेनिंग ले रहे टीचर्स ने अपने अपने राज्यों की हस्त कला का आदान प्रदान तो किया ही साथ ही इन राज्यों के लोक संगीत लोक गायन नृत्य जैसी विधाओं को यहीं सिखाया और फिर उन्हें प्रदर्शित भी किया। इस ट्रेनिंग कैंप में जैसे पूरा देश एक हाल के भीतर नजर आया तो टीचर्स ने पूरी लगन के साथ ट्रेनिंग भी ली। प्रशिक्षण लेने के बाद अपने अपने राज्यों में जाने के बाद ये प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाएं अपने राज्यों में बच्चों को अन्य राज्यों की कला कौशल से परिचित कराएंगे और इस से उन राज्यों के बच्चे शिक्षा के साथ साथ हस्त कला कौशल के गुर सीख कर उसे भविष्य में व्यावसायिक स्वरूप में भी दे सकते है। इस दौरान प्रशिक्षण ले रहे टीचर्स को दमोह जिले के स्कूलों से भी रूबरू कराया गया और इनमें शहर के 165 साल पुराने एमएलबी स्कूल को देखकर शिक्षक बेहद खुश हुए , जब उन्हें इस स्कूल के इतिहास और उपलब्धियों से अवगत कराया गया तो उनके लिए देश भर में ये स्कूल और इसका महत्व अलग नजर आया। ट्रेनिंग में आए लोगों ने यहां की शिक्षा पद्धति व्यवस्था स्कूली बच्चों की स्थिति को जाना तो छात्राओं से संवाद भी उनके लिए अलग अनुभूति देकर गया। ये टीचर्स बताते है कि एमपी और दमोह का अनुभव उनके लिए एक दम खास रहा और एक दम नई संस्कृति लोक कलाओं और हस्त कला से वो रूबरू हुए वही एक बार में देश के सात राज्यों की संस्कृतियों कला और विरासत को जानने का अवसर मिला जो उनके और उनके राज्यों के लिए बहुत खास होगा। सीसीआरटी के प्रभारी त्रिपाल सिंह के मुताबिक ये ट्रेनिंग कैंप पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा को पूरा करने की दिशा में एक प्रयास है और इससे देश एकजुट होने के साथ स्वावलंबी बनने की दिशा में कदम भी बढ़ाएगा.
100
comment0
Report
STSharad Tak
Dec 09, 2025 03:15:53
Sirohi, Rajasthan:लगभग जमावबिंदु पर पहुंचा हिल स्टेशन माउंट आबू दिसंबर की शुरुआत में ही कड़ाके की ठंड, सैलानी भी गर्म कपड़ों में नजर आए दिसंबर का दूसरा सप्ताह शुरू होते ही राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी का असर तेज हो गया है। पहाड़ी इलाकों में कड़की ठंड के तेवर बढ़ने से तापमान लगातार गिरावट की ओर है और पारा जमावबिंदु के करीब पहुंच गया है। शहर में आने वाले सैलानी अब गर्म कपड़ों में घूमते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि शाम ढलते ही लोग जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी बर्फीली हवाओं का सामना करते हुए सैर-सपाटे का आनंद ले रहे हैं। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही सर्दी ने अपनी तीखी मौजूदगी दर्ज करा दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है, जिससे माउंट आबू में सर्दी का दौर और कठोर होने की संभावना है।
132
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 09, 2025 03:15:11
Baran, Rajasthan:भూలोंन पंचायत के ग्रामीणों की जल भराव की समस्या का हुआ समाधान, सिंचाई विभाग ने दी राहत प्रदान बारां के छबड़ा में रेलवे अंडरपास में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या का समाधान हो गया है। सिंचाई विभाग ने नहर के पानी को डायवर्ट कर दिया है, जिससे भूलोंन पंचायत के एक दर्जन गांवों के निवासियों को बड़ी राहत मिली है। यह समस्या नहर का पानी अंडरपास में आने के कारण उत्पन्न हुई थी। जलभराव के कारण स्कूलों के बच्चों को जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर स्कूल जाना पड़ता था। इसके साथ ही, वाहन चालक और पैदल राहगीर भी इस समस्या से गंभीर रूप से प्रभावित थे। सिंचाई विभाग हरकत में आया। विभाग के कनिष्ठ अभियंता दीनदयाल नागर ने बताया कि ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए नहर के पानी का मार्ग बदल दिया गया है। नागर ने आश्वस्त किया कि अब अंडरपास में किसी प्रकार की जलभराव की समस्या नहीं होगी। इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है, क्योंकि उन्हें अब आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी
37
comment0
Report
Advertisement
Back to top