Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
SangrurSangrur

सुनाम में अमन अरोड़ा ने पिता की बरसी पर उठाए गंभीर मुद्दे!

Ram Narian Kansal
Jul 03, 2025 11:05:34
Sunam Udham Singh Wala, Punjab
 लोकेशन: सुनाम  रिपोर्टर: आर.एन. कांसल कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के पिता की 25वीं बरसी पर सियासी और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोले नेता एंकर लिंक,,,, सुनाम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज अपने स्वर्गीय पिता बाबू भगवान दास अरोड़ा की 25वीं बरसी के अवसर पर आयोजित धार्मिक समागम में शिरकत की। इस मौके पर इलाके के हज़ारों लोग मौजूद रहे। समारोह में न सिर्फ श्रद्धांजलि दी गई, बल्कि मंच से कई अहम सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बातें भी हुईं। बाइट - अमन अरोड़ा: पंजाब में नशा एक गंभीर मुद्दा है, लेकिन सरकार, प्रशासन और समाज अगर साथ मिलकर चलें, तो इसे पूरी तरह खत्म किया जा सकता है। DSP हरविंदर सिंह खैरा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जोख़िम उठाकर एक प्रदर्शनकारी अध्यापक की जान बचाना सराहनीय है। सरकार, पार्टी और पुलिस विभाग उन्हें बनता सम्मान ज़रूर देगा। घग्गर जैसी नदियों में बढ़ते जलस्तर पर उन्होंने कहा कि सरकार ने मुकम्मल प्रबंध कर रखे हैं और हालात पर कड़ी नजर है। मजीठिया केस पर बोले कि विजिलेंस जांच कर रही है, जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा – "सुखबीर बादल कुछ भी कहें, कोई वैल्यू नहीं। आज पूरा पंजाब आम आदमी पार्टी के साथ है।" कुंवर विजय प्रताप सिंह पर भी निशाना साधा, कहा कि उन्होंने ऐसे व्यक्ति का साथ दिया जिस पर संगीन आरोप हैं।  बाइट - कुलतार सिंह संन्दवा (स्पीकर, पंजाब विधानसभा): उन्होंने बाबू भगवान दास अरोड़ा के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि ऐसे लोग विरले होते हैं जो सेवा को धर्म मानते हैं। किसानों के मुद्दे पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र में पिछले तीन महीनों में 750 किसानों ने आत्महत्या की है, जिनमें से आधे परिवारों को अभी तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिली। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आत्महत्याओं के आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है। बोले कि हर दिन लगभग 2000 लोग खेती छोड़ने को मजबूर हैं, ये बेहद चिंताजनक है। आम आदमी पार्टी ने राजनीति को सेवा का विषय बना दिया है, जो ज्यादा सेवा करेगा, वही 2027 में सत्ता में आएगा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसा कोई और नहीं जो आम आदमी की ज़रूरतों की इतनी मुखर पैरवी करता हो। पंजाब सरकार का शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर पूरा फोकस है और इसी दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर आयोजित धार्मिक समागम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी ने कार्यक्रम को एक जनआंदोलन का स्वरूप दे दिया।  सुनाम से आर.एन. कांसल की रिपोर्ट
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement