Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tehri Garhwal249001

घनसाली में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली: सीएमओ ने माफी मांगी; दो आंदोलनकारी चढ़े टावर

SSSAURABH SAURABH
Nov 10, 2025 06:01:51
New Tehri, Uttarakhand
टिहरी के घनसाली में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान सीएमओ द्वारा आंदोलनकारियों से वार्ता के दौरान दिए गए बयान पर सीएमओ का कहना है कि मेरे कथन से किसी को ठेस पहुंची हो तो मुझे खेद है और मैं माफी मांगता हूं लेकिन जो मांगे मेरे स्तर की हैं उन्हें पूरा किया जा रहा है और अन्य मांगों के लिए शासन को लैटर भेज दिया गया है। आपको बता दें कि पिलखी में 9 नवंबर को सीएमओ के बयान से नाराज दो आंदोलनकारी मोबाइल टावर पर चढ़ गए थे, फिर तीन आंदोलनकारी जलसमाधि के लिए टिहरी झील में चले गए थे; हालांकि सभी एसडीएम के आश्वासन के बाद सकुशल धरना स्थल पर वापस बैठ गए हैं।
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASHAKIL AHMAD
Nov 10, 2025 07:33:52
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 10, 2025 07:33:41
Pratapgarh, Rajasthan:Slug removed for clarity जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : खाद के लिए किसानों की एक किलोमीटर लंबी लाइनें, सुबह से इंतजार, फिर भी खाली हाथ लौट रहे किसान, प्रतापगढ़ की समितियों में खाद की भारी किल्लत, ब्लैक मार्केट में दोगुने दाम, जरूरत के मौसम में संकट गहराया एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में खाद संकट ने किसानों की नींद उड़ा दी है। क्रय विक्रय सहकारी समिति और कृषि मंडी के पीछे स्थित लैम्प्स समितियों में सुबह से ही सैकड़ों किसान खाद के लिए लाइनों में खड़े हैं। लैम्प्स में करीब 800 बैग स्टॉक बताया जा रहा है और विभाग द्वारा नई डिमांड भेज दी गई है, लेकिन मांग अधिक होने से यह मात्रा ऊंट के मुंह में जीरे के समान साबित हो रही है। किसानों को विभाग की ओर से प्रति आधार कार्ड केवल दो यूरिया के कट्टे दिए जा रहे हैं। प्रत्येक बैग की सरकारी कीमत 267 रुपए है। हालांकि, इस सीजन में गेहूं, मटर, सरसों और चने की बुवाई जोरों पर चल रही है, ऐसे में खाद न मिलने से किसानों की फसल कार्य प्रभावित हो रहा है। vo: किसानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, सुबह से लाइन में लगे हुए हैं, दस बजने के बाद भी खाद नहीं मिला। हर जगह यही समस्या है, कोई सुनवाई नहीं हो रही। देवगढ़ के गांव लालपुरा के किसान ने बताया, सुबह 6 बजे से लाइन में हैं, एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है। खाद कम पड़ रही है और जो यूरिया मिलनी चाहिए, वह समय पर नहीं मिल रही है। इससे फसल खराब हो रही है। बाइट- सूरज मल, किसान अखेपुर के किसान अर्जुन लबाना ने कहा, सुबह से महिलाओं और बुजुर्गों तक को लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है। खाद की किल्लत से किसानों की हालत खराब है। ब्लैक मार्केट में खाद दो से तीन गुना दाम में बिक रही है, लेकिन हर किसान इतनी कीमत नहीं चुका सकता, इसलिए सरकारी समितियों में लाइन लगानी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप कर खाद वितरण में पारदर्शिता और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए, वरना फसलें सूखने लगेंगी और आमदनी पर बड़ा असर पड़ेगा। बाइट- अंगूर बाला मीणा, किसान बाइट- अर्जुन लबाना, किसान
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 10, 2025 07:31:46
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। कोरबा–बिलासपुर रेलमार्ग पर 4 नवंबर को हुए भीषण रेल हादसे में 11 लोगों की मौत और 20 से ज़्यादा यात्री घायल हुए थे। हादसे के बाद रेलवे पर लगातार सवाल उठ रहे हैं—और इसी बीच बिलासपुर ज़ोन की एक ऐसी हरकत सामने आई है, जिसने और भी कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं। ये तस्वीरें देखिए… रेलवे लोको पायलट और रनिंग स्टाफ को एक कमरे में बैठाकर सुरक्षा की शपथ दिलाई जा रही है।शपथ कि लाल लाइट यानी रेड सिग्नल दिखे तो ट्रेन नहीं बढ़ानी है और ग्रीन दिखे तो चलना है।जी हाँ, वही बात जो बच्चों को नर्सरी की किताबों में सिखाई जाती है अब रेलवे अपने लोको पायलटों को दोबारा समझा रहा है।सवाल ये है कि क्या ये शपथ सच में सुरक्षा बढ़ाने की पहल है या फिर हादसे के बाद अपनी छवि बचाने की एक जल्दबाज़ी में उठाई गई कदम?रेलवे के लोको पायलट पहले से ही हाई-लेवल ट्रेनिंग से गुजरते हैं।उन्हें हर सुरक्षा पहलू की गहराई से जानकारी दी जाती है।तो फिर ये बेसिक लेवल की शपथ की क्या ज़रूरत पड़ गई?क्या रेलवे पहले सुरक्षा को लेकर उतना गंभीर नहीं था?या फिर ये सिर्फ जनता का भरोसा लौटाने का एक दिखावटी तरीका है?हादसे को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन बिलासपुर अब भी उस दर्द से पूरी तरह उबर नहीं पाया है।लोगों के मन में अब भी सवाल तैर रहे हैं क्या रेलवे अपनी गलती छुपा रहा है?क्या ये शपथ सिर्फ सांख बचाने का तरीका है?अगर सुरक्षा पर पहले से ही इतना फोकस होता, तो क्या इतनी बड़ी त्रासदी होती?रेलवे ने शपथ तो दिला दी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल वही है क्या अब यात्रियों की सुरक्षा सच में सुधरेगी, या फिर ये कदम सिर्फ कागज़ों और कैमरों तक ही सीमित रह जाएगा?सवाल बहुत हैं, जवाब अभी भी इंतज़ार में।
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 07:25:41
Orai, Uttar Pradesh:तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दुकानदार की मौत पंचनद मेले में दुकान के लिए सामान लेने औरैया जाते समय हुआ हादसा जगम्मनपुर (जालौन)। रविवार सुबह जुहीखा–भीखेपुर मार्ग पर सेंगनपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दुकानदार की मौत हो गई। वह पंचनद मेले में लगी अपनी दुकान के लिए सामान लेने औरैया जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, रामपुरा थाना क्षेत्र के जगम्मनपुर निवासी शिवनरेश (50) पुत्र भोगीलाल सोमवार सुबह बाइक से औरैया की ओर जा रहे थे। सुबह करीब सात बजे सेंगनपुर स्थित अष्टभुजा मंदिर के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की बाइक के नंबर के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
4
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 10, 2025 07:21:56
Chandigarh, Chandigarh:हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद कल्याण की प्रैस वार्ता हरविंद कल्याण ने कहा कि आज हरियाणा विधानसभा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसे हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (HIPA) की ओर से चलाया जाएगा। हमने इससे पहले भी ऐसे कई कार्यक्रम चलाएं हैं। मेरा ये मानना है कि आगे बढ़ने के लिए सीखना और ट्रेनिंग बहुत जरुरी है। जिससे अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा सकेंगे। हमने अगले कई महीनों तक के लिए सभी पदों के लिए एक प्रोग्राम तैयार किया है। हमारी हरियाणा की संस्था हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (HIPA) को यह जिम्मेदारी दी है। हमने आज जो कार्यक्रम शुरू किया है उसमें क्लास वन और क्लास टू के लिए एक एसेसमेंट टेस्ट रखा गया है। जिससे हमें पता चलेगा कि किस अधिकारी और कर्मचारी की क्या आवश्यकता है। नई विधानसभा के लेकर काम चल रहा है। जब भी हमें जमीन उपलब्ध हो जाएगी तब आगे काम बढ़ाया जाएगा।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top