Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Exciting Launch of Sampoornata Abhiyan in Ramban District, See What Happened!

Jul 05, 2024 07:41:56
Banihal,

District Development Commissioner (DDC) Ramban Baseer-Ul-Haq Chowdhary along with DDC Chairperson Ramban Dr Shamshada Shan and others on Thursday launched Sampoornata Abhiyan in Aspirational Block (AB) Kharri of District Ramban. The event, organised at Government Higher Secondary School Kharri, focused on the formulation of the Action Plan for saturation of 6 identified Key Performance Indicators by DDC Chairperson Ramban Dr Shamshada Shan, DDC Councillors, District and sectoral officers.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 03, 2025 13:58:51
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 13:58:27
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई की सवायजपुर की तहसील क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य तेजी से चल रहा है। क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने मंगलवार को एसडीएम मयंक कुंडू के साथ विभिन्न बूथों का जायजा । विधायक ने सवायजपुर विधानसभा के बूथ संख्या 181, 82,83,84 उच्च प्राथमिक विद्यालय सवायजपुर के बीएलओ आशीष कुमार ,श्यामू सिंह,अंजनी दीप्ति,अंजनी ने एसआईआर का कार्य बेहतर सराहना कर माल्यार्पण शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । विधायक ने तहसील की प्रगति के लिए एस डी एम व तहसीलदार विनोद कुमार का भी सम्मान किया। विधायक ने कहा कोई भी बी एल ओ हताश व निराश न हो सरकार उनके साथ है। एस डी एम ने कार्य पूर्ण करने के तरीकों को बताया।इस दौरान डॉ रजनीश त्रिपाठी, नीतेश कुमार,प्रमोद मिश्रा, अमित सिंह, केपी सिंह आदि मौजूद रहे।
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Dec 03, 2025 13:49:57
Nagaur, Rajasthan:लाडनूं में पुलिस की सख़्त कार्रवाई जारी मंदिर के पास शराब पीकर उत्पात मचाने वाले चार गिरफ्तार रात्री गश्त तेज, बदमाशों पर नकेल कसने की तैयारी हाईवे होटलों के बाद अब नशे में उत्पात मचाने वालों पर पुलिस की नजर सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने वालों पर नहीं होगी कोई रियायत लाडनूं , डीडवाना थानाधिकारी मीणा ने बताया कि शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार युवाओं में अशोक पुत्र बुधाराम निवासी नोखा, बजरंग पुत्र बुधाराम निवासी नोखा, सुनील पुत्र ओमप्रकाश निवासी श्रीबालाजी और परमेश्वर पुत्र सोहनराम निवासी बीदासर शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर हंगामा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। शहर में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर पुलिस की सख़्ती आगे भी जारी रहेगी। पुलिस प्रशासन ने बताया कि रात्री गश्त को और मजबूत किया जा रहा है ताकि बदमाशों पर अंकुश लगे और आमजन सुरक्षित माहौल में रह सकें।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 03, 2025 13:49:19
Kota, Rajasthan:सांगोद (कोटा) ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर सावनभाद डैम की डिस्कनेक्ट रोड की फलेंज का हुआ कार्य पूर्ण, पूर्ण क्षमता के साथ नहरों में शुरू हुआ जल प्रवाह, डैम के टूटे गेट की तुरन्त मरम्मत हेतु निरीक्षण के बाद दिए थे निर्देश, कानपुर एवं मुंबई से विशेषज्ञ गोताखोरों ने पानी की गहराई में किया निरीक्षण, निरीक्षक के बाद 8 मीटर नीचे जाकर टूटी फलेंज को ठीक करने का लिया निर्णय, मरम्मत हेतु कैनाल को 2 दिन बंद किया गया, मरम्मत के बाद फलेंज को अस्थाई रूप से किया गोताखोरों ने कनेक्ट, बांध में फिलहाल 26.32 मिली घन मीटर पानी भरा हुआ, कुल क्षमता 30 मिली घन मीटर, डैम से 19 गांव की 5850 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 03, 2025 13:49:05
Alwar, Rajasthan:उमरैण गांव में 35 वर्षीय युवक ने लगाया फंदा, नशे की लत से था परिवार में तनाव अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरैण में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहाँ 35 वर्षीय युवक विनोद ने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली。 उमरैण के उप प्रधान महेश के अनुसार, विनोद नशे का आदी था और अक्सर नशे की हालत में परिजनों से विवाद करता था। मंगलवार शाम भी वह नशे में घर लौटकर सीधे अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब परिजन उसे देखने पहुंचे तो वह फंदे पर लटका मिला。 परिजनों का कहना है कि विनोद लंबे समय से शराब का सेवन कर रहा था, जिससे घर में तनाव का माहौल बना रहता था। कई बार समझाने के बावजूद वह नशा छोड़ने को तैयार नहीं था。 सूचना मिलने पर अकबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की जांच कर शव को कब्जे में लिया। बुधवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Dec 03, 2025 13:48:45
Navi Mumbai, Maharashtra:ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों में अवैध तरीके से चलने वाली गाड़ियों पर सख्त हुई महाराष्ट्र सरकार ; इलीगल तरीके से एप्लीकेशन का उपयोग कर गाड़ी चलाने वालों; और सरकार के निर्देशों का पालन न करने पर रैपीडो और उबर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए FIR दर्ज करने के दिए कड़े आदेश। रैपिडो, उबर जैसी कंपनियों में अवैध बाइक टैक्सी चलाने वाली ऐप आधारित कंपनियों पर मामला दर्ज करें… — परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक सरकारी नियमों को दरकिनार करते हुए अवैध रूप से यात्री ढोने और यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाली रैपिडो, उबर जैसी ऐप आधारित बाइक टैक्सी कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने मोटर परिवहन विभाग को दिए हैं। सरकार ने हाल ही में ई-बाइक नीति जारी की है। इसके बाद कई ऐप आधारित कंपनियों ने बाइक टैक्सी सेवाएं शुरू कर दी हैं। लेकिन इन कंपनियों ने बिना किसी प्रशिक्षण के ड्राइवरों को नियुक्त किया है और निजी या सामान्य बाइकों के माध्यम से यात्रियों को सेवाएं दी जा रही हैं। यह बेहद खतरनाक है। हाल ही में एक यात्री की ऐसी ही अवैध बाइक टैक्सी से यात्रा के दौरान मौत भी हुई है। यह घटना ताज़ा होने के बावजूद ये कंपनियाँ सरकारी नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से कारोबार कर रही हैं। इस तरह की कई शिकायतें मंत्री सरनाईक तक पहुँच चुकी थीं。 इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री प्रताप सरनाईक ने ऐसे अवैध कारोबार करने वालों पर सीधे आपराधिक मामले दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मंत्री सरनाईक ने कहा, “देश के अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र में इन कंपनियों का नियमों को नजरअंदाज कर अवैध कारोबार करना नहीं चलेगा! यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, ड्राइवरों का शोषण किए बिना और नियमों तथा सुरक्षा मानकों का पालन करने वाली ऐप आधारित बाइक टैक्सी कंपनियों को सरकार का समर्थन मिलेगा। लेकिन अनभिज्ञ ड्राइवरों का फायदा उठाकर नियमों को तोड़ते हुए यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाली कंपनियों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।” उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जितनी भी बाइकों को अवैध रूप से यात्री ढोते पाया जाएगा, उनके ड्राइवर पर नहीं, बल्कि उस ऐप आधारित कंपनी के मालिक पर मामला दर्ज किया जाएगा。 मंत्री के निर्देश के तहत 2 दिसंबर को रैपिडो (Ropn Transport Private Limited) के खिलाफ मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। कंपनी पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 66(1) और 192 के तहत अवैध रूप से बाइक टैक्सी चलाने की कार्रवाई हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई RTO के मोटर वाहन निरीक्षकों की जांच में पता चला कि रैपिडो ‘राइड शेयरिंग’ के नाम पर यात्रियों की ढुलाई कर रही थी। खास बात यह कि कंपनी द्वारा उपयोग की जा रही बाइकें निजी (Non-Transport Vehicles) थीं, जिन्हें कानून के अनुसार यात्री परिवहन में उपयोग करना सख्त मना है। इसके बावजूद कंपनी ने मुनाफे के लिए नियमों का उल्लंघन किया। अवैधता क्या है? रैपिडो (रोपन ट्रांसפורט कंपनी) ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 66(1) का उल्लंघन करके निजी वाहनों (जैसे बाइक) का व्यावसायिक रूप से यात्री ढुलाई के लिए उपयोग किया। इस संदर्भ में मोटर वाहन निरीक्षक रविंद्रनाथ श्रीरंगराव देशमुख ने शिकायत दर्ज की, जिसके बाद कंपनी के विरुद्ध धारा 66, 192 और 112 (गति सीमा उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान घाटकोपर रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में निरीक्षण करते समय मोटर वाहन विभाग ने कंपनी के ऐप से बुक की गई कई बाइक टैक्सी चालकों को रंगेहाथ पकड़ा。 इनमें विनोद पाटिल (चालक) और अप्पाराव पिडपारे (यात्री) जैसे लोग बाइक टैक्सी सेवा का उपयोग करते पाए गए। कुछ चालकों के खिलाफ गति सीमा का उल्लंघन करने की जानकारी भी सामने आई。 उदाहरण के लिए अलग-अलग मामलों में सरकार के निर्देश के आधार पर रैपीडो और उबर पर दर्ज FIR की कॉपी भेज रहे है。
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 03, 2025 13:48:16
Ajmer, Rajasthan:किशनगढ़ एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 15 एकड़ जमीन निशुल्क दी जाएगी। जयपुर एयरपोर्ट का विकल्प बनेगा किशनगढ़ का एयरपोर्ट। कल केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने नागरिक उड्डयन कैबिनेट मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की थी। उड़ानों की सेवाओं में विस्तार को लेकर लंबी बातचीत हुई। कैबिनेट मंत्री ने आश्वस्त किया। किशनगढ़ एयरपोर्ट संभावनाओं से भरा एयरपोर्ट। सर्दी में कोहरे की समस्या जयपुर एयरपोर्ट पर रहती है लेकिन किशनगढ़ एयरपोर्ट पर नहीं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा। विस्तार में निशुल्क जमीन के फैसले को। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय उड्डयन मंत्री और मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार व्यक्त किया।
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 13:48:06
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Dec 03, 2025 13:48:01
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर-पीलीभीत में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह और जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। कार्यक्रम में 69 दिव्यांगजनों को 37 ट्राइसाइकिल,13 श्रवण यंत्र ,7 व्हीलचेयर,12 जोड़ी बैसाखियां दी गयी।जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान और उन्हें सुविधाएं देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी योजनाओं में दिव्यांगजनों को अनिवार्य रूप से लाभ दिया जाए और UDID कार्ड शीघ्र जारी किए जाएं। उन्होंने बताया कि श्रवण बाधित दिव्यांग अब मेडिकल कॉलेज में भी जांच करवा UDID कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगजनों को अभी उपकरण नहीं मिले, उनके लिए 4 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक जनपद के सभी विकासखंडों और नगरपालिकाओं में चिन्हांकन शिविर लगाए जाएंगे। इच्छुक दिव्यांगजन इन शिविरों में पंजीकरण करा सकते हैं या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बाइट- ज्ञानेंद्र सिंह जिलाधिकारी पीलीभीत
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 13:47:52
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी की डिवीजनल काउन्सिल मीटिंग में नार्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज संघ (NCRES) के महामंत्री आर की सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 21 नवम्बर 2025 को चार श्रमिक संहितायें (Four Labour Codes) लागू करने से पूरे देश के श्रमिको में आकोश है, इसी के साथ महामंत्री आर. पी. सिंह ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा 4 लेबर कोड लागू करने पर सभी सेन्ट्रल ट्रेड यूनियन व उससे सम्बद्ध यूनियने पूरे देश में इसका विरोध कर रही है लेकिन केवल एक सेन्ट्रल ट्रेड यूनियन भारतीय उससे सम्बद्ध यूनियन जैसे नार्थ सेन्ट्रल रेलवे में (UMRKS) ही 4 लेबर कोड का सर्मथन कर रहा मजदूर संघ (BMS) / भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) व है। इसके अतिरिक्त महामंत्री आर. पी. सिंह ने भारत सरकार से 8 वां वेतन आयोग दिनांक 01.01. 2026 से लागू करने, अन्तरिम राहत देने
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Dec 03, 2025 13:47:32
Navi Mumbai, Maharashtra:ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों में अवैध तरीके से चलने वाली गाड़ियों पर सख्त हुई महाराष्ट्र सरकार ; इलीगल तरीके से एप्लीकेशन का उपयोग कर गाड़ी चलाने वालों; और सरकार के निर्देशों का पालन न करने पर रैपीडो और उबर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए FIR दर्ज करने के दिए कड़े आदेश। रैपिडो, उबर जैसी कंपनियों में अवैध बाइक टैक्सी चलाने वाली ऐप आधारित कंपनियों पर मामला दर्ज करें… — परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक सरकार ने हाल ही में ई-बाइक नीति जारी की है। इसके बाद कई ऐप आधारित कंपनियों ने बाइक टैक्सी सेवाएं शुरू कर दी हैं। लेकिन इन कंपनियों ने बिना किसी प्रशिक्षण के ड्राइवरों को नियुक्त किया है और निजी या सामान्य बाइकों के माध्यम से यात्रियों को सेवाएं दी जा रही हैं। यह बेहद खतरनाक है। हाल ही में एक यात्री की ऐसी ही अवैध बाइक टैक्सी से यात्रा के दौरान मौत भी हुई है। यह घटना ताज़ा होने के बावजूद ये कंपनियाँ सरकारी नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से कारोबार कर रही हैं। इस तरह की कई शिकायतें मंत्री सरनाईक तक पहुँच रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री प्रताप सरनाईक ने ऐसे अवैध कारोबार करने वालों पर सीधे आपराधिक मामले दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मंत्री सरनाईक ने कहा, “देश के अन्य राज्यों की तरह महाराष्ट्र में इन कंपनियों का नियमों को नजरअंदाज कर अवैध कारोबार करना नहीं चलेगा! यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, ड्राइवरों का शोषण किए बिना और नियमों तथा सुरक्षा मानकों का पालन करने वाली ऐप आधारित बाइक टैक्सी कंपनियों को सरकार का समर्थन मिलेगा। लेकिन अनभिज्ञ ड्राइवरों का फायदा उठाकर नियमों को तोड़ते हुए यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाली कंपनियों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।” उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जितनी भी बाइकों को अवैध रूप से यात्री ढोते पाया जाएगा, उनके ड्राइवर पर नहीं, बल्कि उस ऐप आधारित कंपनी के मालिक पर मामला दर्ज किया जाएगा। मंत्री के निर्देश के तहत 2 दिसंबर को रैपिडो (Ropn Transport Private Limited) के खिलाफ मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। कंपनी पर मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 66(1) और 192 के तहत अवैध रूप से बाइक टैक्सी चलाने की कार्रवाई हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई RTO के मोटर वाहन निरीक्षकों की जांच में पता चला कि रैपिडो ‘राइड शेयरिंग’ के नाम पर यात्रियों की ढुलाई कर रही थी। खास बात यह कि कंपनी द्वारा उपयोग की जा रही बाइकें निजी (Non-Transport Vehicles) थीं, जिन्हें कानून के अनुसार यात्री परिवहन में उपयोग करना सख्त मना है। इसके बावजूद कंपनी ने मुनाफे के लिए नियमों का उल्लंघन किया। अवैधता क्या है? रैपिडो (रोपन ट्रांसपोर्ट कंपनी) ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 66(1) का उल्लंघन करके निजी वाहनों (जैसे बाइक) का व्यावसायिक रूप से यात्री ढुलाई के लिए उपयोग किया। इस संदर्भ में मोटर वाहन निरीक्षक रविंद्रनाथ श्रीरंगराव देशमुख ने शिकायत दर्ज की, जिसके बाद कंपनी के विरुद्ध धारा 66, 192 और 112 (गति सीमा उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान घाटकोपर रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में निरीक्षण करते समय मोटर वाहन विभाग ने कंपनी के ऐप से बुक की गई कई बाइक टैक्सी चालकों को रंगेहाथ पकड़ा। इनमें विनोद पाटिल (चालक) और अप्पाराव पिडपारे (यात्री) जैसे लोग बाइक टैक्सी सेवा का उपयोग करते पाए गए। कुछ चालकों के खिलाफ गति सीमा का उल्लंघन करने की जानकारी भी सामने आई। उदाहरण के लिए अलग-अलग मामलों में सरकार के निर्देश के आधार पर रैपीडो और उबर पर दर्ज FIR की कॉपी भेज रहे है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top