Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
194103

In Drass SBI Launches Kargil Tiger Hill Challenge, 25,000 Join Virtual Marathon

Jul 05, 2024 12:08:37
Kargil,

The SBI Kargil Tiger Hill Challenge was flagged off today at the War Memorial in Drass. This 85-day virtual marathon, running from May 3 to July 26, consists of 4 phases. The 3rd phase was inaugurated by Binod Kumar, Deputy Managing Director of State Bank of India, along with other bank officials. The event has attracted 25,000 participants who can join from anywhere in India. This challenge honors the Kargil War heroes and aims to promote fitness and patriotism among citizens.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Dec 23, 2025 13:53:02
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के सरोदा थानाधिकारी ने बताया कि 21 दिसम्बर को रात के समय सरोदा गांव में चाकूबाजी की घटना हुई थी। सरोदा निवासी चिरायु पंचाल और उसका दोस्त नकुल सेवक दोनों ही खेतों की तरफ गए थे। रात को दोनों खेतो से वापस अपने घर बाइक लेकर लौट रहे थे। इस दौरान सरोदा-नीलकंठ मोड़ के पास बाइक पर 2 बदमाश आएं। बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए बाइक उनके आगे खड़ी कर दी। इसके बाद बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ चाकू से 3 बार हमला किया। चाकू चिरायु के सीने के दोनों तरफ कर एक पेट पर लगा। वहीं बीच बचाव में आए दोस्त नकुल के अंगुलिया कट गई। लहूलुहान हालत में चिरायु गिर गया। इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए थे। घटना के बाद दोनों को सरोदा अस्पताल से चिरायु की हालत गंभीर होने से उसे रेफर कर दिया था। मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी गोपाल (26) पुत्र केशवलाल पाटीदार निवासी करियाणा और संजय (19) पुत्र शिवराम पाटीदार निवासी करियाणा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Dec 23, 2025 13:52:41
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Dec 23, 2025 13:52:08
Paradeep, Odisha: ଆଜି ସକାଳୁ ପାରାଦୀପ ନିଷିଦ୍ଧାଞ୍ଚଳ ମେରାଇନ୍ଡକ୍ ରେ ଦୁଇଟି ହରିଣ ପହଁରୁଥିብା ସମ୍ବାଦରେ ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଥିଲା। ଖବରପାଇ ପାରାଦୀପ ବନ୍ଦର ସିଆଇଏସ୍ଏଫ୍ ର ଅଗ୍ନିଶମ ବିଭାଗ ଗୋଟିଏ ହରିଣ କୁ ଉଦ୍ଧାର କରିଥିବା ବେଳେ ଅନ୍ୟ ହରିଣ ଟିକୁ ପାରାଦୀପ ମେରାଇନ୍ ବିଭାଗ ତାରିଣୀ ବୋଟ୍ କର୍ମଚାରୀ ମାନଙ୍କ ଦ୍ଵାରା ଉଦ୍ଧାର ହୋଇଥିବା ଜଣାପଡିଛି। ଟଗବୋଟ୍ ର ମାଷ୍ଟର ଓ ସାରଙ୍ଗ ସହାୟତା ରେ ପ୍ଲାଷ୍ଟିକ ଦଉଡି ସାହାଯ୍ୟ ରେ କର୍ମଚାରୀ ମାନେ ହରିଣ ଟିକୁ କୂଳକୁ ଆଣିବା ପରେ କୁଜଙ୍ଗ ବନବିଭାଗ କୁ ଦୁଇ ହରିଣ କୁ ହସ୍ତାନ୍ତର କରାଯାଇଛି। ତେବେ ନିକଟସ୍ଥ କୌଣସି ଜଙ୍ଗଲ ରୁ ହରିଣ ଟି ପଳାଇ ଆସିଥାଇ ପାରେ ବୋଲି ଅନୁମାନ କରାଯାଉଛି। ଏହିପରି ପୂର୍ବରୁ ମଧ୍ୟ ଦୁଇଦୁଇଥର ସମୁଦ୍ରରୁ ହରିଣ ଉଦ୍ଧାର କରା ଯାଇଥିଲା। ତେବେ ଉଦ୍ଧାର ହୋଇଥିବା ଦୁଇ ହରିଣ କୁ କୁଜଙ୍ଗ ବନବିଭାଗ ପ୍ରଥମେ ଚିକିତ୍ସା କରିବା ପରେ ତଣ୍ଡା ଜଙ୍ଗଲ ରେ ଛାଡି ଦିଆଯିବ ବୋଲି ବନବିଭାଗ ତରଫରୁ ସୂଚନା ମିଳିଛି। / ପାରାଦୀପ ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 23, 2025 13:51:55
Mandla, Madhya Pradesh:मंडला - अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मंडला कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बड़ी खैरी क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है । जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी खैरी में अवैध शराब के संग्रहण की सूचना मिली थी । सूचना की तस्दीक होने पर पुलिस टीम ने स्थानीय निवासी रोहित लाहौरी के ठिकाने पर घेराबंदी कर दबिश दी । तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से लगभग 70 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की । जब्त की गई शराब की बाजार मूल्य में अनुमानित कीमत 30,000 रुपये बताई जा रही है । पुलिस ने आरोपी रोहित लाहौरी को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है । गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ।
0
comment0
Report
Dec 23, 2025 13:51:52
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Dec 23, 2025 13:51:34
Raipur, Chhattisgarh:निर्वाचन आयोग ने जारी किया SIR ड्राफ्ट रोल. ड्राफ्ट रोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 27 लाख 34 हजार 817 वोटर के नाम कटे. SIR से पहले प्रदेश में थे 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 मतदाता. ड्राफ्ट रोल के मुताबिक 1 करोड़ 84 लाख 95 हजार 920 मतदाता. बीएलओ के सत्यापन में 6 लाख 42 हजार 234 मतदाताओं की हुई मौत, 19 लाख 13 हजार 540 मतदाता हुए शिफ्ट या नहीं मिले. 1 लाख 79 हजार 43 मतदाता के एक से ज्यादा जगह मिले नाम, जिससे नाम कटा जिनके नाम ड्राफ्ट रोल में नहीं है ऐसे मतदाताओं को निर्वाचन आयोग कोई नोटिस अपनी तरफ से अब नाम जुड़वाने के लिए नहीं भेजेगा. जिस वोटर को लग रहा कि उनका नाम छूट गया है उन्हें फॉर्म 6 के साथ घोषणा पत्र जमा करना होगा, जिसकी जांच कर ईआरओ नाम जोड़ सकते हैं, ये प्रक्रिया 22 जनवरी तक चलेगी.....
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 23, 2025 13:51:23
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां देव व्यापार की शिकायत मिलने पर दुर्ग पुलिस ने कार्यवाही की है दरअसल स्मृति नगर जुनवानी के क्राउड होटल में ग्राहको को बुलाकर अवैध रूप से देह व्यापार किया जाता है जिसमे कुछ महिलाएं भी शामिल है जिसके बाद दुर्ग पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और होटल की जांच पड़ताल की गई और होटल के मैनेजर से होटल के तमाम दस्तावेज और ग्राहकों के रुकने की जानकारी मांगी गई तो इस दौरान मैनेजर पुलिस के साथ बात करते हुए बदतमीजी करने लगा इतना ही नहीं जिन महिलाओं के संबंध में देह व्यापार की सूचना मिली थी वे भी वही उपस्थित थी उनसे भी पूछताछ की गई वैध दस्तावेज मांगने पर महिलाओं ने भी पुलीस से बत्तमीजी की जिसके बाद सभी को गिरफ्तार किया गया है
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 23, 2025 13:50:52
Jaipur, Rajasthan:राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नागौर के मेडता सिटी में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन “उन्नत खेती, समृद्ध किसान” के साथ ही जयपुर में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जयपुर में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन की अध्यक्षता जिले के प्रभार जोगाराम पटेल ने की। उन्होंने कहा कि किसान यदि आधुनिक तकनीक, जल संरक्षण और वैज्ञानिक खेती को अपनाएं तो कम लागत में अधिक उत्पादन संभव है, जो विकसित राजस्थान की नींव को मजबूत करेगा। प्रभारी मंत्री ने किसानों को विभागीय मार्गदर्शन के अनुसार उन्नत बीज, संतुलित उर्वरक और कृषि रसायनों के उपयोग की सलाह दी। उन्होंने ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर जैसी सूक्ष्म सिंचाई प्रणालियों को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि इससे पानी की बचत के साथ-साथ फसल की उत्पादकता भी बढ़ती है। सम्मेलन में करीब 150 किसानों ने भाग लिया। इस दौरान प्रभारी मंत्री, जिला प्रमुख और जिला कलक्टर ने कम लागत प्याज भण्डारण गृह, फॉर्म पॉण्ड सहित विभिन्न कृषि योजनाओं के तहत चयनित किसानों को वित्तीय स्वीकृति आदेश प्रदान किए।जिला प्रमुख ने उद्यानिकी क्षेत्र में नवाचार अपनाकर किसानों की आमदनी बढ़ाने का आह्वान किया, वहीं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के साथ ग्रीन हाउस, शेडनेट हाउस, सामुदायिक जल स्रोत और सोलर पम्प जैसी कृषि अधोसंरचना को अपनाने पर जोर दिया। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जिले में 6,004 सोलर पम्प संयंत्र, 21,704 हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप व मिनी स्प्रिंकलर, 10.60 लाख वर्गमीटर ग्रीन हाउस और 2.34 लाख वर्गमीटर शेडनेट हाउस स्थापित किए गए हैं। प्याज फसल को नुकसान से बचाने के लिए 619 कम लागत प्याज भण्डारण गृहों पर किसानों को अनुदान दिया गया। इसके साथ ही 4,038 चारा मिनीकिट, 2.73 लाख से अधिक फसल बीज मिनीकिट, 11,965 फॉर्म पॉण्ड, 2,276 किलोमीटर से अधिक सिंचाई पाइपलाइन, 2,674 वर्मी कम्पोस्ट इकाइयाँ, 45,544 मृदा स्वास्थ्य कार्ड तथा 29.87 लाख मीटर तारबंदी पर भी अनुदान जारी किया गया है।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 23, 2025 13:50:30
Alwar, Rajasthan:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में अलवर के नंगली सर्किल पर विहिप–बजरंग दल का प्रदर्शन, पुतला दहन अलवर जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में नंगली सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी पुतले का दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया। प्रदर्शन में सर्व हिंदू समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिन्होंने घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सख्त कार्रवाई की मांग की। आयोजकों ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं, जिससे देशभर में रोष व्याप्त है। इसी क्रम में नंगली सर्किल पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियाँ और बैनर लेकर न्याय की मांग की तथा पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े प्रेम सिंह राजावत ने कहा कि हिंदू समाज इस प्रकार की घटनाओं का पुरजोर विरोध करता है और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रदर्शन किसी समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि मानवता के पक्ष में और कथित अत्याचारों के विरोध में है। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के विजेंद्र खंडेलवाल ने कहा कि इस गंभीर विषय को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रभावी रूप से उठाया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी की गई और पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। आयोजकों के अनुसार कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा और प्रशासन की मौजूदगी में संपन्न हुआ। अंत में प्रदर्शनकारियों ने संकल्प लिया कि भविष्य में कहीं भी हिंदू समाज या किसी भी निर्दोष समुदाय के साथ अत्याचार होता है, तो उसके खिलाफ लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से आवाज उठाई जाएगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जिला मीडिया प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद अलवर की ओर से सभी कार्यकर्ताओं एवं आमजन का आभार व्यक्त किया गया।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 23, 2025 13:50:10
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-जिला स्तरीय सम्मेलन-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 23 दिसम्बर 2025 एंकर-भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया । कृषि विज्ञान केन्द्र करमोदा में आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन में कलक्टर काना राम ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री की ओर से सवाई माधोपुर जिले के 27 किसानों को फार्म पॉण्ड योजना, 115 किसानों को पाईपलाइन, 250 किसानों को कृषि यंत्र, 100 किसानो को तारबंदी और 81 किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सहायता राशि दी गई। साथ ही, कृषि विषय में अध्यनरत सवाई माधोपुर की 85 छात्राओं को भी प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित की गई। मुख्यमंत्री ने उपरोक्त योजनाओं में जिले के 658 लाभार्थियों को कुल 118.38 लाख रुपये की अनुदान एवं प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित की। कलक्टर ने भी जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में 4 किसानों को प्रतीकात्मक रूप से अनुदान राशि के चैक भेंट किए। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले के हजारों किसानों को किसान सम्मान निधि, आपदा राहत के लिए मुआवजे तथा फसल बीमा की मुआवजा राशि भी हस्तांतरित की गई है। इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे कृषि विज्ञान केन्द्र में बड़ी संख्या में उपस्थित जिले के किसानों ने देखा। काना राम ने तारबंदी योजना के तहत डांगरवाड़ा गांव के किसान हेमन्त यादव को 48 हजार रुपये, गंगवाड़ा गांव की गुड्डी देवी को फार्म पॉण्ड के लिए 1 लाख 35 हजार रुपये, चांदनोली गांव की शकूरी बाई को कच्चे फार्म पॉण्ड के लिए 73 हजार 500 रुपये और राजूलाल मीना को कृषियंत्र योजना के तहत मल्टी क्रॉप थ्रेसर के लिए 2 लाख 25 हजार रुपये की अनुदान राशि सहित कुल 4 लाख 81 हजार 500 रुपये के चैक भेंट किए। इस अवसर पर किसानों को सम्बोधित करते हुए केन्द्र तथा राज्य सरकार ने किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए कृषि विकास संबंधी अनेक योजनाएं संचालित की है। उन्होंने इन योजनाओं का लाभ स्वयं लेने तथा दूसरे किसानों को इसकी जानकारी देकर प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार राकेश कुमार अटल, पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा की प्रधान सम्पत पहाड़िया, नगर परिषद के सभापति सुनील तिलकर, पूर्व उप सभापति राजेश गोयल, उप निदेशक कृषि पीडी आत्मा अमर सिंह, वैज्ञानिक केवीके बीएल मीणा सहित कृषि, उद्यानिकी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक और बड़ी संख्या में किसान तथा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 23, 2025 13:49:50
Jaipur, Rajasthan: राजधानी में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई जारी है । इसी कड़ी एक बार फिर सीएसटी टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दे लाखों रुपए की एमडी ड्रग के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । मामले की जानकारी देते हुए स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशंस जयपुर राहुल प्रकाश ने बताया कि सीएसटी टीमों की ओर से लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में सीएसटी टीम को शहर में अवैध मादक पदार्थ के नेटवर्क के बारे में सूचना मिली । सूचना के आधार पर टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में कार्रवाई करते हुए एक कार सवार तीन युवकों को पकड़ा । पुलिस ने कार सवार युवकों से 53 ग्राम 72 मिलीग्राम एमडी मैकेड्रोन क्रिस्टल रूपी ड्रग बरामद की । पकड़े गए अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े 5 लाख रुपए आंकी जा रही है । पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपी तरुण सिंह, लोकेंद्र सिंह और प्रशांत शर्मा को गिरफ्तार किया । पुलिस ने इन आरोपियों से कब्जे से मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त टाटा टियागो कार भी बरामद की । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद से हेनरी नाइजीरियन नाम के व्यक्ति से जयपुर आए थे । लंबे समय से ये आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे । इस गिरोह में विदेशी नागरिक भी शामिल रहे हैं । जो एमडी ड्रग की सप्लाई में लिप्त है । जयपुर में भी यह नेटवर्क लोगों को एमडी ड्रग सप्लाई कर रहा था । पुलिस गिरफ्त में आए इन आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कई अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है । वहीं तस्करी में लिप्त विदेशी नागरिकों के नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है ।
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Dec 23, 2025 13:47:15
0
comment0
Report
christmas
Advertisement
Back to top