Back
हाईकोर्ट का फैसला: बेरोजगार पति को ताने मारना मानसिक क्रूरता, तलाक अर्जी मंजूर
Bilaspur, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने तलाक के एक मामले में महत्वपूर्ण फैसला सुनाया। जस्टिस रजनी दुबे और एके प्रसाद की बेंच ने कहा कि बेरोजगार पति को ताने मारना मानसिक क्रूरता है। भिलाई के वकील अनिल स्वामी ने पत्नी के बदले व्यवहार और अपमानजनक तानों के कारण तलाक की अर्जी दी थी। पत्नी, जो प्रिंसिपल बनने के बाद व्यवहार में बदल गई, ने 2020 में पत्र लिखकर पति और बेटे से रिश्ता तोड़ लिया। फैमिली कोर्ट ने तलाक अर्जी खारिज की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे पलटते हुए पति के पक्ष में फैसला दिया, क्योंकि पुनर्मिलन की कोई संभावना
14
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
शासकीय प्राथमिक शाला डभराखूर्द बम्हनीडीह में विद्यार्थियों से सीमेंट-गिट्टी मसाला तैयार कराने का माम
Chhattisgarh:
शासकीय प्राथमिक शाला डभराखूर्द बम्हनीडीह में विद्यार्थियों से सीमेंट-गिट्टी का मसाला तैयार कराए जाने का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया। यह घटना शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक पिताम्बर कुर्रे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। स्कूल में बच्चों से श्रम कार्य कराना न केवल अनुचित है, बल्कि उनके अधिकारों का हनन भी है। इस मामले ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। शिक्षा विभाग से ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई और बच्चों के ह
3
Report
Chandalpur, Chhattisgarh:
कबीरधाम पुलिस ने ठगी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर आरोपियों, धर्मेश धुर्वे, यतीन्द्र धुर्वे और नारायण प्रसाद धुर्वे को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में थाना कवर्धा पुलिस ने DYPDHURWE BROTHERS CONSULTANTS PVT. LTD./निवेश किंग के नाम पर 10% मासिक लाभ का लालच देकर 50 करोड़ से अधिक की ठगी का खुलासा किया। कबीरधाम में 1.39 करोड़ और अन्य जिलों में करोड़ों की धोखाधड़ी सामने आई। आरोपियों ने ठगी की रकम से जमीन और लग्ज़री गाड़ियाँ खरीदीं। पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्
8
Report
Balrampur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र में कंजिया प्राथमिक शाला के हेडमास्टर हेरालुयुस टोप्पो ने कक्षा दूसरी की छात्रा ललिता यादव की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। यह घटना 5 दिन पहले हुई, जब ललिता क्लास में बातचीत कर रही थी। पिटाई से छात्रा के पैर में फ्रैक्चर हो गया और पैर सूज गया। उसे अंबिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 दिनों से इलाज चल रहा है। परिजनों ने इस क्रूर घटना की शिकायत की है।
9
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
पीलीभीत की सीएचसी बीसलपुर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर भाग लिया। अवसाद, ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर सहित मरीजों में होने वाले तमाम तरह की बीमारियों और लक्षणों के बारे में बताया। मनोचिकित्सक डॉ पल्लवी ने कहना है भारत सरकार द्वारा मनोचिकित्सा से संबंधित टेली मानस सुविधा का शुभारंभ किया गया जिसके लिए टोल फ्री नं.जारी किया गया है। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ लेखराज,डॉ आज़म खान,सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर कैप में मौजूद रहे।
13
Report
Piyarepur, Uttar Pradesh:
रायबरेली
चार पहिया वाहन सवार युवको का दबंगई करते वीडियो हुआ वायरल
कार से उतरकर घर के सामने खड़ी बाइको में की तोड़फोड़
गृह स्वामी के निकलते ही कार सवार दबंग कार लेकर हुए फरार
पूरे मामले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज का शुरू की जांच पड़ताल
नसीराबाद थाना क्षेत्र के बिरनावा गांव का है मामला
15
Report
SSandeep
FollowAug 19, 2025 16:25:08Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया
राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम और हनुमान मंदिर के महंत के बीच जमीन के विवाद का मामला,
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा ने विवादित जमीन को किया सील,
राज्य मंत्री के समर्थकों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की गाड़ी को घंटो रोका
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दूसरे गाड़ी से बाहर ले जाया गया,
हनुमान मंदिर परिसर पुलिस छावनी में तब्दील,
राज्य मंत्री के सैकड़ो समर्थक सुभाष चौक पर धरने पर बैठे
जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर कि नारे बाजी
जिला प्रशासन कुछ भी कैमरे बोलने से किया इंकार,
14
Report
Purbi Kargahia, Bihar:
बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में आज 19अगस्त मंगलवार करीब दो बजे नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक में आगामी छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए घाटों को सुविधा संपन्न बनाने पर सहमति बनी।
महापौर ने बताया कि सभी पोखरों और छठ पूजा घाटों पर स्टेनलेस स्टील से तैयार महिला चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक घाट के पास प्रसाधन (शौचालय/मूत्रालय) निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में करीब आधा दर्जन एजेंडों पर चर्चा हुई और मोहर लगाई गई।
13
Report
Purbi Kargahia, Bihar:
आज 19 अगस्त मंगलवार दोपहर करीब1 बजे ऑल इंडिया स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन आईसा ने जीएमसीएच बेतिया की अव्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र नेताओं ने जिला पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि जीएमसीएच प्रशासन, और अस्पताल के बड़ाबाबू एवं अधीक्षक की संपत्ति की जांच होनी चाहिए। छात्र नेताओं का आरोप है कि अस्पताल में आए दिन कुव्यवस्था और भ्रष्टाचार की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ लूट खसोट में लगे रहते हैं।
14
Report
Purbi Kargahia, Bihar:
आज 19 अगस्त को चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 कार्यालय का निरीक्षण किया।
इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजनीश कांत प्रियदर्शी एवं साइबर डीएसपी गौतम सरन ओमी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कार्यालय के विभिन्न विभागों का जायजा लिया तथा लंबित व वीवीग कांडो से संबंधित फाइलों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था, शराब तस्करी पर
14
Report
Purbi Kargahia, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) की स्वास्थ्यकर्मी वंदना भारती साइबर ठगों का शिकार हो गईं। पीड़िता ने बताया कि 16 अगस्त की देर रात इंस्टाग्राम के जरिए ज्वेलरी खरीदी गई थी। इसके बाद 18 अगस्त को खुद को डिलीवरी एजेंट बताने वाला शख्स लगातार क्यूआर कोड भेजकर पैसे ट्रांसफर कराने लगा। भरोसा दिलाने के बहाने ठग ने धीरे-धीरे करके लगभग ₹70 हजार रुपये की चपत लगा दी।
वंदना भारती ने आज 19अगस्त करीब 4बजे बताया कि जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो तुरंत इसकी जानकारी साइबर थाना को दी
14
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थाना सोनहा पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी टीम व सर्विलासं टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना सोनहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 186/2025 धारा 70(2), 137(2), 127(2), 115(2), 351(3) BNS व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बंधित 03 अभियुक्तों यथा क्रमशः 1. शहबान पुत्र सत्तन, 2. दिलशाद पुत्र सफात अली, 3. रसीद पुत्र राहत अली निवासीगण ग्राम धौरहरा थाना सोनहा जनपद बस्ती को आज दिनांक 19.08.2025 को दुबौली नहर पुलिया के पास से समय करीब 02:20 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक
14
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
बस्ती समाचार थाना नगर पुलिस द्वारा थाना नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 219/25 धारा 69/351(2)/76 BNS से संबंधित अभियुक्त 1. अमरपाल यादव पुत्र विजय कुमार यादव निवासी सिंदुरिया थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती को थाना नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 19.08.2025 को समय करीब 11.20 बजे ग्राम इटैली थाना नगर जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
14
Report
Marwatia Babu, Uttar Pradesh:
थानाध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी घघौवा मय टीम द्वारा दिनांक 16/17.08.2025 को ग्राम मुनियावा कला में चोरी की सुचना जरिये PRV द्वारा दी गयी जिसपर चौकी प्रभारी घघौवा मय फोर्स पहुंचकर जांच पड़ताल की गयी तो पता चला की सभी लोग छत पर सो रहे थे। निचे चैनल पर ताला बंद था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला खोलकर घर के अंदर रखा बक्सा से एक कान की झुमकी पिली धातु, 2 जोड़ी पायल सफ़ेद धातु, एक कमर की करधन सफ़ेद धातु व रुपया 6000 निकाल लिया गया है और सारा सामान बिखरा पडा हैं।
14
Report
Risali, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साईं जी द्वारा नवीन भाजपा कार्यालय प्रियदर्शनी परिसर,का लोकार्पण उनके पवन कर काम को द्वारा किया गया l मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साईं की जनता को संबोधित करते हुए नए भाजपा कार्यालय की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी l साथ में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चुनाव में किस तरह से संघर्ष किया एवं भाजपा सरकार लाने में पूरी पूरी मेहनत और सहायता प्रदान की और भाजपा की सरकार लाने में सहयोग किया l इसके लिए श्री विष्णु देव साईं जी ने जनता का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया l
15
Report