Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Champaran845454

सरिसवा गांव में नवरात्रि पर बेलपत्र पूजन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Sept 28, 2025 04:13:46
Bhataha, Bihar
मझौलिया के सरिसवा गांव में नवरात्रि पर्व की शुरुआत श्रद्धा और उल्लास के साथ हुई, माता दुर्गा का पट्ट खुलने से एक दिन पूर्व परंपरागत बेलपत्र पूजन का आयोजन किया गया,जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी सुबह से ही महिलाएं,बच्चे और युवा पूजा स्थल पर पहुंचकर माता रानी की अराधना में लीन रहे,मंत्रोच्चारण और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया, श्रद्धालुओं ने परंपरागत ढंग से बेलपत्र का पूजा अर्चना किया और परिवार की सुख-समृद्धि और गांव की शांति-समृद्धि की कामना की।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Sept 28, 2025 05:58:35
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 28, 2025 05:49:44
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:नाथद्वारा के श्रीनाथजी पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई आयोजित,,,, साईबर क्राइम को लेकर सतर्कता बरतने की भी अपील,,,, राजसमंद। नाथद्वारा के श्रीनाथजी पुलिस थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र ओर गणमान्य नागरिकों की साईबर क्राइम, स्थानीय कानून व्यवस्था के मुद्दों के मध्यनजर मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में थानाधिकारी मोहन सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों ने सीएलजी के सदस्यों की उपस्थिति में वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए साइबर क्राइम के तरीकों व हथकंडों को बताया साथ ही स्थानीय समस्याओं के बारे में भी चर्चा की।सीआई मोहन सिंह ने बताया कि वर्तमान में साइबर फ्रॉड के अत्यधिक मामले सामने आ रहे है ऐसे में मुख्यालय से मिले निर्देशों की पालना में नगर के लोगों को जागरूक करने के लिए बैठक की गई व साइबर अपराध से बचाव के सुझाव दिए गए साथ ही राजकोप एप की जानकारी देकर सभी से उसे डाऊनलोड करने को कहा गया । बाइट,,,थानाधिकारी, मोहन सिंह जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
4
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 28, 2025 05:49:26
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद के सुंदरचा गांव में अज्ञात चोरों की मौज,चोर द्वारा चोरी की अनोखी वारदात आई सामने,अज्ञात चोरों द्वारा बाड़े में लगा लोहे के गेट का एक पल्ला काटकर किया चोरी,अज्ञात चोरों द्वारा वेल्डिंग मशीन से काटा गया लोहे का गेट, राजसमंद। राजसमंद जिले के सुंदरचा गांव से एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है। यहां अज्ञात चोरों ने एक बाड़े में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वो भी एक बेहद अनोखे तरीके से। आपको बता दें कि चोरों ने वेल्डिंग मशीन की मदद से बाड़े में लगे लोहे के गेट का एक पल्ला काट डाला। हालांकि गेट का दूसरा पल्ला तोड़ने में वे नाकाम रहे। इसके बावजूद चोरों ने मौके से कृषि उपकरणों समेत कई अन्य लोहे के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 28, 2025 05:49:18
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 जोधपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सतीश पूनिया आज जोधपुर पहुंचे जोधपुर के सर्किट हाउस में उन्होंने करूर में हुई भगदड़ को लेकर संवेदना जताते हुए कहा कि वैसे तो इसकी संख्या की मर्यादा भी होती है पूर्व सूचना भी होती है लेकिन इस तरीके की घटनाएं दक्षिण भारत में ज्यादा होती है आपने देखा होगा कि एक तो हीरो वरशिप ज्यादा है यानी लोग अपने लीडर के लिए अपने अभिनेता के प्रति बहुत पेनेटिक होते है उन में क्राउड भी आती है पर यह बात सही है आपका प्रश्न भी क्राउड मैनेजमेंट रेलिया का हिस्सा होना चाहिए मेरे ख्याल से इसकी कोई SOP तो बनी हुई है पर उसका पालन कम होता है तो इसमें सरकार भी और जो व्यक्ति करने वाला है उसको भी इसमें पहल करनी चाहिए ताकि कम से कम इस तरह की घटनाएं भविष्य में गठित ना हो कहीं जगह बहुत अच्छा मैनेजमेंट देखने को मिलता है कई बार मैनेजमेंट का अभाव होता है घटना दुखद है उनके प्रति मेरी संवेदना लेकिन हर घटना कोई ना कोई सीख देती है इसलिए देश की जनता देश के नेता और देश का शासन यह जरूर कोई ना कोई सिख लेगे । वही आमतौर पर देखा जाता है कि भगदड़ होने के बाद आयोग बनाकर इतिश्री कर लिया जाता है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कई बार सांप निकल जाए उसके बाद लाठी पीटने जैसा काम होता है । संवेदनाओं के बाद या घोषणाओं के बाद कुछ बचता नहीं है मुझे लगता है कि आज जब इतना सारा चीजे एडवांस हो गई हम कई बार देखते हैं की बहुत कई धार्मिक स्थलों में भी बहुत अच्छी व्यवस्था होती है लाखों लोग आते हैं वहां भी मैनेजमेंट होता है बड़े-बड़े धर्म गुरुओं के आयोजन होते हैं वहां भी मैनेजमेंट होता है पर अक्सर अपवाद स्वरुप घटनाएं होती है तो मुझे लगता है कि पहले से ही पूर्व तैयारी होनी चाहिए और कोई न कोई इस पर कोई अनुशासन की उसके अनुपात में सुनिश्चित करनी चाहिए । इस तरह की 2008 में जोधपुर में भी देखने को मिली उसके बाद आयोग का गठन किया गया लेकिन रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई इस सवाल पर उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे लगता है कि हर केस की हर घटना की अपनी एक पस्थिति होती है उसके रेमेडी होती है शासन सरकार समाज कभी नहीं चाहता किसी का अहित हो कुछ घटनाएं देविय कुछ प्राकृतिक स्थिति भी होती हैं और कुछ घटनाएं जो कहीं ना कहीं व्यवस्था की खामी से होती हॆ लेकिन क्योंकि यह चीज सारी व्यवस्था से बधी हुई है इसलिए इसका जो पक्ष है वह इसका बेहतर जवाब दे सकता है । जीएसटी रिफॉर्म के बाद कितना इंपैक्ट आना चाहिए उतना इंपैक्ट नजर नहीं आता इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पक्ष तो जनता को सुकून देने वाला है कि देश में आर्थिक अनुशासन नहीं था तो वन नेशन वन टैक्स के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक देश एक कर इसको लागू किया जीएसटी जब लागू हुई थी लोगों ने आलोचना की लेकिन इसमें यह भी कहा गया था कि इसमें संशोधन की संभावना है 15 अगस्त को घोषणा की और कथनी और करनी के भेद को मिटाते हुए उन्होंने इसी माह में इसको लागू कर दिया मेरे संज्ञान में यह आया कि कंज्यूमर्स को बड़ी संख्या में लाभ हुआ है जैसे मिडिल क्लास को ट्रैक्टर में लगभग अंदाजन 50000 का फायदा हुआ है गाड़ियों पर भी मिडिल क्लास को छोटी गाड़ियों पर मारुति और महिंद्रा का भी जिक्र करूंगा कंज्यूमर 150000 तक का फायदा हुआ है कंज्यूमर आइटम में जैसे दूध है पनीर है ऐसे आइटम पर भी व्यक्ति को लाभ हुआ हॆ । बाईट डॉ सतीश पुनिया वरिष्ठ भाजपा नेता
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 28, 2025 05:49:02
Bijnor, Uttar Pradesh:स्लग-पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --आज सुबह करीब समय करीब 7 बजे बिजनौर जिले के थाना नहटौर के सीकरी भोगपुर मे एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आसपास के इलाक़े में दहशत फैल गई। फैक्ट्री के भीतर अफरातफरी मच गई और धुएँ का गुबार आसमान तक उठ गया। चश्मदीदों का कहना है कि धमाके के तुरंत बाद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। सौभाग्य से इस हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा था। नियमों को ताक पर रखकर पटाका फैक्ट्री का लाइसेंस दिया गया था।बड़ी मात्रा में पटाखों और बारूद को एक ही जगह स्टोर किया गया था, जिससे थोड़ी सी चिंगारी ने बड़ा धमाका कर दिया। पुलिस ने फैक्ट्री कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है और दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है। फिलहाल राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है। बाइट --अभय कुमार पाण्डेय सीओ धामपुर नोट-R2 मे पुलिस बाइट भेजी है
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Sept 28, 2025 05:48:51
Deoria, Uttar Pradesh:रिपोर्ट... त्रिपुरेश त्रिपाठी लोकेशन.... देवरिया एंकर--देवरिया जनपद से इस बक्त की बड़ी खबर सामने आयी है । जहाँ पीड़िता ने बीते 25 सितंबर को आए सपा नेताओ के डेलिगेशन पर चरित्र हनन करने जैसे मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी है। और कार्यवाही कि मांग की है। आपको बता दे कि माल में काम करने वाली एक लड़की ने बीते 07 सितम्बर को एसएस मॉल के मालिक के खिलाफ धर्मपरिवर्तन तथा अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया था और आरोप लगाया था कि मॉल में धर्म परिवर्तन यौन शोषण जैसे कार्य किए जाते हैं। इस मामले में माल का मालिक उस्मान गनी उसकी पत्नी तरन्नुम और साला गौहर के खिलाफ केस दर्ज हुआ था । इस मामले में माल मलिक उस्मान गनी उसका साला गौहर जेल में बंद है और पत्नी तरन्नुम फरार है। इसी कड़ी में सपा का डेलिगेशन बीते 25 सितंबर को आरोपी मॉल मलिक उस्मान गनी के परिजनों से मुलाकात की थी और डेलिगेशन ने बताया था कि लड़की के मॉल में काम करने वाले एक युवक से अबैध संबंध था । युवक ने मॉल से 50 लाख रुपए से अधिक की चोरी की थी उसी को बचाने के लिए यह सब किया जा रहा है । लड़की के बैक खाते में 10 लाख रुपये भेजे गए है पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए अपना बैंक स्टेटमेंट दिखाया औऱ कहा कि खाते में लाखों रुपये आने की बात पूरी तरह झूठी हैं। सपा नेता लाल बिहारी यादव ने मेरा नाम लेकर मेरा चरित्र हनन किया है पीड़िता ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव के निर्देश पर जो डेलिगेशन देवरिया आया था केवल आरोपी उस्मान गनी के ही परिजनों से मिला क्या मैं यादव की बेटी नहीं हूं। अखिलेश जी डेलिगेशन में आए आए नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने नाम लेकर बयान दिया है उसका चरित्र हनन किया है वही पीड़िता ने दो सांसदों रमाशंकर राजभर, राम भुवाल निषाद,समेत कई नेताओं के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और निष्पक्ष जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी । मतांतरण केस में नया विवाद और सपा नेताओं पर लगे गंभीर आरोप आने वाले दिनों में यह मामला और बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है। बाईट--पीड़िता लड़की
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 28, 2025 05:48:34
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- कहते हैं जब माता रानी देती है तो छप्पर फाड़ कर देती है, ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब पंजाब के खन्ना में जहाँ से आये श्रद्धालु राजेश भांबरी के घर 18 साल के बाद हुए तीन जुड़वा बेटे, माँ नैनादेवी ने मन्नत की पूरी तो तीनो बेटों के नाम रखे ब्रह्मा, विष्णु व महेश. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- कहते हैं जब माता रानी देती है तो छप्पर फाड़ कर देती है. ऐसा ही कुछ देखने को तब मिला जब पंजाब के खन्ना से संबंध रखने वाले श्रद्धालु राजेश भांबरी की वर्षों की मन्नत माँ नैनादेवी ना केवल पूरी की बल्कि राजेश का परिवार खुशियों से भर दिया. जी हाँ खन्ना के दंपत्ति राजेश व प्रीति भांबरी की एक पुत्री है और वह एक बेटा चाहते थे मगर बेटी के बाद कोई संतान ना होने के चलते काफ़ी परेशान थे और उन्होंने माँ नैनादेवी के दरबार में पुत्र प्राप्ति की मन्नत माँगी थी. वहीं माता रानी ने इस दंपत्ति पर ऐसी कृपा बनाई की 18 साल के बाद उन्हें एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन जुड़वा बेटे हुए, जिनके नाम उन्होंने ब्रह्मा, विष्णु व महेश रखे है. इस बात की जानकारी देते हुए राजेश भांबरी ने बताया कि माँ नैनादेवी उनकी कुलदेवी है और उन्होंने माता रानी के दरबार में मन्नत माँगी थी कि उन्हें संतान की प्राप्ति हो और 18 साल के बाद माता रानी ने उनकी मनोकामना पूर्ण करते हुए तीन-तीन बेटे आशीर्वाद स्वरूप दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह तीनों बेटे जुड़वा है और माता रानी की कृपा से हुए हैं तो इनका नाम भी ब्रह्मा, विष्णु व महेश रखा है. वहीं आज तीनों बच्चों को लेकर माँ नैनादेवी के दरबार में आये हैं जहाँ उनका मुंडन संस्कार करवाया गया है और शारदीय नवरात्र पूजन करके उनकी दीर्ध आयु की कामना की है. वहीं प्रीति भांबरी ने बताया कि उसके एक बेटी थी और उसने माता रानी से मन्नत मांगी थी कि उसके एक बेटा हो जाए तो उसका परिवार पूरा हो जाएगा जिसे पूरा करते हुए माँ नैनादेवी ने 18 साल के बाद उन्हें तीन पुत्र दिए हैं और अब उनका परिवार पूरा हो गया है जिसके लिए आज उन्होंने माँ नैनादेवी के दरबार में हाजिरी लगाकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर माता रानी धन्यवाद आभार जताया है. बाइट- राजेश भांबरी, खन्ना से श्रद्धालु. प्रीति भांबरी, खन्ना से श्रद्धालु. लंदन से श्रद्धालु.
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Sept 28, 2025 05:47:30
Delhi, Delhi: दिल्ली कैंट विधानसभा महेराम नगर गाँव को कोर्ट से दिसंबर तक का स्टे मिला गाँव के लोगो डर डर कर जी रहे है एनएसजी इसमें रामनगर को 30 सितंबर तक खाली करने का नोटिस किया है कोर्ट से स्टे मिलने के बावजूद भी ईस्ट मेहराम रामनगर गांव के लोग डर कर जीने को मजबूर हुऐ लोकेशन... ईस्ट मेहराम नगर एंकर.... दिल्ली कैंट विधानसभा में ईस्ट मेहराम नगर वर्षों से बसा हुआ है ऐसे में गाँव की जमीन पर दावेदारी ठोक दी एनएसजी ने 30 सितंबर तक गांव खाली करने का आदेश दे रखा है नोटिस के साथ गांव के लोगों ने मीटिंग पंचायत का दौर शुरू किया और कोर्ट गए और वहां से कोर्ट स्टे मिल गया है लेकिन राजनीति भी खूब हो रही है और राजनीतिक पार्टियों के नेता गांव में पहुंचने शुरू हुए स्टे मिलने के बावजूद भी गांव के लोगों का कहना है कि डर लग रहा है पता नहीं कब उनके सर से छत का साया उठ जाये आप भी सुने गाँव वालों का दर्द पिटुसी... शरद भारद्वाज
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 28, 2025 05:46:56
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र अनाज मंडी में 200000 क्विंटल धान की हुई खरीद, उठान हुआ 1 लाख 70 हजार क्विंटल ,मंडी सचिव बोले-किसानों और आढ़तियों को नहीं आने दी जाएगी कोई भी परेशानी कुरुक्षेत्र:- अनाज मंडी में अब तक 200000 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है। और मंडियो में लगातार किसान अपनी फसल लेकर पहुंच रहे हैं। लेकिन मंडी प्रशासन की तरफ से पानी गेट पास तरपाल की व्यवस्था अच्छे से की हुई है लेकिन अब की बार जिस तरह से मौसम खराब रहा है बरसात बहुत ज्यादा हुई है उसको लेकर कहीं ना कहीं धान की पैदावार कम हुई है अगर शाहाबाद की बात करें शाहाबाद में किसानों व आढ़तियों के बीच कट को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है पेहवा के अंदर भी कहीं ना कहीं किसानोंऔर आढ़तियों का विवाद देखने को मिल रहा है लाडवा थानेसर अनाज मंडी में सही तरह से उठान हो रहा है और यहां पर कोई किसी तरह की दिक्कत देखने को नहीं मिल रही है लेकिन कहीं ना कहीं देखा जाए तो किसानों की फसल सही धाम पर सरकार खरीद रही है Wkt,,, दर्शन कैत संवाददाता कुरुक्षेत्र मंडी
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top