Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kangra176215

धर्मशाला में एआई और दलबदल कानून पर गहरा मंथन!

Vipan Kumar
Jul 01, 2025 16:30:25
Dharamshala, Himachal Pradesh
एंकर : धर्मशाला के तपोवन विधान सभा परिसर में आयोजित 2 दिवसीय संसदीय संघ भारत क्षेत्र -2 का वार्षिक सम्मेलन मंगलवार को उद्देश्यपूर्ण तथा सार्थक चर्चा के साथ सम्पन्न हुआ। मंगलवार को सत्र के आरंभ होते ही अनुच्छेद 102 (2) और 101 (2) की 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल के आधार पर अयोग्यता का प्रावधान तथा विधान सभाओं में एआई का उपयोग पर गहरा मंथन किया गया, जिस पर सभी प्रतिनिधियों ने अपने सम्बोधनों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा दोनों विषयों पर स्वतन्त्र भाव के साथ स्वतन्त्र विचारों की अभिव्यक्ति की। इस अवसर पर सत्र को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि वह एआई पर ज्यादा नहीं बोलना चाहते क्योंकि डिजिटल अभियान में हिमाचल प्रदेश अग्रणी रहा है। देश की सर्वप्रथम ई- विधान प्रणाली का सूत्रधार भी हिमाचल है जिसका शुभारम्भ वर्ष 2014 में हुआ था। वहीं पठानिया ने दलबदल कानून पर कहा कि दलबदल पर उन्हीं के एक फैसले से 6 विधान सभा सदस्यों को अपनी सदस्यता खोनी पड़ी थी, जिसको माननीय उच्च न्यायालय ने भी अपनी मान्यता दी थी। पठानिया ने कहा कि दलबदल कानून को और भी मजबूत तथा सशक्त बनाए जाने की आवश्यकता है ताकि जनप्रतिनिधि लोगों के विश्वास को बनाए रखते हुए इसकी अवहेलना न कर सकें। यदि दलबदल कानून सख्त होगा तो सरकार भी पूरे आत्म विश्वास के साथ कार्य करेगी तथा अपना निर्धारित कार्यकाल भी पूरा करेगी। पठानिया ने यह भी कहा कि विधान सभा ने इस कानून को पारित कर दिया है जिसमें प्रावधान किया है कि कोई भी सदस्य अगर दलबदल कानून के तहत अपनी सदस्यता खोता है तो वह विधान सभा से मिलने वाली सभी सुविधाओं व पेंशन से वंचित होगा तथा अगले 6 वर्षों तक चुनाव लडऩे के लिए भी अयोग्य घोषित होगा। उन्होंने कहा कि हालांकि कानून बनाने का अधिकार विधान सभा तथा लोक सभा दोनों के पास है लेकिन लोक सभा द्वारा पारित कानून ही सर्वोपरि है। बाईट : कुलदीप सिंह पठानिया विधानसभा अध्यक्ष
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement