Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Exciting Launch of Sampoornata Abhiyan in Ramban District, See What Happened!

Jul 05, 2024 07:41:56
Banihal,

District Development Commissioner (DDC) Ramban Baseer-Ul-Haq Chowdhary along with DDC Chairperson Ramban Dr Shamshada Shan and others on Thursday launched Sampoornata Abhiyan in Aspirational Block (AB) Kharri of District Ramban. The event, organised at Government Higher Secondary School Kharri, focused on the formulation of the Action Plan for saturation of 6 identified Key Performance Indicators by DDC Chairperson Ramban Dr Shamshada Shan, DDC Councillors, District and sectoral officers.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AMAsheesh Maheshwari
Nov 28, 2025 17:45:47
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली केंद्रीय प्रवर्तन एजेंसी (ED) अवैध सट्टेबाज़ी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। इससे पहले ED कई हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटीज़ और पूर्व क्रिकेटरों से पूछताछ कर चुकी है, जिन्होंने इस अवैध बेटिंग ऐप का प्रचार किया था। सूत्रों के अनुसार, ED ने पाया है कि एक रैपिडो बाइक चालक के बैंक खाते में 19 अगस्त 2024 से 16 अप्रैल 2025 के बीच ₹331.36 करोड़ की राशि जमा की गई। जांच के दायरे में पिछले नवंबर में उदयपुर के ताज अरावली रिज़ॉर्ट में हुआ एक विवाह समारोह भी शामिल है। जांच में यह भी सामने आया कि बाइक चालक के बैंक खाते से लगभग ₹1 करोड़ की राशि उस विवाह से जुड़े लेन-देन में स्थानांतरित की गई। रैपिडो चालक का बयान दर्ज किया गया, जिसमें उसने बताया कि उसका शादीशुदा जोड़े से कोई संबंध नहीं है। आगे की जांच में यह संकेत मिले कि अवैध धन के स्रोत को छिपाने के लिए किसी “थर्ड पार्टी” का उपयोग कर फंड ट्रांसफर किए गए। जांच में यह भी स्थापित हुआ कि बाइक चालक का बैंक खाता एक म्यूल अकाउंट था। यह खाता कई अज्ञात स्रोतों से बड़ी रकम प्राप्त करने और उन्हें विभिन्न संदिगत खातों में ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जा रहा था। इसी प्रकार का एक लेन-देन 1xBet से भी जुड़ा पाया गया है। यह मामला दर्शाता है कि किस तरह म्यूल अकाउंट्स का उपयोग बड़े पैमाने की शादियों, लग्ज़री कार्यक्रमों और महंगी खरीद के लिए अवैध धन को चैनलाइज करने में किया जा रहा है। जांच में यह भी सामने आया कि ताज होटल में जमा कराए गए अनुबंध पर बाइक चालक प्रदीप के हस्ताक्षर जाली थे। यह अनुबंध आदित्य ज़ूला द्वारा ताज प्रबंधन को सौंपा गया था। इसके अलावा, उसने अपने ट्रैवल एजेंट को लगभग ₹18 लाख नकद दिए और ताज बुकिंग के लिए 17 पैन कार्ड का उपयोग समायोजन हेतु कराए जाने का प्रयास किया। ईडी द्वारा जनता के लिए सलाह: अपनी बैंक खाता जानकारी, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग एक्सेस किसी से साझा न करें। अनजान व्यक्तियों के लिए चेक या वित्तीय दस्तावेजों पर हस्ताक्षर न करें। यदि कोई आपका खाता दुरुपयोग करने का प्रयास करे, तो तुरंत अपने बैंक और स्थानीय पुलिस को सूचित करें। यदि कोई व्यक्ति आपकी वित्तीय पहचान का उपयोग करने के बदले धन देने की पेशकश करे, तो सतर्क रहें। यदि आपके खाते में कोई संदिग्ध जमा या निकासी दिखाई दे, तो उसकी पुष्टि अवश्य करें। किसी अन्य व्यक्ति के उपयोग के लिए अपनी पहचान पर मोबाइल सिम जारी न कराएँ। आप अपने नाम पर जारी मोबाइल नंबरों की पुष्टि यहाँ कर सकते हैं: https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ उपयोग में न होने वाले सिम इस पोर्टल के माध्यम से निष्क्रिय कराए जा सकते हैं।
27
comment0
Report
Nov 28, 2025 17:38:47
Madhubani, Bihar:PLAY,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रग्बी खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन । जिला मुख्यालय स्थित वाटसन स्कूल के प्रांगण में खेल विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय रग्बी बालिका अंडर-14,17 एवं 19 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में 9 प्रमंडल के कुल 27 टीमें भाग लिए हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है।खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम ने किया।इस अवसर पर बच्चों द्वारा आकर्षक झिझिया नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसकी दर्शकों ने सराहना की। डीएम आनंद शर्मा ने कहा जो टीम विजेता होंगे वह राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करेंगे।
65
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 28, 2025 17:31:24
Raipur, Chhattisgarh:रायपुर बिग ब्रेकिंग- कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बहुप्रतीक्षित सूची जारी. रायपुर शहर के अध्यक्ष बनाये गये पूर्व पार्षद और प्रवक्ता श्रीकुमार मेनन. रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष बनाये गये राजेन्द्र पप्पू बंजारे. बिलासपुर शहर अध्यक्ष बनाये गये शिधांशू मिश्रा, बिलासपुर ग्रामीण अध्यक्ष बनाये गये महेंद्र गंगोत्री. 41 संगठन जिले के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की सूची जारी.... बेमेतरा के जिला अध्यक्ष बनाये गये पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा, भिलाई शहर के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्रकार को नियुक्त किया गया..... दुर्ग सिटी के अध्यक्ष धीरज बाकलीवाल और दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष राकेश ठाकुर नियुक्त जशपुर जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक यूडी मिंज को बनाया गया. कोंडागांव का जिला अध्यक्ष पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री रवि घोष को बनाया गया..... जगदलपुर शहर जिला अध्यक्ष सुशील कुमार मौर्य नियुक्त. बस्तर रूरल जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर शुक्ला नियुक्त..... रायपुर सहित कांग्रेस के कई संगठन जिलों के जिला अध्यक्ष बदले, कई जिलों में बदलाव नहीं..... कांग्रेस ने एक सिटिंग विधायक द्वारिकाधीश यादव को भी बनाया जिला अध्यक्ष, द्वारिकाधीश यादव महासमुंद जिले के अध्यक्ष नियुक्त...... सूरजपुर की जिला अध्यक्ष शशि सिंह, सरगुजा के जिला अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक नियुक्त. सुकमा जिला अध्यक्ष शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा को बनाया गया. राजनांदगांव शहर जिला अध्यक्ष झीरम घाटी के शहीद कांग्रेस नेता उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र उदय मुदलियार को बनाया गया.....
163
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 28, 2025 17:31:08
Noida, Uttar Pradesh:Deepak Goyal Jaipur: जयपुर। 2003 बैच के IAS सिद्धार्थ महाजन की राजस्थान में वापसी। DOPT ने जारी किया आदेश। केंद्र ने IAS सिद्धार्थ महाजन की प्रीमच्योर रिपैट्रिएशन को दी मंजूरी। वाणिज्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी पद से होम कैडर राजस्थान वापसी। ‘एक्सटेंडेड कूलिंग ऑफ’ के साथ भेजे जाएंगे पैरेन्ट कैडर। राजस्थान में जल्द मिल सकती है अहम जिम्मेदारी। पत्नी IFS आकांक्षा महाजन पहले ही लौट चुकी हैं राजस्थान कैडर में। नवम्बर 2021 से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे सिद्धार्थ महाजन। करीब 4 साल बाद सेंट्रल डेपुटेशन से राजस्थान वापसी। नवम्बर 2021 में गए थे सेंट्रल डेपुटेशन पर। और नवम्बर 2025 में सेंट्रल डेपुटेशन से लौटे。
155
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 28, 2025 17:31:00
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में दो फैक्ट्रियों में नकली खाद बनाने की सामग्री कृषि अमले ने जप्त की। यूरिया खाद को पीसकर बनाया जा रहा अन्य खाद. कोई कागजात नहीं फैक्ट्री मलिका भी नदारत। कृषि अमले ने मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की। औद्योगिक क्षेत्र के निमरानी में यूरिया को पीसकर बनाया जा रहा था पावडर मिनी ट्रक में 300 बोरी और फैक्ट्री में मिली चार सौ से अधिक बिना नाम की बोरिया मौके पर नहीं मिले फैक्ट्री के कर्ताधर्ता कृषि विभाग के SADO बीएस सेंगर ने मिनी ट्रक को जब्त कर पुलिस के हवाले किया पीसे हुए पावडर और बिना नाम की बोरिया जब्त कर जांच में जुटी कृषि विभाग की टीम । कृषि विभाग के SADO बीएस सेंगर ने बताया महाकाल ट्रेडर्स नामक फैक्ट्री में बड़ी संख्या में यूरिया बैग मिले है मिनी ट्रक में भी 300 बोरी यूरिया है ।ग्लाइडर से यूरिया को पीसने का कार्य होकर इस फैक्ट्री में निश्चित 420 का कार्य किया जा रहा है। इनके पास कोई कागजात भी नहीं है। मालिक गुजरात का बताया जा रहा है। फिलहाल सुपरवाइजर से पुलिस एवं कृषि अमला पूछताछ कर रहा है। एक अन्य फैक्ट्री पर भी कुछ इसी तरह कार्य होने को लेकर आशंका हैं जांच की जा रही है ।फैक्ट्री में पीसी यूरिया बैगर नाम की थैलियों में भरने का कार्य चल रहा है एक बड़ा नकली और मिलावटी यूरिया बनाने को लेकर कार्यवाही की जा रही है मिनी ट्रक पुलिस कर हवाले किया है वहीं दोनों फैक्टी सील कर कागजात देखे जा रहे है। पुलिस कार्यवाही होकर एफआईआर भी की जाएगी।
176
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 28, 2025 17:17:39
Raipur, Chhattisgarh:विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा... आज माननीय प्रधानमंत्री जी का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ है मुख्यमंत्री गवर्नर साहब केंद्रीय गृह मंत्री जी और हमारे विधायक साथी मंत्रीगण स्वागत किए हैं छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह आने वाला 2 दिन महत्वपूर्ण होगा डीजी कॉन्फ्रेंस जो पूरे हिंदुस्तान के अलग-अलग फोर्स के अधिकारियों से विस्तृत रूप से चर्चा होगी मैं समझता हूं कि छत्तीसगढ़ एक नई दिशा में छत्तीसगढ़ जा रहा है मार्च 2026 में छत्तीसगढ़ में पूरी शांति होगी और यह कमिटमेंट दिए हैं प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी जो आए हैं यह बड़ा उद्देश्य के साथ देश की लाइन ऑर्डर और बाकी विषयों पर चर्चा होगी....
143
comment0
Report
Advertisement
Back to top