Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udham Singh Nagar263148

सीएम धामी ने खटीमा छठ पूजा में डूबते सूरज को अर्घ्य दिया

VAVijay Ahuja
Oct 28, 2025 02:16:43
Gauri Kala, Uttarakhand
सीएम धामी ने खटीमा में आयोजित छठ पूजा में शामिल होकर डूबते सूरज को अर्घ्य दिया और प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। पूर्वांचल सेवा समिति ने संजय रेलवे पार्क में इस छठ पूजा का आयोजन किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पर्व हमारी सनातन संस्कृति की उस उज्ज्वल परम्परा एक का प्रतीक है, जिसमें आस्था, अनुशासन, तपस्या और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता एक साथ दिखाई देती है। सीएम धामी ने कहा कि छठ महापर्व भारत की उस महान संस्कृति का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जिसमें उगते सूर्य के साथ ही ढलते सूरज को भी अर्घ्य अर्पित किया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास और सनातन संस्कृति का वैभव आज चारों तरफ दिखाई दे रहा है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma
Oct 28, 2025 04:56:45
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश मे लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए कहर बरपा रही है। इस बेमौसम बरसात से खेतों में खड़ी फसलें खराब हो रही है। किसानों की इस पीड़ा को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने महसूस कर राज्य सरकार से गिरदावरी करने की मांग की है। राठौड़ ने अपनी ही सरकार से जल्द गिरदावरी कर मुआवजा सुनिश्चित करने का आग्रह किया. पिछले 24 घंटे से राजस्थान के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। इससे किसने की फैसले खराब हो रही है किसानों के चेहरे पर मायूसी छा रही है। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के कई क्षेत्रों में बारिश होने की सूचना मिल रही है. यह बे मौसम बरसात है और इससे कई किसानों की फसल खराब हो सकती है. इससे हम राज्य सरकार से भी आग्रह करेंगे उनकी गिरदावरी करवाई जाए. गिरदावरी करवा करके उचित मुआवजा सुनिश्चित किया जाए. किसानों को जो फसल खराब से नुकसान हो रहा है उसका मुआवजा उन्हें मिले. राठौड़ का कहना है कि बीजेपी हमेशा किसानों के हित में सोचती है. किसान अन्नदाता है. उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो, इसको लेकर पार्टी और सरकार दोनों ही गंभीर है. फसल खराब है कि घड़ी में पार्टी और सरकार किसानों के साथ है। इन क्षेत्रों में ज्यादा नुकसान राजस्थान के हाड़ौती,ढूंढाड़, शेखावाटी सहित कई क्षेत्रों में बेमौसम बारिश जारी है. कोटा जिले में 40 मिलीमीटर यानी डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हुई है. बेमौसम हुई बारिश खेतों में खड़ी फसल खराब हुई है. मानसून में अतिवृष्टि जैसी बारिश हुई थी, जिसने पहले ही सोयाबीन और उड़द, मूंगफली, तील सहित अन्य को फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. अब धान की खेत में कटकर पड़ी हुई फसल को भी नुकसान हो रहा है. दूसरी तरफ मंडी में फसल बेचने का सीजन जोरों पर चल रहा है. इसके साथ ही रबी सीजन की बुवाई भी खेतों में चल रही है. जो बारिश के चलते काफी प्रभावित हो रही है. जिन किसानों ने करीब तीन से चार दिन पहले ही बुवाई की है. उन्हें अंकुरण नहीं होने से नुकसान होगा. शेष गेहूं, लहसुन और चने की फसल की बुवाई में कोई परेशानी नहीं होगी. बाइट - मदन राठौड़ , प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 28, 2025 04:55:39
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा कल से जिले में मौसम में दिख रहा बदलाव रात भर हल्की बारिश का दौर रहा जारी वही सूर्य देव भी छिपे हुए बादलों की ओट में मौसम के बदलाव के चलते हल्की ठंड का अहसास लोगो ने बक्सों में रखें गर्म कपड़े निकाले बाहर लोगो का कहना इस बार सर्दी ने जल्दी दी दस्तक ऐसे में अनुमान इस बार रहेगी कड़ाके की ठंड हालांकि इस बारिश से किसानों को बड़ी राहत जिन खेतों में उग चुकी फसल उसके लिए बारिश फायदेमंद वही जहां होनी है बुवाई वहां भी बारिश से किसानों को बड़ी राहत दौसा जिले में बीते कल से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है कल दिन भर हल्की बारिश का दौर रहा तो यह दौर रात्रि में भी जारी रहा हालांकि अभी बारिश का दौर थमा हुआ है लेकिन आकाश में घने बादल छाए हुए हैं दो दिन से जिले के लोगों को सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हल्की बारिश के चलते मौसम में ठंड का एहसास शुरू हो गया जो गर्म कपड़े लोगों ने अब तक बक्से और अलमारी में पैक करके रखे हुए थे उन्हें अब निकालना शुरू कर दिया है लोगों का कहना है इस बार सर्दी ने जल्दी दस्तक दी है ऐसे में अनुमान है इस बार कड़ाके की ठंड रहेगी हालांकि इस बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिली है जिन खेतों में फसल उग चुकी है वहां बारिश अमृत का काम करेगी तो वहीं जहां पर अभी बुवाई होनी है उन लोगों के लिए भी खेतों में नमी होगी तो वह भी बिना पानी दिए फसल बुवाई कर सकेंगे अमूमन जिले में सरसों और चने की फसल की बुवाई पूर्व में हो चुकी ऐसे में उन फसलों के लिए यह बारिश बेहद लाभदायक साबित होगी हालांकि बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्व में ही अलर्ट जारी कर दिया था और आज भी मौसम विभाग का प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट है
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 04:55:36
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Oct 28, 2025 04:55:26
Udaipur, Rajasthan:पश्चिम विक्षोप के कारण बदले मौसम के मिजाज से उदयपुर में बीते करीब 40 घंटे से लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी है। उदयपुर शहर में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि जिले के मावली इलाके में सर्वाधिक 29 मिमी बारिश दर्ज हुई है। मौसम के बदले मिजाज से सर्दी का एहसास बढ़ने लगा है। लगातार हो रही रिमझिम बारिश से आम जन जीवन प्रभावित हुआ है। लोग घरों में दुबके हुए हैं और जरूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। विशेषज्ञों की माने तो उदयपुर में बीते 10 साल में पांचवीं बार ऐसा हुआ है कि अक्टूबर माह के अंत में बारिश हुई हो, लेकिन बारिश का यह आंकड़ा 100 साल में पहली बार दर्ज किया गया है। लगातर हो रही बारिश से रात और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कैचमेंट एरिया में भी अच्छी बारिश होने के चलते उदय सागर झील के गेट को खोल दिया गया है।
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Oct 28, 2025 04:55:15
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:अरवल जिले में उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्यदान के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का विधिवत समापन हो गया। जिले के विभिन्न घाटों पर श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सुबह-सुबह व्रतियों ने गंगा-जल में खड़े होकर सूर्यदेव और छठी मैया को अर्घ्य अर्पित किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। अरवल जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने भी चुनाव में व्यस्त होने के बावजूद सोन नदी के तट पर छठ पर्व मनाई इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से अरवल की जनता छठ पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए हैं इस तरह मतदान में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और अपने मत का प्रयोग करें। घाटों पर पारंपरिक परिधान में सजी महिलाओं ने नाक से मांग तक सिंदूर और पैरों में अलता लगाकर पूजा-अर्चना की। यह दृश्य लोक परंपरा और सौभाग्य की पहचान बन गया। वहीं वंश की चाहत में कई महिलाएं सूर्यमुखी होकर छठव्रती के सामने आँचल फैलाकर बैठी नजर आईं। छठव्रतियों ने उन्हें प्रसाद देकर संतान प्राप्ति का आशीर्वाद दिया। छठ घाटों पर छठी मैया के गीतों की गूंज, ढोल-मंजीरे की ताल और दीपों की रौशनी से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। व्रतियों का कहना था कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और सच्ची श्रद्धा से की गई आराधना से मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं। अरवल के घाटों पर लोक आस्था का यह अद्भुत नजारा लंबे समय तक याद रहेगा।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 28, 2025 04:53:41
Noida, Uttar Pradesh:योगी और सनातन पर टिप्पणी करने वाली नाबालिग फरजाना पर भड़के हिंदू संगठन, घर पहुंचकर किया हंगामा — हिंदू रक्षा दल अध्यक्ष पिंकी चौधरी बोले, “लड़की का दिमाग दुरुस्त किया है” गाजियाबाद। तुलसी निकेतन की रहने वाली फरजाना पुत्री हाफिज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीती 23 अक्टूबर को तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह और हिंदू धार्मिक भावनाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें करती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो की जांच के बाद थाना टीला मोड़ पुलिस ने फरजाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है。 इस घटना के बाद माहौल और गर्मा गया जब कुछ हिंदू संगठन से जुड़े युवकों ने फरजाना के घर के बाहर पहुंचकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने इन युवकों की पहचान कर ली है और एसीपी शालीमार अतुल कुमार सिंह के अनुसार, “दोनों पक्षों के विरुद्ध तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि फरजाना नाबालिग है और पिछले छह महीने से घर से बाहर रह रही थी। वायरल वीडियो में दिए गए बयान उसके द्वारा ही रिकॉर्ड किए गए हैं。 वहीं, मामले पर हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं दक्ष चौधरी और साथियों का समर्थन जताते हुए विवादित बयान दिया। पिंकी चौधरी ने कहा, “हमने लड़की का दिमाग दुरुस्त करने का काम किया है, उसकी पिटाई की है। जो भी योगी या सनातन के विरोध में बोलेगा, उसका यही हाल होगा। हमें कानूनी प्रक्रिया की कोई चिंता नहीं है। गाय और धर्म के सम्मान में हम मैदान में डटे रहेंगे।” इस दौरान हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने “योगी के सम्मान में हिंदू रक्षा दल मैदान में” और “जय गोमाता” जैसे नारे भी लगाए。 पुलिस अब दोनों पक्षों — फरजाना और प्रदर्शनकारियों — के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 28, 2025 04:53:24
Jamshedpur, Jharkhand:सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के स्वर्णरेखा नदी के शहरबेड़ा छठ घाट पर एक ही परिवार के तीन लोग नदी में डूब गए हैं. इनमें 14 वर्षीय आर्यन यादव की मौत हो गई है, जबकि 45 वर्षीय संजय सिंह और 19 वर्षीय प्रतीक कुमार की तलाश जारी है.घटना के वक्त घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. संध्या अर्घ्य के दौरान कई बच्चे नदी में नहा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. देखते ही देखते घाट पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से तत्काल खोजबीन शुरू की गई. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. लापता लोगों में संजय यादव और प्रतीक यादव आदित्यपुर के रहनेवाले बताये जा रहे हैं. जबकि मृत बालक डिमना का रहनेवाला है. सूचना मिलते ही उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. डीसी नीतीश कुमार सिंह ने घटना पर गहरी संवेदना जताई. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक टीम गोताखोरों की मदद से लापता हुए लोगों की तलाश कर रही है. उपायुक्त ने बताया कि जिस जगह घटना हुई है वहां पूर्व से ही डेंजर जोन घोषित किया गया था फिर भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंचे जिस कारण यह हादसा हुआ है. फिलहाल हमारी प्राथमिकता लापता लोगों को ढूंढना है.स्थानीय लोगों का मानना है कि यह घटना अनुमंडल प्रशासन की लापरवाही की पोल खोलती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि छठ पर्व से पहले न तो घाटों का निरीक्षण किया गया, न ही सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम किए गए. डेंजर जोन घोषित कर महज खानापूरी कर दी गई. बैरिकेडिंग, रोशनी और गोताखोरों की तैनाती जैसी मूलभूत व्यवस्थाएं नदारद थीं. उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया था कि प्रत्येक घाट की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. लेकिन चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी और संबंधित अधिकारियों की निष्क्रियता सामने आई है. लोगों का कहना है कि अगर समय पर निरीक्षण और सतर्कता बरती जाती, तो यह त्रासदी टाली जा सकती थी.बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब शहरबेड़ा घाट पर हादसा हुआ हो. पहले भी यहां ऐसे हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके प्रशासन ने इससे कोई सबक नहीं लिया. अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र को जिला प्रशासन की प्राथमिकता में क्यों नहीं रखा जाता. विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों के मौके पर केवल कागज़ी तैयारियां नहीं, बल्कि ज़मीनी कार्रवाई ज़रूरी है. प्रशासन को चाहिए कि वह दोषियों की ज़िम्मेदारी तय करे और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए ठोस कदम उठाए. श्रद्धा के इस पर्व को शोक में बदलने वाली ऐसी घटनाएं समाज और शासन दोनों के लिए चेतावनी हैं.
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 28, 2025 04:52:58
Churu, Rajasthan:सरदारशहर। रोडवेज बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक की मौत, 1 दर्जन से ज्यादा घायल, हरियासर गांव के पास मेगा हाईवे पर हुआ हादसा। सरदारशहर के हरियासर घड़सोतान गांव के पास मेगा हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई, जिसके कारण ट्रेक्टर चालक की मौत हो गई जबकि 1 दर्जन से ज्यादा अन्य घायल हो गए. इसके अलावा रोडवेज बस में सवार कई यात्रियों के मामूली चोटे आई हैं. आस-पास के लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस के चालक ने घायलों को राजकीय उपजिला अस्पताल पहुंचाया. राजकीय अस्पताल के डॉ. संदीप मोटसरा ने बताया कि हादसे में राणासर निवासी 25 वर्षीय ट्रेक्टर चालक कालूराम मेघवाल की मौत हुई है. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. रोड़वेज बस सरदारशहर से हनुमानगढ़ जा रही थी कि हरियासर गांव के पास ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू करवाया है.
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 28, 2025 04:52:33
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 04:52:20
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Oct 28, 2025 04:52:17
Satara, Maharashtra:सातारा - साताऱ्यातील फलटण पोलिस ठाण्यातील बलात्कार प्रकरणातील संशयित पोलीस उपनिरीक्षक बदने याचा एक जुना व्हिडिओ सध्या सोशल मीडियावर जोरदार व्हायरल होत आहे. वर्दीवर नसलेला हा बदने रस्त्यावर गाड्या अडवून चालकांची विचारपूस करत असल्याचे या व्हिडिओत स्पष्ट दिसतंय. एका वाहनचालकाने त्यावेळी त्याचा मोबाईल काढून या घटनेचं चित्रीकरण केलं आणि तोच व्हिडिओ आता सोशल मीडियावर चांगलाच व्हायरल होताना दिसतोय. दरम्यान, बदने सध्या फलटण डॉक्टर महिला आत्महत्या प्रकरणात संशयित असून तो पोलिस कोठडीत आहे. त्यामुळे या व्हिडिओनं पोलिस दलाची प्रतिमा पुन्हा एकदा वादाच्या भोवऱ्यात आणली आहे. सध्या हा व्हिडिओ कधीचा आहे, आणि तो अधिकृत चौकशीसाठी वापरला जाणार का याबाबत पोलिसांकडून अद्याप कोणतीही अधिकृत प्रतिक्रिया मिळालेली नाही.
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 28, 2025 04:51:56
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल में प्रशासन की संयुक्त टीम बहजोई थाना क्षेत्र के अहसान हॉस्पिटल पर रेड में फर्जीवाड़ा और गर्भवती महिलाओं की जान से खिलवाड़ का हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और तहसील प्रशासन की रेड में अस्पताल का रजिस्ट्रेशन आंखों के अस्पताल का मिला; लेकिन आंखों के अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जा रहा था। जिन स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के नाम से रजिस्ट्रेशन था वे अस्पताल में नहीं मिले; अस्पताल के संचालक मोहम्मद ओवेश खान खुद डिलीवरी कराते थे। अस्पताल को सील कर दिया गया। नोडल अधिकारी के FIR दर्ज कर बहजोई थाने में मामला दर्ज कराया गया और पुलिस ने संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Oct 28, 2025 04:51:43
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल में छठ महापर्व पर अर्घ्य देते समय गंगा नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक छठ व्रती महिला की अर्घ्य के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। मलाही गांव में गंगा नदी में अस्थाई घाट बनाकर छठ व्रत के लिए अर्घ्य की व्यवस्था की गई थी। सुबह अर्घ्य देते समय नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए दो युवक नदी की तेज धार में उतरे, लेकिन एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी गहरे पानी में चले गए। उनमें से एक युवक को तो किसी तरह बचा लिया गया, लेकिन इसी दौरान दो युवक नदी की तेज धार में चले गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पानी की तल में चले जाने से दोनों को गंगा नदी से बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई। उनमें से सिंटू कुमार छत्तीसगढ़ में एक दुकान में काम करता था, जबकि दूसरा संजय कुमार पटना में ही मजदूरी करता था। दोनों अकबरपुर गांव के रहने वाले थे। वही एक अन्य हादसे में जमुनीचक में एक छठ व्रती महिला की गंगा नदी में अर्घ्य के दौरान ही हार्ट अटैक से मौत हो गई है। परिवार के लोग महिला को लेकर तुरंत बाढ़ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Oct 28, 2025 04:50:41
Haldwani, Uttarakhand:हल्द्वानी शहर में तेज रफ्तार वाहन चालकों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कमलुवागांजा रोड पर बीती दो दिन पहले शाम के समय एक बार फिर एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान रॉयल इंक्लेव निवासी महेंद्र अधिकारी के रूप में हुई है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक महेंद्र अधिकारी एक निजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स से सामान खरीदकर सड़क पार कर रहे थे कि इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन चालक की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top