Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Sub Divisional Administration Banihal organized a mega one day awareness programme on 'Mission Youth

Jul 18, 2024 18:19:58
Banihal,

Sub Divisional Administration Banihal organized a mega one day awareness programme on 'Mission Youth' schemes and Labour Welfare Schemes in Banihal area of Ramban on Thursday. ALC Ramban Amit Kumar presided the programme as cheif guest, while DDC Councillor Imtiaz Ahmed Khanday, Tehsildar Banihal Imtiaz Ahmed, officers and officials of different Departments were also present on the occasion. A large number of people especially youths and labourers from Banihal areas are present there.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RBRAKESH BHAYANA
Jan 26, 2026 09:01:23
Panipat, Haryana:77वें गणतंत्र दिवस पर पानीपत में भव्य आयोजन पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी 2047 तक विकसित भारत का संकल्प: कृष्ण लाल पवार पानीपत। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा सरकार के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे। मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और सभी नागरिकों का स्वागत व अभिनन्दन किया。 प्रधानमंत्री मोदी के विज़न में सहयोग की अपील अपने संबोधन में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का विज़न हर नागरिक की भागीदारी से ही पूरा हो सकता है。 उन्होंने कहा कि आज के गणतंत्र दिवस पर मैं पूरे प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देता हूँ और अपील करता हूँ कि प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के विज़न में सभी सहयोग करें।” पानीपत हैंडलूम: एशिया का हब खादी, ग्रामोद्योग और स्किल डेवलपमेंट पर विशेष जोर पानीपत के हैंडलूम के कारीगर को पद्मश्री अवार्ड मिलने पर मंत्री पवार ने कहा कि पानीपत का हैंडलूम उद्योग एशिया का हब है और इसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच है कि खादी और ग्रामोद्योग, साथ ही स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा दिया जाए, ताकि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य पूरा किया जा सके। अब आयात नहीं, भारत से हो रहा निर्यात हैंडलूम उद्योग को मिल रहा नया विस्तार मंत्री ने कहा कि पहले भारत को चीन सहित अन्य देशों से सामान आयात करना पड़ता था, लेकिन अब देश उस क्षमता तक पहुंच चुका है, जहां भारत से उत्पादों का निर्यात किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “पानीपत में डे-बाय-डे हैंडलूम हब को बढ़ावा मिल रहा है और यह प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार कर रहा है।” हर व्यक्ति को आगे बढ़ाने की सोच उद्योग, फैक्ट्रियों और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट विज़न है कि देश में अधिक से अधिक फैक्ट्रियां लगें, रोजगार के अवसर बढ़ें और हर व्यक्ति को आगे बढ़ने का मौका मिले。 बाइट कृष्ण लाल पवार पंचायत मंन्त्री
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Jan 26, 2026 09:00:51
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ जिले के पिडावा क्षेत्र के रमाय दलपत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में एक 16 वर्षीय छात्र की अचानक मौत हो गई है। शिक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि रूपाखेड़ी निवासी 16 वर्षीय छात्रा पूजा कक्षा 12 में अध्ययनरत थी,जो आज गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में स्कूल में आई हुई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद छात्रा उठकर पानी पीने के लिए जाने लगी तो अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर गई। स्कूल में मौजूद स्टाफ छात्रा को पिड़ावा के उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्ट्या चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत होना बताया है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Jan 26, 2026 09:00:31
Kota, Rajasthan:कोटा शहर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ प्रदर्शन, कांग्रेसी ने लगाए दिलावर पर आरोप-"दिलावर हिंदू मुस्लिम वोट की राजनीति छोड़ विकास के काम पर ध्यान दें" नगर निगम और सरकार को जगाने जवाबदेही तय करने और जनसमस्याओं के समाधान की मांग को लेकर अर्धनग्न सद्बुद्धि यज्ञ किया गया, गणेश नगर मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा वीर सावरकर नगर सब्जी मंडी चौराहे पर किया गया सद्बुद्धि यज्ञ, रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी को लेकर किया प्रदर्शन, बोले प्रदर्शनकारी "टूटी सड़के जर्जर नालियां, जलभराव से फैलती बीमारियों एवं सरकारी स्कूलों की असुरक्षित इमारतें प्रशासन की संवेदनहीनता का खुला सबूत", कांग्रेस सरकार के समय पट्टे वितरण के बावजूद वर्तमान सरकार नहीं ले रही सुध, हरिओम नगर,रंगबाड़ी, बंधा धर्मपुरा, आंवली रोझड़ी, नयागांव के हजारों परिवार आज भी पट्टों से वंचित।
0
comment0
Report
STSharad Tak
Jan 26, 2026 09:00:14
Sirohi, Rajasthan:एंकर - सिरोही में 77वां गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह हर्षोल्लास के साथ अरविन्द पवेलियन में मनाया गया। प्रदेश के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 65 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद आबूरोड के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और पत्रकार राज वाघेला को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व सांसद लुम्बाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान हंसमुख कुमार, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक डाॅ. प्यारेलाल शिवरान ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण रहा।
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Jan 26, 2026 08:49:56
New Delhi, Delhi:नोएडा सेक्टर 107 के the ग्रेट शरणम् सोसाइटी में रह रहे लोगों ने आज फिर एक प्रोटेस्ट किया, मांग वही जो बीते 2 प्रोटेस्ट से चली जा रही थी सोसाइटी और स्थानीय लोगों को उनका हक मिले. दरअसल इस सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इससे पहले जनवरी 11 और 17 तारीख को पहले भी प्रोटेस्ट किया था. सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनकी कई मांगे और शिकायत है कई बार नोएडा ऑथोरिटी, प्रशासन और पुलिस के पास शिकायत की लेकिन समाधान नहीं निकला और स्थिति वही है जो पहले थी. दरअसल यहां रह रहे लोगे यहाँ रह रहे लोग का कहना है की नहीं बिल्डर उन्हें फ्लैट्स का मालिकाना हक दे रहा है और ना ही मेंटेनेंस कर रहा है. टावर के दीवारों की हालत इतनी खराब है कि वह किसी दिन गिर जाए, पूरे टावर में कुल 5000 से ज्यादा लोग रहते हैं ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा होता तो एक साथ सैकड़ो जिंदगी चली जाएगी सबसे बड़ी बात जब स्थानीय लोगों ने बिल्डर की शिकायत की और कहा कि जिस पदार्थ से फ्लैट्स बनाए गए वह अच्छा नहीं है तो BHU की टीम ने वहां जाकर सैंपल भी कलेक्ट किए जिसमें यह पाया गया कि फ्लैट्स के निर्माण में जो सामान इस्तेमाल हुआ है वह ठीक नहीं है लेकिन इसकी जानकारी भी छुपाई गई जिस कॉलम और बीम के सहारे इमारतें खड़ी हैं उन्हें नीचे से खोखला करने का काम भी किया जा रहा है और बार-बार शिकायत करने पर भी यह काम रुक नहीं रहा है सोसाइटी के ठीक बाहर एक ग्रीन बेल्ट बना हुआ है जिस पर बिल्डर ने कब्जा कर लिया है और वहां दीवारें बना दी है.
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Jan 26, 2026 08:49:41
Mumbai, Maharashtra:मुम्बई बीजेपी के अध्यक्ष अमित साटम ने एमआईएम नेता इम्तियाज़ जलील और वारिस पठान के मुम्ब्रा सहित पूरे महारास्ट्र और भारत को हरा रंग में रंग देंगे वाले बयान पर कहा कि, अगले सप्ताह महायुति का महापौर मुंबई महानगरपालिका में विराजमान होगा और हिंदुत्व का भगवा झंडा महानगरपालिका में लहराएगा. एमआईएम को यह समझना चाहिए कि यह छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज का महाराष्ट्र है, यह वीर मराठाओं की भूमि है। साटम ने ऐतिहासिक संदर्भ देते हुए कहा कि “छत्रपति शिवाजी महाराज का भगवा ध्वज पेशावर और मुल्तान तक फहराया गया था। आने वाली सौ पीढ़ियां भी महाराष्ट्र और मुंबई में भगवा झंडे को हाथ नहीं लगा पाएंगी।” आगे कहा गया कि “यह समाज को भटकाने वाले, देश-विरोधी और आतंकवादी मानसिकता रखने वाले विभाजनकारी लोग हैं।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण करना चाहते हैं, वहीं कुछ ताकतें “2047 में अलग रंग का भारत बनाना चाहती हैं।” “इनके मंसूबों को किसी भी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा。”
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top