Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ujjain456006

शराबबंदी के बाद उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक तो 20 के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई

Apr 16, 2025 07:08:35
Ujjain, Madhya Pradesh

आज शहर के आधा दर्जन स्थानों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शहर की चारों दिशाओं की सीमा से लगी शराब दुकानों के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर बांड ओवर की कार्रवाई की गई। साथ ही थाना चिंतामण, थाना चिमनगंज थाना नागझिरी, थाना नानाखेडा की टीम ने दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा और समझाइश दी।  इस पूरे मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शराब बंदी लागू होने के बाद काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। अभी यह दुकान नई लगी है इसीलिए कुछ मार्गों पर जाम लगने की बात भी सामने आई थी। इन शिकायतों को लेकर हमने आबकारी विभाग को पहले ही अवगत करवा दिया था लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। अब एक्साइस कमिश्नर से बात की है उन्हें निर्देशित किया है कि इस तरह का कृत्य अब फिर से न हो।

2
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Sept 17, 2025 15:17:00
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - राजस्व संग्रहण के हों ठोस प्रयास - प्रमुख खान सचिव टी. रविकांत ने ली बैठक - कहा, सीएम भजनलाल शर्मा का है स्पष्ट संदेश - माइनिंग सेक्टर में अग्रणी बने राजस्थान - राजस्व संग्रहण में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी - मेजर मिनरल ब्लॉक की नीलामी में राजस्थान अव्वल एंकर राज्य के खान एवं भूविज्ञान विभाग ने राजस्व वसूली की कवायद तेज करते हुए राजस्व संग्रहण पर खास फोकस किया है। खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने अधिकारियों से कहा है कि विभागीय राजस्व वसूली के ठोस प्रयास किए जाएं। साथ ही बकाया राशि की भी समय पर वसूली सुनिश्चित की जाए। पुराना बकाया राशि की वसूली के लिए राज्य सरकार ने एमनेस्टी योजना लागू करते हुए आकर्षक रियायतें दी हैं। ऐसे में बकायादारों से समन्वय बनाते हुए वसूली के ठोस प्रयास करें। उदयपुर के खनिज भवन में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए रविकांत ने कहा कि आरसीसी-ईआरसीसी ठेकों की मासिक किस्तों की भी माह के प्रथम सप्ताह में ही वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुरानी बकाया, चालू बकाया और अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई के दौरान लगाये गये जुर्माना राशि की शत-प्रतिशत वसूली पर जोर दिया। उन्होंने विभागीय डीएमजीओएमएस सिस्टम को और अधिक प्रभावी बनाते हुए विभागीय कार्यों को पेपरलेस बनाने पर जोर दिया।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 17, 2025 15:16:45
Morena, Madhya Pradesh:एंकर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़े के तहत स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान का शुभारंभ हुआ एवं स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया। ब्लड डोनेशन कैंप का भी आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने भी शिरकत की, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि देश के प्रधानमंत्री महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति बहुत संवेदनशील हैं और उसी के तहत आज से स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार पखवाड़े का शुभारंभ हुआ है। इस दौरान शहर के बाल भवन में बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धार जिले में जनता को किए गए संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना। बाइट- भारत सिंह कुशवाहा ग्वालियर सांसद
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 17, 2025 15:15:57
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने 3 साल की मासूम काव्या की हत्या की गुत्थी को चंद घंटे में ही अपनी तत्परता और तकनीकी अनुसंधान के सहारे सुलझाते हुए आरोपी मां अंजली सिंह उर्फ़ प्रिया को गिरफ्तार किया है.... ममता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना बीती देर रात घटित हुई थी जब आरोपी मां ने आनासागर चौपाटी पर टहलते हुए अपनी 3 साल की बेटी को अचानक झील में धक्का देकर फेंक दिया... अनजान बनने का नाटक करती रही... सूचना मिलते ही पुलिस ने रात भर और आज सुबह तक बच्ची की तलाश की तो बाद में शव तैरता हुआ पाया गया... हत्या को हादसे का रूप देने में आरोपी मने कोई कसर नहीं छोड़ी और शुरुआती बयानों में पुलिस को काफी गुमराह किया लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे को खंगाल गया और उसके आधार पर बयानों को परखा गया तो काफी विरोधाभास पाया... पुलिस जांच में सामने आया कि उत्तर प्रदेश के बनारस जिले की रहने वाली आरोपी मां ने 1 साल पहले अपने पति से विवाद के चलते अलग रहने का फैसला किया और अपने प्रेमी संघ पिछले 3 महीने से अजमेर में रह रही थी.. घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी ममता को शर्मसार करने की सारी हर पर कर दी और 3 साल की अपनी मासूम बेटी को पहले तो चौपाटी पर पैदल घुमाया फिर गोद में सुलाया और बाद में रात करीब 1:30 बजे उसे झील में फेंक दिया... इसके बाद अपने प्रेमी को फोन करके बुलाया और बच्ची के को जाने नाटक करने लगी और कल सुबह 4:00 बजे तक वही चौपाटी पर इधर-उधर घूमती रही जिस पर गश्त कर रही पुलिस की टीम ने भी वहां पहुंचकर पूछताछ की और तब पूरे मामले का खुलासा हो पाया बाइट - रूद्र प्रकाश शर्मा, पुलिस उपअधीक्षक
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 17, 2025 15:15:44
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर कालाडेरा में हुए दु:खद हादसे का मामला दो बेटों सहित पिता की उठी अर्थी..! बाइक सवार दो युवकों की हादसे में हुई थी मौत दो बेटों के शव को देखकर पिता को लगा गहरा सदमा पिता दुर्गालाल कुमावत की भी हुई मौत घर से पिता सहित दो बेटों की उठी अर्थिया हस्तेड़ा गांव में घटना के बाद मचा कोहराम एंकर-कालाडेरा क्षेत्र के रेनवाल रोड़ पर आज दोपहर में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। सड़क दुर्घटना में दो बेटों की मौत के बाद घर में मातम छा गया। हादसे की खबर जब पिता दुर्गालाल कुमावत तक पहुंची और उन्होंने बेटों के शव देखे तो गहरे सदमे से उनका भी निधन हो गया। अचानक हुए इस हादसे से परिवार और गांव में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों बेटे बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे, तभी सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। बेटों की मौत के दुख को सहन न कर पाने वाले पिता ने भी दम तोड़ दिया।मृतकों की पहचान दुर्गालाल कुमावत,रामेश्वरलाल,लालचंद कुमावत के रूप में हुई है..।घर से पिता और दोनों बेटों की एक साथ अर्थियां उठीं तो पूरा गांव रो पड़ा। माहौल इतना गमगीन था कि हर किसी की आंखें नम हो गईं।
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 17, 2025 15:15:13
Pali, Rajasthan:पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में राजस्थान सरकार की ओर से सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण सेवा शिविर के आयोजन का शुभारंभ किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने जैतारण विधानसभा क्षेत्र की चावण्डिया ग्राम पंचायत में शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की जा रही है उससे अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ मिलेगा तो वही राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि शिविर में आमजन अपनी समस्या लेकर आये और खिलखिलाते चेहरे का साथ समाधान पाकर निकले, इस दौरान मंत्री गहलोत से खास बातचीत की ज़ी मीडिया संवाददाता ने ।
0
comment0
Report
KBKulbir Beera
Sept 17, 2025 15:04:19
Bathinda, Punjab:इंस्टा क्वीन के नाम से मशहूर हुई पूर्व पुलिस कांस्टेबल अमनदीप कौर को पेट में दर्द हुआ। बठिंडा पुलिस अमनदीप कौर को इलाज के लिए सेंट्रल जेल, बठिंडा से सिविल अस्पताल, बठिंडा लेकर आई, जहां अमनदीप कौर के टेस्ट चल रहे हैं। बठिंडा पुलिस इस समय करीब 17 ग्राम चिट्टा रखने और आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच कर रही है, जो कि इस समय बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद है। चिट्टा मामले में अमनदीप कौर को जमानत मिल गई थी और वह अभी भी आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में है। क्योंकि इस मामले में विजिलेंस द्वारा उसे जेल भेजा गया था, आज जब बठिंडा सेंट्रल जेल में उसके पेट में दर्द हुआ तो उसे सिविल अस्पताल, बठिंडा लाया गया क्योंकि इससे पहले उसे किडनी में पथरी के दर्द के चलते सिविल अस्पताल, बठिंडा में भर्ती कराया गया था
2
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 17, 2025 15:03:43
Delhi, Delhi:स्लग ID- नीरज पुलिस इनपुट 1- फतेहपुर बेरी के चांदन हौला गांव के उस स्पॉट से WT किया है जहां से बदमाश आजम भागा 2- इलाके के चश्मदीदों से बात की है...जिनके सामने ये घटना हुई है दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके के पुलिस टीम पर हमला.. पुलिस टीम पर BC आजम और इसके परिवार ने लोगों ने हमला कर दिया 15 सितंबर की शाम करीब साढ़े 6 बजे की घटना फतेहपुर बेरी थाने में दर्ज FIR 479/25 में NBW ( गैर जमानती वारंट ) जारी हुआ था आजम केस में वांटेड चल रहा था.. तभी इसके खिलाफ NBW जारी हुआ था.. 15 सितम्बर को पुलिस को जानकारी मिली थी की आजम अपने घर के पास आया हुआ है...तभी पुलिस की टीम चंदन हौला गाँव आजम के घर के पास पहुंची...आजम अपने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर था... तभी पुलिस ने आजम को पकड़ लिया और गाड़ी में लेकर जानी लगी..तभी इलाके में शोर शराबा हो गया...आजम के परिवार के लोग आ गए और पुलिस से भीड़ गए... फिर कुछ देर बाद आजम और उसके परिवार ने पुलिस पर हमला कर दिया.. महिलाओं ने पुलिस के हाथ पर भी काटा पुलिस को घायल किया.. तभी आजम पुलिस के चंगुल से भागने में कामयाब हो गया इस दौरान 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं..हेड कॉन्स्टेबल राहुल, प्रदीप और कॉन्स्टेबल हरिश्चंद्र, समय सिंह घायल हो गए..जिनका एम्स ट्रामा में इलाज चल रहा है दिल्ली पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर आरोपी आज़म और हमलावरों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर तलाश शुरू की.. पुलिस पर हमला करने के मामले में FIR 573 दर्ज की है.. जिसमे BNS की धारा 221, 132, 121 (1), 110, 351 (2), 3 (5) के तहत FIR दर्ज की है आजम के खिलाफ चोरी और लड़ाई झगड़े के के 19 FIR दर्ज हैं कई बार जेल जा चुका है...कई केस में जमानत भी मिल चुकी है
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 17, 2025 15:02:31
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC :::::: Anchor:::सनातन संस्कृति के संरक्षक पुजारी आज आर्थिक, प्रशासनिक एवं सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से जूझ रहे हैं। अनेक अराजकीय एवं भूमिहीन मंदिरों में कार्यरत पुजारी तो भगवान की नित्य पूजा-अर्चना की सामग्री की व्यवस्था तक के लिए संघर्षरत हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक संकट गहराने से इनकी स्थिति और भी दयनीय हो चुकी है। यह चर्चा स्टेशन रोड स्थित नारायण धाम में पुजारी सेवक महासंघ के पदाधिकारियों ने की। पदाधिकारियों ने बताया कि कल से खाटूश्याम जी स्थित जयपुर वालों की धर्मशाला में दो दिवसीय दूसरा प्रांतीय महाधिवेशन शुरू होगा। महाधिवेशन में राजस्थान लगभग पांच हजार पुजारियों के अतिरिक्त मध्यप्रदेश, गुजरात सहित अन्य राज्यों से भी पुजारी प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी। खाटूश्यामजी मंदिर के मोहनदास ने बताया कि महाधिवेशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी मंदिरों में कार्यरत सेवायत-पुजारियों की गंभीर समस्याओं पर विचार-विमर्श करना और उनके निस्तारण के लिए ठोस कदम सुझाना है। महासंघ के संरक्षक बालमुकुंदाचार्य सहित अन्य ने विचार रखें। महासंघ ने सरकार के समख दस प्रमुख मांगें रखी हैं। अराजकीय भूमिहीन मंदिरों के पुजारियों को 30 हजार प्रतिमाह सहयोग राशि, कल्याण बोर्ड का पुनर्गठन, भोग राशि न्यूनतम 10 हजार, कृषि योजनाओं में समान लाभ, मंदिर माफी भूमि का गैर-कृषि उपयोग, प्रोटेक्शन बिल, ग्रामीण मंदिरों के पट्टे पुजारियों को, निशुल्क बिजली-पानी, मंदिर संपत्ति विवादों हेतु ट्रिब्यूनल और पुजारी कल्याण कोष का गठन। पुजारी सेवक महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि ये मागें केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि प्रशासनिक सुधार, सुरक्षा और भूमि अधिकारों पर भी केंद्रित हैं। यदि इन्हें लागू किया जाता है तो ग्रामीण स्तर पर सनातन धर्म की रक्षा में पुजारियों को नई शक्ति और स्थिरता मिलेगी। Bite::बालमुकुन्दाचार्य, विधायक Bite -मोहनदास महाराज,संरक्षक, पुजारी सेवक महासंघ
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top