Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirmaur173025

पांवटा साहिब में गैंगवार: 8 घायल, पुलिस की असफलता पर सवाल!

GYAN PRAKASH
Jul 01, 2025 18:04:52
Paonta Sahib, Himachal Pradesh
पांवटा साहिब में फिर गैंगवार, 8 गंभीर जख्मी, दो रैफर एंकर -पांवटा साहिब में मंगलवार शाम को फिर गैंगवार हुआ। यहां एक गैंग के आधा दर्शन लोगों ने एक घर मे बैठे दूसरे गैंग के कुछ युवकों पर डंडों और लोहे की रोड़ों से हमला कर दिया। दोनों गैंग के बीच वॉर की तीसरी वारदात है। हमले में छह युवक बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। ग्रामीणों ने एक हमलावर को पकड़ लिया है। उक्त हमलावर कालाअंब का निवासी बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी अपने साथियों के साथ यहां हमला करने की नीयत से आया था। गौरतलब है कि पांवटा साहिब में बीते कुछ दिनों में यह तीसरी गैंगवार हुई है। वीओ - पांवटा साहिब में दो गैंग के बीच तीसरी गैंगवार ने सबको हैरत में डाल दिया है। दोनों गैंग पिछले 15 दिनों में तीन बार टकरा चुके हैं। गैंगवार में हर बार कई लोग जख्मी हुए हैं। कई युवकों के हाथपैर भी टूटे हैं। समूचे प्रकरण में हैरानी की बात यह है पुलिस अभी तक गैंग और गैगवार नकैल कसने में विफल साबित हुई है। शहर और आसपास के क्षेत्र में आपराधिक तत्व बेखौफ है। गैंग में जब जिसको मौका मिलता है तब वह दूसरे गुट पर दिनदहाड़े सरेआम हमला कर देता है। मंगलवार को हुए हमले में नई बात सामने आई है अब इन गैंग के साथ अन्य स्थानों से भी हमलावर शामिल होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार को हुए हमले में एक गुटके छे लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि हमलावर गुटके तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं इनमें से एक को ग्रामीणों ने पकड़ने में सफलता हासिल की। सभी घायलों को पांवटा साहिब अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है। घायलों में दो के हालत गंभीर बताई जा रहे हैं उन्हें गंभीर रूप से घायल दो युवकों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि बुरी तरह से जख्मी हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाइट - घायल वीओ - हिमाचल की शांत वादियों में गैंगवार की घटनाओं की पुनरावृत्ति कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रही है। सवाल यह है कि आखिर पुलिस गैंगवार रोकने में असफल साबित क्यों हो रही है। क्यों उपद्रवियों को अपराध दोहराने की छूट दी जा रही है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि कहीं बेख़ौफ़ अपराधियों को राजनीतिक शरण तो प्राप्त नहीं है। उधर पता साहब के देवी सिंह ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अस्पताल में तैनात चिकित्सा अधिकारी अंकुश शर्मा ने बताया कि आठ लोगों को जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया था उन्होंने बताया कि सभी घायलों का इलाज चल रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों को मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया है। बाइट - अंकुश शर्मा, चिकित्साधिकारी ज्ञान प्रकाश / पांवटा साहिब
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement