Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Exciting Launch of Sampoornata Abhiyan in Ramban District, See What Happened!

Jul 05, 2024 07:41:56
Banihal,

District Development Commissioner (DDC) Ramban Baseer-Ul-Haq Chowdhary along with DDC Chairperson Ramban Dr Shamshada Shan and others on Thursday launched Sampoornata Abhiyan in Aspirational Block (AB) Kharri of District Ramban. The event, organised at Government Higher Secondary School Kharri, focused on the formulation of the Action Plan for saturation of 6 identified Key Performance Indicators by DDC Chairperson Ramban Dr Shamshada Shan, DDC Councillors, District and sectoral officers.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AGAbhishek Gour
Dec 28, 2025 17:08:50
Narmadapuram, Madhya Pradesh:बनर्मदापुरम- शहर के सदर बाजार स्थित चर्च परिसर में बने टॉयलेट के वेंटिलेटर पर स्वास्तिकनुमा आकृति दिखाई देने को लेकर शुक्रवार को विवाद की स्थिति बन गई। जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता चर्च परिसर पहुंचे और आपत्ति जताते हुए नारेबाजी की तथा कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने चर्च प्रबंधन से बातचीत कर मामले की जांच की। इसके बाद पुलिस की निगरानी में टॉयलेट के वेंटिलेटर में लगे स्वास्तिकनुमा आकृति वाले फ्रेम को हटवा दिया गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Dec 28, 2025 17:08:39
New Delhi, Delhi:दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए AI आधारित डेटा-ड्रिवन प्रणाली पर IIT कानपुर के साथ सहयोग की संभावना तलाश रही है दिल्ली सरकार * हाइपरलोकल सोर्स अपॉर्शनमेंट, सेंसर-आधारित मॉनिटरिंग और सैटेलाइट डेटा के ज़रिये प्रदूषण को उसके स्रोत पर ही नियंत्रित करने की दिशा में प्रस्तावित सहयोग * दिल्ली-एनसीआर की सभी एजेंसियों को जोड़ते हुए ‘Whole-of-Government’ क्लीन एयर फ्रेमवर्क की तैयारी * पिछले 24 घंटों में 250 छोटे और 92 बड़े C&D साइट्स का निरीक्षण, 1,694 किमी सड़कों पर पानी का छिड़काव, 41 ट्रैफिक प्वाइंट्स को जाम मुक्त किया गया। * 6,000 किमी से अधिक सड़कों की सफ़ाई, 7,000 से अधिक वाहनों पर प्रदूषण चालान, 58 सार्वजनिक शिकायतों का निस्तारण * “दिल्ली प्रदूषण से विज्ञान, साक्ष्य और जवाबदेही के साथ लड़ेगी-हर कार्रवाई का असर हवा की गुणवत्ता में दिखे सरकार इस दिशा में प्रयासरत है”: श्री मनजिंदर सिंह सिरसा मंत्री ने कहा, “प्रदूषण नियंत्रण कोई मौसमी अभियान नहीं हो सकता। दिल्ली को 365 दिनों का ऐसा एक्शन फ्रेमवर्क चाहिए जिसमें तकनीक, शासन और प्रवर्तन पूरी तरह समन्वित हों और हर निर्णय डेटा-आधारित हो।” इस रणनीति का एक प्रमुख आधार डायनामिक सोर्स अपॉर्शनमेंट है, जिसके माध्यम से धूल, परिवहन, उद्योग, बायोमास जलाने और क्षेत्रीय कारकों से होने वाले प्रदूषण का वैज्ञानिक निर्धारण किया जाएगा। इससे एजेंसियां सामान्य प्रतिबंधों की बजाय सीधे प्रदूषण के मूल कारणों पर कार्रवाई कर सकेंगी。 प्रस्तावित मॉडल में बहु-एजेंसी समन्वय पर भी विशेष ज़ोर दिया गया है, ताकि नगर निगम, जिला प्रशासन, प्रवर्तन एजेंसियां और तकनीकी संस्थान एक साझा डेटा प्लेटफॉर्म पर काम करें, जहां जिम्मेदारियां स्पष्ट हों और जवाबदेही तय हो। दिल्ली सरकार फिलहाल चार प्रमुख मोर्चों - व्हीकुलर एमिशन, धूल नियंत्रण, प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग और कचरा प्रबंधन - पर एक साथ सख्त कार्रवाई कर रही है। निर्माण स्थलों पर कड़े डस्ट नॉर्म्स, मैकेनिकल रोड स्वीपिंग, एंटी-स्मॉग गन्स और इलेक्ट्रिक पोल्स पर मिस्ट स्प्रे सिस्टम के ज़रिये हवा में उड़ने वाले कणों को नियंत्रित किया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट और डिविजनल कमिश्नर के नेतृत्व में सर्वे के माध्यम से प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर सीलिंग और बंदी की कार्रवाई जारी है। वहीं, सभी लैंडफिल साइट्स पर बायो-माइनिंग के ज़रिये प्रतिदिन लगभग 35 मीट्रिक टन लिगेसी वेस्ट का निपटान किया जा रहा है。 दिल्ली सरकार ने दोहराया कि वह देश-दुनिया की सर्वोत्तम वैज्ञानिक विशेषज्ञता को अपनाने, संस्थागत क्षमता को मज़बूत करने और एक मज़बूत निर्णय-समर्थन ढांचा विकसित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि नागरिकों को हर साल स्वच्छ हवा सुनिश्चित की जा सके। सहयोग से जुड़े विस्तृत विवरण औपचारिक विचार-विमर्श के बाद साझा किए जाएंगे。 पिछले 24 घंटों में की गई कार्रवाई निर्माण एवं विध्वंस (C&D) स्थल * 500 वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल वाले C&D साइट्स का भौतिक निरीक्षण: 250 * 500 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले C&D साइट्स का निरीक्षण: 92 सड़क धूल नियंत्रण उपाय * मैकेनिकल स्वीपिंग: 6,291 किमी * पानी का छिड़काव: 1,694 किमी * एंटी-स्मॉग गन्स की संख्या: 405 * हटाया गया कचरा: 12,012 मीट्रिक टन वाहन प्रदूषण नियंत्रण * प्रदूषण संबंधी चालान: 7,023 यातायात प्रबंधन * ईस्टर्न व वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से डायवर्ट किए गए गैर-गंतव्य ट्रक: 65 * जाम मुक्त किए गए ट्रैफिक बिंदु: 41 जन-शिकायत निवारण * मोबाइल ऐप और सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त व निस्तारित शिकायतें: 58
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Dec 28, 2025 17:08:26
Datia, Madhya Pradesh:गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आज डबरा शहर में भव्य नगर कीर्तन निकला गया, नगर कीर्तन में पांच पियारों की अगवाही में गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी फूलों से सजाकर पूरी साज सज्जा के साथ निकली गई, यह नगर कीर्तन डबरा गुरुनानक गुरुद्वारा स्टेशन रोड़ से शुरू होकर चीनोर रोड पहुंचा जहां सिख संगत द्वारा पांच पियारों ओर गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी को मांथा टेक कर सुख शांति की अरदास की, नगर कीर्तन में शामिल हुई संगत के लिए मीठा दूध और कई तरह के लंगर की सेवा की. वहीं जब नगर कीर्तन गुरुद्वारा सिरोही रोड पहुंचा जहां बाबा गुरुमेज सिंघ जी द्वारा पांच पियारों सहित गुरुग्रंथ साहिब जी को गुरुद्वारा पहुंचने पर सिरोपाओ से सम्मानित किया और संगत को गुरु का लंगर अटूट बाटा, उसके बाद जवाहरगंज होता हुआ सराफा बाजार, ठाकुर बाबा रोड, ग्वालियर रोड, तथा शहर के मुख्य मार्ग से होता हुआ नगर कीर्तन गुरुद्वारा पहुंचा जहां नगर कीर्तन का समापन किया गया, गुरुद्वारा साहिब में प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा पांच पियारों ओर दूर दूर से आई सिख संगत के लिए लंगर की व्यवस्था की गई और बड़े सम्मान से सबको लंगर प्रसादी ग्रहण करवाई. नगर कीर्तन में किला ग्वालियर से गुरुद्वारा दाता बंदीछोड़ से बाबा लख्खा सिंघ जी विशेष रूप से पहुंचे साथ ही आगरा गुरु का ताल गुरुद्वारा से बाबा अमरीक सिंह जी अपने गतका जत्थे के साथ नगर कीर्तन में पहुंचे और गतका (मार्शल आर्ट) का प्रदर्शन किया जो अपने आप में मनमोहक था। वहीं हजूर साहिब नांदेड़ से बाबा राजू सिंघ जी भी नगर कीर्तन में शामिल हुई। इस दौरान शहर के अलावा दूर दूर गांवों से भी सिख संगत भी नगर कीर्तन में शामिल हुई।
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 17:04:48
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 17:02:53
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 28, 2025 17:02:19
Noida, Uttar Pradesh:भीषण ठंड का कहर: गोरखपुर में 12वीं तक सभी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद। गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी खबर… भीषण ठंड और गलन को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को 31 दिसंबर 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। तेज़ शीतलहरी और लगातार गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी स्कूल इस आदेश का कड़ाई से पालन करेंगे। साथ ही जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अत्यधिक ठंड में सावधानी बरतें अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और बच्चों व बुज़ुर्गों का विशेष ध्यान रखें। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है, ऐसे में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
0
comment0
Report
Dec 28, 2025 16:49:30
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होकर वापस लौटी बाराबंकी की बेटी पूजा पाल खुशी से गदगद नजर आईं। जिला प्रशासन की ओर से भेजी गई टीम पूजा, उनके गाइड शिक्षक राजीव श्रीवास्तव और पिता पुत्तीलाल को पूरे सम्मान के साथ बाराबंकी लेकर पहुंची। बाराबंकी पहुंचने पर पूजा और उनके पिता शिक्षक राजीव श्रीवास्तव के आवास पहुंचे, जहां फूल-मालाओं और गुलदस्तों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान शुभकामनाओं का तांता लगा रहा और पूजा की आंखों में खुशी साफ झलक रही थी। पूजा ने बताया कि दिल्ली में मंच से जब उसका नाम पुकारा गया तो उसे अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ। उसने कहा कि आज जो सम्मान मिल रहा है, उससे दिल भर आया है। पूजा ने कहा कि राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार पाना और प्रधानमंत्री के सामने बैठकर उनसे बात करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि मेरे माता-पिता और गुरुजी को समर्पित है। स्वागत के दौरान पूजा के पिता पुत्तीलाल भी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को मिला यह सम्मान सिर्फ उनके परिवार का नहीं, बल्कि पूरे बाराबंकी जिले की पहचान बन गया है। गाइड शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि पूजा जनपद का गौरव हैं। उनके द्वारा निर्मित धूल रहित थ्रेशर न केवल नवाचार का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि यह किसानों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान भी है।पूजा ने बताया कि पुरस्कार ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी 20 बाल पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की और पूछा कि उनसे कौन बातचीत करना चाहता है। इस दौरान सभी बच्चों के बीच से केवल मैंने हाथ उठाकर प्रधानमंत्री से बात करने की इच्छा जताई। प्रधानमंत्री ने पूजा को अपने सामने बैठाया और उसके नवाचार के बारे में विस्तार से जानकारी ली। पूजा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उससे पूछा कि वह आगे चलकर क्या बनना चाहती है। इस पर उसने कहा कि वह वैज्ञानिक बनकर समाज की सेवा करना चाहती है। पूजा के उत्तर और उसके आविष्कार से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री ने उससे यह भी पूछा कि क्या वह उनसे पहले कभी मिल चुकी है। इस पर पूजा ने विनम्रता से जवाब दिया कि वह पहली बार उनसे मिल रही है। इस पर प्रधानमंत्री मुस्कुराते हुए बोले कि तुम्हें तो पहले ही मुझसे मिलना चाहिए था। आपको बता दें कि बाराबंकी में सिरौली गौसपुर तहसील क्षेत्र के डलई पुरवा गांव की निवासी छात्रा पूजा पाल को विज्ञान एवं नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया। पुरस्कार समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा समेत सभी 20 बाल पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय अगेहरा की छात्रा रहते हुए पूजा ने कक्षा 8 में भूसा-धूल पृथक्करण यंत्र का निर्माण किया। गाइड शिक्षक राजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में वह इंस्पायर अवार्ड मानक की जिला मण्डलीय और राज्य प्रतियोगिताओं से होते हुए राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची अक्टूबर 2023 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत के बाद जनवरी 2024 में उसे IRIS नेशनल फेयर में भी प्रतिभाग का अवसर मिला वर्तमान में पूजा फतेहचंद जगदीश राय इंटर कॉलेज, सफदरगंज में कक्षा 12 की छात्रा है दिहाड़ी मजदूर पुत्ती लाल और रसोईया सुनीला की पुत्री पूजा की इस उपलब्धि से परिवार और जिले में खुशी का माहौल है
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 28, 2025 16:47:26
Kanpur, Uttar Pradesh:निजी कार्यक्रम में शामिल होने कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में SIR मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि SIR के बाद बिहार चुनाव में RJD का पूरी तरह सफाया हो गया, इसी कारण सपा घबराई हुई है। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता सपा के जंगलराज को कभी स्वीकार नहीं करेगी और गुंडाराज अब खत्म हो चुका है। संभल में मस्जिद के नाम पर 8 बीघा जमीन पर कब्जे के मामले पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानपुर मेडिकल कॉलेज में जिंदा मरीज को मृत घोषित करने की लापरवाही पर उन्होंने बताया कि मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है और जांच बैठा दी गई है।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 28, 2025 16:46:52
Barh, Bihar:बख्तियारपुर पुलिस ने दियारा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कई शराब भट्ठियों को नष्ट किया है। पुलिस को रामनगर सतभैया दियारा में गुप्त रूप से कई शराब भट्ठियों के चलाए जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस दल बल के साथ दियारा पहुंची और कई शराब भट्ठियों को नष्ट किया। इस दौरान 102 लीटर देसी चुलाई शराब और 2000 लीटर से अधिक अर्धनिर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया। हालांकि पुलिस छापेमारी के दौरान देसी भट्ठियों के संचालक मौके से फरार हो गए। दियारा क्षेत्र में कई देसी शराब की भट्ठियां अवैध रूप से संचालित होती हैं। दियारा का दुर्गम क्षेत्र होने के कारण इन इलाकों में पुलिस भी कम ही पहुंचती है, जिसके कारण शराब माफिया खुलकर अवैध गतिविधियों में लिप्त होते हैं。
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 28, 2025 16:46:26
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) घर से लापता युवक का शव कुएं में तैरता मिला, चार दिन से घर से लापता बताया जा रहा है युवक, पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी, कनवास में तीन-चार दिन से घर से लापता युवक का आज कुएं से शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मामला कनवास थाना क्षेत्र के रामनगर टपरिया का है…जहां पीछे बने क्लोजर क्षेत्र में स्थित एक कुएं से युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान पप्पू पुत्र घनश्याम के रूप में हुई है… पप्पू की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है और वह कनवास का ही रहने वाला है। जानकारी के अनुसार मृतक पप्पू बीते तीन से चार दिनों से घर से लापता था…परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। शव मिलने की सूचना मिलते ही कनवास थाने पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कनवास भिजवाया…जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी अनूप चौधरी ने बताया कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है…और मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top