Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Exciting Launch of Sampoornata Abhiyan in Ramban District, See What Happened!

Jul 05, 2024 07:41:56
Banihal,

District Development Commissioner (DDC) Ramban Baseer-Ul-Haq Chowdhary along with DDC Chairperson Ramban Dr Shamshada Shan and others on Thursday launched Sampoornata Abhiyan in Aspirational Block (AB) Kharri of District Ramban. The event, organised at Government Higher Secondary School Kharri, focused on the formulation of the Action Plan for saturation of 6 identified Key Performance Indicators by DDC Chairperson Ramban Dr Shamshada Shan, DDC Councillors, District and sectoral officers.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
BPBHUPESH PRATAP
Dec 12, 2025 09:04:09
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस ने पैसो को दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के छह सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5.75 लाख रुपये नकद, एक नोट गिनने की मशीन, छह मोबाइल, तीन ट्रॉली बैग कागज की नोटनुमा गड्डियों से भरे हुए, पांच फर्जी आधार कार्ड, इंटरनेट डोंगल, ठगी में इस्तेमाल दो लक्जरी कारें और अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में इंजीनियर, बीबीए छात्र, एमकॉम पास, होटल संचालक से लेकर एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बिजनेस करने वाले लोग शामिल हैं, जो लंबे समय से नोट डबल गेम के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। दरअसल गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी दीपिका अग्रवाल ने کوतवाली में शिकायत दी कि उनके जीजा विशाल अग्रवाल ,जो पेशे से डॉक्टर है, पिछले दस दिनों से किसी सोनू यादव नाम के शख्स से बातचीत कर रहे थे। जो पैसे दोगुने करने का दावा करता था। विशाल अग्रवाल के भरोसे पर दीपिका ने अपने जानकार भाई अनित के माध्यम से रुपये की व्यवस्था की और 16.50 लाख रुपये लेकर 4 दिसंबर की शाम वह गौड़ सिटी मॉल पहुंचीं। जहां सोनू यादव अपने साथी के साथ मिला। सोनू उनको सेंटुरियन टेरेस होम्स सोसाइटी के एक फ्लैट में ले गया। जहां पहले से दो युवक मौजूद थे। चारों युवकों ने दीपिका से पैसे लेकर उन्हें दो गुना रकम से भरा बैग थमा दिया। बाद में ब्लू सफायर मॉल के पास सोनू और उसके साथी को उतारकर दीपिका ने बैग खोला तो पता चला कि ऊपर सिर्फ एक असली नोट रखा गया था, बाकी सभी कागज की गड्डियां थीं। वह वापस फ्लैट पहुंचीं तो वहां कोई नहीं मिला। इसी आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कर जांच शुरू की। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि ठगी के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया था। लगातार निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-16बी स्थित रुद्रा निर्माणाधीन सोसाइटी के पास कार्रवाई करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार के चंचल कुमार (25), बिहार के इंद्रमणि उर्फ राजा (24), रितेश उर्फ अंकित (22), जौनपुर के शुभम तिवारी (28), बस्ती के नवीन सिंह (21) और पटना विहार के गौरव गुप्ता (44) के रूप में हुई है। गिरोह सोशल मीडिया, परिचितों या कॉल के जरिए लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर जाल में फंसाते हैं। गिरोह का एक आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Dec 12, 2025 09:02:39
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में चाइनीज मांझे से गर्दन कटी बर्लिंगटन चौराहे के पास मांझा कटा, 35 वर्षीय युवक की गर्दन बुरी तरह घायल: 7 टाके लगे लखनऊ में मांझे का खतरा फिर सामने आ गया है। गुरुवार को बर्लिंगटन चौराहे से कुछ दूरी पर 35 वर्षीय युवक की गर्दन तेज मांझे में उलझ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अश्विनी कश्यप को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां सात टांके लगाने पड़े। शहर में मांझे से घायल होने का यह एक और मामला है। सड़क से जा रहे युवक की गर्दन मांझे में फंसी लखनऊ में मांझे से होने वाली घटनाएं थمने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार को बर्लिंगटन चौराहे के पास मुरली नगर में एक और गंभीर हादसा हो गया, जब बाइक से घर जा रहे 35 वर्षीय अश्विनी कश्यप की गर्दन पतंग के मांझे में फंस गई। तेज रफ्तार में मांझा इतनी तेजी से गर्दन में उलझा कि वह बाइक रोक भी नहीं पाए और उनकी गर्दन गहरा कट गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत अश्विनी को सड़क से हटाकर अस्पताल पहुंचाया। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उनकी गर्दन पर गहरा घाव था और सात टांके लगाने पड़े हैं। समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बची, लेकिन डॉक्टरों ने कुछ दिनों तक विशेष निगरानी की सलाह दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में कई दिनों से मांझे के ढीले तार हवा में झूलते मिल रहे हैं, लेकिन इसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हादसे के बाद पुलिस ने क्षेत्र में जांच शुरू की है और संभावित खतरनाक स्थानों पर मांझे के अवशेष हटाने का निर्देश दिया गया है。
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 12, 2025 09:02:00
:Dharmahama Pazalpora enters third year of power crisis as promised upgrades stall. The residents of Dharmahama Pazalpora are reeling under a severe low-voltage crisis for the third consecutive year, with no sign of the promised transformers, iron poles, or upgraded transmission lines. Despite repeated assurances from the Power Development Department (PDD), the village continues to depend on decades-old, overloaded transformers and rickety wooden poles. Locals say voltage fluctuations have worsened to the point where even basic appliances such as bulbs, fans, and heaters fail to operate. “Every year we are promised improvement, but nothing changes on the ground,” a resident said, calling the situation “a clear case of administrative neglect.” The villagers alleged that officials have conducted multiple inspections and surveys over the past few years but have failed to start any work. They fear the outdated infrastructure poses both safety risks and daily hardships, especially as winter sets in. Residents argue that the prolonged delay exposes a deeper pattern of indifference toward rural populations. They are now urging the authorities to intervene urgently and fulfil the long-pending commitments. Villagers have demanded immediate installation of new transformers, iron poles, and proper transmission lines, warning that the community cannot withstand another winter under such conditions. “We are not asking for anything extraordinary—just the basic right to reliable electricity,” another resident said.
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 12, 2025 09:01:46
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के खेरवाड़ा उपखंड के बावलवाडा क्षेत्र में अनोखी बारात देखी गई. यहां दुल्हा हेलीकॉप्टर में बैठकर बारात लेकर गया.. यहीं नहीं शादी के बाद दुल्हन को भी उसी हेलीकॉप्टर में लेकर आया. इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.बावलवाडा निवासी प्रग्नेश पंचाल की शादी गुजरात के साबरकांठा जिले में हुई. यहां से बारात के जाने के लिए हेलिकॉप्टर बुलाया. गांव के ही सीनियर सेकंडरी स्कूल ने हेलीपेड बनाया गया. जैसी ही हेलीकॉप्टर आया तो उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग पहाड़ियों पर चढ़कर नजारा देखने लगे. फिर बारात गई और शादी करके दुल्हा दुल्हन साथ में हेलीकॉप्टर में गांव में आए. क्षेत्र में शादी चर्चाओं का विषय बन गई.
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 09:01:18
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Dec 12, 2025 09:01:17
0
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Dec 12, 2025 09:00:16
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 12, 2025 08:53:10
Damoh, Madhya Pradesh:मंत्रियों के दखल से नाराजगी जाहिर करने वाली भाजपा की सीनियर विधायक एक्शन मोड में, अब सड़क निर्माण कार्य रुकवाया.. एंकर/ दमोह जिले के हटा से भाजपा की सीनियर विधायक उमा देवी खटीक इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। दो दिन पहले जिले के प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में जिले के दो मंत्रियों लखन पटेल और धर्मेंद्र लोधी के द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में दखल देने के मामले में नाराजगी जताई और बात सार्वजनिक होने के बाद मीडिया के सामने भी साफ साफ बोलती रही और देश की सुर्खियों में आ गई, अब इन्हीं विधायक उमा देवी खटीक का एक और मामला सामने आया है जब विधायक ने सड़क निर्माण के काम को रुकवा दिया है। दरअसल उनके विधानसभा क्षेत्र में दमोह नाके के पास सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है, उन्हें शिकायत मिली कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही है और गुणवत्ता हीन काम हो रहा है तो विधायक खुद मौके पर पहुंच गई। सड़क बना रहे ठेकेदार और काम देख रहे अधिकारियों को वहां बुलाया गया, खुद उमा देवी ने मटेरियल चेक किया और एक एक चीज के बारे में पूछा और अंत में उन्होंने सिद्ध किया कि वाकई निर्माण कार्य घटिया चल रहा है तो वो गुस्से में आ गई और अधिकारियों और ठेकेदार को उन्होंने खरी खोटी भी सुनाई। विधायक ने सड़क निर्माण का काम रुकवा दिया और जिले और संभाग के आला अधिकारियों से इसकी जांच करने को कहा है। विधायक उमा देवी की माने तो निर्माण विकास में जनता का पैसा लग रहा है और उनके पैसों को ऐसे बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। बाइट/ उमा देवी खटीक ( भाजपा विधायक हटा दमोह)
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Dec 12, 2025 08:52:17
Sheopur, Madhya Pradesh:कलेक्टर अर्पित वर्मा आज सुबह-सुबह एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने श्योपुर के पीएम श्री मिडिल स्कूल नंबर-2 और गौहेड़ा गांव के स्कूलों का भका आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्कूल में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों, अनुशासन और व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान जब कलेक्टर ने मिड-डे मील की स्थिति देखी, तो पाया कि समूह द्वारा मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं परोसा जा रहा था। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और जिम्मेदार समूह पर एक महीने का वेतन काटने की कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी दौरान स्कूल परिसर में बन रहे खेल मैदान के निर्माण कार्य को भी कलेक्टर ने मौके पर जांचा। निर्माण में अनियमितताएँ मिलने पर कलेक्टर वर्मा ने स्पष्ट रूप से नाराजगी जताई और संबंधित एसडीओ राहुल कनेरिया के सस्पेंशन के आदेश एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के ई को HCN नोटिस जारी करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्कूल स्टाफ की जांच के दौरान एक शिक्षिका के अनुपस्थित पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई भी की गई। कलेक्टर अर्पित वर्मा का यह त्वरित निरीक्षण स्कूल प्रबंधन, निर्माण एजेंसियों और मिड-डे मील वितरण करने वाले समूहों के लिए एक सख्त संदेश है कि लापरवाही और अनियमितता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Dec 12, 2025 08:51:45
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top