Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kullu175101

4 माह से बदहाल पड़ी है बंजार विधानसभा की सड़के विधायक सुरेंद्र शौरी

Oct 29, 2025 09:55:58
Kullu, Himachal Pradesh
ढालपुर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि सरकार अपने में ही मस्त है और बंजार की जनता आपदा से त्रस्त है। कुछ प्रभावितों को मात्र तिरपाल देकर राहत दी गई तो वहीं कुछ प्रभावित अभी भी राहत का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 600 से अधिक मकान आपदा में प्रभावित हुए हैं। लेकिन सरकार उसके लिए भी अभी तक नीति तैयार नहीं कर पाई है कि कितना प्रतिशत नुकसान होने पर मकान को मुआवजा मिल सकेगा।
2
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
PKPramod Kumar Gour
Oct 29, 2025 12:53:27
Kushinagar, Uttar Pradesh:दिल्ली के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड के आरोपी सुखदेव पहलवान की मौत सड़क हादसे में हो गई है। 20 साल जेल में रहने के बाद हाल ही में रिहा हुए सुखदेव पहलवान की जिंदगी अचानक समाप्त हो गई है। 16-17 फरवरी 2002 की रात नीतीश कटारा की हत्या हुई थी। नीतीश का रिश्ता बाहुबली नेता डीपी यादव की बेटी भारती यादव से प्रेम संबंधों में था, जिसके कारण डीपी यादव के पुत्र विकास यादव और विशाल यादव पर हत्या का आरोप लगा था। कोर्ट ने विकास यादव, विशाल यादव के साथ सुखदेव पहलवान को भी दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी। कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम तरुवनवा निवासी सुखदेव यादव भी इस हत्या में शामिल था। घटना तुर्कपट्टी थाना के मधुरिया पुलिस चौकी के पास बाइक की टक्कर से हुई बताई जा रही है; शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे के सभी एंगल से जांच कर रही है, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 29, 2025 12:53:15
Almora, Uttarakhand:पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने द्रोणगिरी पर्वत पर की महावतार बाबाजी की गुफा के दर्शन भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय प्रवास पर अल्मोड़ा पहुंचे। रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को उन्होंने द्वाराहाट के निकट द्रोणगिरी पर्वत पर स्थित प्रसिद्ध महावतार बाबाजी की गुफा के दर्शन किए। गुफा पहुंचने पर आश्रम के संन्यासियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। पूर्व राष्ट्रपति ने गुफा में लगभग 45 मिनट तक ध्यान लगाया और वहां के आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया। ध्यान उपरांत वे गुफा परिसर में स्थित स्मृति भवन पहुंचे, जहां उन्होंने जलपान किया और आश्रम द्वारा संचालित विविध आध्यात्मिक व सामाजिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की。 पूर्व राष्ट्रपति ने आश्रम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने संन्यासियों से आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने गुफा तक जाने वाले पैदल मार्ग के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण के प्रयासों का आश्वासन भी दिया。 योगदा आश्रम से जुड़े कमल हर्बोला ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति का यह दौरा पूर्णतः आध्यात्मिक रहा। उन्होंने महावतार बाबाजी की गुफा में गहन ध्यान किया और आश्रम की ओर से चलाई जा रही सेवाओं की जानकारी लेने में विशेष रुचि दिखाई。 महावतार बाबाजी की यह गुफा योग साधना और अध्यात्म के क्षेत्र में विशेष महत्व रखती है, जहां देश-विदेश से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु और साधक दर्शन एवं ध्यान के लिए पहुंचते हैं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बुधवार का समयक्रम इस प्रकार रहा— मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दूनागिरी रिजॉर्ट में भोजन किया और विश्राम किया। बुधवार सुबह 9 बजे वे महावतार बाबाजी की गुफा के लिए रवाना हुए। सुबह 10 बजे स्मृति भवन पहुंचे, जो गुफा से करीब 50 मीटर नीचे है। यहां वे 15 मिनट रुके और आराम किया। सुबह 10:30 बजे महावतार बाबाजी की गुफा पहुंचे और 45 मिनट तक ध्यान लगाया। सुबह 11:15 बजे गुफा से नीचे स्मृति भवन लौटे। यहां चाय-नाश्ता किया और ग्रामीणों, संतों तथा भक्तों से वार्ता की। उन्होंने स्थानीय विषयों पर भी चर्चा की। सुबह 11:40 बजे स्मृति भवन से द्वाराहाट की ओर रवाना हुए。 दोपहर 12:40 बजे आदि माउंट रिजॉर्ट में दोपहर का भोजन किया。 दोपहर 2 बजे नैनीताल राजभवन की ओर प्रस्थान किया。
0
comment0
Report
SASAYED AMIR
Oct 29, 2025 12:52:58
Rampur, Uttar Pradesh:रामपुर इरफान सौलंकी से मिलने के बाद आज़म ख़ान बोले — “इनके साथ भी ज़ात्ति, अपमान हुआ, और ये सब अब भी जारी है” रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आज़म ख़ान से आज़म सपा विधायक नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी ने मुलाकात की। यह मुलाक़ात आज़म ख़ान के रामपुर स्थित आवास पर हुई。 मुलाक़ात के बाद बातचीत में आज़म ख़ान ने कहा, > “इनके साथ बहुत ज़ियत्ति हुई। बहुत अन्याय हुआ, बहुत अपमान हुआ। और ऐसा नहीं है कि वो सब कुछ ख़त्म हो गया — सब कुछ अभी भी जारी है।” आज़म ख़ान ने यह भी कहा कि जब बाहर में लुटे हुए लोग मिलते हैं, तो दिल को तसल्ली होती है। उन्होंने शायरी के अंदाज़ में कहा — > “आए ग़ुले फ़सूर्दा लगा लूँ तुझे गले, मेरी तरह तू भी लूटा है बाहर में।” इरफान सोलंकी ने इस मौके पर कहा कि आज़म ख़ान उनके लिए पिता समान हैं और वह पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं। आज़म खान ने कहा कि यह मुलाक़ात राजनीतिक भी है, लेकिन उनके परिवार और आज़म ख़ान के बीच निजी संबंध भी पुराने हैं।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 29, 2025 12:52:41
Barh, Bihar:केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बाढ़ अनुमंडल के अगवानपुर मैदान में आज कहा कि विपक्ष केवल जनता में भ्रम फैला रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि हम वक्फ कानून को डस्ट बीन में फेंक देंगे। क्या एक राज्य सरकार को केंद्र के कानून को हटाने का अधिकार है। राजनाथ सिंह बाढ़ से प्रत्याशी डॉ सियाराम और मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट लेना चाहते थे, इसलिए गहन वोट पुनरीक्षण का विरोध कर रहे थे। हम ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष बिहार में मुस्लिम डिप्टी सीएम बनाना चाहता है। वे बनाना चाहते हैं, पर लोगों को नाम भी नहीं बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि जंगल राज में कहा जाता था कि न खाता न बही, जो लालू जी कहे सही, अब वह समय फिर से वापस नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सियाराम को वे जीत की माला नहीं पहनाएंगे, बल्कि जनता ही माला पहनाएगी। राजनाथ सिंह को मंच पर चांदी का मुकुट पहनाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने वह मुकुट चुनाव के बाद किसी गरीब की बेटी की शादी में दान करने के लिए भाजपा अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार को सौंप दिया।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 29, 2025 12:51:46
Kishanganj, Bihar:सीमांचल की धरती किशनगंज में आज AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीन विधानसभा क्षेत्रों - बहादुरगंज, ठाकुरगंज और किशनगंज - में जनसभाओं को संबोधित किया। ठाकुरगंज के पौआखाली हाई स्कूल ग्राउंड में हुई सभा में ओवैसी ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए तेजस्वी यादव पर सीधी चोट की। उनका कहना था कि 18% मुस्लिम आबादी को सिर्फ 'दरी बिछाने' का काम सौंपा जा रहा है, जबकि 3% मल्लाह समाज का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री पद का दावा कर रहे है। ओवैसी ने कहा, मुकेश सहनी मल्लाह समाज के हैं, जो तेजस्वी यादव के बगल में बैठते हैं। बिहार में उनका समाज मात्र 3% है, लेकिन अगर तेजस्वी की सरकार बनी तो उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाएंगे। फिर 18% मुस्लिम क्या, दरी बिछाने का काम करेंगे? उन्होंने मुस्लिम युवाओं से अपील की, "आल्हा पर भरोसा करो, सपना देखो। अगर 3% का बेटा उपमुख्यमंत्री बन सकता है, तो 18% का मोहम्मद का बेटा क्यों नहीं पीएम या सीएम बन सकता है... अबु बकर और उस्मान अली का बेटा भी सीएम बनेगा। ओवैसी ने तेजस्वी को पीएम मोदी से जोड़ते हुए ताना मारा,दोनों झूठ बोलते हैं। मोदी ने हर खाते में 15 लाख का वादा किया,पर आज तक नहीं दिया। तेजस्वी कहते हैं, मोदी से ज्यादा दूंगा।तेजस्वी ने 2 करोड़ 75 लाख बिहार के लोगो को घर देने का वादा किया,कहा कि सबको घर देंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार में 55 मंत्री हैं, 30 लाख लोग भारत लोग वहां नौकरी करते हैं। तेजस्वी कहते हैं, 2 करोड़ 75 लाख को घर और नौकरी देंगे, 25 हजार सैलरी देंगे। लेकिन बिहार का सालाना बजट महज 2 लाख करोड़ है - ये 8 लाख 28 हजार करोड़ कहां से लाएंगे? उन्होंने कहा कि पैसे झाड़ में नहीं उगते! सीमांचल की जनता को संबोधित करते हुए ओवैसी बोले, यहां की अवाम उतनी भोली नहीं है जो तेजस्वी की बातों में आ जाए। वक्फ संशोधन कानून पर भी ओवैसी ने तेजस्वी को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, वक्फ कानून संसद में बना, बिहार सरकार में नहीं। तेजस्वी कह रहे हैं कि हमारी सरकार बनी तो इसे बंद कर देंगे। बताओ, कैसे बंद करोगे? अगर नहीं पता तो वकील बुला लो, जानकारी ले लो!
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 29, 2025 12:50:54
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 29, 2025 12:50:31
Harda, Madhya Pradesh:हरदा ब्रेकिंग – किसानों का फूटा गुस्सा, कलेक्टर कार्यालय में मचा हंगामा! हरदा में आज किसान कांग्रेस के नेतृत्व में किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। खाद की किल्लत, भावांतर योजना में गड़बड़ी और उपज के सही दाम न मिलने से नाराज किसानों ने कृषि उपज मंडी से विशाल रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। जैसे ही कलेक्टर किसानों से मिलने बाहर नहीं आए, भीड़ उग्र हो उठी। देखते ही देखते किसानों ने कलेक्टर कार्यालय का मुख्य गेट और बैरिकेट तोड़ दिए और नारेबाजी करते हुए सीधे कलेक्टर चेंबर तक पहुंच गए। टिमरनी विधायक अभिजीत शाह सबसे आगे रहे — वे गेट पर चढ़कर कलेक्टर के केबिन तक पहुंचे। उनके साथ हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बिश्नोई, केदार सिरोही और हजारों की संख्या में किसान मौजूद थे। कलेक्टर चेंਬਰ के बाहर किसानों ने बैठकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया। किसानों ने साफ कहा — “जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी, आंदोलन जारी रहेगा।” हरदा में दिनभर किसानों के हल्ले से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा रहा।
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Oct 29, 2025 12:50:13
Patran, Punjab:पातड़ां से सतपाल गर्ग स्टोरी मार्केट कमेटी पातड़ां के अधीन खरीद केंद्र दुगाल कला में सरकारी खरीद कार्य सुचारू रूप से जारी है। किसानों ने खरीद प्रबंधों पर संतोष जताते हुए बताया कि इस बार व्यवस्था पहले की तुलना में बेहतर है। किसानों के मुताबिक नमी की मात्रा 16 से 17 प्रतिशत तक आ रही है, जिस कारण बिना किसी रुकावट के खरीद की जा रही है। सरकारी खरीद एजेंसियों की ओर से न सिर्फ खरीद तेजी से की जा रही है, बल्कि उठाव (लिफ्टिंग) और भुगतान प्रक्रिया भी संतोषजनक बताई जा रही है। किसानों का कहना है कि मंडी में तुलाई, बारदाना, बोली और लोडिंग सहित सभी कार्य व्यवस्थित ढंग से चल रहे हैं। मार्केट कमेटी अधिकारियों के मुताबिक अब तक केंद्र पर लगभग 61,400 क्विंटल गेहूं की खरीद पूरी हो चुकी है। वहीं 43,750 क्विंटल गेहूं का उठाव (लिफ्टिंग) भी तेजी से पूरा कर लिया गया है। भुगतान किसानों के खातों में समय पर भेजा जा रहा है। किसानों ने सरकार और एजेंसियों से इस व्यवस्था को इसी प्रकार बनाए रखने की मांग की है, ताकि सीजन के अंत तक खरीद प्रक्रिया बिना रुकावट जारी रहे।
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Oct 29, 2025 12:49:17
Noida, Uttar Pradesh:बीजापुर (छत्तीसगढ़) मुख्यधारा में लौटे 51 माओवादी कैडर — “पूना मारगेम= पुर्नवास से पुनर्जीवन।” राज्य शासन की व्यापक नक्सल उन्मूलन नीति और शांति, संवाद एवं विकास पर केंद्रित निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप आज 51 माओवादी कैडरों ने हिंसा का मार्ग त्यागकर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। “पूना मारगेम : पुनर्वास से पुनर्जीवन” योजना के अंतर्गत मुख्यधारा में शामिल होने वाले इन कैडरों में 09 महिला एवं 42 पुरुष सदस्य शामिल हैं, जिन पर कुल ₹66 लाख रुपए का ईनाम घोषित था。 इस 51 कैडरों में —पीएलजीए बटालियन नं. 01 एवं कंपनी नंबर 01, 02 व 05 के 05 सदस्य, एसीएम-01, प्लाटून एवं एरिया कमेटी पार्टी सदस्य – 07, एलओएस सदस्य – 03, मिलिशिया प्लाटून कमांडर – 01, मिलिशिया प्लाटून सदस्य – 14, तथा आर पी सी - जनताना सरकार, डीएकेएमएस और सीएनएम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य – 20 शामिल हैं, जिन्होंने हिंसक और जनविरोधी विचारधारा को त्यागकर शांति और प्रगति के मार्ग को अपनाया है। मुख्यधारा में लौटे सभी कैडरों ने संविधान पर आस्था व्यक्त किया करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था में सम्मानजनक जीवन जीने का संकल्प लिया है। राज्य शासन द्वारा इन्हें पुनर्वास प्रोत्साहन स्वरूप ₹50,000 की राशि प्रदान की जाएगी। “पूना मारगेम-पुनर्वास से पुनर्जीवन” योजना के अंतर्गत 51 माओवादियों का मुख्यधारा में शामिल होना बीजापुर जिले में बदलते सामाजिक परिवेश और जनविश्वास का प्रतीक है — जो यह दर्शाता है कि संवाद, पुनर्वास और विकास का मार्ग ही स्थायी शांति का मार्ग है। वक्तव्य - पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव
2
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 29, 2025 12:48:59
Churu, Rajasthan:चूरू फर्जी पासपोर्ट के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, कोतवाली थाना पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिस ने रेल्वे स्टेशन के सामने से किया गिरफ्तार, आरोपी ने फरियाद दिलावरखानी की सहायता से बनवाया फर्जी पासपोर्ट, कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी मुबारिक को किया गिरफ्तार। चूरू। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चूरू की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी पासपोर्ट के साथ हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है कोतवाली थाना अधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर मुबारिक रेल्वे स्टेशन के पास है और उसके पास फर्जी पासपोर्ट है सूचना पर पुलिस ने दबिश दे आरोपी मुबारिक को गिरफ्तार कर ,पूछताछ शुरू की तो सामने आया कि मुबारिक का फर्जी पासपोर्ट फरियाद खान दिलावरखानी ने अपनी पहचान के किसी व्यक्ति से बनवाया. बरहाल कोतवाली थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर मुबारिक को गिरफ्तार कर आरोपी फरियाद दिलावरखानी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, पुलिस से बचने के लिए बनवाया फर्जी पासपोर्ट गिरफ्तार आरोपी मुबारिक ने पुलिस को बताया उसने पुलिस से बचने के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है ऐसे में चूरू में उसका पासपोर्ट नहीं बन रहा था ऐसे में उसके दोस्त फरियाद खान दिलावरखानी ने, उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से करवाई जिसने सीकर के लक्ष्मणगढ़ का उसे निवासी बताते हुए फर्जी पासपोर्ट बनवा दिया. पुलिस को मुबारिक के पास से तीन पासपोर्ट मिले हैं जिसमें एक पासपोर्ट के फर्जी होने की पुष्टि हो चुकी है।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Oct 29, 2025 12:48:29
Amethi, Uttar Pradesh:इंस्पेक्टर पर दलित युवक की पिटाई का आरोप युवक ने महिला आयोग की सदस्य से की शिकायत सदस्या ने कार्यवाही करवाने का दिया भरोसा अमेठी में एक दलित युवक कमल कुमार ने इंस्पेक्टर अमेठी पर जबरन पिटाई और जातिसूचक शब्दो के प्रयोग का आरोप लगाया है।युवक ने अमेठी दौरे पर आई महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा से शिकायत की है जिसके बाद महिला आयोग की सदस्य ने कार्यवाही करवाने का आस्वासन दिया है。 दरसअल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ कस्बे के रायपुर फुलवारी के रहने वाले कमल कुमार पासी ने सेपियन स्कूल के पास जमीन का बैनामा लेकर उस पर बाउंड्रीवाल किया था।दो दिन पहले अज्ञाक्त लोगों द्वारा बाउंड्रीवाल को गिरा दिया गया जिसके बाद कमल कुमार मंगलवार की सुबह बाउंड्रीवाल को बनवा रहा था तभी अमेठी कोतवाल रवि सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और उसकी पिटाई करते हुए जमकर गालियां और थाने ले जाकर एक घण्टे बाद धमकी देते हुए छोड़ दिया।दलित युवक हार्ड का मरीज है और तीन महीने पहले उसका ऑपरेशन भी हुआ था।आज अमेठी दौरे पर आई महिला आयोग की सदस्य उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला कार्यालय पहुँची जहा दलित युवक ने शिकायती पत्र देते हुए इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। दलित युवक कमल कुमार ने बताया कि वह अपनी गिरी हुई बाउंड्री को ठीक करवा रहा था उसके द्वारा थाने में शिकायत भी की गई थी लेकिन पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई की बजाय उल्टा उसकी पिटाई कर दी और उसे जमकर गालियां दी
0
comment0
Report
Oct 29, 2025 12:48:09
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 29, 2025 12:48:03
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 29, 2025 12:47:54
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। और सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी जिससे एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है की घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के दादरिया गांव बबेरू - बांदा रूट की है जहां पर एक प्राइवेट बस बंदा आ रही थी इस दौरान अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे पलट गई और पानी के बड़े गड्ढे में जा गिरी।देखते देखते बस में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई ग्रामीणों व पुलिस की मदद से सभी को रेस्क्यू करके बाहर निकाल गया। लगभग 15 यात्रियों को छोटे आई थी सभी को इलाज करके ट्रामा सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है।एक मासूम बच्ची पानी में डूब गई. जिसकी हालत गंभीर होने पर उ अभी ट्रामा सेंटर में इलाज किया जारहा है.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top