The SBI Kargil Tiger Hill Challenge was flagged off today at the War Memorial in Drass. This 85-day virtual marathon, running from May 3 to July 26, consists of 4 phases. The 3rd phase was inaugurated by Binod Kumar, Deputy Managing Director of State Bank of India, along with other bank officials. The event has attracted 25,000 participants who can join from anywhere in India. This challenge honors the Kargil War heroes and aims to promote fitness and patriotism among citizens.

In Drass SBI Launches Kargil Tiger Hill Challenge, 25,000 Join Virtual Marathon
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
हसायन थाना क्षेत्र के गांव कानऊ में कुछ दिन पहले एक 80 साल की बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वाला और कोई नहीं बुजुर्ग का गोद लिया हुआ बेटा ही था। पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा के निर्देशन में हसायन पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मंगलवार को कस्बा मंगलपुर मे पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया. जन चौपाल की अध्यक्षता कैप्टन सुरेन्द्र सिंह पाल तथा कार्यक्रम का संचालन गुड्डू यादव के द्वारा किया गया. जन चौपाल को संबोधित करते हुए शिवकुमार बेरिया ने कहा कि बीजेपी के नेता गाय के नाम दंगा कराते लेकिन गाय नहीं पालते. गाय को गरीब और व्यवसाय करने वाले पालते है. जब देश गुलाम था तब शिक्षा मुफ्त थी और आज आजादी के बाद शिक्षा पर एक बच्चे का 80 हजार रुपए खर्च हो रहा है. गरीब के बच्चे सरकारी में पढ़ते है, जहां शिक्षा शून्य है. बच्चे सिर्फ एमडीएम के लिए कटोरा लिए बैठे रहते है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार संविधान खत्म करना चाहती है. बीजेपी ने तो पहले ही कहा था कि वह इस संविधान को नहीं मानते क्योंकि इसे अछूत ने बनाया है।
अमेठी के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के अयोध्या मार्ग थौरी में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार सवार लोग बाल-बाल बच गए। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिससे वहां हड़कंप मच गया। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस घटना से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
देवरिया जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस पर दो लोगों की पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है। मामला देवरिया मीर गांव का है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले अहिल्यापुर गांव में एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गई थी। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में विवाद हो गया, जिसके बाद कई लोगों को जेल भेजा गया। अब जमानत पर छूटकर लौटे अभियुक्त श्याम बिहारी के घर पुलिस ने दबिश दी, जहां पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष कंचन राय पर खास तौर पर यह आरोप लगे हैं। मामला गंभीर होता दिख रहा है।
देवरिया बनकटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ 53 वर्षीय पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म की घटना हुई है। पीड़ित की माँ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।
बस्ती जिले में अवैध रूप से मिट्टी के खनन का खेल जारी है. जल जीवन मिशन योजना की टंकी के बाउंड्री वाल के अंदर से मिट्टी निकाला जा रहा है. ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी लादकर हरैया रजवाहा नहर की पटरी पर डाला जा रहा है. लोगों का कहना है कि सरयू नहर खंड अयोध्या के अधिकारियों की पूरी तरह से मिलीभगत है. सरयू नहर खंड अयोध्या के हरैया रजवाहा नहर के लिए अवैध मिट्टी का खनन हो रहा है.नहर बनने के बाद से ही नहर में पानी नहीं आ रहा है और जिसे लेबल ठीक करने का टेंडर मिला है ,वहीं खनन अधिकारी अवैध खनन करवा रहे है।
अड़बड़हवा (बिचला टोला) देवीपुर महराजगंज में शाइन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा 125 जरूरतमंद व वृद्धजनों में श्री संध्या चौधरी जी व शुभम चौधरी जी के सौजन्य से कंबल वितरण गया. एनजीओ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने बताया कि 2018 से लगातार हर वर्ष कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर गांव की बुजुर्ग ,विधवा महिलाएँ व जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरित किया जाता है।
सिकंदरा थाना क्षेत्र के रसधान हाईव पर ओवरटेक के दौरान दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए। घटना के दौरान हाईवे पर आस पास के ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी सिकंदरा में भर्ती कराया। कार सवार सौरभ शर्मा ने बताया कि वह अपने साथी के साथ कुंभ स्नान करने जा रहा था। पीछे से आ रही तेज रफ्तार लग्जरी कार ने टक्कर मार दी जिससे एक कार पलट गई और आगे जा रही कार डिवाइडर तोड़कर फंस गई।
In Budget 2025, Finance Minister Nirmala Sitharaman announced major relief for salaried individuals. Now those earning up to ₹12 lakh per year will not have to pay any income tax. Different tax slabs will apply to those earning above this limit. (Video Credit- Zee Business)