Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Sub Divisional Administration Banihal organized a mega one day awareness programme on 'Mission Youth

Jul 18, 2024 18:19:58
Banihal,

Sub Divisional Administration Banihal organized a mega one day awareness programme on 'Mission Youth' schemes and Labour Welfare Schemes in Banihal area of Ramban on Thursday. ALC Ramban Amit Kumar presided the programme as cheif guest, while DDC Councillor Imtiaz Ahmed Khanday, Tehsildar Banihal Imtiaz Ahmed, officers and officials of different Departments were also present on the occasion. A large number of people especially youths and labourers from Banihal areas are present there.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AAAteek Ahmed
Jan 29, 2026 10:09:42
Lucknow, Uttar Pradesh:सऊदी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सऊदी हुकूमत पर्यटन के इनोवेशन ऑफिसर और सीईओ फाउंडर "शेख अहमद के सिंधी" लखनऊ पहुंचे। सऊदी हुकूमत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आज सऊदी हुकूमत पर्यटन के सीईओ फाउंडर इनोवेशन ऑफिसर "शेख अहमद के सिंधी" लखनऊ पहुंचे और यहां पर कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में रियाज टूर ट्रैवल्स जो इंडिया में लोगों को हज उमरा पर भेजता है उनके सीईओ और मैनेजर समेत पूरी टीम शामिल थी। कार्यक्रम का मकसद यह था कि जो लोग भी भारत से हज और उमरा पर जाते हैं वह सऊदी मक्का मदीना के साथ-साथ और जगह पर भी जाएं वहां पर घूम और पर्यटन का जायजा ले। इस कार्यक्रम में तमाम लोग शामिल हुए जिनको हज और उमरा करने जाना है और उनको यह बताया गया कैसे आप सऊदी में पर्यटन से जुड़े और वहां के तमाम स्टेट का जायजा ले और समझे कि सऊदी में किन-किन जगहों पर क्या-क्या है। वही सऊदी पर्यटन सीईओ फाउंडर "शेख अहमद के सिंधी" ने बताया कि हमे एक विशेष कनेक्ट इंडिया रोड शो में आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है यह रोड शो विशेष रूप से चुनिंदा ट्रैवल एजेंटों के लिए कनेक्ट इंडिया को पेश करने और सऊदी अरब को प्रदर्शित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें उमराह पैकेज और भारतीय बाजार के लिए विभिन्न संरचित ऐड-ऑन पर विशेष ध्यान दिया गया है। रियाज टूर ट्रेवल के सीईओ रियाज अहमद ने बताया कि हम लोग कोशिश करते हैं कि जो लोग हज या उमरे पर जा रहे वो लोग सऊदी पर्यटन से जुड़े और बाकी जगह का भी आनंद ले जो सऊदी में है वहां पर घूमे आज कार्यक्रम पर विशेष इस बात का ध्यान दिया गया कि कैसे उमराह पैकेजों को अधिक प्रभावी ढंग से रखा जाए बहुत ज्यादा खर्चा इसमें नहीं आएगा वहां पर जो लोग आपको बाकी जगहों पर घुमाएंगे वह उसी दिन जाकर उसी दिन वापस होटल में आ जायगे। कार्यक्रम में शामिल हुए शरीक ने बताया हम लोगों को बताया गया कि सऊदी में अगर जाएं तो बाकी जगहों पर कैसे घूम पर्यटन से जैसे जुड़े हम लोग जब जाते हैं तो सिर्फ मक्का और मदीना के आसपास रह जाते हैं तो कोशिश करेंगे द्वारा और जगह पर घूम और सऊदी देश में समझ कहां पर क्या चीज है।
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Jan 29, 2026 10:09:24
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Jan 29, 2026 10:09:03
Pali, Rajasthan:मारवाड़ विधायक ने विवाह के लिए नए कानून की उठाई मांग माता-पिता की सहमति अनिवार्य के लिए कानून बनाने की सरकार से की मांग विधानसभा में उठाया प्रश्न मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी ने विधानसभा सत्र में आज प्रदेश में एक ऐसा कानून बनाने की मांग की जिसमें शादी योग्य युवक युवतियों को माता-पिता की अनुमति अनिवार्य की जाए विधायक ने अपने प्रश्न में कहा कि प्रदेश में हजारों की तादाद में युवा और युवतियां घर से भाग कर शादी कर रहे, जिससे माता-पिता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही और अक्सर युवा माता-पिता के बिना परमिशन सहमति से शादियां कर रहे, शादी के लिए माता-पिता की अनिवार्य और सहमति आवश्यक हो, ऐसा कानून बनाया जाए अक्सर ऐसा देखा जा रहा की भागकर शादी करने वाली महिलाएं को जब माता-पिता के समक्ष लाया जा रहा तो माता-पिता को पहचानने में भी इंकार कर रही प्रदेश में ऐसा कानून बने जिसमें शादी योग्य युवक युवतियों को माता-पिता की अनुमति सहमति अनिवार्य हो,
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Jan 29, 2026 10:08:53
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर में स्थानीय अस्थाई सफाई कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिलने पर रोष बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि वेतन भुगतान को लेकर बार-बार नगर निगम प्रशासन और ठेकेदारों से गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे सैकड़ों कर्मचारियों और उनके परिवारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि पिछले एक वर्ष से सफाई कार्य का ठेका राजस्थान सॉलिड वेस्ट फर्म को दिए जाने के बाद से उनका पीएफ और ईएसआई नहीं काटा जा रहा है। वहीं, नगर निगम के 26 प्रमुख मार्गों पर कार्यरत अस्थाई कर्मचारियों को कार्य से हटाने की तैयारी की सूचना से कर्मचारियों में भय का माहौल है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे में वेतन भुगतान और अन्य मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे जयपुर कूच
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 29, 2026 10:08:36
Noida, Uttar Pradesh:तालेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन पर कसा शिकंजा. तालेड़ा पुलिस उपाधीक्षक राजेश टेलर के नेतृत्व में तालेड़ा थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 3 डंपरों को पकड़ा है. इन वाहनों के माध्यम से अवैध रूप से ग्रेवल और पत्थरों का परिवहन किया जा रहा था. पुलिस कार्रवाई से अवैध माइनिंग करने वालों में हड़कंप मच गया. पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान डंपर और ट्रैक्टर चालकों द्वारा न तो संतोषजनक जवाब दिया गया और न ही वैध दस्तावेज प्रस्तुत किए जा سکے. मामले की सूचना माइनिंग विभाग को दी गई, जिसके बाद माइनिंग विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त सख्ती से क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों में खलबली मची हुई है.
0
comment0
Report
KKKRISNDEV KUMAR
Jan 29, 2026 10:07:56
Noida, Uttar Pradesh:कल्बे जवाद टीटी केजीएमयू प्रवक्ता डॉक्टर केके सिंह टीटी केजीएमयू अस्पताल मजार से इतिहास के पन्नो की एक्सक्लूसिव तस्वीर जहाँ केजीएमयू बना था स्टोरी केजीएमयू अस्पताल का मजार विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा बल्कि विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है जहां एक तरफ केजीएमयू प्रशासन ने मजारों पर नोटिस चस्पा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ शिया धर्मगुरु कल्बे जवाब ने साफ ऐलान कर दिया है उन्होंने कहा कि इन मजारों को हटाने नहीं देंगे अगर मजारों को हटाना है तो यहां पर जो और धार्मिक स्थल बने हैं चाहे वह मंदिर उनको भी हटाया जाए पहले उन धार्मिक स्थलों को हटाया जाए उसके बाद मजारों के बारे में बात होगी कल्बे जवाद ने दावा किया उन्होंने कहा कि यह सभी केजीएमयू अस्पताल की जमीन खुद हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन है और यह यहां पर अस्पताल ही अवैध रूप से बनाया गया है केजीएमयू अस्पताल हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन पर बनाया गया है और यह हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन है तो अस्पताल खुद यहां पर अवैध हुआ मजार को अवैध कैसे कहा जा सकता है कल्बे जवाद ने यह भी दावा किया उन्होंने एक फोटो दिखाई और उन्होंने कहा कि यह पिक्चर मच्छी भवन की है यहां पर पहले मच्छी भवन हुआ करता था इस मच्छी भवन को अंग्रेजों ने तोड़ दिया था उसके बाद यहां पर केजीएमयू अस्पताल बनाया गया है हालांकि जब केजीएमयू हॉस्पिटल बनाया गया तो एक अस्पताल और ट्रस्ट के बीच में एक एग्रीमेंट हुआ था और उसे एग्रीमेंट में साफ तौर पर लिखा गया था कि जो मजरे हैं उन मजारों को नहीं हटाया जाएगा अब यह लोग आपसी सौहार्द को बिगाड़ने के लिए मजारों को हटाने का काम करना चाहते हैं जो हम लोग होने नहीं देंग केजीएमयू प्रशासन के लोग हिंदू मुस्लिम करवाना चाहते हैं आपसी सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं इस वजह से यहां पर मजारों को पर नोटिस दिया गया है अगर उनको हटाना ही है तो वह यहां पर और भी धार्मिक चीज बनी हुई है उनको उन पर नोटिस क्यों नहीं चस्पा कर रहे हैं और ज़ी न्यूज़ के सवाल की केजीएमयू प्रशासन का रहा है कि यह जो पुरानी मजरे हैं उनको हमने नोटिस नहीं दिया है लेकिन जो मजरे अभी 20-30 साल या 50 साल की है उन मजरों को ही नोटिस दिया गया है तो उन्होंने उसे पर कहा कि 20 30 साल हो या 50 साल हो 50 साल के बाद भी अभी यहां पर अभी हाल फिलहाल में ही मंदिर बनाए गए हैं उन मंदिरों को नोटिस क्यों नहीं दिया गया मजार चाहे 600 साल यहां पर आई हो या 50 साल पुरानी हो कोई भी मजार को हटाया नहीं जाएगा और अगर मजार को हटाना है तो बाकी जो मंदिर यहां अस्पताल के अंदर बने हैं पहले उनको हटाइए उनके बाद मजारों पर बात होगी कल भी जवाब में अस्पताल के प्रश्न अस्पताल प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया उन्होंने कहा कि यह लोग यहां पर धार्मिक सोहर बिगाड़ना चाहते हैं क्योंकि इसमें कुछ राजनीतिक लोग भी घुस गए हैं और इस वजह से यहां पर धार्मिक स्वाभाव दिखाने की कोशिश की जा रही है
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Jan 29, 2026 10:07:10
Deoghar, Jharkhand:देवघर के नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। कल देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शिक्षा सभा चौक के पास दो युवक अवैध हथियार लेकर किसी संगीन अपराध की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और छापेमारी के दौरान दो संदिग्ध युवकों को धर दबोचा। तलाशी के क्रम में उनके पास से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित जोशी, देवघर बाजार और अमन दास मंदिर मोड़ निवासी के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस पूरे नेटवर्क की छानबीन में जुटी है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Jan 29, 2026 10:06:55
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Jan 29, 2026 10:06:46
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें चोरी के एक मामले के बाद युवक की संदिग्ध मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक युवक सुनील ने 20 जनवरी 2026 को किशनगंज थाने में अपने मकान से सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शिकायत में उसने कुछ परिचित लोगों पर चोरी का संदेह जताया था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा समय पर कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर सुनील ने सोशल मीडिया पर संदिग्ध लोगों के नाम सार्वजनिक कर दिए, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। परिजनों के अनुसार, चोरी से कुछ दिन पहले एक आरोपी ने सुनील से चांदी का कड़ा मांगा था और घर में रखे जेवरातों की जानकारी भी ली थी। बाद के अनुसार, 26 जनवरी की सुबह, सुनील की मौत के दिन, वही संदिग्ध लोग लाठी-डंडों के साथ उसे ढूंढते हुए माकड़वाली और पदमपुरा तक पहुंचे थे। इसके कुछ ही घंटों बाद सुनील की मौत हो गई। परिजनों ने आत्महत्या की आशंका से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jan 29, 2026 10:06:29
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल IPS अधिकारियों के हुए तबादले 14 IPS अधिकारियों के हुए तबादले पंकज कुमार श्रीवास्तव कोई स्पेशल डीजी CID बनाया गया अनंत कुमार सिंह को विशेष पुलिस महानिदेशक पुलिस हाउसिंग कॉररेशन भेजा गया केपी वेंकटेश्वर राव ADG तकनीकी सेवाओं के साथ एंटी नक्सल का मिला अतिरिक्त प्रभार उमेश योगा को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की मिली जिम्मेदारी श्री डी निवास ADG नारकोटिक्स बनाया एडीजी PTRI विवेक शर्मा बनेगए ADG अंशुमन यादव, खेल एवं युवक कल्याण के प्रबंधक बनाए गए ADG राकेश गुप्ता को उज्जैन जोन की मिली जिम्मेदारी आईजी देहात अभय सिंह को भेजा गया योजना शाखा भोपाल पुलिस आयुक्त हरीनारायणचारी मिश्र पहुंचे SCRB IG संजय कुमार सिंह को बनाया गया भोपाल पुलिस कमिश्नर संजय तिवारी को मिली IG देहात की कमान IG चैत्रा एन को मिली शहडोल जोन की जिम्मेदारी IG ललित शाक्यवार को बालाघाट जोन की मिली जिम्मेदारी
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 29, 2026 10:06:11
Noida, Uttar Pradesh:मांडल में अवैध शराब–मांस दुकानों का मामला विधानसभा में उठा विधायक बोले– एक लाइसेंस पर कई अवैध ब्रांच, देर रात तक बिक्री; प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप मांडल क्षेत्र में संचालित अवैध शराब और मांस की दुकानों का मुद्दा अब विधानसभा तक पहुंच गया है। मांडल विधानसभा क्षेत्र के विधायक उदयलाल भड़ाना ने सदन में मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि क्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस की कथित मिलीभगत से अवैध कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। विधायक भड़ाना ने कहा कि कई स्थानों पर शराब ठेकेदार एक लाइसेंस के नाम पर 10 से अधिक अवैध ब्रांच संचालित कर रहे हैं। इन दुकानों पर देर रात तक शराब की बिक्री की जा रही है, जिससे क्षेत्र का सामाजिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं पर इसका गलत असर पड़ रहा है और इससे अपराध की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने सदन में यह भी मुद्दा उठाया कि मांडल क्षेत्र में कई मांस की दुकानें बिना वैध अनुमति के संचालित हो रही हैं, लेकिन संबंधित विभाग कार्रवाई करने के बजाय आंखें मूंदे बैठा है। विधायक ने सरकार से मांग की कि मांडल क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब और मांस की दुकानों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने प्रमुख हिंदू त्योहारों के दौरान शराब और मांस की दुकानों को पूर्णतः बंद रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी कही। विधानसभा में उठे इस मुद्दे के बाद अब निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हैं कि अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाते हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top