Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182146

Exciting Launch of Sampoornata Abhiyan in Ramban District, See What Happened!

Jul 05, 2024 07:41:56
Banihal,

District Development Commissioner (DDC) Ramban Baseer-Ul-Haq Chowdhary along with DDC Chairperson Ramban Dr Shamshada Shan and others on Thursday launched Sampoornata Abhiyan in Aspirational Block (AB) Kharri of District Ramban. The event, organised at Government Higher Secondary School Kharri, focused on the formulation of the Action Plan for saturation of 6 identified Key Performance Indicators by DDC Chairperson Ramban Dr Shamshada Shan, DDC Councillors, District and sectoral officers.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 31, 2026 17:50:44
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 17:48:39
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन यूपी चंबल नदी के पूजन के साथ आगे बढ़ी जल सहेलियों की अविरल-निर्मल यमुना यात्रा आध्यात्म, संवाद और संकल्प के साथ जल सहेलियों ने यमुना की निर्मलता व अविरलता के लिए समाज को जोड़ा चंबल नदी की विधिवत पूजन-अर्चन और आरती के साथ जल सहेलियों की अविरल निर्मल यमुना यात्रा के तृतीय दिन का शुभारंभ हुआ। समाज में नदियों के महत्व को पुनः स्थापित करने और यमुना को अविरल-निर्मल बनाए रखने के उद्देश्य से निकाली जा रही इस यात्रा ने तीसरे दिन आध्यात्मिक ऊर्जा, जन-संवाद और जन-जागरूकता का सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर जल सहेली संगठन के संस्थापक डॉ. संजय सिंह ने कहा कि चंबल वह पवित्र नदी है जो यमुना से मिलकर उसे नया जीवन देती है। चंबल यमुना का संगम हमें यह सिखाता है कि यदि बड़ी नदियों में मिलने वाली नदिया स्वच्छ और जीवंत रहेंगी
0
comment0
Report
Jan 31, 2026 17:47:15
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Jan 31, 2026 17:46:10
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम- इटारसी नाले मोहल्ले में युवक योगेश मेहरा की नृशंस हत्या के मामले में विशेष न्यायालय नर्मदापुरम ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार की अदालत ने आरोपियों को दोषी मानते हुए प्रत्येक पर अर्थदंड भी लगाया। दोषी करार दिए गए आरोपियों में टीपू उर्फ सुल्तान, शुभम उर्फ शिब्बी, रहीम उर्फ पोटा और नईम उर्फ नहींम खान शामिल हैं। अदालत ने माना कि चारों ने आपसी रंजिश के चलते मिलकर योगेश मेहरा की चाकू और लात-घूंसों से बेरहमी से हत्या की। वीओ01- अभियोजन के अनुसार, 15 दिसंबर 2023 की रात करीब 9:30 बजे योगेश मेहरा घर से घूमने निकला था। इसी दौरान चिश्तिया आटा चक्की के पास आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। चाकू से कई वार किए गए, जिससे योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया कि घटना से कुछ दिन पहले योगेश का आरोपियों के परिवार से विवाद हुआ था, और इसी रंजिश में हत्या को अंजाम दिया गया। फैसले के बाद जेल ले जाते समय आरोपियों के चेहरे पर सजा का कोई भय नहीं दिखा। वे अपने परिजनों से यह कहते हुए नजर आए कि,“टेंशन मत लेना, दो-तीन साल में छूट जाएंगे。” बाइट- सतेन्द्र पटेल (एडीपीओ, जिला न्यायालय)
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 31, 2026 17:45:25
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Jan 31, 2026 17:31:50
Karnaprayag, Uttarakhand:51 वर्षो बाद क्षेत्र भ्रमण पर निकली पुत्र दायनी सती शिरोमणि माता अनुसुया की देवरा यात्रा आज आदिबद्री धाम पहुची, माता अनुसुया के आदिबद्री धाम में पहुचने पर स्थानीय लोगो ने मांगलिक गीतों व फूल मालाओं से स्वागत किया । इस दौरान माता अनुसुया ने भगवान विष्णुजी से भेंट की । माता के भक्तों ने पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। बीओ 1 / विश्व शान्ति व कल्याण के उद्देशय से 51 वर्षो बाद क्षेत्र भ्रमण पर निकली माता अनुसुया की देवरा यात्रा आज चमोली जिले के आद bibद्री धाम पहुची, यहां पहुचने पर माता के भक्तों ने माता अनुसुया का गाजे बाजे से स्वागत किया , माता रानी नेआदिबद्री धाम में विष्णु भगवान से भेंट की, और मंदिर परिसर में देव नृत्य किया, इस दौरान कई महिलाओं पर देवी भी अवतरित हुई । भक्तों ने माता रानी की पूजा अर्चना की और माता अनुसुया ने अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया ।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Jan 31, 2026 17:31:36
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार मुंगेर सीताकुंड में राजकीय माघी मेला का भव्य शुभारंभ, हजारों श्रद्धालुओं ने किया गर्म कुंड में पुण्य स्नान के लिए पहुंचे。 एडीएम ने किया ऐलान—अगले वर्ष माघी मेला में होंगे राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के कार्यक्रम। उद्घाटन मौके पर भागलपुर से आई कलाकार सुप्रिया राज ने एक से एक भजन प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। मुंगेर:मुंगेर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पौराणिक स्थल सीताकुंड में शनिवार को राजकीय माघी मेला का विधिवत शुभारंभ हुआ। पहली बार माघी मेला को राजकीय मेला का दर्जा मिलने से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। शुभारंभ के साथ ही माघी पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु सीताकुंड के पवित्र गर्म कुंड में स्नान करने के लिए पहुंचे है। मेला का उद्घाटन एडीएम मनोज कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष साधना देवी, साधन अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अभिषेक, साधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर मेला का विधिवत शुभारंभ किया गया। राजकीय दर्जा मिलने के बाद इस बार मेला की संपूर्ण व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा संभाली जा रही है उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष साधना देवी ने कहा कि सीताकुंड माघी मेला को राजकीय मेला का दर्जा मिलना ऐतिहासिक उपलब्धि है। लंबे समय से इस क्षण की प्रतीक्षा थी। यह पूरे जिले के लिए गौरव की बात है और इस गौरव को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। बाइट : साधना देवी जिला परिसद सदस्य एडीएम मनोज कुमार ने कहा कि माघी मेला में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने माता सीता की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। एडीएम ने सीताकुंड के पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मान्यता है कि इसी स्थान पर माता सीता ने अपनी पवित्रता सिद्ध करने के लिए अग्नि परीक्षा दी थी। उन्होंने कहा कि माघी मेला को राजकीय दर्जा मिलने के साथ-साथ सीताकुंड विकास समिति का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा है। एडीएम ने श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि आगामी वर्ष आयोजित होने वाले माघी मेला में राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। बाइट : मनोज कुमार एडीएम मेला में बेगूसराय, खगड़िया सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने बताया कि वे प्रत्येक वर्ष माघी पूर्णिमा के अवसर पर सीताकुंड आकर गर्म कुंड में स्नान करते हैं और माता सीता की पूजा-अर्चना करते हैं। इस पावन स्थल पर आकर उन्हें विशेष आध्यात्मिक शांति की अनुभूति होती है। बाइट : अरुण कुमार श्रद्धालु बाइट रामसखी देवी श्रद्धालु बाइट शकुंतला देवी श्रद्धालु राजकीय मेला का दर्जा मिलने पर सीताकुंड विकास समिति के सदस्यों एवं पुजारियों ने जिला प्रशासन की तैयारियों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इस बार पहली बार प्रशासनिक स्तर पर बेहतर व्यवस्था की गई है। समिति के अनुसार अब एक माह तक चलने वाले इस मेले में बिहार सहित अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आने वाले समय में और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। बाइट : मनोज कुमार झा पुजारी सीताकुंड बाइट :नन्द किशोर राय सीताकुंड विकास समिति के सहायक सचिव उल्लेखनीय है कि सीताकुंड का धार्मिक और पौराणिक महत्व अत्यंत प्राचीन है। लोकमान्यताओं के अनुसार वनवास से लौटते समय माता सीता ने यहीं अग्नि परीक्षा दी थी, जिसके कारण इस स्थल का नाम सीताकुंड पड़ा। माघी पूर्णिमा के दिन यहां के गर्म कुंड में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि जहां सीताकुंड का जल गर्म है, वहीं समीप स्थित राम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न कुंड का जल शीतल है, जो इस स्थल की विशिष्ट पहचान है。
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Jan 31, 2026 17:30:47
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:नगर निगम चुनाव को लेकर डीसी रामनिवास यादव के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक श्रीकांत यशवंत विस्पुते के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज उत्पाद अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के डुमरी - बोकारो फुसरो रोड़ से और सरिया थाना क्षेत्र के कोइरीडीह बाजार से अवैध शराब लदी दो पिकاپ वैन को जब्त किया है. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर व एक चालक को भी गिरफ्तार किया है. दोनों पिकअप वैन से टीम ने भारी मात्रा में लाखों रुपये मूल्य के शराब को जब्त किया है. जब्त शराब में रॉयल स्टैग 180 एमएल -19 पेटी, बी 7 375 एमएल 25 पेटी, आईकोनिक 375 एमएल -57 पेटी, ब्लेंडर प्राइड 375 एमएल 4 पेटी, रॉयल स्टैग 375 एमएल 16 पेटी, रॉयल चैलेंज एमएल 375 -20 पेटी कुल 141 पेटी शराब को जब्त किया है, जिसकी कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है की शराब माफियाओं के द्वारा अवैध शराब की खेप को मछली लाने वाली पेटियों में छिपा कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम इस अवैध शराब के कारोबार में शामिल अन्य धंधेबाजों की पहचान करने में जुटी हुई है.
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jan 31, 2026 17:30:36
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Jan 31, 2026 17:16:22
Jaipur, Rajasthan:खबर – मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि आमजन को त्वरित न्याय मिले बिना विकास अधूरा है. न्यायालय और सरकार आपस में मिलकर अंतिम पंक्ति में बैठे वंचित को राहत देने का काम कर रहे हैं. सीएम भजनलाल ने यह विचार राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में रखे. उन्होंने कहा कि जनता की आस्था न्याय व्यवस्था में है और हम सब की यह जिम्मेदारी है कि यह आस्था ना टूटे. वकीलों और अदालत में संसाधनों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यवस्था ठीक नहीं है तो न्याय भी समय पर नहीं मिलेगा. अदालत को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम कोर्ट को बाहर ले जाने की बात करते हैं तो कुछ वकील विरोध कर देते हैं. उन्होंने अपना घर कोर्ट के पास जो बना लिया है। अब तो दूसरे वकीलों को भी मौका दो। सीएम ने आश्वस्त किया कि वकील जमीन तलाश कर लें, भवन बनाने की जिम्मेदारी हमारी है. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि लोगों को न्याय दिलाने में वकील महत्ती भूमिका निभा रहे हैं. कई वकील को वंचितों को राहत देने के लिए मुकदमों की फ्री पैरवी भी कर रहे हैं. कार्यक्रम में एक्टिंग सीजे एसपी शर्मा ने कहा कि कोर्ट में मुकदमों का भार बढ रहा है. ऐसे में अब समय आ गया है कि हाईकोर्ट को नई जगह पर आधुनिक भवन मिले. इस ओर सरकार को निर्णय लेने की जरूरत है. इसके साथ ही निचली अदालतों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर लंबित मामलों पर भी फैसला लिया जाए. एक्टिंग सीजे ने कहा कि पुलिस प्रशासन को वकीलों को उचित सम्मान के साथ सुनना चाहिए और दोनों के बीच मधुर संबंध रहने चाहिए. उन्होंने युवा वकीलों को कहा कि कानूनी पेश धैर्य मांगता है. जल्दी और शॉर्टकट से मुकाम हासिल नहीं किया जा सकता. एक्टिंग सीजे ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई.
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Jan 31, 2026 17:16:06
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा के भरथना में देर रात एक बड़ी लापरवाही जानलेवा हादसे में तब्दील होते-होते रह गई. दिल्ली–हावड़ा रेल मार्ग पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक कार रेलवे क्रॉसिंग पर बीच ट्रैक में फंस गई. सामने से तेज रफ्तार स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस आ रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ से सैकड़ों यात्रियों की जान बच सकी. यह तस्वीरें इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर की हैं. रेलवे क्रॉसिंग संख्या 20-बी पर शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कार चालक फाटक बंद होने के दौरान जल्दबाजी में ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगा. लापरवाही इतनी भारी पड़ी कि कार सीधे बीच रेलवे ट्रैक पर फंस गई और इसी बीच फाटक पूरी तरह बंद हो गए. इसी दौरान दिल्ली की ओर जा रही 12003 नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन तेज रफ्तार में भरथना स्टेशन की ओर बढ़ रही थी. ट्रेन को आता देख स्थानीय लोगों के हाथ-पांव फूल गए. ट्रेन के निकलते ही लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि फाटक खुलते ही कार चालक तेज रफ्तार में मौके से फरार हो गया।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 31, 2026 17:15:53
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन नगर के ब्रह्मपुरी मोहल्ला में एक युवती का सड़ा-गला शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शाम करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कपासन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। डिप्टी हरजी लाल यादव और थाना अधिकारी सुनील शर्मा पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कपासन उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर ही एफएसएल टीम को सूचना दी गई। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और युवती की पहचान व मौत के कारणों की जांच जारी है।
0
comment0
Report
PKPRASHANT KUMAR1
Jan 31, 2026 17:15:36
Madhepura, Bihar:मधेपुरा में उस वक्त अजीबोगरीब हलचल मच गई, जब जिले के सैकड़ों लोगों के मोबाइल फोन पर एक साथ शादी का कार्ड आने लगा। हैरानी की बात यह थी कि यह कार्ड किसी आम नंबर से नहीं, बल्कि अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) मधेपुरा के सरकारी मोबाइल नंबर से भेजा जा रहा था। लोग पहले तो इसे देखकर चौंमे… “एसडीएम साहब की शादी?” “किसकी शादी का कार्ड भेज रहे हैं?” कुछ लोग मुस्कुराए, कुछ भौचक्के रह गए और कई लोगों ने बिना ज्यादा सोचे-समझे कार्ड वाली एपीके (APK) फाइल खोल ली। लेकिन जैसे ही फाइल खुली, मुस्कान डर में बदल गई। किसी के मोबाइल से अपने आप कॉल जाने लगे, किसी के फोन हैंग होने लगे, तो किसी के व्हाट्सऐप से अनजान मैसेज दूसरों को भेजे जाने लगे। देखते ही देखते शहर में खबर फैल गई कि यह शादी का कार्ड नहीं, बल्कि वायरस और साइबर ठगी का जाल है। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को फोन कर, व्हाट्अप स्टेटस लगाकर और सोशल मीडिया पर चेतावनी देकर अपील शुरू कर दी— “कोई भी शादी का कार्ड वाला एपीके फाइल न खोले।” कुछ ही देर में यह स्पष्ट हो गया कि एसडीएम मधेपुरा का सरकारी मोबाइल नंबर हैक कर लिया गया है। गनीमत रही कि समय रहते लोगों में सतर्कता फैल गई, जिससे बड़े पैमाने पर नुकसान होने से बच गया। इस संबंध एसडीएम संतोष कुमार कुछ भी बोलने से इनकार किया है। वहीं एसडीएम ने व्हाट्सएप स्टेटस में सबों से अनुरोध किया है शादी का कार्ड न खोले। इस संबंध में साइबर थाना के प्रभारी ने फोन पर बताया कि एसडीएम ने किसी भी प्रकार का आवेदन नहीं आया है। बड़ा सवाल है एक प्रशासनिक अधिकारी का अगर मोबाइल हैक हुआ तो क्यों नहीं वो साइबर थाना को सूचित किया और क्यों नहीं इसका शिकायत किया。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top