Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

रायपुर नंबर प्लेट वाली मर्सिडीज: बैंगलोर में टैक्स बचत की चतुराई

Sept 13, 2025 04:34:54
Raipur, Chhattisgarh
रायपुर, छत्तीसगढ़ की नंबर प्लेट वाली गाड़ी देखकर खुशी होती है। बैंगलोर में रायपुर से खरीदी गई मर्सिडीज चलाने वाला व्यक्ति शायद लाखों रुपये के आरटीओ टैक्स बचाने में कामयाब रहा। रायपुर में गाड़ी खरीदना बैंगलोर की तुलना में कहीं सस्ता पड़ता है, जिससे टैक्स में भारी बचत होती है। यह चतुराई न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद है, बल्कि नियमों के दायरे में रहकर की गई समझदारी को भी दर्शाती है।https://x.com/chandlerpeeing/status/1963468399834796480?t=SQlA23azuptppoRlsuZfSQ&s=19
8
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 13, 2025 08:18:31
Unnao, Uttar Pradesh:स्लग - मिर्जा ग्रुप और उसकी सब्सिडियरी इकाइयों पर 48 घंटे से लगतार IT की रेड एंकर : खबर उन्नाव से है यहां 48 घंटे के अधिक समय से IT की रेड चल रही है। मिर्जा ग्रुप और उसकी सब्सिडरी इकाइयों पर IT की रेड चल रही है। रेड टेप और ओलिव शूज पर भी लगातार आईटी रेड कर रही है। ZEE MEDIA की टीम ग्राउंड पर पहुंची तो टेनारियों के गेट बंद नजर आए। सूत्रों की माने तो ग्रुप से ही जुड़े एक व्यक्ति ने IT को टैक्स चोरी का इनपुट दिया था, जिसके बाद मिर्जा ग्रुप और उसकी सभी सब्सिडियरी यूनिट पर एक साथ छापेमारी की गई। सूत्रों की माने तो अफसर के हाथ कई ऐसे सबूत लगे हैं जो बड़ी टैक्स चोरी की ओर इशारा करते हैं, IT जब अपनी कार्यवाही कर चुकी होगी तो एक बड़ी टैक्स चोरी भी सामने आ सकती है, फिलहाल मैनेजमेंट से जुड़े सभी लोगों के और जो फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े लोग हैं उन सबके मोबाइल फोन, लैपटॉप,IT की टीम खंगाल रही है। WKT- ज्ञानेंद्र प्रताप रेड टेप के बाहर से
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 13, 2025 08:17:47
DMC, Chandigarh:*हरियाणा ब्रेकिंग* राज्यसभा सांसद सुभाष बराला का बयान 17 सितंबर से बीजेपी सेवा पखवाड़ा शुरू करने जा रही है जो 2 अक्टूबर तक चलेगा प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू किया जाएगा सेवा पखवाड़ा इस दौरान कई कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा इन कार्यक्रमों में संसद खेल महोत्सव का भी आयोजन होगा सीपी राधाकृष्णन जी ने उपराष्ट्रपति पद की कल शपथ ली वे काफी अनुभवी है और वे अच्छे से राज्यसभा का हाउस चलाना का काम करेंगे इसके साथ ही वे देश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे कांग्रेस का काम आरोप लगाना है अपने समय में वे 2-3 रुपए के चेक दिया करते थे हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी अच्छा काम कर रहे है उन्होंने बाढ़ग्रस्त इलाकों में दौरा किया इसके साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया यदि हरियाणा को किसी चीज की जरूरत होगी तो वो केंद्र से मदद ले लेगा *लॉ एंड ऑर्डर को लेकर दिया बयान* लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हरियाणा सरकार बहुत सख्त है हरियाणा में अपराधियों को छोड़ा नहीं जा रहा
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Sept 13, 2025 08:17:30
Ratlam, Madhya Pradesh:हॉट एयर बैलून के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रमपूर्ण जानकारी प्रसारित हो रही है। कृपया ध्यान दें। मंदसौर कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने बताई वस्तुस्थिति कुछ माध्यमों में एयर बैलून के संबंध में भ्रामक जानकारी प्रसारित की गई है, इसके संबंध में वास्तविक स्थिति इस प्रकार है। एयर बैलून में सुरक्षा के संबंध में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं हुई है। माननीय मुख्यमंत्री जी केवल एयर बैलून को देखने के लिए गए थे। हॉट एयर बैलून, जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, गर्म हवा का गुब्बारा होता है। इसे उड़ान भरने योग्य बनाए रखने के लिए हवा को गर्म किया जाता है, जिससे गुब्बारा ऊपर उठ सके और तैरता रहे। इस पूरी प्रक्रिया में सुरक्षा के सभी मानक पूरी तरह से पालन किए गए हैं। नागरिकों से निवेदन है कि वे असत्य और भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें। byte --- मंदसौर कलेक्टर
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 13, 2025 08:16:50
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 जोधपुर---राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सानिध्य में इस वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ एवं अधीनस्थ अदालतों में आयोजन किया जा रहा है। हाईकोर्ट में वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ पुष्पेन्द्रसिंह भाटी ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। राजस्थान हाईकोर्ट विधिक सेवा समिति, जोधपुर के सचिव कमल छंगाणी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चार बैंचों का गठन किया है। बैंच संख्या 1 न्यायाधीश मुकेश राजपुरोहित अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश जोशी ,बैंच संख्या 2 न्यायाधीश संदीप तनेजा अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेन्द्र सिंह चम्पावत मनोनीत सदस्य,बैंच संख्या 3 न्यायाधीश बिपिन गुप्ता अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष सिसोदिया मनोनीत सदस्य एवं बैंच संख्या 4 न्यायाधीश रवि चिरानिया अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. अशोक सोनी मनोनीत सदस्य रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत में करीब हाईकोर्ट में 1600 मामलों को चिन्हित किया गया है। शुभारंभ के मौके पर वरिष्ठ न्यायाधीश डॉ भाटी ने कहा कि लोक अदालत में विधि जगत के लोगो आपसी समझाइस राजीनामे के जरिए मुकदमों के निस्तारण का प्रयास करते है ताकि पक्षकारों को बेवजह परेशान नही होना पडे साथ ही लम्बित मामलों की वजह से न्याय प्राप्ति में हो रही देरी से बचाने के साथ अपने अपने मुकदमों का निस्तारण करवा सके। न्यायाधीश मुकेश राजपुरोहित ने कहा कि आम तोर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए मुकदमों का निस्तारण होने से जल्द न्याय मिलने के साथ ही इसकी अपील नही होने से पक्षकारों को राहत मिलती है। उन्होने कहा कि पिछले सालो की तुलना करे तो राष्ट्रीय लोक अदालत के अच्छे परिणाम सामने आए है। बाइट डॉ पुष्पेन्द्र सिंह भाटी वरिष्ठ न्यायाधीश बाइट मुकेश राजपुरोहित न्यायाधीश
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 13, 2025 08:16:17
Delhi, Delhi:*भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में क्रिकेट मैच खेला जाएगा, इस मैच को लेकर आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है* *आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट का मैच का विरोध किया है , अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधान मंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आख़िर क्या ज़रूरत है? सारा देश कह रहा है कि ये मैच नहीं होना चाहिए। फिर ये मैच क्यों करवाया जा रहा है? क्या ये भी ट्रम्प के दबाव में किया जा रहा है? आख़िर ट्रम्प के आगे कितना झुकोगे?* *आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मैच का विरोध कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पुतला फूंका है ,पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना क्या सरकार पहलगाम में मारे गए लोगों का दर्द भूल गई है* *सौरभ भारद्वाज, आप प्रदेश अध्यक्ष* हमारे देश की नौजवान बहने जिनका सिंदूर पाकिस्तान से आए उग्रवादियों ने एक एक कर उजाड़ा उनके परिवार और के समाने निर्मम हत्या की थी, और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर हुआ, उस दौरान पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने हमारी बहनों का घिनौना भद्दा मजाक उड़ाया। हमारी बहनों का सिंदूर पाकिस्तान आतंकवादियों ने उजाड़ दिया, एक फोटो में महिला को भारत के झंडे जैसी साड़ी पहनाई गई। पाकिस्तान का आर्मी का जनरल हमारी विधवा बहन का सिंदूर भर रहा है। इससे घटिया कोई चीज हो नहीं सकती है पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने अपने इंस्टा पर इस तरह की तस्वीर डाली है। बीजेपी के नेताओं से हमारा सवाल है जो केंद्र का हिस्सा है, कौन सा बीजेपी का मंत्री यह कहने के लिए तैयार है कि उसकी बहन के पति के हत्यारे के साथ में अपनी बहन की शादी करने के लिए तैयार है। क्या बीजेपी का केंद्र का मंत्री यह कहने के लिए तैयार है, यह तस्वीर यही कह रही है कि जिन्होंने हमारी बहनों के पतियों की हत्या की वह कह रहे हैं आओ हम तुम्हारी सिंदूर भर देते हैं। *घिनौने लोगों के साथ आज केंद्र सरकार हमारे देश के क्रिकेटरों को ऐसे लोगों के साथ क्रिकेट मैच खिलवाना चाह रही है, बीजेपी की सरकार को डूब मरना चाहिए। हम इसका विरोध करते है* *कल जो दिल्ली के अंदर क्लब, नाइट क्लब, रेस्टोरेंट जो इस पाकिस्तान क्रिकेट मैच को दिल्ली के अंदर दिखाएगा हम उसको देश के समाने एक्सपोज करेंगे। हम यह एश्योर करेंगे की जनता उन रेस्टोरेंट और नाइट क्लब को बायकॉट करें। उनके यहां कोई ग्राहक ना जाए। ऐसे लोग पाकिस्तानियों के साथ मिलकर पैसा कमाना चाहते हैं। उन लोगों का हम बहिष्कार करेंगे* *क्रिकेट के नाम पर देश की सरकार घिनौना खेल खेल रही है देश के आत्मसम्मान के साथ, केंद्र सरकार को हम मैसेज देना चाहते हैं कि अभी भी चेत जाएं और अपनी टीम को दुबई से वापस बुलाए* *संजीव झा, आप विधायक* बेट लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने बताया कि यह बेट बच्चों ने दिया और उन्होंने कहा कि आज हमारा दिल टूट गया यह बेट जला दीजिए। यह बेट इसलिए नहीं थामा था की एक दिन ऐसा भी आएगा कि अपने दुश्मन के साथ हमें खेलना पड़े। ऐसा खेल हम नहीं खेलेंगे। हम इस बेट को लेकर आए हैं और बेट को भी हम जला रहे हैं।
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Sept 13, 2025 08:15:57
Rudraprayag, Uttarakhand:*जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने पहुंचाई राहत सामग्री* *मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने बढ़ाया सहयोग का हाथ* *आपदा में सबके साथ उत्तर प्रदेश सरकार मुहीम के तहत 6 ट्रकों में खाद्यान्न, राशन किट, तिरपाल, टेंट व आवश्यक सामग्री पहुंची* *जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का आभार जताया* हरेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग एंकर।।विगत दिनों जनपद रुद्रप्रयाग में हुई अतिवृष्टि के कारण तहसील बसुकेदार के बाँगर क्षेत्र की ग्राम पंचायतें—डुंगर, बड़ेथ, जौला, तालजामण, उछोला, बक्सीर, मथ्या, घंघासु, भुनाल, खोड़, स्यूर, किमाना, दानकोट, पाटियों, डाँगी, कुड़ी अदुली, भटवाड़ी, बकोला आदि—गंभीर रूप से आपदा प्रभावित हुई थीं। इस विकट परिस्थिति में जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग द्वारा हेलीकॉप्टर सहित विभिन्न माध्यमों से प्रभावित गाँवों तक आवश्यक राहत सामग्री पहुँचाई गई है। इसी क्रम में प्रभावितों की मदद हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने भी संवेदनशील पहल की है। मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी ने *आपदा में सबके साथ उत्तर प्रदेश सरकार मुहीम* के तहत आज प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार को खाद्यान्न व दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राहत सामग्री से भरे कुल 6 ट्रक जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में पहुंचाए गए हैं। इन ट्रकों में राशन किट, खाद्यान्न सामग्री, तिरपाल, टेंट, बाल्टियाँ एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ सम्मिलित हैं। इन्हें जिला प्रशासन की देखरेख में शीघ्र ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजकर स्थानीय ग्रामीणों में वितरित किया जाएगा। इस मानवीय सहयोग एवं आपदा की घड़ी में तत्परता दिखाने हेतु जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग ने मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी तथा उत्तर प्रदेश सरकार का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 13, 2025 08:15:24
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- ग्वालियर में चाकुओ से गोदकर की गई आंनद पाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक आनंद पाल हलवाई के साथ-साथ चोरी करने का काम करता था और चोरी की वारदात में साथ देने वाले उसके साथी ने ही चोरी के बाद पैसे बंटवारे को लेकर उसकी हत्या की थी। बीते दिनों सनातन धर्म मंदिर में आनंद पाल ने अपने साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के बाद संदीप बाल्मीक ओर आनंद में विवाद हुआ था। वही पुलिस ने फरार आरोपी संदीप को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है। वीओ- दअरसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण तलैया स्थित हीरा भूमियां मंदिर पर 4 दिन पहले रविवार, सोमवार रात हलवाई आनंद पाल की हत्या का राज और कातिल दोनों मिल गए हैं। आनंद की हत्या उसके हमप्याले और चोरियों में साथी संजीव वाल्मीकि ने की थी। दोनों आनंद और संजीव ने ही कुछ दिन पहले सनातन धर्म मंदिर में घुसकर तीन दान पेटियां तोड़कर चढ़ोत्री चुराई थी। इस चोरी की रकम के हिस्से बांट को लेकर दोनों में अनबन हुई थी। लेकिन उसके बाद भी दोनों साथ थे। रविवार रात को भी दोनों ने रामबाग कॉलोनी के मंदिर में चोरी की थी। इस बार भी हिस्सेबांट को लेकर दोनों में बात बिगड़ी तो संजीव ने आनंद को चाकुओं से गोदकर मार डाला था। हत्या कर चोरी में हाथ आया सारा पैसा समेट कर भाग गया था। इसके बाद पुलिस में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। आनंद की हत्या के बाद संजीव रात को शहर में ही घूमता रहा। 2 दिन तक पुलिस उसकी पहचान में भटकती रही। हत्या में उसका नाम सामने आने पर पड़ाव में उसके घर दबिश दी तो संजीव के घर ताला लटकता मिला। इससे शक पुख्ता हो गया उससे ताल्लुक रखने वालों से पता चला कि संजीव बनारस में हो सकता है तो पुलिस टीम उसे घेरने बनारस रवाना हो गई है। जहां से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और ग्वालियर ले आई आरोपी संजीव वाल्मीकि खुलासा कर बताया कि पड़ाव इलाके में नाले किनारे रहता है। उस पर 8-9 केस दर्ज हैं। आनंद पाल की हरकतों से उसका परिवार भी तंग था। इसलिए आनंद कुछ समय से संजीव के घर के पास रहने लगा था। लेकिन उसका उठना बैठना लक्ष्मण तलैया में पुश्तैनी घर के आसपास था। रविवार रात को भी आनंद और संजीव शराबखोरी करने लक्ष्मण तलैया पर आए थे। यहां आनंद का पुराना दोस्त कालू मिल गया तीनों ने साथ बैठकर शराब पी। नशा कम होने पर तीनों ने रात दो बजे शिंदे की छावनी कलारी से और शराब खरीदी थी फिर कालू अपने घर चला गया। आनंद और संजीव दोनों रामबाग कॉलोनी में घुसे और मंदिर में चोरी की थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हत्या के मामले में गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइट- धर्मवीर सिंह -SSP ग्वालियर
0
comment0
Report
RKRaj Kishore Soni
Sept 13, 2025 08:15:12
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:14:10
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:13:07
Balrampur, Uttar Pradesh:उद्योग व्यापार मंडल गैंसड़ी के अध्यक्ष नसीम अहमद खान ने खान के नेतृतव में व्यापारियों ने शनिवार को बाजार बंद कर नगर पंचायत में जलूश निकालकर पुलिस चौकी के पास धरना प्रदर्शन करते हुए किया, मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के एक्सियन अतुल माहेश्वरी को सौपा। व्यापार मंडल द्वारा पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की ज्ञापन में में कार्यरत जेई का व्यवहार व्यापारियों के प्रति उचित नहीं है।इस अवसर पर बैजनाथ जायसवाल, सरदार अवतार सिंह, राजेंद्र प्रसाद पटवा रामू,दीपक जायसवाल,मदन जायसवाल, सभासद सरोज चौरसिया, बृजेश यादव,अमित गुप्ता, एहतसाम समेत सैकड़ों व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन में शामिल होकर समस्या की निराकरण की मांग की।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top