Back
हामझेडी में दर्दनाक सड़क हादसा: दो की मौत, एक गंभीर घायल
Patran, Punjab
पातडा़ं से सतपाल गर्ग
स्टोरी। हामझेडी में हुआ दर्दनाक हादसा: दो की मौत, एक घायल
ऐकर
देर शाम को हामझेडी के पास हिसार चंडीगढ़ रोड पर दो मोटरसाइकिलों पर सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को तत्काल पातडां के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए समाना मोर्चरी भेज दिया गया है।घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन के चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
अस्पताल में भर्ती राम सिंह ने बताया कि वह पातडा़ं से आपने गांव भाठुया जा रहा था और हादसे के बाद उसको कुछ पता नहीं लगा कि हादसा कैसे हुआ है।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मोटरसाइकि पर सवार दो युवक पातडा़ं से आपने गांव बगा जा रहें थें और सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन से हुईं टकर में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जब कि दुसरे मोटरसाइकिल पर सवार राम सिंह 28 साल भी इस हादसे में जख्मी हो गया जो आपने गांव भाठुया की और जा रहा था। लोगों ने बताया कि हादसे का कारण सड़क किनारे किसी दुकानदार की और बजरी को सड़क किनारे गेरने के कारण हुआ है। सड़क सुरक्षा फोर्स के अधिकारी भुपिंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और घायल राम सिंह को पातड़ां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए समाना भेजा गया है। मृतकों की पहचान गुरमीत सिंह और सुखविदर सिंह, दोनों निवासी गांव बंगा के रूप में हुई है, जबकि घायल राम सिंह निवासी गांव भाठूआ का है
बाईट गांव वासी
बाईट सड़क सुरक्षा फोर्स अधिाकरी
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement