Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Sub Divisional Administration Banihal organized a mega one day awareness programme on 'Mission Youth

Jul 18, 2024 18:19:58
Banihal,

Sub Divisional Administration Banihal organized a mega one day awareness programme on 'Mission Youth' schemes and Labour Welfare Schemes in Banihal area of Ramban on Thursday. ALC Ramban Amit Kumar presided the programme as cheif guest, while DDC Councillor Imtiaz Ahmed Khanday, Tehsildar Banihal Imtiaz Ahmed, officers and officials of different Departments were also present on the occasion. A large number of people especially youths and labourers from Banihal areas are present there.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 19, 2025 13:51:48
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 19, 2025 13:51:36
Prayagraj, Uttar Pradesh:योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा सपा और कांग्रेस के एजेंडे में गरीबों की सेवा करना नहीं, बीजेपी को गरियाना है, स्वतंत्र देव सिंह ने कहा सपा और कांग्रेस क्षेत्रवाद, वंशवाद और जातिवाद के भरोसे हैं। संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों के एजेंडे में जनता की सेवा करना नहीं, बल्कि बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करना है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारी सरकार जहां भी बनती है हमारा मकसद जनता की सेवा करना और सरकार की योजनाओं का जनता को लाभ मिल सके, इसके लिए जरूरी प्रयास करना रहता है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा और कांग्रेस जातिवाद, क्षेत्रवाद और वंशवाद के भरोसे हैं। कांग्रेस के एसआईआर के विरोध के सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब बची कहां है। वहीं यूपी के कई जिलों में मदरसों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एटीएस की मिली नोटिस पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह उनके जानकारी में फिलहाल नहीं है, लेकिन यह कानून का अपना काम है वह कर रहा है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारी政府 सबके साथ सबके विकास के साथ चलती है। प्रधानमंत्री आवास का लाभ चाहे मुस्लिम बस्ती हो या अन्य कोई सभी को मिलता है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सभी जाति धर्म के लोगों को मिले इसके लिए हम काम करते हैं, किसी के साथ हम कोई भेदभाव नहीं करते हैं। वहीं माघ मेले को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि तैयारियां सुचारू रूप से चल रहीं हैं भक्तजन को कोई असुविधा न होने पाए इसका ध्यान रखा जाएगा।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Nov 19, 2025 13:51:19
Buxar, Bihar:बक्सर जिले के डुमरांव शहर में लगभग 4 सौ साल पुराना दक्षिणेश्वरी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर है। लंबे समय से यह मंदिर इस मान्यता को लेकर चर्चा में है कि हर अमावस्या, पूर्णिमा, गणेश चतुर्दशी और नवरात्रि की अष्टमी की रात को, जब मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं, तो अंदर मूर्तियों के आपस में बात करने की आवाजें सुनाई देती हैं। मंदिर के अंदर मां त्रिपुर सुंदरी के साथ बंगलामुखी, तारा माता, दस महाविद्याएं और पाँच भैरवों की मूर्तियां स्थापित हैं। यही वजह है कि तंत्र विद्या को सिद्ध करने के लिए देश भर से तांत्रिक खास दिनों में यहां पहुंचते हैं। हर दिन सैकड़ों भक्त दर्शन के लिए आते हैं और मानते हैं कि यहां से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता। कई परिवार तो पीढ़ियों से इस मंदिर की सेवा और पूजा करते आ रहे हैं।
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 13:51:12
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 13:50:59
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Nov 19, 2025 13:50:59
0
comment0
Report
Pankaj Kumar SrivastavaPankaj Kumar Srivastava
Nov 19, 2025 13:50:51
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Nov 19, 2025 13:50:29
Jhabua, Madhya Pradesh:पारा क्षेत्र के बलोला गांव में बुधवार की सुबह एक ऐसी हलचल से शुरू हुई, जिसने पूरे इलाके की हवा बदल दी। गांव के रास्तों से लेकर हनुमान मंदिर परिसर तक हर कदम पर एक अलग ही ऊर्जा, एक अलग ही जोश और लौटती पहचान की गूंज महसूस की जा सकती थी। वातावरण में ऐसी गंभीरता और गरिमा थी, मानो गांव अपनी किसी खोई हुई धरोहर को फिर से प्राप्त करने जा रहा हो। इसी माहौल में गांव के 5 परिवारों के करीब 40 लोगों ने ईसाई धर्म त्यागकर स्वेच्छा से हिंदू धर्म में सामूहिक ‘घर-वापसी’ की। मंदिर परिसर वैदिक मंत्रोच्चार, नारों और उत्साह से भर उठा, जब सभी परिवारों ने एक साथ पुनः अपनी पारंपरिक आस्था को अपनाया। परिवार वालो ने स्पष्ट शब्दों में बताया कि परिस्थितियों, बीमारी और भ्रम के कारण वे वर्षों पहले अपनी राह से हट गए थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी जड़ों की पुकार को पहचाना और स्वेच्छा से लौट आए। माड़िया पिता जुबानसिंह टोकरियां, जितेंद्र पिता डूंगरसिंह सिंगाड, कमु पिता गुलसिंग बारिया, शंकर पिता रमेश सिंगाड और पिदु पिता भुरू डामोर—इन पाँचों परिवारों ने एक ही समय, एक ही मंच पर पुनः हिंदू धर्म स्वीकार किया। गांव में इसे सिर्फ धार्मिक घटना नहीं, बल्कि अपनी सांस्कृतिक चेतना और परंपरागत पहचान के पुनर्जागरण के रूप में देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने इसे बलोला गांव का “गौरव दिवस” बताया। यह सामूहिक घर-वापसी पारा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे झाबुआ जिले में आज की सबसे मजबूत, सबसे प्रभावी और सबसे चर्चा में रहने वाली खबर बन गई है।
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 13:50:28
Pilibhit, Uttar Pradesh:पूरनपुर। मोहल्ला कायस्थान स्थित लक्ष्मी राइस मिल, निकट जिला सहकारी बैंक पूरनपुर में दिनांक 19 नवंबर बुधवार को वार्ड संख्या 02, 06 एवं 09 का सामूहिक SIR जन-जागरूकता अभियान कैंप आयोजित किया गया।कैंप में सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ी और सैकड़ों मतदाताओं ने उपस्थित बीएलओ से संपर्क कर अपने वोटों का अपडेट कराया। इसके साथ ही लोगों ने नए वोट बनवाने व पुराने वोट हटवाने से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम में एसडीएम पूरनपुर अजीत प्रताप सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शैलेन्द्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष भाजपा हर्ष प्रधान, धीरज प्रधान एड., अनुराग गुप्ता, नितिन सक्सेना एड., सभासद सौरभ सक्सेना ‘रासू’, विकास गुप्ता ‘राम’, सूरज बाथम, दिनेश अज़ाद, अनुज सक्सेना ‘
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 19, 2025 13:50:15
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में ट्यूबवेल की मिट्टी धसने से किसान की दबकर मौत,करीब 15 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा किसान,किसान का जेसीबी की मदद से निकाला गया शव उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया।यहां खेत की सिंचाई कर रहे किसान की ट्यूबवेल के पास मिट्टी धसने से करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर दबकर मौत हो गई।सूचना पाकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सांडी थाना क्षेत्र के भीखपुर गांव निवासी किसान राकेश यादव पुत्र इंद्रपाल गांव के बाहर ट्यूबवेल के पास कार्य कर रहा था तभी अचानक मिट्टी धंस गई और वह करीब 15 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरा। पहले तो परिजनों और ग्रामीणों ने सीधी और फावड़े से मिट्टी खोदकर निकलने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए।करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत और जेसीबी की मदद से राकेश यादव के शव को बाहर निकाला गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।वही मृतक की भतीजी राधिका का कहना है कि चाचा ट्यूबवेल चला रहे थे और यहां कोई था नहीं और घर पर सूचना मिली कि वहां सिर्फ स्लीपर रखी हुई है और कोई नहीं है,जिसके बाद डायल पुलिस को सूचना दी गई। बाइट-राधिका,मृतक की भतीजी बाइट -- रविप्रकाश सीओ बिलग्राम हरदोई
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 19, 2025 13:49:52
Jaipur, Rajasthan:Jaipur राजस्थान पुलिस मुख्यालय से खबर डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने ली क्राइम मीटिंग सभी रेंज आईजी और एसपी जुड़े वीसी से डीजी लॉ एंड आर्डर संजय अग्रवाल, डीजी स्पेशल ऑपरेशन आनंद श्रीवास्तव और अन्य पुलिस अधिकारी रहे मौजूद स्टेट के अपराध, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, फायरिंग,लेन ड्राइविंग,के संबंध में दिए महत्वपूर्ण निर्देश देश की आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के दिए निर्देश डीजीपी शर्मा ने तकनीकों के प्रयोग से अपराध नियंत्रण का दिया सुझाव टीम राजस्थान पुलिस को प्रो—एक्टिव होकर कार्य करने को किया प्रोत्साहित भ्रष्टाचार की शिकायतों पर जीरो टोलरेंस की कही बात टूरिस्ट सीजन में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं—सहयोग देने के दिए निर्देश सार्वजनिक स्थानों, बोर्डर एरिया के सीसीटीवी कवरेज, अभय कमांड सेंटर से लिंकेज पर पर भी दिए निर्देश
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 19, 2025 13:48:56
Noida, Uttar Pradesh:1984 का सच अब दबाया नहीं जा सकता! मैं 1984 के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लंबे समय से लड़ रहा हूँ। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने 1984 नरसंहार के दौरान गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में कमलनाथ की मौजूदगी वाली उस पुलिस रिपोर्ट पर जवाब माँगा है, जिसे कांग्रेस की पिछली सरकारों ने वर्षों तक फाइलों में दबाकर रखा था。 यह नरसंहार कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित कांग्रेसी साज़िश थी। क्राइम की जगह पर कमलनाथ की मौजूदगी और उस भीड़ का नेतृत्व, जिसने दो सिखों को जिंदा जलाया, यह हकीकत पुलिस रिकॉर्ड और तब की मीडिया रिपोर्टों में दर्ज है。 मुझे यकीन है कि 4 दशकों बाद भी, सच सामने आएगा और हत्यारे अपने अंजाम तक पहुंचेंगे。 कातिल चाहे कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो, देश की न्याय व्यवस्था से ऊपर नहीं हो सकता है。
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 19, 2025 13:48:45
Jaipur, Rajasthan:Jaipur मोमोज में फूड कलर का इस्तेमाल 300 मोमोज नष्ट करवाए शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग का एक्शन आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉक्टर टी शुभमंगला के निर्देश पर एक्शन सी एम एच ओ जयपुर द्वितीय की टीम ने के वी स्कूल के सामने मानसरोवर स्थित मैसर्स श्रीजी चाइनीज फास्ट फूड पर कार्रवाई की मौके पर मोमोज तैयार करने में तय मात्रा से ज्यादा फूड कलर का उपयोग किया जा रहा था मौके पर तैयार लगभग 300 मोमोज और 5 किलो ग्रेवी को नमूने लेकर नष्ट करवाया गया। पनीर की क्वालिटी भी घटिया थी जिसके सैंपल लिए गए। बटर की जगह टेबल मारगि्न का हो रहा था इस्तेमाल कार्रवाई में फ़ूड इंस्पेक्टर सुशील चोटवानी, विनोद थारवान और राजेश नागर रहे शामिल
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top