Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nuh122107

नूंह सर्किट हाउस में हुआ पत्रकार दीपावली मिलन समारोह — आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश।

Oct 22, 2025 11:11:54
Nuh, Haryana
नूंह सर्किट हाउस में हुआ पत्रकार दीपावली मिलन समारोह — आपसी प्रेम और सौहार्द का संदेश। गोवर्धन पर्व के पावन अवसर पर नूंह के सर्किट हाउस में गौ भक्त पंडित योगेश हिलालपुर द्वारा पत्रकार दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पत्रकारों और समाजसेवियों के बीच आपसी संवाद, सौहार्द और सम्मान का प्रतीक बना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नूंह जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पिंटू, पार्टी महामंत्री हेमराज शर्मा, तथा समाजसेवी गौ भक्त पंडित योगेश हिलालपुर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उपस्थित पत्रकारों का सम्मान किया। इस अवसर पर पंडित योगेश हिलालपुर ने कहा कि “दीपावली का पर्व प्रकाश, प्रेम, और भाईचारे का संदेश देता है। हमें इस त्योहार को आप
5
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KPKAILAS PURI
Oct 24, 2025 08:03:21
Pimpri-Chinchwad, Maharashtra:पतीच्या सततच्या चारित्र्याच्या संशयाला कंटाळून पत्नीने त्याची गळा आवळून हत्या केल्याची धक्कादायक घटना चिंचवडमध्ये घडली आहे. नकुल आनंद भोईर (वय ४०) असे हत्या झालेल्या व्यक्तीचे नाव असून, चैताली भोईर असे हत्या करणाऱ्या पत्नीचे नाव आहे. या घटनेमुळे चिंचवड परिसरात मोठी खळबळ उडाली आहे. मिळालेल्या माहितीनुसार, आज पहाटे पावणे तीनच्या सुमारास नकुल आणि चैताली यांच्यात चारित्र्याच्या संशयावरून जोरदार वाद झाला. हा वाद विकोपाला गेला. रागाच्याभरात असलेल्या पत्नीने पती नकुलचा कापडाने गळा आवळून खून केला. या दाम्पत्याला पाच आणि दोन वर्षांची दोन लहान मुले आहेत. पतीची हत्या केल्यानंतर चिंचवड पोलिसांनी चैताली भोईरला तात्काळ ताब्यात घेतले आहे. चिंचवड पोलीस अधिक तपास करत आहेत.
0
comment0
Report
ADAnup Das
Oct 24, 2025 08:02:49
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Oct 24, 2025 08:02:21
Mumbai, Maharashtra:ज़ी मीडिया से बात करते हुए माही खान का कहना है कि कोलकाता से मुंबई की फ्लाइट में आते वक्त अपनी सीट को जरा सा उन्होंने बैंड किया, जिसके बाद एक छोटा सा पानी का बोतल पिछली सीट पर उस महिला पर गिरा और वहां से सारा विवाद शुरू होता है। महिला ने माही खान को मराठी में कुछ कहा, इसके बाद माही खान ने उन्हें कहा कि आप हिंदी या इंग्लिश में कहें मुझे मराठी समझ नहीं आती, और फिर महिला की तरफ से जवाब दिया गया कि अगर आप मुंबई जा रहे हैं तो आपको मराठी आनी चाहिए। पूरे विवाद को विस्तार में बताते हुए, माही खान ने यह भी बताया कि वह बीते तीन साल से मुंबई आते जाते रहते हैं, ऐसे में उनके कई महाराष्ट्रीयन फ्रेंड्स भी हैं, माही खान छत्रपति शिवाजी महाराज की फिलॉसफी से काफी प्रेरित भी है और छत्रपति शिवाजी महाराज की टीचिंग को फैलाना चाहते हैं। माही खान एक यूटूबर है, और बीते दिनों भाषा वार पर भी उन्होंने एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया था। इस पूरे मामले में माही खान एयर इंडिया़ से भी नाराज़ हैं क्योंकि जब उन पर मराठी बोलने का जबरन दबाव डाला गया तब किसी भी क्रू मेंबर ने बीच में हस्तक्षेप नहीं किया। अभी तक इस पूरे मामले पर कोई कानूनी शिकायत नहीं की गई है लेकिन यूट्यूब पर माही खान चाहते हैं कि एयर इंडिया और वह महिला उनसे माफी मांगे।
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 24, 2025 08:02:03
Noida, Uttar Pradesh:अलवर के नैडोली गांव से बड़ी खबर अलवर जिले के नैडोली गांव में शुक्रवार को खेत में अचानक मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसका सूचना वन विभाग को दी。 सूचना मिलते ही टहला रेंजर कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया。 रेस्क्यू के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर सिलीसेढ़ झील के बाहर पानी में छोड़ दिया। विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी जंगली जीव को देखकर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 24, 2025 08:01:44
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड दिवाली में हिन्दुओ को जमीन खाली करने भेजा नोटिस.. पुरानीबस्ती इलाके के 3 लोगों को भेजा नोटिस.. नोटिस में कहा- अमीनपारा में स्थित हजरत ख़ाकी शाह की जमीन पर कब्जा किया गया.. नोटिस भेजे जाने पर भाजपा वरिष्ठ नेता और खाद्य आयोग अध्यक्ष संदीप शर्मा ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट.. दिवाली पर पुरानी बस्ती के लोगों को नोटिस पर जताई नाराजगी.. वहीं नोटिस मिलने वाले लोगों ने zee मीडिया से बातचीत में कहा कि 65-70 सालों से निवासरत हैं. पहले कभी नोटिस नहीं आया. दिवाली के समय नोटिस भेजा गया.. वहीं स्थानीय लोगों के समर्थन के वार्ड के पार्षद और ब्राम्हण समाज के लोग सामने आए हैं.. उन्होंने कहा कि सालों से ये लोग रह रहे. वफ्फ ने नोटिस भेजा है.. आज वहां जाएंगे.. साथ हम वफ्फ से जमीन के कागज मांगेंगे.. क्योंकि वफ्फ धीरे धीरे अपना दायरा बड़ा रहा..
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Oct 24, 2025 08:00:34
Delhi, Delhi:दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जी मीडिया से बात करते हुए बताया कि किस तरीके से सरकार आने वाले छठ पर्व की तैयारी कर रही है। दिल्ली में इस बार छठ बहुत ही भाव और दिव्या होने वाली है पूरी दिल्ली में लगभग 1500 छठ घाटों की तैयारी की गई है जो अलग-अलग स्थान में अलग-अलग एरियाज में है बहुत ही दिव्यता के साथ वर्षों बाद यमुना के तट पर भी छठ छठ मनाई जाएगी जो 17 जगह पर हमने लगभग एक-एक किलोमीटर के कैंप लगाए हैं छत की तैयारी के लिए और दिल्ली वासियों के लिए अभूतपूर्व रहने वाला है पूरी दिल्ली छठ में ही होगी मां छठी की कृपा हम सब पर बने रहे पूर्वांचल के भाई-बहन हमेशा दिल्ली के लिए मेहनत करते हैं और अपनी मेहनत के द्वारा दिल्ली को आगे बढ़ा रहे हैं तो इस बार हमारा करने का समय आया है तो दिल्ली सरकार ने अपना दायित्व निभाते हुए पूरी तैयारी की है कि कुछ भी दिक्कत ना आए पूरी स्वच्छता के साथ पूरी सफाई और हरियाली के साथ इस बार दिल्ली की छत को तैयारी है
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 24, 2025 08:00:17
Patna, Bihar:लोकेशन पटना बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने महागठबंधन में तेजस्वी को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मुकेश साहनी के घोषणा करने पर मुसलमानों के लिए कुछ घोषणा नहीं करने पर कहा था मुस्लिम समाज को वोट बैंक समझती है विपक्ष आज तक कुछ नहीं दिया है मुसलमानों के लिए अगर किसी ने किया तो वह एनडीए ने किया है नीतीश कुमार ने किया है यह ऐसा समय है कि मुस्लिम समाज यह बात सोचेगा महागठबंधन में ऐसी हालत है कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री खुद को घोषित करने में नाक से चने चबाने पड़ गए आंखों को धोखा देने के लिए आपसी ताल मेल दिखा रहे हैं मगर तेजस्वी को न राहुल पसंद है ना राहुल को तेजस्वी. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपने बयान में भगत सिंह की तुलना हम्मास से करने पर कहा इमरान मसूद का बयान बताता है कि उनके खुद के साथ गाठ आतंकी संगठन से है ऐसे लोग मुसलमानों का भी भला नहीं कर सकते हैं सबका साथ सबका विकास के लिए कोई काम कर रहा है तो वह नरेंद्र मोदी है. केतकी सिंह पर मिथिला पाग के अपमान का आरोप लग रहा है इसको लेकर के मनोज तिवारी ने कहा कि हम लोग सब का सम्मान करते हैं
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 24, 2025 07:59:34
Kishanganj, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चरम पर हैं। महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया, तो विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री का। लेकिन इस फैसले ने एआईएमआईएम को भड़का दिया है। पार्टी ने सवाल उठाया है - 18% मुस्लिम आबादी को क्यों नजर अंदाज किया जा रहा है? जबकि बिहार में मात्र 2% मल्लाह समुदाय के साहनी को इतना महत्व? क्या तेजस्वी यादव मुस्लिम वोटरों को सिर्फ 'दरी बिछाने' तक सीमित रखना चाहते हैं? एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन का आरोप है कि महागठबंधन मुस्लिमों को डराकर वोट लेता है, लेकिन सत्ता में हिस्सेदारी नहीं देता。
0
comment0
Report
RSRavikant Sahu
Oct 24, 2025 07:59:18
Simdega, Jharkhand:सिमडेगा- सिमडेगा में लोक आस्था का छठ महापर्व की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन एवं छठ आयोजन समिति के द्वारा जिले भर के सभी छठ घाटों की साफ सफाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है । शहरी क्षेत्र से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शंख नदी में भी साफ सफाई और तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है । जिले के तमाम छठ घाटों का निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही है ताकि साफ सफाई बेहतर तरीके से हो सके और छठ व्रतियों को सुविधा मुहैया कराई जा सके। उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि छठ व्रतियों की सुविधा के लिए शंख नदी में सभी तरह के मुकम्मल व्यवस्था किया जा रहे हैं। चेंजिंग रूम से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था की जा रही है । सुरक्षा के भी इंतजाम किए जा रहे है। गोताखोर की भी तैनाती विभिन्न छठ घाट में की जा रही है。
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 24, 2025 07:59:01
Patna, Bihar:पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि NDA के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और उनके नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन महागठबंधन मे इन लोगों को नहीं बनाना है इसलिए यह लोग घोषणा किया है अभी उनकी सरकार आने वाली नहीं है और विपक्ष के नेता का दर्जा भी नहीं मिलेगा महागठबंधन आपस में चुनाव लड़ रहा है लालू यादव ने राहुल गांधी सोनिया गांधी और खरगे सब पर दबाव बनाकर कांग्रेस से सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया और मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव पर दबाव बनाकर अपने नाम घोषित कर लिया यह लोग मुस्लिम की बात करते हैं और Y पर यह है M पर अब मुकेश सहनी हो गया यह लोग मुस्लिम को धोखा देते हैं और वोट उनका लेते हैं लेकिन मुसलमान को बेवकूफ बनाते हैं अब्दुल बारी सिद्दीकी मंच थे लेकिन लिस्ट में क्यों नहीं थे मंच पर DYCM मुकेश सहनी को जब घोषित किया तो सिद्दीकी जी की क्यों नहीं घोषित किया मंच पर बैठाने से नहीं होता है बल्कि नेतृत्व दिया जाता है मुसलिम नेताओं को राजद अगर मंत्री बनता है तो आपदा प्रबंधन देता है ना लालू यादव ने ना राबड़ी देवी ने और नहीं तेजस्वी यादव ने मुस्लिम को नेतृत्व नहीं दिया अगर सत्ता नहीं है तो माई समीकरण का वोट चाहिए और सत्ता आने पर महागठबंधन मुस्लिम को किनारे कर देता है मुसलमान समाज की राजनीतिक हैसियत राजद में समाप्त हो गई है क्योंकि यह लोग प्रचार करते रह गए हैं कि यह सारा वोट उन्हीं का है जब यह सवाल किया गया कि बीजेपी में भी मुस्लिम नेता किनारे किए जा रहे हैं तो शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी का काम कर रहे हैं ठिकाने लगाने का काम आरजेडी करती है यूज एंड थ्रो का काम आदत ही करते हैं तेजस्वी यादव ख्याली बना रहे हैं बिहार में एनडीए की पूरी ताकत से जीत होगी
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top