Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

टोल प्लाजा पर संकट: फास्टैग स्कैनर देरी से एक लेन में वाहन आमने-सामने

Oct 03, 2025 11:17:47
Raipur, Chhattisgarh
टोल प्लाजा को शासकीय वसूली केंद्र कहना गलत नहीं! वीडियो में देखें, एक लेन में दोनों तरफ से गाड़ियां टकराने को तैयार। हमारे साथ तीन मिनट लगे फास्टैग स्कैनर तक पहुंचने में—आगे सिर्फ दो गाड़ियां! कर्मचारी ने शिकायत करने को कहा, लेकिन भारत में शिकायतों का क्या होता है, सब जानते हैं। उन्होंने कहा, "आप भी सुनें।" फास्टैग टोल पर कितने समय का नियम है? यह किस जगह का प्लाजा है? जानकारी दें, इनाम जरूर मिलेगा। सुधार की मांग!
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
PSPrashant Shukla
Oct 03, 2025 13:01:15
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी (एमपी) विजयदशमी के मौके पर विधायक ठाकुर रजनीश सिंह ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया। बर्रा गांव में पारंपरिक अखाड़े का आयोजन हुआ। जब अखाड़ा विधायक निवास पहुंचा, वहां मौजूद लोगों ने कला और ताकत का प्रदर्शन किया। विधायक ठाकुर रजनीश सिंह खुद मंच पर उतरे, ढोलक की थाप पर बब्बर शेर डांस किया और फिर तलवारबाजी के करतब दिखाकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। केवलारी विधायक न सिर्फ राजनीति बल्कि कला और संस्कृति में गहरी रुचि रखते हैं। वे रामलीला में हिस्सा लेते हैं। विजयदशमी पर उनका अंदाज लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। सोशल मीडिया पर उनका शेर डांस और तलवारबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 03, 2025 13:00:58
Siwan, Bihar:सीवान के महाराजगंज में व्यवसाई से हुए लूट और चाकूबाजी के विरोध में आक्रोशित व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया है। आक्रोशित व्यवसायियों ने सड़क जाम कर और दुकान बंद कर प्रदर्शन किया है। वहीं व्यवसायियों ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी और व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व जब सरैया निवासी जेनरल स्टोर दुकानदार मुन्ना सिंह देर रात अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफ़राद मोड़ पर आधा दर्जन की संख्या में हथियार से लैश अपराधियों ने उन्हें घेर लिया था। इसके बाद अपराधियों ने व्यवसाई मुन्ना सिंह से करीब तीस हजार रुपए और सोने का चेन छीन लिया था। वहीं लूट का विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया था। घायल व्यवसाई को सीवान सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया था जहां अब भी इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर व्यवसायियों में काफी आक्रोश बना हुआ है।
0
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Oct 03, 2025 13:00:44
Shivpuri, Madhya Pradesh:खवावदा गांव: साध्वी, आचार्य और बच्चियों से मारपीट, मामले ने पकडा तूल पहले आरोपियों पर एफआईआर तो अब पीडित पक्ष पर क्राॅस कायमी मिले मे पीड़ितों ने एसपी से मांगा न्याय शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के खवावदा गांव में वृंदावन से आए साध्वी, आचार्य और उनकी बच्चियों के साथ मारपीट और जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने और उल्टे झूठी एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया है。 आज दिनांक 03.10.2025 को पीड़ित लोग (जितेंद्र दुबे, मुरलीधर और उनके साथी) ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुँचे और न्याय की गुहार लगाते हुए एक आवेदन सौंपा। पीड़ितों ने अपनी एफआईआर रद्द करने और मारपीट के आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है。 क्या है मामला? पीड़ित पक्ष के अनुसार, यह घटना लगभग 6-7 दिन पहले (29.09.2025) की है। गांव के हनुमान मंदिर के पास उनके खेत पर अनुष्ठान कर रहे साध्वी, आचार्य और बच्चियों के साथ गांव के ही राजकुमार, अरविंद और जितेंद्र परिवारों के सदस्यों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी。 आरोप है कि हमलावरों ने एक बच्ची राधिका को बुरी तरह पीटा और जब राजकुमारी उसे बचाने आईं तो उन्हें जूते (चप्पल) से भी मारा गया, जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आईं。 पुलिस पर गंभीर आरोप पीड़ितों का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने नरवर थाना और पुलिस चौकी मगरौनी में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही 112 नंबर पर कॉल करने के बावजूद मौके पर पहुँची。 जब पीड़ितों ने दबाव बनाया, तो पुलिस ने कथित तौर पर दूसरे पक्ष (राजकुमार, अरविंद आदि) से मिलकर, पीड़ितों की शिकायत को दबा दिया और उलटे उन्हीं के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर दी। पीड़ितों ने इस झूठी एफआईआर को जांच अधिकारी की मिलीभगत का नतीजा बताया है。 पीड़ितों ने एसपी से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और झूठी एफआईआर को निरस्त कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।।
0
comment0
Report
Oct 03, 2025 13:00:36
0
comment0
Report
Oct 03, 2025 12:56:11
0
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 03, 2025 12:53:14
Noida, Uttar Pradesh:सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक युवक ने युवती से दुष्कर्म किया. विजय नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार पीड़िता की पहचान गुप्त रखी गई है. शिकायत में कहा गया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर सचिन नाम बताकर दोस्ती की. कुछ समय बाद शादी का विश्वास देकर शारीरिक संबंध बनाए. बाद में पता चला कि असली पहचान छुपाकर दोस्ती की थी. न केवल शादी का झांसा दिया बल्कि धर्म परिवर्तन दबाव भी बनाया. विरोध करने पर धमकी दी. पीड़िता ने परिजनों को बताया और विजय नगर थाने में रिपोर्ट की. अन्य धाराओं में मामला दर्ज. पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में. युवती के बयान दर्ज कर आगे की जांच. इस घटना से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग की गंभीरता उजागर होती है. नागरिकों से ऑनलाइन सतर्क रहने की अपील.
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Oct 03, 2025 12:51:13
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर में एयर मार्शल साहब ने पूरी दुनिया के सामने कहा कि पाकिस्तान की हरकतों को हमने किस तरह तबाह किया। ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बीटा के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर का सार यह है कि पाकिस्तान के डिफेंस एरिया और आतंकवादियों के अड्डे, जहां गोला बारुद बनते थे और हिंदुस्तान के खिलाफ कैंप चलते थे, उनको हिंदुस्तान के भीतर से निशाना बनाकर तबाह किया गया। कई इलाकों में उनके जेट प्लेन और डिफेन्स स्थानों को नुकसान पहुंचाया गया। यह बयान उन राजनीतिक पार्टियों के साथ पाकिस्तान के संबंध और अमेरिका के रुख पर भी प्रश्न उठाता है। तुर्ङी विवाद और चीन-यूएस-भारत की भूमिका पर भी क्या कहानियाँ हैं, इस पर भी चर्चा हुई। बिट्टा ने कहा कि भारत के पास ऐसे मुद्दों पर एकजुट राजनीति होनी चाहिए ताकि पाकिस्तान जैसी आतंकवादी फैक्ट्री से दूरी बनी रहे।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 03, 2025 12:51:04
Almora, Uttarakhand:अल्मोड़ा। भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, हवालबाग में 51वां कृषि विज्ञान मेला आयोजित हुआ। इस दौरान संस्थान की नई सब्जी मटर प्रजाति “वी.एल. माधुरी” का लोकार्पण किया गया। यह किस्म पर्वतीय परिस्थितियों के लिए उपयुक्त, पोषक गुणों से भरपूर और उच्च उत्पादन क्षमता वाली बताई गई है। मेले में संस्थान की ओर से दो प्रसार प्रपत्रों का विमोचन किया गया। अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत चयनित किसानों को मंडुआ थ्रैशर, लाईट ट्रैप और स्मॉल टूल किट भी वितरित किए गए। करीब 30 प्रदर्शनियों में नवीन तकनीकें प्रदर्शित की गईं। मशरूम उत्पादन, पॉलीहाउस खेती और बेमौसमी सब्जियां विशेष आकर्षण रहीं। गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने किसानों की समस्याओं का समाधान किया। आयोजन में लगभग 650 किसान शामिल हुए। संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कान्त ने बताया कि बीते वर्ष संस्थान ने मक्का, मंडुआ, धान और मटर सहित 14 नई प्रजातियां विकसित कीं।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 03, 2025 12:50:39
Jaspur, Uttarakhand:स्लग रामनगर में एक मजदूर ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की. शहर रामनगर. गुरुवार की देर रात रामनगर क्षेत्र के ग्राम छोई इलाके में एक मजदूर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में जहां एक और मामले की जांच शुरू कर दिया तो वहीं परिजनों में भी कोहराम बचा हुआ है उत्तर प्रदेश के बदायूं क्षेत्र में रहने वाले रूप राम ने बताया कि उसका 30 वर्षीय बेटा किशन जो कि कुछवर्षों से अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मिलकर रामनगर के ग्राम छोई क्षेत्र में मजदूरी करता था उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम को उनकी बेटे से बात भी हुई थी तथा कल देर रात को किशन की पत्नी ने परिजनों को जानकारी दी उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है घटना के बाद शुक्रवार को बदायूं से परिजन भी रामनगर पहुंच गए हैं वहीं पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top