Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kullu175101

पी एम मोदी के नेतृत्व में भारत बना विश्व के लिए उदाहरण - अखिलेश कपूर

Oct 16, 2025 10:32:48
Kullu, Himachal Pradesh
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कपूर ने कहा कि जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी और अस्थिरता के दौर से गुजर रही है, ऐसे समय में भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति यह दर्शाती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की नीतियां वैश्विक मानकों पर खरी उतर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि IMF की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की तुलना अन्य प्रमुख देशों से की गई , जिसमें भारत का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है। चीन की अनुमानित वृद्धि दर 4.8%, अमेरिका की 1.9%, और वैश्विक औसत लगभग 3% के आसपास है।
5
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 16, 2025 17:18:49
Patna, Bihar:तेजस्वी यादव ने कहा की और बड़ी खुशी की बात है आज हम लोगों के बीच जाने-माने बिहार नहीं बल्कि देश में लोग इनको पहचानते हैं, जानते हैं। बड़े कलाकार हैं और बड़े कलाकार होने के साथ-साथ एक बड़े अच्छे इंसान हैं और समाजसेवी भी हैं। तो आज आप सब लोगों को हम बताते हैं, प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में, अब्दुल बारी सिद्दीकी साहब जी के नेतृत्व में, पाटलिपुत्र सांसद मीसा जी भी यहां हैं। लालू जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से इन्होंने आशीर्वाद लिया है। और ये आज पार्टी जो है, जॉइन कर रहे हैं। और साथ में हम लोगों की भाभी भी यहां उपस्थित हैं, ये भी पार्टी की सदस्यता जो है ले रहे हैं खेसारी लाल यादव ने कहा भैया को और हमारी दीदी को, अध्यक्ष साहब, हमारे अब्दुल बारी सिद्दीकी चाचा जी, तो सबका प्यार और हमारे सबसे... हमारे अभी भैया हैं जो कि हम लोगों के बड़े भाई हैं, उन्हीं के जीजा हैं तो हमारे भी जीजा ही हुए। और हमारे चाचा, माने उनका प्यार मैं ही नहीं बल्कि शुरू से एक विचारधारा में रहा हूं मैं, उस परिवार का हिस्सा रहा हूं। और कोशिश भी यही रहती है कि इस परिवार का हिस्सा बनके मैं, जैसे उन्होंने पूरी दुनिया को एक करके हमारी ताकत बने, उसी तरह हम पूरी दुनिया को एक ताकत की तरफ ले जाएं और अपनी पॉवर, अपनी क्षमता से, अपने हुनर से, अपनी विचारधारा से दुनिया को एक अलग दिशा दें। जो चीजें हमारे बीच में अभी तक हम अधूरे हैं, मैं हमेशा कोशिश यही रहा है कि जिस तरह मैं मुंबई शहर में रहकर अपने बच्चों का परवरिश कर रहा हूं, अच्छे स्कूल दे रहा हूं, अच्छे अस्पताल दे रहा हूं, उसी तरह हमारे बिहार के बच्चों का भी भविष्य हमारे बच्चों की तरह तय हो और हमारे बच्चों को बाहर गांव ना जाना पड़े। और उस विचारधारा में हमेशा भैया आगे रहे हैं और आप लोगों ने 17 महीने में इनका कारनामा देख ही लिया था। तो एक बार बदलने की जरूरत है और उस बदलाव में मैं थोड़ा, थोड़ा सा एक मेरा भी हिस्सा हो और मैं उस सरकार को बदलने में और एक अलग दिशा में ले जाने में और एक बेहतर सरकार बनाने में एक मेरा योगदान हो, उसी के लिए मैं भी जुड़ा हूं भैया से। और आज से नहीं, आज तो मैं आप लोगों के सामने पब्लिकली हुआ, बट मैं हृदय से और दिल से हमेशा से मैं इस परिवार का हिस्सा रहा हूं और हिस्सा ही नहीं बल्कि एक परिवार का बेटा भी हूं। मैं एक छोटा बेटा की तरह हमेशा प्रयास रहा हूं और चाचा का आशीर्वाद हमेशा मुझे मिला है, राबड़ी माता का आशीर्वाद मिला है, दीदी का मिला है, भैया का मिला है, बल्कि इस समाज के और इस परिवार से जो मुझे प्यार मिला है, शायद जो मुझे बाकी जगह मिले या ना मिले, उससे मुझे कोई फर्क भी नहीं पड़ता। बट मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि एक बेहतर दिशा में जो चीजें चल रही हैं, आज आप सब लोग बदलाव चाहते हैं, मैं ही नहीं, मुझे लगता है कि पूरा बिहार बदलाव चाहता है। और उस बदलाव में एक मेरा भी योगदान हो, इसीलिए इस बदलाव के साथ मैं भी जुड़ना चाहता हूं। खेसारी लाल यादव तेजस्वी यादव ने कहा जैसा इन्होंने कहा कि कोई एमएलए, मुख्यमंत्री और सरकार बनाने की बात नहीं है, बल्कि हम लोगों को बिहार बनाने का काम करना है। और हम लोग नए सोच के हैं, नया बिहार बनाना है। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो। एक ऐसा बिहार बनाएं जो पलायन मुक्त हो, बेरोजगारी जो है जड़ से समाप्त हो, महंगाई, गरीबी खत्म हो, कारखाने लगें, निवेश आए, उद्योग आए, शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था जो है बेहतर हो। और मुझे बड़ी खुशी है कि हम सब लोग नौजवान मिलकर के, आप ये भी जानते होंगे, हम भी, हमारी तो लड़ाई रही है कि भाई बेरोजगारी को जड़ से समाप्त किया जाए। 17 महीने 5 लाख नौकरी दिया गया, 3.5 लाख नौकरी प्रक्रियाधीन कराया गया, 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को राजकीय कर्मी का दर्जा दिया गया। अब मेरा, हम लोगों का एक सपना है कि बिहार से बेरोजगारी खत्म हो। और हमने जैसा आप सब लोगों के सामने कहा है कि हमारा संकल्प है, हमारा प्रण है, और हमने लोगों से वादा किया है और हमने पहले भी कहा है, तेजस्वी की उम्र कच्ची हो सकती है पर जुबान पक्की है। जो कहा है वो किया है, जो कह रहे हैं वो करेंगे। और हम सब लोग मिलकर के नया सरकार तो बनाएंगे ही बनाएंगे और 14 नवंबर के बाद से, हम आपको बता दें कि 20 दिन, 20 दिनों के अंदर एक कानून बनाया जाएगा और वो कानून ये होगा जो हमने पहले भी कहा था, जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है बिहार में, उस परिवार को एक सरकारी नौकरी हम लोग दिलाने का काम करेंगे। ये हम लोगों का संकल्प है और इसको सरकार बनते ही 20 महीने में जो है हम लोग जो है पूरा करने का काम करेंगे। तो कोई सवाल है तो पूछ सकते हैं。 खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव ने कहा की देखिए, जहां तक बात है, मैं, मैं पत्नी को जितना समझता हूं, उतना ही ये भी मुझे समझती है। इनको भी पता है कि ये मेरे साथ छठ तो मना लेती हैं, बट बिहार की बहुत ऐसी औरतें हैं जो अपने पति के साथ छठ तक नहीं मना पाती हैं, दिवाली तक नहीं मना पाती हैं, होली तक नहीं खेल पाती हैं। तो मैंने इनसे बोला कि एक बिहार बदलाव की तरफ जा रहा है, हम चाहते हैं कि हमारे यहां की माता-बहन-बेटी 24 घंटा अपने पति की सेवा करे और 24 घंटा अपने परिवार के साथ वो पति रहे, वो इंसान रहे। तो ये तभी संभव है जब हमारे यहां रोजगार होगा। तो उस बेरोजगारी को खत्म करने के लिए मैं आपको आगे करना चाहता हूं, तब इन्होंने उस बात को समझा और उसके बाद हम लोग आए हैं। और प्रयास है कि हर वो महिला, हर वो बेटी, हर वो बहन, हर वो भाई, हर वो बेटा अपने पिता के साथ रहे, हर वो sister अपने पति के साथ रहे, हर वो भाभी अपने भाई के साथ रहे। तो मेरी ये प्रयास है कि आजीवन, जिस तरह बाकी शहरों में लोग अपने पति-पत्नी के साथ, अपने परिवार के साथ, अपने मां-बाप के साथ रहके और खुशियों का त्यौहार में रहते हैं, उसी तरह हमारा बिहार भी कोई जाए ना, गुजरात के लोग यहां आकर काम करें, कोलकाता के लोग यहां आकर काम करें, दिल्ली के लोग यहां आकर रोजगार करें। हम यही चाहते हैं और इस संवाद के साथ आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं。 खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव ने कहा ये लड़े चाहे मैं लडूं, अर्धांगिनी है ना हम। एक ही बात है। देखिए जीवन में पति-पत्नी का जो प्रेम होता है ना, वो दुनियां में उससे बड़ा प्रेम नहीं है। मां-बाप के बाद अगर कोई संभालता है किसी बच्चे को, वो आपकी अर्धांगिनी ही होती है। तो मैं लडूं या ये लड़े, बात एक ही है। जहां बदलाव होता है वहीं मैं रुकता हूं, वहीं रहता हूं
1
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 16, 2025 17:17:42
Noida, Uttar Pradesh:बस्तर रेंज | 16 अक्टूबर 2025 सरकार की व्यापक नक्सल उन्मूलन नीति के परिणामस्वरूप दण्डकारण्य क्षेत्र के लगभग 200 कैडर, जिनमें वरिष्ठतम माओवादी कैडर भी शामिल हैं, ने हिंसा का मार्ग छोड़कर सामाजिक मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया है। यह निर्णायक और महत्वपूर्ण घटनाक्रम सरकार के मार्गदर्शन में पुलिस, सुरक्षा बलों, स्थानीय प्रशासन और जागरूक समाज के निरंतर एवं ईमानदार प्रयासों का प्रतिफल है। शांति, संवाद और विकास पर केंद्रित सतत प्रयासों ने अनेक कैडरों को सम्मानजनक और सौहार्दपूर्ण जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया है। इन माओवादी कैडरों के औपचारिक पुनर्समावेशन समारोह का आयोजन माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन, जगदलपुर (जिला बस्तर) में शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे किया जाएगा। हम सभी हितधारकों — जनप्रतिनिधियों, मीडिया और नागरिक समाज — के प्रति अपनी हार्दिक प्रशंसा व्यक्त करते हैं, जिन्होंने शांतिपूर्ण और समृद्ध बस्तर के हमारे साझा दृष्टिकोण को साकार करने में सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभाई है। माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय उपमुख्यमंत्री/गृहमंत्री छ. ग. शासन द्वारा पत्रकार वार्ता किया जाएगा ।
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 17:01:53
1
comment0
Report
SPSatya Prakash
Oct 16, 2025 17:01:28
Raipur, Chhattisgarh:ज़ी मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ की खबर पर एकबार फिर मुहर ज़ी मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ सबसे पहले बताया था कि जगदलपुर में कल होगा रूपेश सहित अन्य नक्सलियों के आत्मसमर्पण का औपचारिक ऐलान. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में होगा समर्पण समारोह. 140 से ज्यादा नक्सलियों के आत्मसमपर्ण की जानकारी भी ज़ी मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ ने दी थी. अब बस्तर रेंज पुलिस की ओर से दी गई ऑफिशियल जानकारी. कल सुबह 11 बजे जगदलपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में होगा रूपेश सहित 200 नक्सलियों का समर्पण. जगदलपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में होगा सरेंडर कार्यक्रम. गृहमंत्री विजय शर्मा भी रहेंगे मौजूद.......
2
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 16, 2025 17:01:15
Chandauli, Uttar Pradesh:चंदौली। पीडीडीयू नगर के रेलवे ओवरब्रिज के पास लाल बहादर पार्क के समीप गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने दो वाहनों से लगभग 5 क्विंटल खोवा जब्त किया है। यह खोवा बाहरी राज्यों और बिहार से लाया गया था, जिसमें मिलावट की आशंका जताई गई थी। विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खोवा जब्त कर लिया। नगर स्थित खोवा मंडी में बिक्री के लिए खोवा लाया जाता है। खाद्य अधिकारियों को इसमें मिलावट की शिकायतें मिल रही थीं, इसलिए विभाग ने मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाया। अधिकारियों ने मौके पर आयोडीन सॉल्यूशन का उपयोग कर खोवे की प्रारम्भिक जांच की। आयोडीन सॉल्यूशन से आमतौर पर शकरकन्दी, आलू या मैदा जैसी मिलावट का पता चलता है, हालांकि प्रारम्भिक जांच में ये पदार्थ पाए नहीं गए। रिफाइन्ड पाउडर की मिलावट की संभावना जताई जा रही है, जो क्रीम निकालकर खोवा बनाने के तरीके से जुड़ी हो सकती है। खाद्य विभाग ने जब्त खोवे के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिए। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि खोवा मिलावटी पाया जाता है तो दोषियों पर एडीएम कोर्ट में 50 हजार से 1 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है और मिलावटी खोवे को नष्ट कर दिया जाएगा। अभियान के तहत मिठाई की दुकानों से भी 25 नमूने लिए गए हैं। पूर्व में मिलावट की पुष्टि होने पर 50 किलो मिठाई का निस्तारण भी किया गया था। इस बाबत खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमल निवास त्रिपाठी ने बताया कि पर्व के मद्देनजर यह अभियान चला गया था।
3
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Oct 16, 2025 17:01:01
Pilibhit, Uttar Pradesh:एंकर- पीलीभीत में षड्यंत्र रचकर दुकान मालिक के रुपए हड़पने के उद्देश्य से अपने साथ 1 लाख 90 हजार की लूट का आरोप लगाने वाले वादी को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया है। दरअसल मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक नताशा गोयल ने बताया कि जितेन्द्र शर्मा जो मोबाइल की दुकान पर काम करता था बह 13 तारीख को मझोला मोबाइल की उधारी की रकम की वसूली को गया था, उसके बाद वह वापस लौटते हुए उसने षड्यंत्र रचते हुए खुद के साथ लूट को दिखाया, कि उसके साथ चार बदमाशो ने लूट कर ली है जिसका मुकदमा थाना न्यूरिया में दर्ज किया गया। पुलिस खुलासे में सामने आया है कि उसने लोगों से कुछ पैसा उधार ले रखा था और अपनी पत्नी का जेवर भी गिरवी रख रखा था, जिससे छुटकारा पाने के लिए जितेंद्र ने लूट की घटना का फर्जी ड्रामा रचा। मगर यह तो यूपी पुलिस है उसने अपनी जांच के दौरान पाया कि जितेंद्र ने ही झूठी fir दर्ज कराई थी.जिसको लेकर पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया और अब उसको जेल भेज रही है。
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Oct 16, 2025 17:00:46
Chandauli, Uttar Pradesh:चंदौली। पीडीडीयू नगर के रेलवे ओवरब्रिज के पास लाल बहादुर पार्क के समीप गुरुवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने दो वाहनों से लगभग 5 क्विंटल खोवा जब्त किया है। यह खोवा बाहरी राज्यों और बिहार से लाया गया था, जिसमें मिलावट की आशंका जताई गई थी। विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खोवा जब्त कर लिया। नगर स्थित खोवा मंडी में बिक्री के लिए खोवा लाया जाता है। खाद्य अधिकारियों को इसमें मिलावट की शिकायतें मिल रहीं थीं, इसलिए विभाग ने मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाया। अधिकारियों ने मौके पर आयोडीन सॉल्यूशन का उपयोग कर खोवे की प्रारम्भिक जांच की। आयोडीन सॉल्यूशन से आमतौर पर शकरकन्दी, आलू या मैदा जैसी मिलावट का पता चलता है, हालांकि प्रारम्भिक जांच में ये पदार्थ पाए नहीं गए। रिफाइन्ड पाउडर की मिलावट की संभावना जताई जा रही है, जो क्रीम निकालकर खोवा बनाने के तरीके से जुड़ी हो सकती है। खाद्य विभाग ने जब्त खोवे के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिए। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि खोवा मिलावटी पाया जाता है तो दोषियों पर एडीएम कोर्ट में 50 हजार से 1 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है और मिलावटी खोवे को नष्ट कर दिया जाएगा। अभियान के तहत मिठाई की दुकानों से भी 25 नमूने लिए गए हैं। पूर्व में मिलावट की पुष्टि होने पर 50 किलो मिठाई का निस्तारण भी किया गया था। इस बाबत खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमल निवास त्रिपाठी ने बताया कि पर्व के मद्देतर यह अभियान चलाया गया है।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Oct 16, 2025 17:00:35
Delhi, Delhi:दिल्ली के रघुवीर नगर में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और दिल्ली फूड सेफ्टी टीम ने दबिश डालकर 5000 किलो खोया नकली मिठाई और मावा जब्त किया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर में नकली मिठाई और कच्चा माल बड़ी मात्रा में मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड की और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को बुलाया। सामान की सैंपलिंग टेस्टिंग के बाद पुख्ता हुआ कि मिठाई और कच्चा माल नकली है। मिठाई बनाने वाले हलवाइयों को हिरासत में लिया गया। गोदाम में मिलावटखोर आम आदमी के स्वास्थ्य के साथ खेल रहे हैं; यह मिलावट दो दिन के भीतर बाजार में पहुंचने वाली थी, लेकिन क्राइम ब्रांच ने इसका पर्दाफाश कर दिया।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 16, 2025 17:00:23
Jaipur, Rajasthan:नगर निगम हेरिटेज में एक आवेदक की महीनों पुरानी परेशानी कुछ ही मिनटों में दूर हो गई। जलमहल गुर्जर घाटी निवासी रामप्रसाद, जो पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन स्वीकृत होने के बाद भी बैंक से राशि नहीं पा रहे थे, उनकी अटकी हुई फाइल शहरी सेवा शिविर में ही निपट गई। दरअसल, निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने शिविर के दौरान पीएम स्वनिधि और सीएम स्वनिधि योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने साफ कहा बैंक और निगम अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें, ताकि आमजन को राहत मिल सके। आयुक्त के निर्देश के बाद एनयूएलएम शाखा उपायुक्त देवानंद शर्मा ने रामप्रसाद का मामला तुरंत उठाया, और निगम की पहल पर संबंधित बैंक ने कुछ ही देर में राशि ट्रांसफर कर दी। डॉ. निधि पटेल ने कहा कि शिविरों में आने वाले आवेदकों को योजनाओं की जानकारी और सहायता समय पर मिले, यही असली उद्देश्य है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पीएम स्वनिधि योजना के खातों का डिजिटलाइजेशन कार्य तेज किया जाए और केवाईसी-सिबिल रिकॉर्ड तुरंत अपडेट हों, ताकि किसी भी लाभार्थी को प्रतीक्षा न करनी पड़े। बैठक में डे एनयूएलएम शाखा उपायुक्त देवानंद शर्मा, जिला परियोजना अधिकारी विश्वेंद्र सिंह तंवर सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top