Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

लाल चंदन तस्करी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 8.6 करोड़ की संपत्ति कुर्क ED Cracks Down

Sept 28, 2025 06:05:54
Raipur, Chhattisgarh
रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लाल चंदन की अंतरराष्ट्रीय तस्करी के मामले में तस्कर अब्दुल जाफर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। ईडी ने जाफर की 8.6 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की, जो तस्करी से अर्जित अवैध धन से खरीदी गई थी। जांच में पता चला कि 2016 में जाफर ने रायपुर के एक गोदाम में 11 टन वजन के 576 लाल चंदन के लट्ठे छिपाए थे।
1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Sept 28, 2025 07:22:58
Noida, Uttar Pradesh:एवज पांचाल जयपुर भरतपुर बयाना के बाद अब श्री माधोपुर के दो बच्चे बीमार, खांसी की दवा या जहर? सरकारी सिरप से बच्चे बीमार! श्री माधोपुर के अजीतगढ़ गांव मंडा हाथी दे PHC में दो बच्चों की बिगड़ी तबियत। 3 साल के किटू ओर डेढ़ साल के टिंकू की बिगड़ी खासी सिरप से तबियत। डेक्सट्रोमेथॉरफन हाइड्रोब्रोमाइड सिरप पीते ही बिगड़ी बच्चों की तबीयत। बयाना के बाद अब जयपुर में 2 मासूम हुए बीमार, ICU में भर्ती। जेके लोन अस्पताल में बच्चों का चल रहा इलाज। सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल, दवा बनी जानलेवा! डॉक्टर ने खुद भी ली वही दवा, तबीयत हुई खराब चिकित्सा विभाग की लापरवाही से बच्चों की जान पर बन आई दवा सप्लाई की जांच कब होगी? ज़िम्मेदार कौन? स्वास्थ्य विभाग चुप, परिजन बेहाल – आखिर कब जागेगा सिस्टम? नकली या खराब स्टॉक? सिरप वितरण में लापरवाही की जांच ज़रूरी! संदिग्ध सिरप पर दवा विभाग ने लगाई रोक, सैंपल भेजा गया लैब जांच के लिए।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Sept 28, 2025 07:22:31
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- ट्रैकिंग पर जंगल मे भटके युवाओं का पुलिस ने किया सफल रेसक्यू। एंकर :---- ट्रैकिंग के दौरान जंगल मे भटके 8 युवाओं के एक दल को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल रेसक्यू कर लिया । दरअसल सहसपुर कोतवाली क्षेत्र के कोटी ढलानी से भद्राज मंदिर की और ट्रैकिंग पर गए 5 लड़के व 3 लड़कियों का ये दल वापसी मे रात होने के कारण अंधेरे में रास्ता भटकने की वजह से जंगल मे फ़स गया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ट्रैकिंग रूट पर इन युवाओं की तलाश शुरू की... और कड़ी मशक्कत के बाद देर रात रास्ता भटके देहरादून के रहने वाले इन सभी 8 लड़के - लड़कियों को सकुशल रेस्क्यू कर बचा लिया।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Sept 28, 2025 07:22:23
Danti, Uttar Pradesh:Slug : रन फार इंपॉवरमेंट Place : मीरजापुर Date : 28.9.2025 report _राजेश मिश्र Anchor : मीरजापुर में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत "RUN FOR EMPOWERMENT" रैली का आयोजन किया गया। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित रैली को एसपी सोमेन बर्मा ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। एक रिपोर्ट Vo 1 : रैली कोतवाली शहर क्षेत्र स्थित रमईपट्टी से शुरू होकर पुलिस लाइन परिसर तक पहुँची। इसमें स्कूल-कॉलेज की छात्राएँ, महिलाएँ और महिला पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुईं। एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना तथा उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करना है। मिशन शक्ति अभियान का लक्ष्य महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और कानूनी रूप से सशक्त बनाना, अपराधों की रोकथाम करना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा रैली के दौरान प्रतिभागियों को महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी गई। इसमें विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 सहित जिले के सभी थानों और सीयूजी नंबरों की जानकारी दी गई। रैली में छात्राओं और महिलाओं का उत्साह देखने लायक रहा। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। Bite : सोमेन बर्मा, एसपी, मीरजापुर
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 28, 2025 07:22:11
Sitapur, Uttar Pradesh:ANCHOR –यूपी के सीतापुर में स्कूल में विद्यार्थियों से शिक्षक ने आई लव मोहम्मद का चार्ट बनवाया। जिसके बाद अभिभावकों ने नाराजगी जताई। वहीं सूचना पाकर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आशुतोष वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय के शिक्षक नईमुद्दीन और शौकत अंसारी के द्वारा हिंदू बच्चों से आई लव मोहम्मद का चार्ट बनवाया गया है। जिससे हम सब की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। घटना के बाद अभिभावकों में काफी रोष व्याप्त हो गया। वहीं सूचना पाकर एएसपी दुर्गेश सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाया। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करा दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के बनवीरपुर के अमर बाबू शिक्षा निकेतन विद्यालय का है। बाइट–आशुतोष वर्मा (जिला अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल)
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 28, 2025 07:21:58
Bhilwara, Rajasthan:LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 भीलवाड़ा। रेलवे पुलिस ने एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सैकड़ों सवारियों की जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते। दरअसल 7 अगस्त और 8 सितंबर को चार से पांच पैसेंजर गाड़ियों में मांडल से रायला स्टेशन के बीच ग्रीन सिग्नल को रेड करके ट्रेन को रुकवाया। इसके चलते लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। जिस कारण हादसा हो सकता था, गनीमत रही कि ऐसा नहीं हुआ। ट्रेन के रुकने पर सवारियों से लूटपाट की। इस वारदात के बाद रेलवे पुलिस के लिए गुत्थी बन गई कि आखिर भीलवाड़ा जैसे शांत जिले में ऐसी कौनसी गैंग है जो इस पैटर्न पर लूटपाट करने लगी है। बड़ी वारदात और जनहानि की आशंका के चलते रेलवे के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। इस गैंग के पता लगाने के लिए 14 सदस्यों की टीम बनाई गई। जिनमें रेलवे पुलिस, जीआरपी, साइबर सेल के एएसआई आशीष शर्मा और हैड कॉंस्टेबल दीपक सुथार क मदद ली गई। टीम ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि सिग्नल को रेड करने के लिए पटरियों के खाली जगह में सिक्के डाल देते थे। इससे अचानक रेड होता और ट्रेन के ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़ते। फिर ट्रेन में चढ़कर लूटपाट करते है। हैड कॉन्स्टेबल दीपक सुथार ने टावर लोकेशन निकालकर मोबाइल नंबर ट्रेस करने लगे तो पता चला कि हरियाणा के कुछ नंबर भी रेंज में आ रहे है। इधर, सीसीटीवी फुटेज में एक हरियाणा नंबर पासिंग की कार भी दिखी है। संयुक्त टीम ने छापेमारी की तो आरोपी विशाल उर्फ विशाल नेहरा को दबोच लिया। एक कार आई 20 को भी जब्त कर लिया। विशाल के साथी राहुल, बिट्टू व राकेश के ठिकानों पर दबिश दी गई लेकिन विशाल मेहरा की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही तीनों फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी विशाल उर्फ विशाल मेहरा पर हरियाणा में 5 अपराधिक मामले दर्ज है। बांछित आरोपी राहुल पुत्र चैना निवासी टोहाना, हरियाणा के खिलाफ इस तरह के की घटनाओं के विभिन्न राज्यों में 16 आपराधिक मामलें दर्ज है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि हरियाणा की बजाय दूर दराज के इलाकों में ट्रेन को रुकवाकर लूटपाट करते फिर हरियाणा वापस निकल जाते। ताकि किसी को पता नहीं चले।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top