Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Exciting Launch of Sampoornata Abhiyan in Ramban District, See What Happened!

Jul 05, 2024 07:41:56
Banihal,

District Development Commissioner (DDC) Ramban Baseer-Ul-Haq Chowdhary along with DDC Chairperson Ramban Dr Shamshada Shan and others on Thursday launched Sampoornata Abhiyan in Aspirational Block (AB) Kharri of District Ramban. The event, organised at Government Higher Secondary School Kharri, focused on the formulation of the Action Plan for saturation of 6 identified Key Performance Indicators by DDC Chairperson Ramban Dr Shamshada Shan, DDC Councillors, District and sectoral officers.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
WJWalmik Joshi
Nov 25, 2025 13:49:34
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावच्या पारोळा येथील नगरपालिकेच्या निवडणुकीत दोन्ही शिवसेना आमने-सामने असल्याचा पाहायला मिळत असून आरोप प्रत्यारोपांवरून सत्ताधारी शिवसेनेचे आमदार व विरोधकांमध्ये चांगलीच जुंपली आहे.. आरोप प्रत्यारोप सुरू असून विरोधकांच्या पिकांवर शिवसेनेचे आमदार अमोल पाटील यांनी थेट प्रतीउत्तर देत विरोधकांना आव्हान दिला आहे बापाजाद्यानपासून हे सत्ता भोगता आहेत, आमदार मंत्री झाले मात्र लोकांसाठी काहीच करू शकले नाही.. मी जे करतो आहे त्यांच्या पोटात दुखत असल्याने बालिश पणाचे वक्तव्य ते करताहेत या शब्दात टीका करणारे विरोधकांना शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार अमोल चिमणराव पाटील यांनी जोरदार प्रत्युत्त्र दिले आहे 2 आणि 3 तारखेला समजेल....कोण कोणाला डोक्यावर घेत ते कळेल या शब्दात शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार शिवसेना शिंदे गटाचे आमदार अमोल पाटील यांनी विरोधकांना आव्हान दिलं आहे.. गेल्या पाच वर्षांमध्ये महायुतीच्या सरकारने केलेली विकास काम त्या जोरावर जनता शंभर टक्के शिवसेना शिंदे गटाच्या बाजूने उभे राहील असा विश्वास देखील आमदार अमोल पाटील यांनी व्यक्त केला आहे.. विकासाच्या मुद्द्यावरच मी विधानसभेची निवडणूक जिंकलो होतो त्यानुसार नगरपरिषदेची निवडणूकदेखील विकासाच्या मुद्द्यावर जिंकू असा दावा देखील आमदार अमोल पाटील यांनी केला आहे बाईट _आमदार अमोल पाटील, शिवसेना शिंदे गट विरोधक काही म्हणत असले तरी कोणाच्या ताब्यात सत्ता द्यायची हे लोक ठरवतील, शिवसेना शिंदे गटाच्याच बाजूने जनता कौल देईल असा विश्वास शिवसेना-भाजप युतीचे नगराध्यक्ष पदाचे उमेदवार डॉ. चंद्रकांत पाटील यांनी व्यक्त केला आहे. बाईट _डॉ.चंद्रकांत पाटील, नगराध्यक्ष पदाचे उमेदवार, शिवसेना भाजप युती..
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 25, 2025 13:48:39
Jaipur, Rajasthan:सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर मंगलवार को जयपुर पहुंचे। माथुर ने नारायण सिंह सर्किल के पास एसबीए समूह के नए कॉर्पोरate कार्यालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राज्यपाल माथुर का राजस्थान परम्परा से साफा पहनाकर स्वागत किया गया। माथुर ने समूह की स्थापना से लेकर अब तक की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस दौरान जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, समूह के चैयरमैन सीए सुनील भार्गव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके बाद राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर शहर में विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे। इधर कॉर्पोरेट कार्यालय के कल होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ उपस्थित रहेंगे।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Nov 25, 2025 13:47:21
Dhamtari, Chhattisgarh:सिलीडीह, कुरुद थाना क्षेत्र की मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात का भखारा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना और CCTV फुटेज की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक विधि संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। बताया गया है कि 21 नवंबर की सुबह दुकान का ताला टूटा था और शटर पर आग के निशान देखकर मामला सामने आया था। आरोपियों ने पेट्रोल डालकर ताला जलाने की कोशिश की, सफल न होने पर पत्थर से तोड़कर दुकान से 4 कीपैड मोबाइल, 1 जियो भारत मोबाइल, 1 रेडमी एंड्रॉइड मोबाइल और 27 कॉम्बो पैक चोरी कर लिए। पुलिस ने चोरी की सामग्री बरामद कर ली है और दोनों आरोपी ठाकुर राम पाल और अनिरुद्ध निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 25, 2025 13:47:08
Hajipur, Bihar:बड़ी खबर वैशाली से है जहाँ खाद बीज दुकान की आड़ में बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली फर्टिलाइजर बनाने का गोरख धंधा चल रहा था जिसका खुलासा करते हुए पुलिस प्रशासन की टीम ने 1 हजार बोरा से अधिक नकली फर्टिलाइजर बरामद किया है। खास बात यह है कि यह नकली फर्टिलाइजर विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बना कर किसानों को बेचा जा रहा था। दरअसल खाद बीज बनाने वाली श्रीराम कंपनी ने जिला कृषि अधिकारी से शिकायत की थी कि पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र के पटेढ़ी गांव में तारकेश्वर साह नाम का खाद बीज दुकानदार कंपनी के नाम पर नकली गेहूं का बीज बोरे में भरकर बेच रहा है जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया और टीम ने छापेमारी की तो वहां का नजारा देख कर दंग रह गई। क्योंकि वहां ना सिर्फ श्रीराम कंपनी का बल्कि कई ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली उर्वरक, बीज, कीटनाशक बोरे में भरकर तैयार किया हुआ था जिसके बाद टीम ने मौके से लगभग 1 हजार बोरा नकली फर्टिलाइजर, कीटनाशक बरामद कर लिया। इस बारे में पटेढ़ी बेलसर सीओ ने बताया कि मामले में आरोपी दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और जब्त सामान को फिलहाल पुलिस की देखरेख में बेलसर थाना परिसर में रखा गया है।
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Nov 25, 2025 13:46:38
Muju, Jeonbuk State:छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र खड़गवां में रतनपुर–बिलासपुर स्टेट फॉरेस्ट क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण के आरोप में बड़ा कदम उठाते हुए खड़गवां वन विभाग ने चार पक्के मकानों को तोड़ दिया। कार्रवाई के बाद छोटे बच्चों और महिलाओं को ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने की मजबूरी हो गई है। इनमें से एक परिवार जो बैगा जनजाति का है, दहिमान बैगा, के दस्तावेज शासन द्वारा वन पट्टा के रूप में मौजूद थे, बावजूद इसके उनका मकान तोड़ दिया गया। वन विभाग के अनुसार लंबे समय से स्टेट फॉरेस्ट क्षेत्र में अतिक्रमण जारी था और नोटिस दिए जाने के बाद भी कार्यवाही की गई। चार मकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया, और मौके पर वन विभाग के अधिकारी, वन रक्षक, खड़गवां थाना प्रभारी और पुलिस बल मौजूद थे। यह कार्रवाई स्थानीय राजनीति में विवाद का कारण बन गई है, जिसके बाद कांग्रेस के नेता ग्रामीणों के साथ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बंगले के बाहर धरने पर बैठे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बैगा और धनुवार समुदाय के वैध आवासों को तोड़ा गया है, जबकि उन्हें शासन द्वारा पट्टा मिला था। उनका कहना था कि गरीब आदिवासी परिवारों पर बिना नोटिस बुलडोजर चलाया गया और बड़े-अवैध कब्जे पर कार्रवाई नहीं की गई। कांग्रेस ने पूछे सवाल किया कि अगर जमीन अवैध थी तो मकान बनते समय रोक क्यों नहीं लगी और दस्तावेजों पर तहसीलदार-कलेक्टर ने हस्ताक्षर कैसे किए। 27 तारीख को भाजपा के मनेद्रगढ़ जिला कार्यालय का उद्घाटन है; तीन दिनों के भीतर कार्रवाई न होने पर क्षेत्रवासी काला झंडा दिखाकर विरोध करेंगे। बैगा और धनवार समुदाय आंदोलन में शामिल रहने की बात कह रहा है।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Nov 25, 2025 13:46:21
Raipur, Chhattisgarh:बालोद जिले में धान खरीदी के शुरुआत के बाद से ही अव्यवस्थाओं का दौर जारी है. कई जगहों पर मूल पदाधिकारी ज्वाइन नहीं कर रहे जिसके कारण अव्यवस्था बनी हुई है; काफी धीमी धान खरीदी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ 8 बजते ही किसान घरों में मोबाइल लेकर तो बैठते हैं लेकिन उनको टोकन नहीं मिल पा रहा है. नया मामला बालोद जिले के ग्राम पोंडी से एक विवाद का वीडियो सामने आ रहा है जहां किसानों की समस्या लेकर यूथ कांग्रेस कमेटी के मेंबर वहां गए हुए थे; विवाद की स्थिति निर्मित हुई परिणाम स्वरूप प्राधिकृत अधिकारी को ऑफलाइन टोकन के लिए लिखकर देना पड़ा ताकि किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो. भटक रहे किसान. विधायक संगीता सिन्हा ने पूरे मामले पर कहा कि यहां पर किसान दर दर भटकने को मजबूर हैं ऑनलाइन टोकन एक बड़ी समस्या बन गई है और दूसरी तरफ कांग्रेस नेता साजन पटेल ने बताया कि ऑफलाइन टोकन को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद हमने सोसायटी जाकर घेराव करने की बात कही, जहां प्राधिकृत अधिकारी ने लिखित में आश्वासन दिया कि ऑफलाइन टोकन दिया जाएगा。
0
comment0
Report
Nov 25, 2025 13:45:28
New Delhi, Delhi:

मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है…दोपहर 2.56 बजे शीतकाल के लिए कपाट बंद कर दिए गए है . साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा का औपचारिक समापन हो गया…इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में, रावल अमरनाथ नंबूदरी ने पारंपरिक रस्में निभाईं और मंदिर के कपाट औपचारिक रूप से बंद कर दिए। आपको बता दें कि इससे पहले गंगोत्री धाम के कपाट 22 अक्टूबर को बंद हुए थे.  केदारनाथ-यमुनोत्री के कपाट इसके अगले दिन बंद किए थे. इस साल देश-विदेश के करीब 51 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा में हिस्सा लिया. अगले साल अप्रैल-मई में चारधाम यात्रा शुरू होने की उम्मीद है.

273
comment0
Report
Advertisement
Back to top