Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bijnor246701

बिजनौर के पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, सुरक्षा मानक कहाँ हैं?

RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 28, 2025 05:49:02
Bijnor, Uttar Pradesh
स्लग-पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --आज सुबह करीब समय करीब 7 बजे बिजनौर जिले के थाना नहटौर के सीकरी भोगपुर मे एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आसपास के इलाक़े में दहशत फैल गई। फैक्ट्री के भीतर अफरातफरी मच गई और धुएँ का गुबार आसमान तक उठ गया। चश्मदीदों का कहना है कि धमाके के तुरंत बाद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। सौभाग्य से इस हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का सही तरीके से पालन नहीं किया जा रहा था। नियमों को ताक पर रखकर पटाका फैक्ट्री का लाइसेंस दिया गया था।बड़ी मात्रा में पटाखों और बारूद को एक ही जगह स्टोर किया गया था, जिससे थोड़ी सी चिंगारी ने बड़ा धमाका कर दिया। पुलिस ने फैक्ट्री कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है और दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है। फिलहाल राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई है। बाइट --अभय कुमार पाण्डेय सीओ धामपुर नोट-R2 मे पुलिस बाइट भेजी है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHITESH SHARMA
Sept 28, 2025 07:17:15
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शिवनाथ नदी जबरदस्त उफान पर है शिवनाथ नदी के किनारे बसे 20 से ज्यादा गांव में जिला प्रशासन में मुनादी भी कर दी है दरअसल अलग-अलग जलाशयो से 35000 क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है इसके अलावा बालोद के खरखरा तांदुला जलाशय के वेस्ट वेयर से भी शिवनाथ नदी में 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिससे बरसाती सीजन में चौथी बार शिवनाथ नदी रौद्र रूप लेते हुए पूरी तरह उफान पर है वहीं महमरा कोटनी एनीकेट से 10 फीट ऊपर पानी बह रहा है जिला प्रशासन ने नदिनके तट पर बसे इलाको में रेड अलर्ट जारी किया है तो वही एसडीआरएफ की टीम में लगातार इलाके में पेट्रोलिंग भी कर रही है.
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 28, 2025 07:16:47
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के थाना मोदीनगर थाना क्षेत्र की किदवईनगर और आदर्श कॉलोनी के अलावा थाना मुरादनगर के मलिकनगर इलाके में भी “आई लव मोहम्मद” लिखे पोस्टर और बैनर जगह-जगह लगाए मिले। कॉलोनियों की गलियों से लेकर घर की रेलिंग तक पोस्टर नजर आने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसे माहौल बिगाड़ने की साजिश करार दिया और पुलिस से शिकायत की। बजरंग दल पदाधिकारी मधुर नेहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसीपी अमित सक्सेना से मिलकर पोस्टर हटवाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो वे खुद पोस्टर हटा देंगे। दबाव के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पोस्टर व बैनर हटवा दिए। फिलहाल पुलिस पोस्टर लगाने वालों की तलाश कर रही है और यह पता लगाने की कोशि7श कर रही है कि किस मंशा से इस तरह की हरकत की गई। पुलिस का कहना है कि किसी भी स्थिति में शहर का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। शॉट्स बाइट मधुर नेहरा जिला संयोजक बजरंग दल अपडेट गाजियाबाद आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर लगाने पर पुलिस का एक्शन। देहात जोन के मोदीनगर थाना क्षेत्र और मुरादनगर थाना क्षेत्र में तीन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 28, 2025 07:16:18
Agra, Uttar Pradesh:डर्टी बाबा' चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार सीसीटवी फूटेज आगरा ब्रेकिंग .... दिल्ली का 'डर्टी बाबा' चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार। आगरा के होटल द फर्स्ट गोयल हॉटिलियर्स ताजगंज से किया गिरफ्तार, ताजगंज के होटल से देर रात 3:30 बजे पुलिस ने दबोचा। 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न के आरोप में था फरार। दिल्ली पुलिस की कई टीमें कर रही थीं लगातार छापेमारी यूपी, हरियाणा और दिल्ली में डर्टी बाबा की गिरफ्तारी का बड़ा तलाश का अभियान लोकेशन आगरा से मिलते ही दिल्ली पुलिस ने कसा था शिकंजा आरोपी बाबा लंबे समय से आगरा में बनाया था छिपने का ठिकाना स्वामी चैतन्यानंद की आखिरी लोकेशन आगरा में मिली। दिल्ली पुलिस ने ताजगंज के होटल से किया गिरफ्तार। लंबे समय से आगरा में छिपा बैठा था आरोपी बाबा। करोड़ों की जमीन हड़पने और छात्राओं से छेड़छाड़ का है आरोप बाबा पर जमीन को ट्रस्ट बनाकर हड़पने का भी आरोप दिल्ली पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर के बाद कसा शिकंजा।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 28, 2025 07:15:46
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी अपने एकदिवसीय दौरे पर आज बांसवाड़ा जिले में पहुंचे, देवनानी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया,देवनानी उमराई स्थित प्रसिद्ध माँ सुंदरी मंदिर पहुंचे जहां पर मां त्रिपुरा के दर्शन किए,वहीं परिवार सहित विशेष पूजा अर्चना की,देवनानी ने मां त्रिपुरा से देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। देवनानी का मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी ने स्वागत किया, देवनानी ने बताया कि मैं हर नवरात्रि मे मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन करने आता हूं,मां के प्रति मेरी आस्था है और मां का आशीर्वाद मुझ पर हमेशा बना हुआ है।माँ से देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की है। वीओ - देवनानी
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 28, 2025 07:15:32
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 28, 2025 07:15:25
Barmer, Rajasthan:सरहदी बाड़मेर में गरबा की धूम मची बाड़मेर में नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर गरबा की धूम देखने को मिल रही है। शहर के विभिन्न इलाकों—महावीर नगर, राय कॉलोनी, स्टेशन रोड सहित कई प्रमुख स्थानों पर आकर्षक पंडाल सजाए गए हैं। शाम ढलते ही इन पंडालों में रंग-बिरंगी रोशनी जगमगा उठती है और ढोल-ढमाकों के बीच गरबा की शुरुआत होती है। युवक-युवतियां पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर उत्साह और उमंग के साथ गरबा खेलते नजर आ रहे हैं। ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर थिरकते कदम माहौल को और भी उल्लासमय बना रहे हैं। गरबा देखने और इसमें शामिल होने के लिए बड़ी तादाद में लोग पंडालों की ओर रुख कर रहे हैं। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी इस उत्सव का हिस्सा बन रहे हैं। बाजारों और गलियों में भी नवरात्रि का उत्साह साफ झलक रहा है। शहर के विभिन्न स्थानों पर माता के विशेष दरबार और झांकी सजाई गई हैं, जिनके दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यह आयोजन पूरे नौ दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग थीम और प्रस्तुतियों के साथ गरबा महोत्सव की रौनक बढ़ेगी। बाड़मेर के इस पारंपरिक और सांस्कृतिक उत्सव ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि आसपास के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी आकर्षित किया है, जिससे शहर पूरी तरह उत्सवी माहौल में डूबा हुआ है। बाइट्स : गरबा प्रतिभागी टोटल 3 बाइट्स
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 28, 2025 07:05:17
Baran, Rajasthan:भंवरगढ़ में बसों के चालक-परिचालकों की मनमानी से यात्रियों को भारी परेशानी स्थायी बस स्टैंड छोड़ NH-27 पर उतारते हैं सवारियां, महिलाओं-बच्चों को होती है परेशानियां बारां जिलें बसों के चालक व परिचालकों की मनमानी से प्रतिदिन सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भंवरगढ़ कस्बें में निर्धारित स्थायी बस स्टैंड पर बस नहीं ले जाकर यात्रियों को सीधे एनएच-27 पर उतार दिया जाता है। इससे बुजुर्ग, महिलाएं, दिव्यांगजन और छोटे बच्चे तक असुविधा झेलने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बस से उतरने के बाद यात्रियों को डेढ़ किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। कई बार सुनसान रास्ते पर उतरने के कारण महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरे की स्थिति बन जाती है। यात्रियों का आरोप है कि जब बस को स्टैंड तक ले जाने की बात कही जाती है तो चालक व परिचालक अभद्र व्यवहार तक करने लगते हैं। भंवरगढ़ कस्बें में रोडवेज, निजी परिवहन और मध्यप्रदेश की मिलाकर करीब 18 बसें अंदर नहीं आती, जिससे यात्रियों को राहत नहीं मिल पा रही। इस संबंध में जब कोटा व बूंदी डिपो के ड्राइवर-कंडक्टरों से कारण पूछा गया तो उन्होंने समयाभाव का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया जाता है बाइट -यात्रियों
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 28, 2025 07:05:00
Gurugram, Haryana:गुरूग्राम - शीतला माता मंदिर में लगा भक्तों कि कतार छठे नवरात्र पर लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन लोगों कि सुरक्षा और व्यवस्था के किए गए इंतजाम फूल मालाओं से सझाया गया माता का दरबार एंकर गुरुग्राम शीतला माता मंदिर में आज लाखों की संख्या में भक्तों ने माता के दर्शन किए छठे नवरात्र पर माता का दरबार बड़ी ही खूबसूरती के साथ सजाया गया... फूल मालाओं से माता का दरबार देखते ही बन रहा था... शीतला माता श्राइन बोर्ड की तरफ से यह संभावना जताई गई है कि इस नवरात्रों में लगभग 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचेंगे और उसी को ध्यान में रखते हुए पूरी व्यवस्था की गई है 200 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था ना फैले... वॉक थ्रू - देवेंद्र भारद्वाज, संवाददाता
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 28, 2025 07:04:28
Forest Block, :Spl Story;Sewa Pakhwada: BDA Organises Cleanliness Drive at Lake View Resort Bhaderwah Slug-2809ZS_BHD_CLEAN_BDA_R By Raja Rehber Jamal  Location-Bhaderwah  ANCHOR INTRO:As part of the nationwide Sewa Pakhwada campaign inspired by Prime Minister Narendra Modi, the Bhaderwah Development Authority today organised a massive cleanliness drive at the famous tourist destination, Lake View Resort Bhaderwah. VO:Aligned with the vision of Swachh Bharat Mission, the initiative aimed to promote cleanliness, civic responsibility, and environmental awareness among residents and visitors alike. (Visuals: Officials, staff, hoteliers, tourists, and volunteers cleaning, sweeping, collecting waste) VO continues:Staff of the BDA, J&K Tourism Department, local hoteliers, tourists, and volunteers actively participated in the drive — cleaning the surroundings and engaging in discussions on hygiene and sanitation. Officials stressed that keeping tourist destinations clean not only enhances visitor experience but also helps preserve Bhaderwah’s natural heritage. They reiterated that such initiatives are crucial to achieving the vision of Viksit Bharat@2047 — a clean, developed, and sustainable India. CEO BDA, J.S. Jasrotia said, “The Sewa Pakhwada initiative, observed from 17th September to 2nd October, is being actively implemented through cleanliness and plantation drives. At Lake View Resort, we saw enthusiastic participation from staff, hoteliers, tourists, Agriculture officer and locals. We want to assure all visitors that Bhaderwah is safe and welcoming. This year, in collaboration with J&K Tourism and other departments, we are also planning to introduce and promote winter sports activities in Bhaderwah.” With initiatives like these, the Bhaderwah Development Authority hopes to not only ensure a cleaner environment but also position Bhaderwah as a year-round tourism hub. A clean Bhaderwah, a green Bhaderwah — the message of Sewa Pakhwada is loud and clear from the Valley’s picturesque Lake View Resort. Feed  Shots  Byte of CEO BDA J.S. Jasrotia Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 28, 2025 07:04:21
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना आई लव मुहम्मद को लेकर हुई हिंसा पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी ने स्पष्ट किया है कि हर एक समुदाय के लोगों को अपना त्यौहार पर्व मनाने का पूरा अधिकार इस देश में है. सबका सम्मान है सबका स्थान है और एक समुदाय दूसरे पर हावी होने का प्रयास करता है दूसरे पर भय का वातावरण निर्माण करता है तो इसकी जगह हमारे संविधान में नहीं है. लेह लद्दाख में हो रही हिंसा को लेकर के ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि देश में कुछ ऐसी शक्तियां है जो लगातार देश में अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही है. कभी जात के आधार पर समाज में विद्वेष फैलाते हैं, भरकाने का प्रयास करते हैं. कभी धर्म के आधार पर अल्पसंख्यक समाज को भयभीत करने का प्रयास करते हैं. कभी जैन जी को भड़काने का प्रयास करते हैं चाहते हैं कि देश में अव्यवस्था फैले. नरेंद्र मोदी जी की जो सरकार है उसके साथ सबका समर्थन है. अभी जितने भी यूनिवर्सिटीज के चुनाव हुए आपने देखा है कि एक तरफ से दिल्ली यूनिवर्सिटी से लेकर हैदराबाद यूनिवर्सिटी से लेकर सब जगह जैन जी ने एबीवीपी और राष्ट्रवादी सोच को समर्थन दिया और जिताया है. इस देश का युवा राष्ट्रहित में सोचता है मोदी के साथ खड़ा है यह स्पष्ट है. ओबीसी एनडीए का वोट बैंक है लेकिन हम जानते हैं बिहार का पावर बैंक है राजद के इस बयान को लेकर के ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि राजद एक समय में पिछडो की बात करती थी आज आरजेडी पिछडो की नहीं एक जाति विशेष की बात करती है. और एक जाति विशेष में भी एक परिवार विशेष तक सिमट चुकी है. आरजेडी में जमाई राम एकबार नेता थे वह कहां गये. उन्होंने श्याम रजक जी के साथ क्या व्यवहार किया. उसको छोड़िए दरोगा बाबू के परिवार के साथ क्या व्यवहार किया डायलॉग देने से नहीं होगा उनकी कथनी और करनी दोनों बिहार देख रहा है. बाइट : ऋतुराज सिन्हा,राष्ट्रीय मंत्री, बीजेपी
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 28, 2025 07:03:57
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-महाकाली के 108 स्वरूपों के एक पंडाल में दर्शन, देश में सर्वप्रथम ऐसा आयोजन का दावा, पहली बार एक साथ एक सौ आठ महाकाली की स्थापना, करेली के शिवशक्ति चौक पर विराजी माता रानी महाकालियां, दर्शनों के लिए दूर दूर से भक्तों की भारी भीड़ आने की संभावना, 100 से ज्यादा वालेंटियर निगरानी में जुटे, दशहरा के बाद भी माता के स्वरूपों के होंगे दर्शन, पुराणों में 108 महाकाली के स्वरूपों के मुताबिक पिछले एक साल से बन रही थी प्रतिमाएं.. नरसिंहपुर के करेली में एक एक साथ एक पंडाल में महाकाली के 108 स्वरूपों को विराजित किया गया है.. आयोजकों का दावा है कि पहली बार देश में एक स्थान पर 108 महाकाली के दर्शन उन्होंने भक्तों को कराने की तैयारियां की हैं... सबसे पहले हम भी महाकाली के इन स्वरूपों के दर्शन आपको कराने जा रहे हैं.. वाईट 1 2 3 4
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top