Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shivpuri473638

खवावदा गांव में साध्वी-आचार्य के साथ मारपीट: पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगाई

PPPoonam Purohit
Oct 03, 2025 13:00:44
Shivpuri, Madhya Pradesh
खवावदा गांव: साध्वी, आचार्य और बच्चियों से मारपीट, मामले ने पकडा तूल पहले आरोपियों पर एफआईआर तो अब पीडित पक्ष पर क्राॅस कायमी मिले मे पीड़ितों ने एसपी से मांगा न्याय शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के खवावदा गांव में वृंदावन से आए साध्वी, आचार्य और उनकी बच्चियों के साथ मारपीट और जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने और उल्टे झूठी एफआईआर दर्ज करने का आरोप लगाया है。 आज दिनांक 03.10.2025 को पीड़ित लोग (जितेंद्र दुबे, मुरलीधर और उनके साथी) ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय पहुँचे और न्याय की गुहार लगाते हुए एक आवेदन सौंपा। पीड़ितों ने अपनी एफआईआर रद्द करने और मारपीट के आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है。 क्या है मामला? पीड़ित पक्ष के अनुसार, यह घटना लगभग 6-7 दिन पहले (29.09.2025) की है। गांव के हनुमान मंदिर के पास उनके खेत पर अनुष्ठान कर रहे साध्वी, आचार्य और बच्चियों के साथ गांव के ही राजकुमार, अरविंद और जितेंद्र परिवारों के सदस्यों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी。 आरोप है कि हमलावरों ने एक बच्ची राधिका को बुरी तरह पीटा और जब राजकुमारी उसे बचाने आईं तो उन्हें जूते (चप्पल) से भी मारा गया, जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आईं。 पुलिस पर गंभीर आरोप पीड़ितों का आरोप है कि घटना के बाद उन्होंने नरवर थाना और पुलिस चौकी मगरौनी में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही 112 नंबर पर कॉल करने के बावजूद मौके पर पहुँची。 जब पीड़ितों ने दबाव बनाया, तो पुलिस ने कथित तौर पर दूसरे पक्ष (राजकुमार, अरविंद आदि) से मिलकर, पीड़ितों की शिकायत को दबा दिया और उलटे उन्हीं के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर दी। पीड़ितों ने इस झूठी एफआईआर को जांच अधिकारी की मिलीभगत का नतीजा बताया है。 पीड़ितों ने एसपी से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और झूठी एफआईआर को निरस्त कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAshok Kumar1
Oct 03, 2025 14:33:23
Noida, Uttar Pradesh:हरियाणा के जिले फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में बीती रात हुई मामूली कहासुनी को लेकर एक दुकानदार परवीन पर बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में घायल परवीन को कई चाकू लगे जिसके चलते उसकी मौत हो गई। घटना के समय पुलिस भी पहुंच गई थी और बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में भी प्रवीण पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई। तस्वीरों में दिखाई दे रहा यह वही परवीन है जो बाइक पर दुकान के बाहर बैठा हुआ था; जैसे ही उसने हेलमेट लगाया उसी समय उसे चाकू से वार किया गया। पुलिस की मौजूदगी में भी हमलावरों ने हमला जारी रखा। इसके चलते परवीन को अस्पताल में मौत हो गई। मामले में मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे की पनीर की दुकान बसेलवा कॉलोनी में है और घटना के समय वह घर पर थे। बेटे के भागने-घूमने के रास्ते में सागर जनरल स्टोर के पास एक हालत में कहासुनी से मारपीट हुई और राजा ने चाकू से हमला कर चोट पहुंचाई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घटना के समय आरोपी राजा अपने साथी के साथ smoking कर रहे थे और फिर कहासुनी के बाद प्रवीण पर हमला कर दिया गया। राजा पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और मई में जेल से बाहर आया है।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 03, 2025 14:33:11
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर छिंदवाड़ा सिरप कांड के बाद छत्तीसगढ़ में भी मिली घटिया दवा.. सरकारी अस्पतालों में दी जा रही पैरासिटामल सीरप मिली घटिया.. दवा की बॉटल में मिले बड़े बड़े धक्के.. एक्सपायरी से पहले ही दवा में बन गए बड़े बड़े धब्बे.. छोटे छोटे बच्चों को बांटी जा रही है यही दवा.. 9M कंपनी की है इस सीरप की सप्लाई.. रायपुर के सरकारी अस्पतालों में बांटी जा रही है दवा.. 9एम की पैरासिटामॉल टैबलेट की कई गई है बैन.. टैबलेट पर ब्लैक फंगस जैसे धब्भे उभर आए थे.. अब सिरप में भी आ गए धब्बे.. रायपुर सीएमएचओ ने कहा- सिरप में धक्के की जानकारी आई है.. हम तत्काल प्रभाव से दवाई की सप्लाई में रोक लगाने के लिए निर्देश करते हैं.. मामले की जांच की जाएगी..
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 03, 2025 14:32:03
Varanasi, Uttar Pradesh:काशी की अटूट आस्था: भारी बारिश के बीच नाटी इमली में हुआ ऐतिहासिक भरत मिलाप, लाखों श्रद्धालु बने साक्षी वाराणसी में इंद्रदेव की परीक्षा भी काशीवासियों की अटूट आस्था को डिगा नहीं सकी। शुक्रवार शाम मूसलाधार बारिश के बावजूद विश्व प्रसिद्ध नाटी इमली का भरत मिलाप पूरी श्रद्धा और परंपरा के साथ सकुशल संपन्न हो गया। सड़कों पर जलभराव और कीचड़ के बीच छातों का समंदर लिए लाखों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने और जय श्रीराम के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। मुख्य बिंदु: * विजयदशमी के अगले दिन होने वाली 482 साल पुरानी परंपरा निभाई गई। * शाम से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। * काशी नरेश अनंत नारायण सिंह अपने राजसी लाव-लश्कर के साथ शामिल हुए। * प्रभु राम और भरत के मिलन का मार्मिक दृश्य देख श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। विस्तृत जानकारी: हर साल की तरह इस साल भी नाटी इमली का मैदान उस मार्मिक लीला का गवाह बनने के लिए तैयार था, जहां 14 वर्षों के वनवास के बाद भगवान राम अपने भाई भरत से मिलते हैं। लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे एक समय लीला के आयोजन पर ही संकट के बादल मंडराने लगे थे। इसके बावजूद, काशी के लोगों का जुनून और भक्ति कम नहीं हुई। बच्चे, बूढ़े और जवान, सभी बारिश की परवाह किए बिना नाटी इमली मैदान की ओर बढ़ते रहे। कुछ ही देर में मैदान और आसपास की गलियां छातों के समंदर में तब्दील हो गईं। प्रशासन ने भी व्यवस्था बनाए रखने की पूरी कोशिश की। परंपरानुसार, काशी नरेश अनंत नारायण सिंह सजे-धजे हाथी पर सवार होकर अपने लवाजमे के साथ लीला स्थल पर पहुंचे। उनके आते ही लीला का आरंभ हुआ। जैसे ही भगवान राम और भरत के मिलन का भावुक और मार्मिक क्षण आया, बारिश की बूंदों के साथ वहां मौजूद श्रद्धालुओं की आंखों से भी अश्रुधारा बह निकली। देर रात सकुशल भरत मिलाप सम्पन्न होने के साथ ही यह एक बार फिर साबित हो गया कि काशी क्यों अपनी आस्था, परंपरा और भक्ति के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 03, 2025 14:31:50
Varanasi, Uttar Pradesh:वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा इलाके में भजन बजाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने धार्मिक भावनाएं आहत करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ​एफआईआर के अनुसार, मदनपुरा निवासी संजय कुमार प्रजापति ने शिकायत दर्ज कराई है कि 2 अक्टूबर की सुबह लगभग 7:30 बजे जब वह अपने घर पर पूजा के दौरान भजन बजा रहे थे, तो उनके पड़ोसी अब्दुल नासिर और उनका बेटा उनके घर आए। आरोप है कि दोनों ने गाली-गलौज करते हुए भजन बंद करने को कहा और दोबारा बजाने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान उनका कॉलर भी पकड़ा गया, जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। शिकायत के आधार पर दशाश्वमेध पुलिस ने आरोपी अब्दुल नासिर और उनके बेटे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं (299, 351(2), 352) के तहत FIR संख्या 0202 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Oct 03, 2025 14:31:19
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस ब्रेकिंग हाथरस में हिंदू वादी नेता पर हमला कार, बाइक सवारों ने लाठी डंडों से पीटा दिनदहाड़े हिंदू वादी नेता की पिटाई से फैली दहशत कार्यकर्ताओं में थाना पुलिस के खिलाफ आक्रोश जलेसर रोड के लाडपुर का मामला हाथरस में दिनदहाड़े विश्व हिंदू महासंघ के सह-मंडल प्रभारी प्रशांत मिश्र पर धारदार हथियारों से हमला किया... इस हमले में प्रशांत मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए... जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया... प्रशांत मिश्रा सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामजी द्वारा में रहते हैं... घटना कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड पर गढ़ी जैनी के पास हुई... प्रशांत मिश्र अपने निजी काम से जा रहे थे... तभी काले रंग की होंडा सिटी कार और बाइकों पर सवार हमलावरों ने उनको घेर लिया... और उन पर हमला कर दिया. शोर मचाने पर हमलावर वहां से भाग गए... घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी... पुलिस ने घायल का डॉक्टरी परीक्षण कराया है... और हमलावरों की तलाश में जुट गई है...
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 03, 2025 14:31:05
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में चार्ज पर लगे हुये मोबाईल को चलाते समय मोबाईल में करंट आने से एक 15 वर्षीय बच्चे को करंट लग गया । जिसकी वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी , घटना बार थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे की है । बताया जा रहा है कि 15 वर्षीय बुद्धराम अपनी बुआ के घर बार आया हुआ था ,जहां वह चार्ज पर लगा हुआ मोबाइल को चलाने लगा । मोबाईल को चलाते समय अचानक से मोबाइल फोन में करंट आने लगा । जिसकी वजह से करंट लगने से बुद्धराम बेहोश हो गया ,जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया , किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Oct 03, 2025 14:30:15
Balrampur, Uttar Pradesh:विजयादशमी पर्व के अवसर पर बलरामपुर जनपद में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को नगर क्षेत्र व अधिकांश कस्बों में विसर्जन संपन्न हो चुका था, जबकि परंपरानुसार शुक्रवार को थाना महाराजगंज तराई और पचपेड़वा क्षेत्र में प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें युवा, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल रहे। प्रतिमाओं को विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल-नगाड़ों और DJ की धुन पर श्रद्धालु नृत्य करते नजर आए, वहीं आतिशबाजी से वातावरण और भी रंगीन हो गया। लोगों ने माता रानी को भावभीनी विदाई दी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। विसर्जन मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया। महिला पुलिस कर्मी भी ड्यूटी पर रहीं। बड़े अधिकारियों ने स्वयं पूरे कार्यक्रम की निगरानी की। विसर्जन स्थल तक प्रतिमाओं को ले जाने के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए। विद्युत आपूर्ति विभाग ने भी प्रशासनिक निर्देशों के अनुरूप विसर्जन मार्गों पर बिजली की सप्लाई अस्थायी रूप से बंद कर दी, जिससे करंट अथवा अन्य किसी दुर्घटना की आशंका न रहे। वहीं कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर भीड़ को नियंत्रित किया गया।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top