Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Sub Divisional Administration Banihal organized a mega one day awareness programme on 'Mission Youth

Jul 18, 2024 18:19:58
Banihal,

Sub Divisional Administration Banihal organized a mega one day awareness programme on 'Mission Youth' schemes and Labour Welfare Schemes in Banihal area of Ramban on Thursday. ALC Ramban Amit Kumar presided the programme as cheif guest, while DDC Councillor Imtiaz Ahmed Khanday, Tehsildar Banihal Imtiaz Ahmed, officers and officials of different Departments were also present on the occasion. A large number of people especially youths and labourers from Banihal areas are present there.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AKAjay Kumar Rai
Jan 30, 2026 00:47:10
Buxar, Bihar:बक्सर के ब्रह्मपुर प्रखंड में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पर एक शिक्षक के एरियर भुगतान के बदले दस हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप था। गायघाट विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक दिलीप पाठक का एरियर लंबित था, जिसे निकालने के नाम पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। रिश्वत मांगे जाने से आहत शिक्षक दिलीप पाठक ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की। क्योंकि शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने पूरे मामले की सत्यापन प्रक्रिया पूरी की और जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार पीड़ित शिक्षक रिश्वत की रकम लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचा। जैसे ही शिक्षा पदाधिकारी ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, मौके पर मौजूद निगरानी विभाग की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
0
comment0
Report
AKAjay Kumar Rai
Jan 30, 2026 00:46:51
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Jan 30, 2026 00:46:34
Kishanganj, Bihar:भले ही किशनगंज रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने का दावा रेलवे के द्वारा किया जा रहा हो...लेकिन किशनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को इन दिनों बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास स्थित सहायक कंप्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट काउंटर रात 10 बजे के बाद बंद हो जाता है, जिससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी होती है। जबकि किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 के समीप बस स्टैंड, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, टाउन थाने और आसपास के इलाकों से आने वाले यात्री ट्रेन पकड़ने यहां पहुंचते हैं। लेकिन रात 10 बजे के बाद यह सहायक अनारक्षित टिकट काउंटर पूरी तरह बंद हो जाता है। काउंटर का मुख्य द्वार ठीक रात 10 बजे के बाद ताला लग जाता है। बुकिंग क्लर्क गेट में ताला लगाकर चले जाते हैं। यात्रियों को अब टिकट लेने के लिए स्टेशन के पश्चिम छोर पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 के समीप मुख्य टिकट घर तक जाना पड़ता है, वो भी फुट ओवर ब्रिज पार करके। यात्रियों ने बताया कि रात में ट्रेन है,लेकिन बुकिंग कॉउंटर में टिकट लेने आते हैं तो काउंटर बंद हो जाता है। यात्रियों ने बताया कि टिकट लेने के लिए पुल चढ़कर उस पार बुकिंग कॉउंटर तक पैदल चलकर जाना पड़ता है, वहां बुकिंग कॉउंटर में पहले से भीड़ होने से टिकट लेने में समय लग जाता है। जिसके कारण कई बार ट्रेन छूट जाती है। यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों से प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर यह सहायक काउंटर को 24 घंटे खुला रखने का मांग किया है, ताकि देर रात आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को टिकट लेने में आसानी हो। वही रेलवे टिकट काउंटर के कर्मी का कहना है कि रेलवे बुकिंग कॉउंटर को खुला रखने का निर्धारित समय रात 10 बजे तक ही है।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Jan 30, 2026 00:46:14
Chatra, Jharkhand:नव विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस...! दो महीने पूर्व खुद किया था प्रेम विवाह ...! पुलिस के अनुसार चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के नवाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत क्षेत्र के असनालेबड़ गांव के जंगल में एक नवविवाहिता ने पेड़ में दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतिका की पहचान केंवटा गांव निवासी सेवाकी भुईयां की 18 वर्षीय पुत्री सुनिका कुमारी के रूप में की गई। परिवार के अनुसार मृतिका ने एक-डेढ़ माह पहले सदर थाना क्षेत्र के बधार गांव निवासी बुटानी भुईयां के साथ प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद रहने लगा था। सरस्वती पूजा के दिन उसके साथ उसके पति ने मारपीट किया था, जिसके बाद वह अपने ससुराल आए। रविवार को वह फैसले के लिए बधार गांव स्थित ससुराल जाने वाला था, लेकिन मृतिका ईंट भट्ठे वाले स्थान से फोन पर बात करते हुए जंगल में पहुंच गई और कुछ समय बाद लोग उसे पेड़ से लटकता देख ने गीत की सूचना दी। आत्महत्या से पूर्व उसने पेड़ के नीचे अपना एंड्रॉयड फोन और चप्पल नीचे रख दिया जिसे पुलिस ने बरामद किया। घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर मौके पर एसडीपीओ भारत रंजन बरवार, थाना प्रभारी अनिल उरांव, एसआई नवमी सिंह, एसआई दिलेश्वर पासवान व एसआई बाबूलाल टोप्पो पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतिका के पिता के द्वारा बताए गए कारणों के आधार पर पुलिस प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।
0
comment0
Report
RKRavi Kant
Jan 30, 2026 00:32:33
Noida, Uttar Pradesh:बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, "...मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना के तहत चुने गए लाभार्थियों को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह राशि किस्तों में दी जाएगी, बशर्ते पहले दी गई राशि का इस्तेमाल रोज़गार के मकसद से ठीक से किया गया हो। अगर रोज़गार अच्छा चल रहा है, तो ज़रूरत के हिसाब से एकमुश्त राशि भी दी जा सकती है। विभाग को निर्देश दिया गया है कि मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना के तहत लाभार्थियों द्वारा बनाए गए सामान की मार्केटिंग के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, इन लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी विभागों के कामों से भी जोड़ा जाना चाहिए, जैसे कि कपड़े बनाना, सुधा बिक्री केंद्र, दीदी की रसोई, आदि..."
0
comment0
Report
RKRavi Kant
Jan 30, 2026 00:32:22
Noida, Uttar Pradesh:ईरानी सेना के प्रवक्ता मोहम्मद अकरमी निया: अगर ट्रंप को लगता है कि वह कोई छोटा-मोटा ऑपरेशन करके दो घंटे बाद ट्वीट कर देंगे कि सब खत्म हो गया, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। इसमें कोई शक नहीं कि यह जंग पूरे इलाके में फैलेगी, ज़ायोनी शासन से लेकर उन देशों तक जहां अमेरिका के बेस हैं। अगर दुश्मन कोई बेवकूफी भरा कदम उठाता है, तो हम तुरंत जवाब देंगे, हमें यही निर्देश दिया गया है। पहले हालात का जायजा लेना ज़रूरी होता था, लेकिन अब निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं। प्लान बना लिए गए हैं, और दुश्मन की तरफ से हर अलग-अलग हालात के लिए, हमारे पास सही और बराबर का जवाब होगा। 12 दिन की जंग में हमने सीखा कि देरी करना और दुश्मन को मौका देना बिल्कुल गलत है, और तुरंत जवाब देना ज़रूरी है। एयरक्राफ्ट कैरियर मिसाइलों के लिए बहुत कमज़ोर होते हैं
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top