Back
कृषि मंत्री ने 33 लाख रुपये से पंचायत भवन का उद्घाटन किया!
Nurpur, Himachal Pradesh
लोकेशन नूरपुर भूषण शर्मा
.*कृषि मंत्री ने नियांगल में 33 लाख से निर्मित पंचायत भवन का किया उद्घाटन*
*कहा...प्रदेश सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध*
एंकर -कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने आज ज्वाली विधानसभा के कोटला क्षेत्र की ग्राम पंचायत नियांगल में 33 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इस पंचायत भवन में कॉमन सर्विस सेंटर भी स्थापित किया जाएगा जिससे ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।
इस मौके पर अपने संबोधन में कृषि मंत्री ने कहा कि नियांगल पंचायत के पास पिछले पाँच वर्षों से अपना पंचायत भवन नहीं था, लेकिन अब पंचायत को अपना भवन मिल गया है, जिससे पंचायत की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और गति आएगी। उन्होंने बताया कि इस भवन के ऊपर एक और मंजिल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें एक बहुउद्देशीय हॉल बनाया जाएगा। यह हॉल पंचायत बैठकों के साथ-साथ ग्रामीणों के विवाह एवं अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
प्रो. चन्द्र कुमार ने वर्ष 2023 में आई भीषण प्राकृतिक आपदा का उल्लेख करते हुए बताया कि नियांगल पंचायत के कई परिवारों के मकान इस आपदा में पूरी तरह जमींदोज हो गए थे। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक प्रभावित परिवार को 7-7 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई थी। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों को इस राशि की दूसरी क़िस्त नहीं मिली है,उन्हें भी जल्द यह राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब कोटला को नगर पंचायत का दर्जा भी प्रदान किया गया है, जिससे यहां नगरीय ढांचे के तहत और अधिक विकास संभव हो सकेगा।
कृषि मंत्री ने इस अवसर पर किसानों को भी खेतीबाड़ी के पारंपरिक तरीकों से आगे बढ़कर नवाचार अपनाने और कृषि ढांचे में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसान कृषि विभाग के साथ लगातार संपर्क बनाए रखें, ताकि नई तकनीकों की जानकारी मिलती रहे और उत्पादन में बढ़ोतरी हो।
उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से प्राकृतिक गेहूं, मक्की और कच्ची हल्दी पर क्रमशः 60, 40 और 90 रुपये प्रति किलो की न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर खरीद कर रही है। इसके अलावा, भैंस और गाय के दूध की खरीद भी क्रमशः 61 और 51 रुपये प्रति लीटर की दर से की जा रही है, ताकि ग्रामीणों को खेती और पशुपालन की ओर प्रेरित किया जा सके।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। चाहे पंचायत भवनों का निर्माण हो, लोकमित्र केंद्रों की स्थापना, या किसानों व पशुपालकों को आर्थिक प्रोत्साहन,सरकार हर स्तर पर गांवों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
कृषि मंत्री ने पंचायत भवन के लिए भूमि दान करने वाली स्वर्गीय साहब सिंह की पत्नी श्रीमती शकुंतला देवी के पुत्र दिलबाग सिंह को शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके परिवार का इस जनकल्याणकारी कार्य के लिए आभार प्रकट किया।
कृषि मंत्री ने नियांगल के क्रांति युवक मंडल को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि महिला मंडल भवन के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को 3 लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने मुख्य सड़क से पंचायत भवन तक के कच्चे रास्ते को शीघ्र पक्का करवाने का भी आश्वासन दिया।
बाइट -चंद्र कुमार चौधरी (क़ृषि मन्त्री )
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement