Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

श्री माधोपुर से शुरू हुआ जहर वाला सिरप घोटाला: बच्चों की हालत बिगड़ी

PCPranay Chakraborty
Sept 28, 2025 07:22:58
Noida, Uttar Pradesh
एवज पांचाल जयपुर भरतपुर बयाना के बाद अब श्री माधोपुर के दो बच्चे बीमार, खांसी की दवा या जहर? सरकारी सिरप से बच्चे बीमार! श्री माधोपुर के अजीतगढ़ गांव मंडा हाथी दे PHC में दो बच्चों की बिगड़ी तबियत। 3 साल के किटू ओर डेढ़ साल के टिंकू की बिगड़ी खासी सिरप से तबियत। डेक्सट्रोमेथॉरफन हाइड्रोब्रोमाइड सिरप पीते ही बिगड़ी बच्चों की तबीयत। बयाना के बाद अब जयपुर में 2 मासूम हुए बीमार, ICU में भर्ती। जेके लोन अस्पताल में बच्चों का चल रहा इलाज। सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल, दवा बनी जानलेवा! डॉक्टर ने खुद भी ली वही दवा, तबीयत हुई खराब चिकित्सा विभाग की लापरवाही से बच्चों की जान पर बन आई दवा सप्लाई की जांच कब होगी? ज़िम्मेदार कौन? स्वास्थ्य विभाग चुप, परिजन बेहाल – आखिर कब जागेगा सिस्टम? नकली या खराब स्टॉक? सिरप वितरण में लापरवाही की जांच ज़रूरी! संदिग्ध सिरप पर दवा विभाग ने लगाई रोक, सैंपल भेजा गया लैब जांच के लिए।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
Sept 28, 2025 08:50:41
Patna, Bihar:रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित मकान संख्या 42/A में रविवार को चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने घर का लॉक तोड़कर लगभग 250 ग्राम सोने के आभूषण और एप्पल कंपनी का नया फोन चुरा लिया। चोरी गए सामान की कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, घर के मालिक डॉक्टर खालिद मोहसिन घटना के समय पास के अस्पताल में ड्यूटी पर गए थे। जब वे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। तुरंत उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन चोरों द्वारा छोड़े गए पेचकस और पिलाश जैसे औजार घटनास्थल पर ही पड़े रहे जिन्हें पुलिस ने जब्त करना भी जरूरी नहीं समझा। इस घटना पर डॉक्टर मोहसिन ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यह पुश्तैनी घर है जहां कभी वेदांता इंडस्ट्रीज के मालिक भी रहा करते थे। आज तक ऐसी वारदात नहीं हुई थी। उन्होंने बताया कि चोरी में सोने का हार, चार अंगूठियां और नया आईफोन गायब है। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर होने के बावजूद वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बाइट--डॉ खालिद मोहसिन घर के मालिक
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 28, 2025 08:49:48
Patna, Bihar:रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के प्रेस वार्ता के बाद तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी जी अपना चेहरा देखा है दागदार है. 420 का आरोप है आईआरसीटीसी घोटाले के खुद अभियुक्त हैं. पिता चारा घोटाला में सजायप्ता है. नौकरी के बदले जमीन मौल जैसे दर्जनों केस लालू परिवार के पहचान है. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री कार्यकाल के पहले भी कोई माई के लाल पैदा नहीं लिया जो उस व्यक्तित्व पर भ्रष्टाचार का एक खरोच का भी दाग लगा सके. उन्होंने बिहार को न्याय के विकास की अवधारणा के साथ जोड़ा. तेजस्वी जी अगर धृतराष्ट्र कहना है तो इसके साक्षात उदाहरण आपके पिता लालू यादव है. उन्होंने अपने भ्रष्ट मंत्रियों अफसर और परिवार के सदस्यों पर किए गए घोटाला पर पर्दा डाला. तेजस्वी यादव पिता लालू यादव हाजिर हो इस राजनीति की परंपरा के हैं. नकलची सरकार खाने वाले तेजस्वी नकलची तो आप हैं पिता के भ्रष्टाचार के रियासत आप बना रहे हैं. जनता सब जानती है लालू और तेजस्वी का मतलब है भ्रष्टाचार गुंडाराज बाइट : नीरज कुमार, एमएलसी, JDU
3
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Sept 28, 2025 08:49:25
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 28, 2025 08:49:01
Noida, Uttar Pradesh:Press Statement - 1 माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल 29 सितम्बर को दिल्ली भाजपा के नये कार्यालय का उद्घाटन करेंगे -- वीरेन्द्र सचदेवा पार्टी कार्यालय केवल एक कार्यालय नहीं बल्कि संस्कार केंद्र है जहां कार्यकर्ताओं का संस्कार पोषण होता है -- वीरेन्द्र सचदेवा प्रधान मंत्री द्वारा कार्यालय उद्घाटन के पल के साक्षी होंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिल्ली की मुख्य मंत्री, अनेक बुजुर्ग वरिष्ठ नेता, जन प्रतिनिधि और हजारों कार्यकर्ता -- वीरेन्द्र सचदेवा दिल्ली भाजपा के सफर में चुनौतियां भी थी, संघर्ष भी था लेकिन कार्यकर्ताओं की इच्छाशक्ति का परिणाम है कि जो हमने सपना देखा वह आज साकार हो रहा है - वीरेन्द्र सचदेवा नई दिल्ली, 28 सितम्बर : दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में बताया की कल सोमवार 29 सितम्बर को सप्तमी नवरात्र के शुभ दिन भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से होगा। पत्रकार सम्मेलन का संचालन दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर ने प्रदेश महामंत्री श्रीमती कमलजीत सहरावत एवं मीडिया रिलेशन प्रमुख श्री विक्रम मित्तल की उपस्थिती में किया। श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली भाजपा के कार्यकर्ताओं को कार्यालय निर्माण पूर्ण होने पर बधाई दी और कहा की 9 जून 2023 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस कार्यालय का भूमी पूजन किया था। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा की कल जब माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हमारे कार्यालय का उद्घाटन करेंगे वह पल एक ऐतिहासिक पल होगा जब भाजपा की स्थापना के बाद पहला कार्यालय अजमेरी गेट में खुला और कुछ समय रकाबगंज रोड़ पर रहने के बाद कार्यालय लगभग 35 वर्ष 14 पंडित पंत मार्ग से चला और कल दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर पार्टी के अपने भवन में पहुंचा है। यह सफर काफी संघर्ष पूर्ण लेकिन शानदार रहा। उन्होंने कहा की भाजपा का हर कार्यकर्ता प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह एवं भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के आभारी हैं की उनके संगठन को सशक्त करने की दूरदर्शी योजना के अंतर्गत देश की हर राजधानी एवं जिले में पार्टी के निजी कार्यालय के निर्माण का लक्ष्य तय हुआ और उसी के अंतर्गत ना सिर्फ वर्षों से हमारे प्रदेश कार्यालय के लिए भूमी आवंटन से जुड़े लंबित विवादों का अंत होकर भवन निर्माण हुआ तो वहीं आज हमारे सभी 14 संगठनात्मक जिलों के पास अपने निजी संगठन कार्यालय हैं। श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा हमने अपने नेतृत्व के मार्गदर्शन में, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की इच्छा शक्ति एवं उत्साह के बल पर आज चुनौतीपूर्ण संघर्ष के बाद कार्यालय का निर्माण पूरा किया है, एक सपना पूरा हुआ है। इस नव निर्मित कार्यालय का जब माननीय प्रधान मंत्री जी के कर कमलों से होगा उस पल के साक्षी होंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, दिल्ली की मुख्य मंत्री श्रीमती गुप्ता, दिल्ली भाजपा के अनेक बुजुर्ग वरिष्ठ कार्यकर्ता, अनेक केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं दिल्ली के सांसद, विधायक, पार्षद और हजारों पार्टी कार्यकर्त्ता।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 28, 2025 08:48:08
Jaipur, Rajasthan:\Bजी मीडिया की खबर के बाद PHED में हड़कंप,छुट्टी के दिन खुला जलदाय दफ्तर,लेकिन चार्जशीट का विवाद पूरी तरह से उलझा \B \Bआशीष चौहान,एक्सक्लू िसव\B \Bजयपुर-\Bजी मीडिया की खबर के बाद PHED में हड़कंप मच गया.अलवर एनसीआर घोटाले में ढाई महीने से अटकी हुई फाइलें छुट्टी के दिन दौड़ी.शनिवार को जलदाय दफ्तर खुला और 30 सितंबर को एक्सईएन नरेंद्र मीणा को चार्जशीट देने के आदेश हुए.लेकिन मुख्य आरोपी एक्सईएन राजेश मीणा का कहीं नाम तक नहीं.अब अलवर घोटाले की चार्जशीट में पूरी तरह से विवाद गरमा गया है.आखिरकार अलवर घोटाले में कैसे उलझी चार्जशीट...देखे इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में! \B \B \Bचार्जशीट का विवाद,छुट्टी के दिन दौड़ी फाइल-\B अलवर एनसीआर घोटाले की चार्जशीट पूरी तरह से विवादों की भेंट चढ़ गई है.78 दिन तक अटकी हुई घोटाले की चार्जशीट थमाने के लिए छुट्टी के दिन अचानक दफ्तर खुला और एक्सईएन नरेंद्र गुप्ता के खिलाफ चार्जशीट की फाइले सचिवालय से जलदाय मुख्यालय तक दौड़ी.लेकिन हैरानी की बात ये है कि अलवर घोटाले के दोषी राजेश मीणा का कही जिक्र तक नहीं.जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने के बाद भी एक्सईएन राजेश मीणा के खिलाफ जलदाय विभाग के जिम्मेदारों ने कोई कार्रवाई नहीं की.वहीं एक्सईएन नरेंद्र गुप्ता की अकेले चार्जशीट की फाइल चल रही.संयुक्त सचिव प्रवीण लेखरा ने छुट्टी के दिन अतिरिक्त सचिव संदीप शर्मा को आदेश दिए कि प्रकरण में एनवक्त पर पूरे आरोप पत्र नहीं भिजवाए और पत्राचार कर समय व्यतीत किया,जो उचित नहीं.एक्सईएन नरेंद्र गुप्ता 30 सितंबर को रिटायर हो रहे है.16 सीसी के तहत आरोप पत्र तैयार कर भिजवाएं जाए,आरोप पत्र में देरी होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी.जाइंट सैकेट्री के पत्र पर अतिरिक्त सचिव संदीप शर्मा ने क्वालिटी कंट्रोल चीफ इंजीनियर आरके मीणा को चिट्टी लिखकर कहा कि अधूरे दस्तावेजों के चलते 16 से 26 सितंबर तक अनाश्वयक देरी की.अब समय की कमी के चलते रिपोर्ट सीधे प्रशासनिक विभाग को भेजे. 78 दिन अटकी रही फाइल- जांच कमेटी ने घोटाले की जांच रिपोर्ट 2 जून को चीफ इंजीनियर क्वालिटी कंट्रोल दफ्तर भेजी,जिसके 78 दिन बाद 18 अगस्त को फाइल एडिशनल चीफ इंजीनियर अलवर पहुंची.जेजेएम एमडी रविंद्र गोस्वामी मुख्य सचिव के निर्देश के बाद संयुक्त सचिव प्रवीण लेखरा और चीफ इंजीनियर आरके मीणा के खिलाफ फाइले दबाने के आरोपों की जांच कर रहे.लेकिन पूरे मामले में नया विवाद मोड आ गया है.शिकायतकर्ता रामकेश मीणा ने दावा किया है कि मेरे फर्जी हस्ताक्षर से किसी और ने दूसरी शिकायत की.रामकेश ने इस संबंध में जांच करवाने की मांग की है.इस शिकायत में एक्सईएन राजेश मीणा को चार्जशीट देने का जिक्र किया है. \Bबाइट-रामकेश मीणा,शिकायतकर्ता \B \Bचीफ इंजीनियर ने चुप्पी साधी-\B \B \B इस पूरे मामले पर क्वालिटी कंट्रोल चीफ इंजीनियर आरके मीणा से फिर से संपर्क करने की कोशिश की,लेकिन उन्होंने कोई रिप्लाई नहीं किया.वहीं जेजेएम एमडी रविंद्र गोस्वामी की जल्द ही जांच रिपोर्ट से खुलासा होगा कि आखिरकार फाइल कहां दबी,कितने दिन रुकी और घोटाले के दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई.लेकिन पूरी चार्जशीट अब विवाद में उलझकर रह गई. \B \B \Bपीटीसी-आशीष चौहान,जी मीडिया,जयपुर\B नोट-इस खबर की फीड ओएफसी से \BALWAR_CASE_R \Bस्लग से भेजी गई है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 28, 2025 08:48:01
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर हेडलाइन -  दोवड़ा थाने में पूछताछ के दौरान एक युवक की बिगड़ी तबीयत, चोरी के मामले में पकड़ा था, परिजनों ने लगाया बेहरमी से मारपीट का आरोप एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाने में पूछताछ के दौरान एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने युवक को चोरी के मामले में पकड़ा था। इधर परिजनों ने पुलिस पर मारपीट से युवक की तबीयत बिगड़ने के आरोप लगाए है।  बॉडी - मामले के अनुसार दोवड़ा थाना पुलिस ने देवसोमनाथ कलारिया निवासी दिलीप अहारी को शुक्रवार को अलसुबह डूंगरपुर शहर में उसकी बुआ के घर से चोरी के एक प्रकरण में पकड़ा था। उसके बाद पुलिस उसे लेकर थाने आई। जहां पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। इस दौरान दिलीप की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया। इधर परिजनों को पता चलने पर परिजन व गांव के लोग जिला अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर दिया। वही दोवड़ा थाना पुलिस पर दिलीप के साथ बेहरमी से मारपीट के आरोप लगाए और मारपीट से युवक की तबीयत बिगड़ने के आरोप लगाए। वही युवक की हालात गंभीर होने से उसे डूंगरपुर से उदयपुर के लिए रेफर किया गया है। वही पुलिस ने बताया कि युवक नशे का आदी था वही नशे का डोज नहीं मिलने से उसकी तबीयत बिगड़ी है।  बाइट - जशोदा अहारी युवक की बुआ  अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 28, 2025 08:47:27
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 28, 2025 08:47:08
Ujjain, Madhya Pradesh:भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर पूरे देशभर में उत्साह और उमंग का माहौल है। उज्जैन में बाबा महाकाल की नगरी से भी टीम इंडिया की जीत की कामना की गई। महाकाल मंदिर परिसर स्थित सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में विशेष पूजन का आयोजन हुआ। मंदिर के पुजारी चम्मू गुरु ने विधिविधान से भगवान गणेश का पूजन कराया। इस दौरान गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ भी किया गया। मान्यता है कि भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है, यानी हर बाधा को दूर करने वाले। इसलिए भारतीय टीम की जीत के रास्ते में आने वाली हर रुकावट को समाप्त करने के लिए यह विशेष अनुष्ठान किया गया। गुजरात से आए किन्नर समूह ने भी भारतीय टीम की जीत के लिए बाबा महाकाल से कामना की है। साथ ही पूजन में बड़ी संख्या में भक्त भी शामिल हुए और सभी ने हाथ जोड़कर गणेशजी और बाबा महाकाल से भारत की जीत की कामना की। महाकाल नगरी से उठी इस आस्था की गूंज ने माहौल को भक्ति और उत्साह से भर दिया। आज का भारत-पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला न सिर्फ एक खेल है, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। इसी भाव से उज्जैन में हुई इस पूजा ने टीम इंडिया के लिए जीत की प्रार्थना को और भी खास बना दिया है। बाइट गोरी नंदनी, किन्नर बाइट- दिलीप उपाध्याय सिद्धिविनायक मंदिर पुजारी
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Sept 28, 2025 08:46:59
Dhamtari, Chhattisgarh:स्लग - धमतरी में सजी रतनपुर महामाया दरबार की झलक एंकर..... पूरे देश में शारदीय नवरात्र की धूम मची हुई है.... जगह–जगह भव्य दुर्गा पंडालों में देवी दुर्गा नौ दिनों के लिए विराजमान हुई हैं.... इन्हीं के बीच धमतरी शहर का एक अनोखा दुर्गा पंडाल भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है..... NH-30 स्थित टिकरापारा चौक मे बने इस पंडाल को इस बार छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रतनपुर महामाया मंदिर की थीम पर सजाया गया है..... समिति के सदस्यों का कहना है कि जिन भक्तों के पास रतनपुर जाकर मां महामाया का दर्शन करने की सुविधा नहीं होती, उनके लिए यह पंडाल मंदिर का ही अनुभव कराता है....… पंडाल के भीतर माता महामाया की प्रतिमा को बेहद मनमोहक स्वरूप में विराजमान कराया गया है..... भक्तों का कहना है कि यहां प्रवेश करते ही ऐसा अहसास होता है मानो वे सचमुच रतनपुर महामाया के दरबार में पहुंच गए हों.... दिन हो या रात, पंडाल में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.... बता दे समिति पिछले कई वर्षों से छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शक्ति पीठों की थीम पर पंडाल बनाती आ रही है..... इस बार रतनपुर महामाया मंदिर का जीवंत रूप देने का प्रयास किया गया है..... फिलहाल धमतरी का यह पंडाल शहरवासियों और राहगीरों दोनों के लिए आस्था और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बाईट - आकाश जगताप समिति सदस्य बाईट - शुभम कश्यप - पंडा बाईट - श्रद्धालू लक्ष्मी बाईट - श्रद्धालु भारती
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Sept 28, 2025 08:46:47
Shajapur, Madhya Pradesh:रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर-आगर मार्ग पर ग्राम देवबल्ड़ी में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने 11 वर्षीय बालिका को टक्कर मार दी। इस हादसे में बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना रविवार को उस समय हुई जब बालिका मदरसे से पढ़कर घर लौट रही थी। हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज में दिख रहा है कि बालिका अपनी दो सहेलियों के साथ पैदल चल रही थी, तभी पीछे से आई सफेद कार (क्रमांक MP 09 DF 9681) ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बच्ची सड़क पर गिर गई। आसपास के लोगों ने तुरंत बच्ची को उठाया और शाजापुर के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल बालिका की पहचान ग्राम भोपाखेड़ी निवासी आलिया के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि आलिया रोजाना मदरसे पैदल पढ़ने जाती थी। घटना की सूचना मिलते ही लालघाटी थाना पुलिस सक्रिय हुई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सफेद कार और उसके चालक को पकड़ा। कार में चार लोग सवार थे, जो नलखेड़ा से मां बगलामुखी के दर्शन कर महू लौट रहे थे। पुलिस ने चालक को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। परिजन शाकिर खान ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आलिया अन्य बच्चों के साथ मस्जिद जा रही थी, तभी तेज और लापरवाही से चल रही कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बाईट-01 शाकिर खान परिजन
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top