Back
सुप्रीम कोर्ट ने भूपेश बघेल की जमानत याचिका खारिज की, डिप्टी सीएम विजय शर्मा का पलटवार
Raipur, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके पुत्र चैतन्य बघेल की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। डबल बेंच ने उन्हें राहत के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का रुख करने का निर्देश दिया। इस फैसले पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तीखा पलटवार करते हुए बघेल पर निशाना साधा। शर्मा ने कहा कि यह निर्णय घोटाले में संलिप्तता की गंभीरता को दर्शाता है। मामले की जांच जारी है, और बघेल को अब हाईकोर्ट से राहत की उम्मीद है।
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर जिले में तंवर समाज ने एक डीएसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज न होने पर नाराजगी जताई है। समाज का आरोप है कि डीएसपी ने अपने पद का दुरुपयोग किया, और पुलिस ने मामले में एकतरफा कार्रवाई की। तंवर समाज ने कोटा थाना क्षेत्र में डीएसपी के इंटरकास्ट विवाह के कारण उनके परिवार के बहिष्कार का मामला उठाया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है, लेकिन तंवर समाज का कहना है कि डीएसपी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं हुई। समाज ने पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं।
0
Report
Balod, Chhattisgarh:
बालोद के गुरूर वन परिक्षेत्र के ग्राम कंकालीन में एक तेंदुआ मुर्गी खाने के लिए घर की बाड़ी में घुसा। इस दौरान उसका पैर तार में फंस गया, जिससे उसे चोट लगी। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू किया और इलाज के लिए नंदनवन जंगल सफारी, रायपुर भेजा। तेंदुआ वन परिक्षेत्र में भटक रहा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर तेंदुए को बचाया। वन्यजीव संरक्षण के लिए यह कदम सराहनीय है।
5
Report
Hirajpatti, Uttar Pradesh:
मधुबन। सावन के पावन महीने का चौथा सोमवार आज पूरे धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह होते ही तहसील क्षेत्र के पांती जटाधारी शिव मंदिर, भेलउर शिवालयों में बारिश होने के बाद भी आस्था की लहर दौड़ गई। तकरीबन 28 घंटे से लगातार बारिश और सोमवार की सुबह से तेज बारिश के बावजूद मंदिर में भक्तों की लंबी कतार दर्शन करने पहुंची। ऐतिहासिक और प्रसिद्ध शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों की कतारें तड़के से ही लगनी शुरू हो गई थीं। महिलाएं, पुरुष, बच्चें सभी भगवान शिव के दर्शन
13
Report
Madhuban, Uttar Pradesh:
मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदन पट्टी में घर के सामने खड़ा ट्रैक्टर चोरी हो जाने के मामले पुलिस ने ट्रैक्टर स्वामी कि तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गुलाम रसूल पुत्र सादुल्लाह का आरोप है मैने अपना ट्रैक्टर U P54-AL-7204 घर के सामने खड़ा किया था कि 3 अगस्त कि रात्रि अज्ञात चोरों ने उसे चुरा लिया। इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर स्वामी कि तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
13
Report
Hirajpatti, Uttar Pradesh:
मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरियाडीह के भेडवरा होशियारपुर में गाली गुप्ता देते हुए घर मे घुस कर मारपीट करने के मामले में पीड़ित कि तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सूबेदार राजभर पुत्र स्व सुहावन का आरोप है कि दो अगस्त कि शाम साढ़े सात बजे सूरज राजभर पुत्र स्व शिव राजभर भद्दी भद्दी गालिया देते हुए मेरे घर में घुस आया और मुझे व मेरे बेटे को लाठी डंडा से मारने के बाद एवं मेरे परिवार को गालिया देते हुए जान से मारने कि धमकी देने लगा। जिसमें मुझे एवं मेरे
14
Report
Kasdol, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में मड़कड़ा और झबड़ी गांवों के बीच पुरानी रंजिश के चलते खूनी झड़प हुई। इस हिंसक संघर्ष में झबड़ी निवासी त्रिलोकचंद कौशिक उर्फ नानू (24) की मौत हो गई, जबकि मेमचंद कौशिक गंभीर रूप से घायल है। दोनों गांवों के लोगों के बीच मारपीट के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के दौरान मड़कड़ा गांव में पथराव हुआ, जिसमें पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचा। स्थिति नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
14
Report
Gajraula, Uttar Pradesh:
सावन के अंतिम सोमवार पर विधायक राजीव तरारा हमेशा की तरह गंगाधाम तिगरी में जल लेने पहुंचे। यहां रथ में शिवलिंग एवं विशाल पात्र में गंगा जल लेकर विधायक राजीव तरारा ने समर्थकों एवं शिवभक्तों के संग रथ को खींचते हुए गांव चाकीखेड़ा में स्थित प्रगटेश्वर चाकेश्वर महादेव मंदिर की ओर कूच किया। सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त हाथों में तिरंगा और भगवा झंडे लेकर भगवान शंकर और भारत माता के जयघोष करते हुए चल रहे थे। मंडी धनौरा मार्ग पर तेवा फैक्ट्री के सामने स्थित नयारा पेट्रोल पंप पर आशाराम वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष विचित्र भाटी ने कांवड़ यात्रा का अभिनंदन किया। विधायक राजीव तरारा को फूल मालाएं पहनाईं। इसके बाद उनके संग तिरंगा गुब्बारे भी उड़ाए।
14
Report
Dudu, Rajasthan:
दूदू उपखंड के छापरवाड़ा ग्राम के निवासी दो युवकों के साथ पिछले दिनों दस बारह युवकों ने लाठी डंडों से मारपीट की।मारपीट में दोनों युवकों के सर ओर चेहरे पर गंभीर चोट आई।मामला दूदू थाने में दर्ज करवाया गया।
14
Report
Powayan, Uttar Pradesh:
शाहजहांपुर /पुवायां नगर के निगोही रोड पर स्थित एक तालाब में मगरमच्छ देखे जाने से मचा हड़कंप,सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम,वनविभाग की टीम ने तालाब की गहराई अधिक होने के कारण कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ का किया रेस्क्यू कर खन्नौत नदी में छोड़ दिया गया।पुवायां नगर के निगोही रोड पर स्थित एक तालाब का मामला।
14
Report
Dudu, Rajasthan:
दूदू की मुख्य सड़कों पर व्यापारियों की मनमर्जी के चलते रोजाना जाम लगना आम बात है।झांझरी पेट्रोल पंप से श्री राम मिष्ठान भंडार तक कई व्यापारी सड़क पर ही वाहन खड़ा रखते है और सब्जी व्यापारी मुख्य सड़क पर सड़ी गली सब्जियां डाल देते है जिससे कई निराश्रित जानवरों का सड़क पर जमावड़ा रहता है।ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की मूकदर्शिता के चलते कई ग्रामीण दुर्घटना ग्रस्त भी हो चुके है।
14
Report
Dudu, Rajasthan:
जहां उचित इलाज का दावा किया जाता है वही दूदू की साकुन पंचायत की पीएचसी की हालत खुद बीमार है।ग्रामीणों ने बताया कि कई बार एम्बुलेंस कही भी खराब हो जाती है जिससे मरीजों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। अस्पताल तक आने में भी एम्बुलेंस कई बार बंद हो जाती है।
14
Report
Dudu, Rajasthan:
दूदू के मालपुरा रोड स्थित श्री शुभम बीज भंडार के द्वारा श्री शुभम नर्सरी का उद्घाटन किया गया।नर्सरी के प्रोपराइटर कुलदीप सिंह ने बताया कि आज नर्सरी के उद्घाटन समारोह में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया ।इस दौरान किसानों ने सेकडो प्रकार के पौधों के बारे में जानकारी दी गई।घर गार्डन या बड़ी प्रॉपर्टी कॉलोनी के लिए कई प्रकार के पौधे यहां उपलब्ध है।
14
Report
Dudu, Rajasthan:
दूदू उपखंड के गागरडू पंचायत की गुर्जरों की ढाणी में आम रास्ते की हालत पिछले कई सालों से खराब है जो कि ग्रामीणों द्वारा बार बार जनप्रतिनिधियों को सूचित करने के बाद भी इस रास्ते का सुधार नहीं किया जा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान विधानसभा चुनावों में भी दूदू विधायक ने ग्रामीणों से वादा किया था कि चुनाव में जितने के बाद सबसे पहले ये सड़क बनाई जाएगी परंतु आज दो साल होने को आए परन्तु कोई सुध नहीं ली जा रही।आगामी पंचायत चुनाव में ग्रामीणों ने विरोध जताने के लिए भी कहा।
14
Report
Dudu, Rajasthan:
दूदू थाना एरिया के कल्याणपुरा गांव में देर रात तेज धमाके की आवाज से ग्रामीणों में दहशत फैल गई सुबह जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो एक नीलगाय मृत अवस्था में मिली जिसकी चमड़ी उतारकर छोड़ दिया गया।ग्रामीणों का आरोप है कि कल रात शिकारियों द्वारा गोली मारकर नीलगाय का शिकार किया गया तथा किसी औजार से उसकी चमड़ी उतार कर ले गए।
14
Report